Arbi Cutlet Recipe : मानसून में खाएं हेल्दी और स्वादिष्ट स्नैक्स, ट्राई करें ये कटलेट

Arbi Cutlet Recipe : रिमझिम बरसात के होते ही कुछ चटपटा, तीखा और स्वादिष्ट खाने का मन करने लगता है. पकौड़े,समोसे, चाट और कटलेट जैसी डिशेज मानसून में काफी पसंद की जाती हैं. बाहर इस मौसम में कुछ भी खाना हाइजीनिक नहीं होता इसलिए घर पर ही बनाने की कोशिश की जानी चाहिए. बारिश में अरबी बहुतायत से बाजार में मिलती है और अरबी से आमतौर पर विविध प्रकार की सब्जी बनाई जाती है. यह विटामिन, मिनरल्स, फाइबर से भरपूर कंद प्रजाति की एक सब्जी है जिसका प्रयोग भोजन में करना स्वास्थ्यप्रद रहता है. आज हम आपको अरबी से एक बहुत ही टेस्टी स्नैक्स बनाना बता रहे हैं जिसे आप आसानी से घर में उपलब्ध सामान से ही बना सकतीं हैं तो आइए देखते हैं कि इसे कैसे बनाया जाता है-

कितने लोगों के लिए 4

बनने में लगने वाला समय 30 मिनट

मील टाइप वेज

सामग्री

उबली अरबी 500 ग्राम
बारीक कटा प्याज 1
बारीक कटी हरी मिर्च 3
दरदरा कुटी मिंट लीव्स 1/2 कप
बारीक कटा अदरक 1 छोटी गांठ
किसा गोभी 1 कप
किसी गाजर 1 कप
कटी शिमला मिर्च 1
भुने चने का पाउडर 1/2 कप
काली मिर्च पाउडर 1/4 टीस्पून
नमक स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर 1/4 टीस्पून
गरम मसाला 1/4 टीस्पून
अमचूर पाउडर 1/2 टीस्पून
ब्रेड क्रम्ब्स 1 कटोरी
मैदा 1 टेबलस्पून
तेल तलने के लिए

विधि

अरबी को अच्छी तरह मैश करके उसमें तेल, ब्रेड क्रम्ब्स और मैदा को छोड़कर अन्य सभी मसाले और सब्जियां डाल दें. इसे अच्छी तरह मिक्स करें ताकि सारी सामग्री एकसार हो जाये. तैयार मिश्रण से एक छोटी लोई लेकर मनचाहे आकार में कटलेट बना लें . मैदा को एक टीस्पून पानी मे घोलकर एक पतला पेस्ट तैयार करें और तैयार कटलेट को इसमें डुबोकर ब्रेड क्रम्ब्स में लपेट लें. इसी प्रकार सारे कटलेट तैयार कर लें.अब इन्हें गर्म तेल में मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक शैलो फ्राई करके बटर पेपर पर निकाल लें. आयल फ्री अथवा जीरो आयल कबाब बनाने के लिए इन्हें माइक्रोवेब या एयर फ्रायर में 180 डिग्री पर 25 मिनट तक सेंकें. तैयार कबाब को हरी चटनी या टोमेटो सौस के साथ सर्व करें.

ब्रेन ट्यूमर का क्या उपचार है ?

सवाल

मेरे पति को ब्रेन ट्यूमर है. मैं जानना चाहती हूं कि इस के लिए कौन सा उपचार सब से बेहतर रहेगा?

जवाब

ब्रेन ट्यूमर का उपचार ट्यूमर के प्रकार, आकार और स्थिति पर निर्भर करता है. इस के साथ ही आप के संपूर्ण स्वास्थ्य और आप की प्राथमिकता का भी ध्यान रखा जाता है. अगर ट्यूमर ऐसे स्थान पर स्थित है जहां औपरेशन के द्वारा पहुंचना संभव है तो सर्जरी का विकल्प चुना जाता है. जब ट्यूमर मस्तिष्क के संवेदनशील भाग के पास स्थित होता है तो सर्जरी जोखिम भरी हो सकती है. इस स्थिति में सर्जरी के द्वारा उतना ट्यूमर निकाल दिया जाएगा जितना सुरक्षित होता है. अगर ट्यूमर के एक भाग को भी निकाल दिया जाए तो भी लक्षणों को कम करने में सहायता मिलती है. इस के अलावा ब्रेन ट्यूमर के उपचार के लिए आवश्यकतानुसार कीमोथेरैपी, रैडिएशन थेरैपी, टारगेट थेरैपी और रेडियोथेरैपी का इस्तेमाल भी किया जाता है.

Irregular पीरियड्स के क्या हैं कारण

देश में 33% महिलाएं अनियमित पीरियड्स की समस्या की शिकार हैं. कभी देरी से पीरियड तो कभी समय से पहले पीरियड्स का आ जाना उन के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है, जिसके कारण उनके स्ट्रैस लेवल में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिलती है. आइए जानते हैं अनियमित पीरियड्स के लिए कौनकौन से कारण हैं जिम्मेदार:

 

स्ट्रैस बड़ा कारण: आज की भागतीदौड़ती जिंदगी, बढ़ती प्रतिस्पर्धा व अपने खानपान का सही से ध्यान नहीं रखने के कारण हमारे स्ट्रैस का लेवल बढ़ने के साथसाथ शरीर में हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ने लगता है. जिसमें सबसे अहम हार्मोन्स हैं प्रोजेस्टोरोन, एस्ट्रोजन जिनकी वजह से पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं. क्योंकि स्टै्रस से इनका स्तर गिरता है, जबकि प्रोजेस्टोरोन का बढ़ता स्तर ही पीरियड्स को रेगुलर करने का काम करता  है. इसी हार्मोन की वजह से यूटरस की लाइनिंग थिक होकर आपका यूटरस प्रैगनैंसी के लिए तैयार होता है. और इसमें गड़बड़ी बिलकुल ठीक नहीं है.

पौलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम: पीसीओडी ये नाम तो आपने सुना ही होगा. क्योंकि ये समस्या आजकल हर दूसरी महिला को है. इसकी वजह से न सिर्फ पीरियड्स अनियमित होते हैं बल्कि पीरियड्स के दौरान पेट के निचले हिस्से में असहनीय दर्द के साथ इनफर्टिलिटी की समस्या भी हो जाती है. यहां तक कि वजन में तेजी से बढ़ोतरी होने के साथसाथ चेहरे पर अनचाहे बाल उग आते हैं, जो कोन्फिडेन्स को भी कम करने का काम करते हैं.

फाइब्रोइड: ये अकसर यूटरस की लाइनिंग के बाहर या अंदर होता है. ये जरूरी नहीं कि हर फाइब्रोइड आगे चलकर  कैंसर ही बने, लेकिन अगर आपके पीरियड्स देरी से आते हैं, पीरियड्स के दौरान काफी दर्द महसूस हो, खून की भी कमी हो, सैक्स के दौरान या पीरियड्स आने से पहले निचले हिस्से में काफी दर्द हो तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं, क्योंकि इसका कारण फाइब्रोइड हो सकता है. जिसे समय पर इलाज से कंट्रोल किया जा सकता है.

एंडोमेट्रिओसिस: यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें टिशू आमतौर पर गर्भाशय में नहीं बल्कि गर्भाशय से बाहर बढ़ते हैं. इसके कारण पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग, कमर दर्द, पेट के निचले हिस्से में दर्द होने के साथ पीरियड्स सर्किल सामान्य नहीं होता है. साथ ही समय पर इलाज नहीं होने पर ये बांझपन का भी कारण बन जाता है.

थाइरोइड की शिकायत: अधिकांश उन महिलाओं में पीरियड्स अनियमित होने की शिकायत देखी गई है, जिन्हें थाइरोइड की शिकायत होती है. इस स्थिति में पीरियड्स समय पर नहीं होना, वजन में बढ़ोतरी की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है.

ज्यादा वजन होना: ज्यादा वजन होने से हार्मोन्स में गड़बड़ी होने व इन्सुलिन के लेवल पर प्रभाव पड़ता है. यह पीरियड्स सर्किल को बिगाड़ने का काम करता है.

क्या है उपचार

अगर आपका पीरियड्स सर्किल 2-3 महीने से गड़बड़ाया हुआ है तो डाक्टर होर्मोन्स संबंधित कुछ जरूरी टेस्ट करवाते हैं.

फाइब्रोइड, सिस्ट का पता लगाने के लिए पेल्विक अल्ट्रासाउंड करवाया जाता है.

एंडोमेट्रिल बायोप्सी के जरीए यूटरस की लाइनिंग से टिशू को लेकर अनियमित सेल्स व एंडोमेट्रिओसिस के बारे में पता लगाया जाता है.

डाक्टर सारी रिपोर्ट्स व नतीजों के बाद जरूरत होने पर हार्मोनल थेरैपी, सर्जरी करवाने की सलाह, पीरियड्स रेगुलर करने वाली मेडिसिन्स देते हैं.

इन्हें शामिल करें अपनी डाइट में

पपीते में कैरोटीन नामक तत्त्व होता है, जो एस्ट्रोजन हार्मोन के लेवल को ठीक करके आपके पीरियड सर्किल को ठीक करने का काम करता  है.

हलदी में एंटीइंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होने के कारण ये हार्मोन्स को बैलेंस में करने के साथसाथ पीरियड्स के दर्द से भी राहत दिलवाने का काम करती है.

चुकुंदर में फोलिक एसिड व आयरन होने के कारण ये हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाकर अनियमित पीरियड्स की प्रौब्लम को ठीक करता है.

मौडल की तरह चाहती हैं दिखना, तो ऐसे करें मेकअप

‘‘भारतीय महिलाएं बेहद सौम्य और सुंदर होती हैं. उन के नैननक्ष बेहद सजीले होते हैं,’’ यह कहना है स्वीडन के मेकअप कलाकार योसन रैमल का.

योसन का मानना है कि एक बढि़या तरीके से दुलहन का शृंगार जिस में ग्लिटर हो और साथ ही मटैलिक, हरे और भूरे रंग हों वह इस मौसम में बहुत प्रभावशील लगता है. इस के अलावा पारंपरिक लाल और सुनहरे रंग तो दुनियाभर में छाए ही रहते हैं. उन्होंने भौंहों को खास आकार देना और आंखों को सम्मोहक बनाने के तरीके बताए. उन्होंने बताया कि इस समय मटमैले और भूरे रंग का भी अधिक इस्तेमाल होगा.

मौडल का मेकअप करते समय फाउंडेशन हमेशा चीकबोंस से लगाना शुरू करें. इस के बाद ब्लशर के ब्रश को माथे से शुरू करते हुए ठोड़ी तक ला कर छोड़ें यानी ब्रश को माथे से ठोड़ी तक नंबर-3 के आकार में ला कर खत्म करें. दुलहन का मेकअप करते समय आंखों के मेकअप पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. सब से पहले व्हाइट आईशैडो ले कर आंखों के दोनों कोनों में लगाएं. इस से आंखें स्मोकी लगती हैं.

ड्रैस से मैच करता आईशैडो

अब आधी आंखों पर व्हाइट और बाकी पर गोल्डन आईर्शैडो लगाएं. मेकअप अधिक समय तक टिका रहे इस के लिए उसे अच्छी तरह फैलाएं. गोल्डन आईशैडो को भौंहों के नीचे से शुरू करते हुए गोल्डन में मर्ज कर दें. दुलहन की डै्रस से मैच करता आईशैडो इस्तेमाल करा जा सकता है.

काजल पैंसिल से आंखों के अंदर की तरफ और ऊपर की तरफ काजल लगाएं. इस के बाद आइलाइनर लगाएं. मसकारा लगाते समय ध्यान रखें कि 3 ऐंगल्स से लगाना चाहिए ताकि मसकारा लगाने के बाद ऊपर और नीचे की पलकें आपस में मिलने के बाद मसकारा फैले नहीं.

इस के लिए आप को मसकारा पैंसिल को पलकों को 3 भागों में बांट कर 3 दिशाओं में घुमाते हुए लगाना होगा. सब से पहले ऊपर की पलकों में आंखों के कोनों की तरफ की पलकों पर पैंसिल को नाक की ओर घुमाते हुए लगाएं.

इस के बाद बीच की पलकों पर ऊपर की ओर पैंसिंल को घुमाते और बाकी बची पलकों पर पेंसिल को बाहर की ओर घुमाते हुए मसकारा लगाएं.

होंठों का मेकअप

होंठों का मेकअप करते समय ध्यान रखें कि लिपस्टिक हमेशा निचले होंठ पर लगाएं. लिपस्टिक अधिक समय तक टिकी रहे इस के लिए लिपस्टिक लगाने के बाद उस पर पाउडर शाइन लगा दें. लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर लिपबाम लगा लें. इस से लिपस्टिक अच्छी तरह फैलती है. अंत में एक खूबसूरत बिंदी दुलहन की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.                 –

ब्रिटेन में भारतवंशी महिला लिसा नंदी ने लहराया परचम

भारत के लिए ब्रिटेन के चुनाव एक बड़ा दुख भरा संदेश लेकर आए सर केर स्टारमर नये प्रधानमंत्री बन गए. भारतवंशी ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद से रुखसत हो गए.‌ मगर महत्वपूर्ण बात यह है कि लिसा नंदी के रूप में एक महिला भारतवंशी यूनाइटेड किंगडम में भारत का पश्चात लहरा रही हैं. लिसा नंदी का वहां की राजनीति और लेबर पार्टी पर गहरा असर देखा जा रहा है.

आगे अगर हम बात करें ब्रिटेन में प्रधानमंत्री केर स्टारमर के नए मंत्रिमंडल की तो भारत वंशी महिलाएं यहां अपनी महत्वपूर्ण भूमिका में उपस्थित हैं.

सबसे बड़ी बात यह है कि ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की कैबिनेट में अबकी बार भारतीय मूल के सांसदों का बड़ा ऊंचा रूतबा है.उत्तरपश्चिम इंग्लैंड के विगन संसदीय क्षेत्र से एक बार फिर भारी मतों से चुनाव जीतने वाली भारतीय मूल की लिसा नंदी को केर स्टारमर ने अहम जिम्मेदारी देते हुए संस्कृति, मीडिया और खेल मंत्री बना दिया है.

मजे की बात है कि 44 वर्षीय लिसा नंदी जनवरी 2020 में लेबर पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनावों में अंतिम 3 दावेदारों में से एक थीं, इससे उनकी अहमियत का पता चलता है राजनीतिक पार्टियों में महिलाओं का वर्चस्व नहीं बन पाता मगर लिसा अपवाद दिखाई देती है. यहां उनका मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री केर स्टारमर और एक अन्य उम्मीदवार से था, लिसा का महत्व इस बात से पता चलता है कि जब लेबर पार्टी सत्ता में नहीं थी तब भी वे महत्वपूर्ण थी और तब से उनको शैडो कैबिनेट में सेवाएं दे रही है. वह लगातार अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर रही है और इससे भारत की हर महिला को गर्व होना स्वाभाविक है.

भारत के प्रति अद्भुत आकर्षण

यह स्वाभाविक है कि लिसा नंदी का भारत के प्रति आकर्षण है और उन्होंने जो कुछ भारत के लिए कहा है उससे आने वाले समय में भारत और ब्रिटेन के संबंध और प्रगाढ़ होने की संभावना बन गई है. उन्होंने कहा है कि वह जितना प्यार ब्रिटेन से करती हैं उससे कम भारत से नहीं करती.

आईए ! अब हम आपको बताते हैं भारत में आपकी मूल जगह कहां है. कलकत्ता के रहने वाले शिक्षाविद दीपक नंदी और ब्रिटिश मां की मैनचेस्टर में जन्मी बेटी नंदी लेबर पार्टी के सम्मेलनों में भाग लिया करती थी अपनी प्रतिभा और समर्पण के दम पर उन्होंने पार्टी में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना लिया. भारतीय विरासत और पारिवारिक इतिहास पर विचार करते हुए लीला नंदी के मुताबिक- महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से उनका परिवार भी भागीदार बना . वे कहती हैं- उनके दादा- दादी महात्मा गांधी के स्वाधीनता आंदोलन में शामिल हुए थे.

यही नहीं लीसा नंदी ने 1931 में गांधी की लंकाशायर की प्रसिद्ध यात्रा पर भी प्रकाश डाला, जब गांधी ने कठिनाई का सामना कर रहे मिल श्रमिकों से मुलाकात की थी. उन्होंने टिप्पणी की कि उनके परिवार के सदस्य जो उन मिलों में काम करते थे, उन्होंने गांधी का स्वागत किया था. उनके पिता ब्रिटेन में निरत संबंधों के क्षेत्र में अपने काम के लिए जाने जाते थे. कुछ साल पहले उन्होंने ब्राइटन में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, – दोस्तों, हम आज एक ऐसे शहर में मिल रहे हैं जो प्रवासियों से बसा एक ऐसा द्वीप है जो समुद्र की तरफ देखता है. एक ऐसा देश जी हमें सिर आंखों पर इसलिए बैठाता है ताकि हम यह देख सकें कि कैसे दुनिया भर में लोगों के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है.

चुनाव जीतने के बाद दिए भाषण में लिसा नंदी ने कहा,- जो लोग घिनौनी, घृणास्पद, नस्लवादी राजनीति करते हैं, ऐसे लोगों को मैं कहना चाहती हूं कि पूर्व का इतिहास वर्किंग क्लास के लोगों से जुड़ा हुआ है जिन्होंने 100 सालों से आपको और आपकी नफरत को हमारे शहर से बार-बार उखाड़ फेंका है. उन्होंने आगे कहा, इस रूप में चुनाव परिणाम को अपने मार्चिग आर्डर के रूप में लें. लिसा नंदी ने इस तरह दिखाया है कि भारत वंशी महिलाएं चाहे कहीं भी हो अपनी अलग छाप छोड़ने में आगे हैं.

विधवा रहूंगी पर दूसरी औरत नहीं बनूंगी

लेखक- सुनील आनंद

लखिया ठीक ढंग से खिली भी न थी कि मुरझा गई. उसे क्या पता था कि 2 साल पहले जिस ने अग्नि को साक्षी मान कर जिंदगीभर साथ निभाने का वादा किया था, वह इतनी जल्दी साथ छोड़ देगा. शादी के बाद लखिया कितनी खुश थी. उस का पति कलुआ उसे जीजान से प्यार करता था. वह उसे खुश रखने की पूरी कोशिश करता. वह खुद तो दिनभर हाड़तोड़ मेहनत करता था, लेकिन लखिया पर खरोंच भी नहीं आने देता था. महल्ले वाले लखिया की एक झलक पाने को तरसते थे.

पर लखिया की यह खुशी ज्यादा टिक न सकी. कलुआ खेत में काम कर रहा था. वहीं उसे जहरीले सांप ने काट लिया, जिस से उस की मौत हो गई. बेचारी लखिया विधवा की जिंदगी जीने को मजबूर हो गई, क्योंकि कलुआ तोहफे के रूप में अपना एक वारिस छोड़ गया था. किसी तरह कर्ज ले कर लखिया ने पति का अंतिम संस्कार तो कर दिया, लेकिन कर्ज चुकाने की बात सोच कर वह सिहर उठती थी. उसे भूख की तड़प का भी एहसास होने लगा था.

जब भूख से बिलखते बच्चे के रोने की आवाज लखिया के कानों से टकराती, तो उस के सीने में हूक सी उठती. पर वह करती भी तो क्या करती? जिस लखिया की एक झलक देखने के लिए महल्ले वाले तरसते थे, वही लखिया अब मजदूरों के झुंड में काम करने लगी थी.

गांव के मनचले लड़के छींटाकशी भी करते थे, लेकिन उन की अनदेखी कर लखिया अपने को कोस कर चुप रह जाती थी. एक दिन गांव के सरपंच ने कहा, ‘‘बेटी लखिया, बीडीओ दफ्तर से कलुआ के मरने पर तुम्हें 10 हजार रुपए मिलेंगे. मैं ने सारा काम करा दिया है. तुम कल बीडीओ साहब से मिल लेना.’’

अगले दिन लखिया ने बीडीओ दफ्तर जा कर बीडीओ साहब को अपना सारा दुखड़ा सुना डाला. बीडीओ साहब ने पहले तो लखिया को ऊपर से नीचे तक घूरा, उस के बाद अपनापन दिखाते हुए उन्होंने खुद ही फार्म भरा. उस पर लखिया के अंगूठे का निशान लगवाया और एक हफ्ते बाद दोबारा मिलने को कहा.

लखिया बहुत खुश थी और मन ही मन सरपंच और बीडीओ साहब को धन्यवाद दे रही थी. एक हफ्ते बाद लखिया फिर बीडीओ दफ्तर पहुंच गई. बीडीओ साहब ने लखिया को अदब से कुरसी पर बैठने को कहा.

लखिया ने शरमाते हुए कहा, ‘‘नहीं साहब, मैं कुरसी पर नहीं बैठूंगी. ऐसे ही ठीक हूं.’’ बीडीओ साहब ने लखिया का हाथ पकड़ कर कुरसी पर बैठाते हुए कहा, ‘‘तुम्हें मालूम नहीं है कि अब सामाजिक न्याय की सरकार चल रही है. अब केवल गरीब ही ‘कुरसी’ पर बैठेंगे. मेरी तरफ देखो न, मैं भी तुम्हारी तरह गरीब ही हूं.’’

कुरसी पर बैठी लखिया के चेहरे पर चमक थी. वह यह सोच रही थी कि आज उसे रुपए मिल जाएंगे. उधर बीडीओ साहब काम में उलझे होने का नाटक करते हुए तिरछी नजरों से लखिया का गठा हुआ बदन देख कर मन ही मन खुश हो रहे थे.

तकरीबन एक घंटे बाद बीडीओ साहब बोले, ‘‘तुम्हारा सब काम हो गया है. बैंक से चैक भी आ गया है, लेकिन यहां का विधायक एक नंबर का घूसखोर है. वह कमीशन मांग रहा था. तुम चिंता मत करो. मैं कल तुम्हारे घर आऊंगा और वहीं पर अकेले में रुपए दे दूंगा.’’ लखिया थोड़ी नाउम्मीद तो जरूर हुई, फिर भी बोली, ‘‘ठीक है साहब, कल जरूर आइएगा.’’

इतना कह कर लखिया मुसकराते हुए बाहर निकल गई. आज लखिया ने अपने घर की अच्छी तरह से साफसफाई कर रखी थी. अपने टूटेफूटे कमरे को भी सलीके से सजा रखा था. वह सोच रही थी कि इतने बड़े हाकिम आज उस के घर आने वाले हैं, इसलिए चायनाश्ते का भी इंतजाम करना जरूरी है.

ठंड का मौसम था. लोग खेतों में काम कर रहे थे. चारों तरफ सन्नाटा था. बीडीओ साहब दोपहर ठीक 12 बजे लखिया के घर पहुंच गए. लखिया ने बड़े अदब से बीडीओ साहब को बैठाया. आज उस ने साफसुथरे कपड़े पहन रखे थे, जिस से वह काफी खूबसूरत लग रही थी.

‘‘आप बैठिए साहब, मैं अभी चाय बना कर लाती हूं,’’ लखिया ने मुसकराते हुए कहा. ‘‘अरे नहीं, चाय की कोई जरूरत नहीं है. मैं अभी खाना खा कर आ रहा हूं,’’ बीडीओ साहब ने कहा.

मना करने के बावजूद लखिया चाय बनाने अंदर चली गई. उधर लखिया को देखते ही बीडीओ साहब अपने होशोहवास खो बैठे थे. अब वे इसी ताक में थे कि कब लखिया को अपनी बांहों में समेट लें. तभी उन्होंने उठ कर कमरे का दरवाजा बंद कर दिया.

जल्दी ही लखिया चाय ले कर आ गई. लेकिन बीडीओ साहब ने चाय का प्याला ले कर मेज पर रख दिया और लखिया को अपनी बांहों में ऐसे जकड़ा कि लाख कोशिशों के बावजूद वह उन की पकड़ से छूट न सकी. बीडीओ साहब ने प्यार से उस के बाल सहलाते हुए कहा, ‘‘देख लखिया, अगर इनकार करेगी, तो बदनामी तेरी ही होगी. लोग यही कहेंगे कि लखिया ने विधवा होने का नाजायज फायदा उठाने के लिए बीडीओ साहब को फंसाया है. अगर चुप रही, तो तुझे रानी बना दूंगा.’’

लेकिन लखिया बिफर गई और बीडीओ साहब के चंगुल से छूटते हुए बोली, ‘‘तुम अपनेआप को समझते क्या हो? मैं 10 हजार रुपए में बिक जाऊंगी? इस से तो अच्छा है कि मैं भीख मांग कर कलुआ की विधवा कहलाना पसंद करूंगी, लेकिन रानी बन कर तुम्हारी रखैल नहीं बनूंगी.’’ लखिया के इस रूखे बरताव से बीडीओ साहब का सारा नशा काफूर हो गया. उन्होंने सोचा भी न था कि लखिया इतना हंगामा खड़ा करेगी. अब वे हाथ जोड़ कर लखिया से चुप होने की प्रार्थना करने लगे.

लखिया चिल्लाचिल्ला कर कहने लगी, ‘‘तुम जल्दी यहां से भाग जाओ, नहीं तो मैं शोर मचा कर पूरे गांव वालों को इकट्ठा कर लूंगी.’’ घबराए बीडीओ साहब ने वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी.

मर्यादा : आखिर क्या हुआ निशा के साथ

देर रात गए घर के सारे कामों से फुरसत मिलने पर जब रोहिणी अपने कमरे में जाने लगी तभी उसे याद आया कि वह छत से सूखे हुए कपड़े लाना तो भूल ही गई है. बारिश का मौसम था. आसमान साफ था तो उस ने कपड़ों के अलावा घर भर की चादरें भी धो कर छत पर सुखाने डाल दी थीं. थकान की वजह से एक बार तो मन हुआ कि सुबह ले आऊंगी, लेकिन फिर ध्यान आया कि अगर रात में कहीं बारिश हो गई तो सारी मेहनत बेकार चली जाएगी. फिर रोहिणी छत पर चली गई.

वह कपड़े उठा ही रही थी कि छत के कोने से उसे किसी के बात करने की धीमीधीमी आवाज सुनाई दी. रोहिणी आवाज की दिशा में बढ़ी. दायीं ओर के कमरे के सामने वाली छत पर मुंडेर से सट कर खड़ा हुआ कोई फोन पर धीमी आवाज में बातें कर रहा था. बीचबीच में हंसने की आवाज भी आ रही थी. बातें करने वाले की रोहिणी की ओर पीठ थी इसलिए उसे रोहिणी के आने का आभास नहीं हुआ, मगर रोहिणी समझ गई कि यह कौन है.

रोहिणी 3-4 महीनों से निशा के रंगढंग देख रही थी. वह हर समय मोबाइल से चिपकी या तो बातें करती रहती या मैसेज भेजती रहती. कालेज से आ कर वह कमरे में घुस कर बातें करती रहती और रात का खाना खाने के बाद जैसे ही मोबाइल की रिंग बजती वह छत पर भाग जाती और फिर घंटे भर बाद वापस आती.

रोहिणी के पूछने पर बहाना बना देती कि सहेली का फोन था या पढ़ाई के बारे में बातें कर रही थी. लेकिन रोहिणी इतनी नादान नहीं है कि वह सच न समझ पाए. वह अच्छी तरह जानती थी कि निशा फोन पर लड़कों से बातें करती है. वह भी एक लड़के से नहीं कई लड़कों से.

‘‘निशा इतनी रात गए यहां अंधेरे में क्या कर रही हो? चलो नीचे चलो,’’ रोहिणी की कठोर आवाज सुन कर निशा ने चौंक कर पीछे देखा.

‘‘चल यार, मैं तुझे बाद में काल करती हूं बाय,’’ कह कर निशा ने फोन काट दिया और बिना रोहिणी की ओर देखे नीचे जाने लगी.

‘‘तुम तो एकडेढ़ घंटा पहले छत पर आई थीं निशा, तब से यहीं हो? किस से बातें कर रही थीं इतनी देर तक?’’ रोहिणी ने डपट कर पूछा.

निशा बिफर कर बोली, ‘‘अब आप को क्या अपने हर फोन काल की जानकारी देनी पड़ेगी चाची? आप क्यों हर समय मेरी पहरेदारी करती रहती हैं? किस ने कहा है आप से? मेरा दोस्त है उस से बातें कर रही थी.’’

‘‘निशा, बड़ों से बातें करने की भी तमीज नहीं रही अब तुम्हें. मैं तुम्हारे भले के लिए ही तुम्हें टोकती हूं,’’ रोहिणी गुस्से से बोली.

‘‘मेरा भलाबुरा सोचने के लिए मेरी मां हैं. सच तो यह है कि आप मुझ से जलती हैं. आप की बेटी मेरे जितनी सुंदर नहीं है. उस का मेरे जैसा बड़ा सर्कल नहीं है, दोस्त नहीं हैं. इसीलिए मेरे फोन काल से आप को जलन होती है,’’ निशा कठोर स्वर में बोल कर बुदबुदाती हुई नीचे चली गई.

कपड़ों को हाथ में लिए हुए रोहिणी स्तब्ध सी खड़ी रह गई. उस की गोद में पली लड़की उसे ही उलटासीधा सुना गई.

रोहिणी की बेटी ऋचा निशा से कई गुना सुंदर है, लेकिन हर समय सादगी से रहती है और पढ़ाई में लगी रहती है.

रोहिणी बचपन से ही उसे समझती आई है और ऋचा ने बचपन से ले कर आज तक उस की बताई बात का पालन किया है. वह अपने आसपास फालतू भीड़ इकट्ठा करने में विश्वास नहीं करती. तभी तो हर साल स्कूल और कालेज में टौप करती आई है.

लेकिन निशा संस्कार और गुणों पर ध्यान न दे कर हर समय दोस्तों व सहेलियों से घिरे रहना पसंद करती है. तारीफ पाने के लिए लेटैस्ट फैशन के कपड़े, मेकअप बस यही उस का प्रिय शगल है और इसी में वह अपनी सफलता समझती है. तभी तो ऋचा से 2 साल बड़ी होने के बावजूद भी उसी की क्लास में है.

नीचे जा कर रोहिणी ने ऋचा के कमरे में झांक कर देखा. ऋचा पढ़ रही थी, क्योंकि वह पी.एस.सी. की तैयारी कर रही थी. रोहिणी ने अंदर जा कर उस के सिर पर प्यार से हाथ फेरा और अपने कमरे में आ गई.

‘जिंदगी में हर बात का एक नियत समय होता है. समय निकल जाने के बाद सिवा पछतावे के कुछ हासिल नहीं होता. इसलिए जीवन में अपने लक्ष्य और प्राथमिकताएं तय कर लेना और उन्हीं के अनुसार प्रयत्न करना,’ यही समझाया था रोहिणी ने ऋचा को हमेशा. और उसे खुशी थी कि उस की बेटी ने जीवन का ध्येय चुनने में समझदारी दिखाई है. पूरी उम्मीद है कि ऋचा अपने लक्ष्य प्राप्ति में अवश्य सफल होगी.

अगले दिन ऋचा और निशा के कालेज जाने के बाद रोहिणी ने अपनी जेठानी से बोली कि निशा आजकल रोज घंटों फोन पर अलगअलग लड़कों से बातें करती है. आप जरा उसे समझाइए. लेकिन बदले में जेठानी का जवाब सुन कर वह अवाक रह गई.

‘‘करने दे रे, यही तो दिन हैं उस के हंसनेखेलने के. बाद में तो उसे हमारी तरह शादी की चक्की में ही पिसना है. बस बातें ही तो कर रही है न और वैसे भी सभी लड़के एक से एक अमीर खानदान से हैं.’’

रोहिणी को समझते देर नहीं लगी कि जेठानी की मनशा क्या है. वैसे भी उन्होंने निशा को ऐसे ढांचे में ही ढाला है कि अमीर खानदान में शादी कर के ऐश से रहना ही उस का एकमात्र ध्येय है. अमीर परिवार के इतने लड़कों में से वह एक मुरगा तो फांस ही लेगी.

रोहिणी को जेठानी की बात अच्छी नहीं लगी, लेकिन उस ने समझ लिया कि उन से और निशा से कुछ भी कहनासुनना बेकार है. वह ऋचा को उन दोनों से भरसक दूर रखने का प्रयत्न करती. वह नहीं चाहती थी कि ऋचा का ध्यान इन बातों पर जाए.

कई महीनों तक रोहिणी ऋचा की पढ़ाई को ले कर व्यस्त रही. उस ने निशा को टोकना छोड़ दिया और अपना सारा ध्यान ऋचा पर केंद्रित कर लिया. आखिर बेटी के भविष्य का सवाल है. रोहिणी अच्छी तरह समझती थी कि बेटी को अच्छे संस्कार दे कर बड़ा करना और बुरी सोहबत से बचा कर रखना एक मां का फर्ज होता है.

एक दिन रोहिणी ने निशा के हाथ में बहुत महंगा मोबाइल देखा तो उस का माथा ठनका. निशा और उस की मां की आपसी बातचीत से पता चला कि कुछ दिन पहले किसी हिमेश नामक लड़के से निशा की दोस्ती हुई है और उसी ने निशा को यह मोबाइल उपहार में दिया है.

जेठानी रोहिणी की ओर कटाक्ष कर के कहने लगीं कि लड़का आई.ए.एस. है. खानदान भी बहुत ऊंचा और अमीर है. निशा की तो लौटरी खुल गई. अब तो यह सरकारी अफसर की पत्नी बनेगी.

रोहिणी को इस बात पर बड़ी चिंता हुई. कुछ ही दिनों की दोस्ती पर कोई किसी पर इतना पैसा खर्च कर सकता है, यह बात उस के गले नहीं उतर रही थी.

उस ने अपने पति नीरज से बात की तो नीरज ने कहा, ‘‘मैं भी धीरज भैया को कह चुका हूं, लेकिन तुम तो जानती हो, वे भाभी और बेटी के सामने खामोश रहते हैं. तुम जबरन तनाव मत पालो. ऋचा पर ध्यान दो.

जब उन्हें अपनी बेटी के भविष्य की चिंता नहीं है तो हम क्यों करें? समझाना हमारा काम था हम ने कर दिया.’’

रोहिणी को नीरज की बात ठीक लगी. उस ने तो निशा को भी अपनी बेटी समान ही समझा, पर अब जब मांबेटी दोनों अपने आगे किसी को कुछ समझती ही नहीं तो वह भी क्या करे.

अगले कुछ महीनों में तो निशा अकसर हिमेश के साथ घूमने जाने लगी. कई बार रात में पार्टियां अटैंड कर के देर से घर आती. उस के कपड़ों से महंगे विदेशी परफ्यूम की खुशबू आती.

कपड़े दिन पर दिन कीमती होते जा रहे थे. रोहिणी ने कभी ऋचा और निशा में भेद नहीं किया था, इसलिए उस के भविष्य के बारे में सोच कर उस के मन में भय की लहर दौड़ जाती. पर वह मन मसोस कर मर्यादा का अंशअंश टूटना देखती रहती. घर में 2 विपरीत धाराएं बह रही थीं.

ऋचा सारे समय अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहती और निशा सारे समय हिमेश के साथ अपने सुनहरे भविष्य के सपनों में खोई रहती. उस के पैर जमीन पर नहीं टिकते थे. उस के सुंदर दिखने के उपायों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही थी. वह ऋचा और रोहिणी को ऐसी हेय दृष्टि से देखती थी मानो हिमेश का सारा पैसा और पद उसी का हो.

ऋचा के बी.ए. फाइनल और पी.एस.सी. प्रिलिम्स के इम्तिहान हो गए, लेकिन आखिरी पेपर दे कर आने के तुरंत बाद ही वह अन्य परीक्षा की तैयारियों में जुट गई. उस की दृढ़ता और विश्वास देख कर रोहिणी और नीरज भी आश्वस्त थे कि वह पी.एस.सी. की परीक्षा में जरूर सफल हो जाएगी.

और वह दिन भी आ गया जब रोहिणी और नीरज के चेहरे खिल गए. उन के संस्कार जीत गए. ऋचा की मेहनत सफल हो गई. वह प्रिलिम्स परीक्षा पास कर गई और साथ ही बी.ए. में पूरे विश्वविद्यालय में अव्वल रही.

लेकिन इस खुशी के मौके पर घर में एक तनावपूर्ण घटना घट गई. निशा रात में हिमेश के साथ उस की बर्थडे पार्टी में गई. घर में वह यही बात कह कर गई कि हिमेश ने बहुत से फ्रैंड्स को होटल में इन्वाइट किया है. खानापीना होगा और वह 11 बजे तक घर वापस आ जाएगी. लेकिन जब 12 बजे तक निशा घर नहीं आई तो घर में चिंता होने लगी. वह मोबाइल भी रिसीव नहीं कर रही थी. रात के 2 बजे तक उस की सारी सहेलियों के घर पर फोन किया जा चुका था पर उन में से किसी को भी हिमेश ने आमंत्रित नहीं किया था. जिस होटल का नाम निशा ने बताया था नीरज वहां गया तो पता चला कि ऐसी कोई बर्थडे पार्टी वहां थी ही नहीं.

गंभीर दुर्घटना की आशंका से सब का दिल धड़कने लगा. रोहिणी जेठानी को तसल्ली दे रही थी पर उन के चेहरे का रंग उड़ा हुआ था. वे रोहिणी से नजरें नहीं मिला पा रही थीं. सुबह 4 बजे जब वे लोग पुलिस में रिपोर्ट करने की सोच रहे थे कि तभी एक गाड़ी तेजी से आ कर दरवाजे पर रुकी और तेजी से चली गई. कुछ ही पलों बाद निशा अस्तव्यस्त और बुरी हालत में घर आई और फूटफूट कर रोने लगी.

उस की कहानी सुन कर धीरज और उस की पत्नी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. रोहिणी और नीरज अफसोस से भर उठे.

बर्थडे पार्टी का बहाना बना कर हिमेश निशा को एक दोस्त के फार्म हाउस में ले गया. वहां उस के कुछ अधिकारी आए हुए थे. उसने निशा से उन्हें खुश करने को कहा. मना करने पर वह गुस्से से चिल्लाया कि महंगे उपहार मैं ने मुफ्त में नहीं दिए. तुम्हें मेरी बात माननी ही पड़ेगी. उपहार लेते समय तो हाथ बढ़ा कर सब बटोर लिया और अब ढोंग कर रही हो. और फिर पता नहीं उस ने निशा को क्या पिला दिया कि उस के हाथपांव बेदम हो गए और फिर…

कहां तो निशा उस की पत्नी बनने का सपना देख रही थी और हिमेश ने उसे क्या बना दिया. हिमेश ने धमकी दी थी कि किसी को बताया तो…

रोहिणी सोचने लगी अगर मर्यादा का पहला अंश भंग करने से पहले ही निशा सचेत हो जाती तो आज अपनी मर्यादा खो कर न आती.

निशा के कानों में रोहिणी के शब्द गूंज रहे थे, जो उन्होंने एक बार उस से कहे थे कि मर्यादा भंग करते जाने का साहस ही हम में एकबारगी सारी सीमाएं तोड़ डालने का दुस्साहस भर देता है.

वाकई एकएक कदम बिना सोचेसमझे अनजानी राह पर कदम बढ़ाती वह आज गड्ढे में गिर गई थी.

गर्लफ्रैंड: क्यों कुंदन को खानी पड़ी हवालात की हवा?

लेखिका-  रेणु सिंह

’कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला…’

‘‘यार, तू पिटवाए बिना मानेगा नहीं क्या? जहां भी कोई लड़की पास से गुजरती है तू बेहूदे गाने बुदबुदाने लगता है. कल जब उस द्वितीय वर्ष की शीला ने कालर पकड़ लिया था तो कैसे घिग्घी बंध गई थी तेरी. तू अपनी आदत सुधार ले, वरना मैं तेरे साथ उठनाबैठना भी बंद कर दूंगा. तेरे साथ रहने के कारण मुझे भी लोग ब्लैक लिस्ट में डाल देंगे. लफंगा समझेंगे मुझे. ’’ कुंदन को धीमे से गाते सुन कर सुनील झल्ला गया तो वह ढिठाई से मुसकरा दिया.

‘‘अरे यार, ब्लैक नहीं स्मार्ट लिस्ट में आ जाएगा तू. अब कालेज में आ गया है, बड़ा हो गया है. क्या अभी भी स्कूल जाने वाले बच्चे की तरह नजरें नीची किए नाक की सीध में क्लास में आताजाता है? ऐसे तो लोग तुझे बबुआ समझेंगे. जमाना स्टाइल का है यार, यहां स्मार्ट लोगों की कद्र होती है. तेरे जैसे सीधेसादे लड़कों को देख लड़कियां मुंह दबा कर हंसती हैं और पीठ पीछे खिल्ली उड़ाती हैं. शीला ने मेरा कालर झगड़ा करने के इरादे से नहीं, बल्कि मुझे गौर से देखने के लिए पकड़ा था, वरना सोच उस ने फिर अपनेआप कालर छोड़ कैसे दिया? वापस जाते समय शरमा कर मुसकराई भी थी वह.’’

‘‘बस, वह मुसकराना तुझे ही दिखाई दिया था, वरना सारे कालेज ने उसे जलती नजरों से तुझे घूरते हुए ही देखा था. उस का भाई बौक्सर है. अगर उसे पता चल गया तो फिर तुझे भी शरमाना पड़ेगा.’’

‘‘ऐसा कुछ नहीं होगा मेरे भाई, तू शर्त लगा ले. अब ब्लैक ऐंड व्हाइट फिल्मों का जमाना नहीं है. अब लड़कियां बोल्ड होती हैं और उन्हें बोल्ड माचोमैन टाइप के लड़के अच्छे लगते हैं. देखा है, अजीत, कुणाल और संजय को? कपड़ों की तरह गर्लफ्रैंड बदलते रहते हैं. स्टाइल से चश्मा लगाए बाइक धड़धड़ाते आते हैं तो सारी लड़कियों की नजरें उधर ही घूम जाती हैं.’’

‘‘और तुम्हारे जैसे नकलची बंदरों की नजरें भी उठ जाती हैं. उन का रिपोर्ट कार्ड देखा है कभी? हर क्लास में डबल शिफ्ट लगाते हैं.’’

‘‘उफ, तुम्हें समझाना नामुमकिन है. यार, यही तो दिन हैं मस्ती करने के. अब हम बच्चे नहीं रहे, जवान हो रहे हैं. पढ़ाईलिखाई अपनी जगह सही है, पर ये सुनहरे दिन भी तो लौट कर दोबारा नहीं आने वाले. अभी इन का मजा नहीं लिया तो कब लेंगे? साथ में अगर एक हसीन स्मार्ट गर्लफ्रैंड हो, तब देखो, पूरे कालेज में तुम्हारा दबदबा कैसे बनता है. बस, इसी इंतजार में हूं कि उन मोटरसाइकिल सवार हीरो लड़कों की तरह मेरी भी गोटी फिट हो जाए कहीं. पापा को हाथपैर जोड़ कर एक बाइक के लिए मना भी लिया है मैं ने,’’ सरसरी नजर से सीढ़ी पर बैठ कर गप्पें मार रही लड़कियों को देख कर वह बोला.

‘‘तुझे गर्लफ्रैंड की क्या जरूरत है. मैं तो हूं ही तेरी फ्रैंड और गर्ल भी हूं,’’ स्नेहा पास आ कर बोली.

‘‘तेरे जैसी गर्लफ्रैंड हों तो लड़के जेब में राखियां ले कर घूमेंगे. तुम कपड़े ऐसे पहनती हो जैसी हमारी मांएं अपने जमाने में पहना करती होंगी. क्लास में पूरे वक्त किताब में नजरें गड़ाए बैठी रहोगी. अरे यार, एक पल नजरें उठा कर अगर आसपास के लोगों को एक स्माइल दे दोगी तो कोई भयंकर पाप हो जाएगा और यदि गलती से किसी लड़के ने कंधे पर हाथ रख दिया तो सीधे चप्पल निकाल लोगी.’’

‘‘साले, तेरी पिटाई तो पक्की होगी मेरे हाथ से किसी दिन,’’ स्नेहा बुदबुदाते हुए अपनी क्लास में चली गई.

कुंदन मुसकराते हुए स्टाइल से पास खड़ी लड़की की ओर बढ़ा, जो अपने मोबाइल पर बारबार कहीं फोन लगाने की कोशिश कर रही थी और फोन कट जा रहा था. उस ने जेब से फोन निकाल कर उस की ओर बढ़ाया, ‘‘नैटवर्क नहीं मिल रहा होगा, मेरा फोन ट्राइ करो. कहीं से भी कभी भी लग जाएगा.’’

‘‘ओह, थैंक्यू. ऐक्चुअली मां को बताना था कि मुझे घर आने में देर हो जाएगी, अचानक आर्ट गैलरी जाने का प्रोग्राम बन गया.’’

‘‘वह हाईफाई मौल वाली? बहुत अच्छी है, यू शुड गो. आज तो मैं भी वहां जाने वाला था. तुम्हारा तो लड़कियों का ग्रुप होगा…’’

‘‘नहीं… निखिल और रवि भी हैं.’’

सुनते ही कुंदन का मुंह उतर गया. अगले दिन जब वह काला चश्मा लगाए बाइक धड़धड़ाता हुआ आया तो स्नेहा ने उसे देख कर मुंह बिचका लिया.

‘‘उंह, लंगूर के मुंह में अंगूर.’’

‘‘मैं जानता था कि तू जलभुन जाएगी. नजर मत लगा, तुझे भी लिफ्ट दे दूंगा कभी.’’

‘‘ऐक्सक्यूज मी, तुम्हारे पास ऐक्स्ट्रा पैन है? मेरे पैन का रिफिल खत्म हो गया है और मेरी क्लास है अभी,’’ एक खूबसूरत लड़की ने कैंटीन में कुंदन के पास आ कर पूछा.

‘‘हांहां, है न…’’ कुंदन ने जेब से पैन निकाल कर झट से उस की तरफ बढ़ा दिया.

‘‘थैंक्स, मैं क्लास के बाद लौटा दूंगी. तुम्हें अर्थशास्त्र की क्लास में देखा है मैं ने.’’

‘‘मैं ने भी देखा है तुम्हें… बाइ द वे मेरा नाम कुंदन है, तुम…’’

‘‘मैं रोमा हूं,’’ उस ने मुसकरा कर कहा और अपनी क्लास में चली गई.

‘‘कमाल है, इतनी सारी सहेलियां हैं इस की, उन के पास पैन नहीं मिला इसे, जो कैंटीन में तुझे खोज कर तेरे से मांगने आई है?’’ सुनील ने अचरज से कहा.

‘‘जल गए न? यह सब स्टाइल का कमाल है मेरे दोस्त. मेरी बाइक देख कर वह इंप्रैस हो गई होगी.’’

‘‘और तू उसे देख कर इंप्रैस हो गया. पैन निकाल कर तू ने एकदम पेश कर दिया. अब क्लास में क्या नाखून से लिखेगा?’’ स्नेहा ने मुंह बना कर पूछा.

‘‘तुम दोनों अपनी बकवास बंद करो.’’

‘‘कुंदन तुझे पता भी है कि वह कौन है? हमारे सीनियर संजीव की बहन है वह. तू उसे अपनी बाइक पर बिठाने का ख्वाब भूल जा. सारा कालेज जानता है कि वह रोहित की गर्लफ्रैंड है,’’ सुनील ने बताया.

‘‘हाय, कुंदन घर जा रहे हो?’’ 2 दिन बाद कालेज की सीढि़यां उतरते कुंदन को रोमा ने टोका.

‘‘हां.’’

‘‘तुम यहां किस का इंतजार कर रही हो?’’

‘‘रिकशे का, घर जाना है न, पर अब सोचती हूं क्यों न तुम्हारे साथ ही चलूं. बड़ी शानदार बाइक है. मुझे एक राइड दोगे?’’

‘‘हां… हां… रोहित नहीं दिख रहा है कहीं,’’ उस ने इधरउधर देखते हुए पूछा.

‘‘नाम मत लो उस का. मेरा उस से ब्रेकअप हो गया है. एक नंबर का फ्लर्ट है वह. भैया ठीक कहता था कि वह लड़का मेरे लिए ठीक नहीं था. वैसे तुम्हारे बारे में उस की राय सही है.’’

‘‘मेरे बारे में?’’ कुंदन चौंक गया.

‘‘हां, ऐडमिशन के दिन उस ने मुझे तुम्हारे साथ बातें करते देखा था. कह रहा था कि तुम स्कूल में उस के जूनियर थे. मुझे घर ड्रौप कर दो, इसी बहाने भैया से भी मिल लेना.’’

‘‘हांहां… आओ, बैठो,’’ कुंदन की तो बांछें खिल गईं. उस की मनचाही मुराद पूरी हो रही थी. कालेज की सब से हसीन और स्मार्ट लड़कियों में गिनी जाने वाली रोमा उस की बाइक पर, उस की कमर में हाथ डाले हुए थी.

उस दिन के बाद दोनों कभी कैंटीन तो कभी लाइब्रेरी में साथसाथ दिखते. कभीकभी वह उसे घर भी ड्रौप कर देता. पूरे कालेज में दोनों बौयफ्रैंड गर्लफ्रैंड के रूप में मशहूर हो गए.

‘‘कमाल है उस के घर वाले कुछ नहीं कहते तुझे उस के साथ देख कर?’’  एक दिन सुनील ने कुंदन से पूछा.

‘‘कहेंगे क्या, वे तो खुश हैं कि उस लफंगे रोहित से उस का पीछा  छूटा. मैं ने खुद सुना था, संजीव अपनी मां से कह रहा था, ‘अच्छा हुआ रोमा ने कुंदन से दोस्ती कर ली. मैं उसे स्कूल से जानता हूं. घर भी देखा है उस का. अच्छे लोग हैं. उस के साथ रहेगी तो उस लफंगे रोहित की बुराइयां खुद ही समझ में आने लगेंगी इसे और वह भी दूसरे लड़के के साथ देख कर इस के पीछे नहीं पड़ेगा. एकदम से छोड़ देने पर वह लफंगा क्या कर दे कुछ भरोसा नहीं. कम से कम एक लड़के को साथ देख कर उस की रोमा को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत नहीं होगी.’’

‘‘बहुत अच्छा. और अगर उस ने तुम्हें नुकसान पहुंचाने का इरादा कर लिया तो क्या करोगे?’’ स्नेहा ने पूछा.

‘‘वह कुछ नहीं करेगा. आजकल अपने लिए नई गर्लफ्रैंड ढूंढ़ने में बिजी है. मेरी या रोमा की तरफ देखने की तो फुरसत ही नहीं है उसे. आजकल तो दूसरी लड़कियों के आसपास चक्कर लगाता रहता है वह.’’

‘‘तब तो तेरी पांचों उंगलियां घी में हैं. बैठेबिठाए एक अदद गर्लफ्रैंड मिल गई. कहां तो लड़कियों को फंसाने के लिए एक से एक पैंतरे बदल रहा था और कहां मछली खुद ही आ कर जाल में फंस गई.’’

‘‘बस, सब स्टाइल का खेल है मेरे भाई. तुझ से भी कहता हूं कि इस स्कूलबौय वाली इमेज से बाहर निकल. यही तो दिन हैं दुनिया की रंगीनियों के मजे लेने के,’’ सुनील ने छेड़ा तो कुंदन ने गरदन टेढ़ी कर प्रवचन दे डाला.

‘‘अब बाकी रंगीनी क्लास में चल कर करना. वैसे भी रोमा तो तुम्हारे बगल में ही बैठती है,’’ स्नेहा ने कहा.

‘‘आज क्लास अटैंड करने का मूड नहीं है. मैं और रोमा इंगलिश मूवी देखने जा रहे हैं,’’ कुंदन ने कहा.

‘‘अच्छा, अगले साल अपनी गर्लफ्रैंड के साथ ये क्लास कर लेना, क्योंकि तुम दोनों को देख कर लगता तो नहीं कि इस साल पास करने का इरादा है. दोनों क्लास में कम और कैंटीन में ज्यादा दिखते हो.’’

‘‘हैलो कुंदन, क्या तुम अभी फ्री हो?’’ रोमा का फोन आया.

‘‘तुम्हारे लिए तो चौबीसों घंटे फ्री हूं मेरी जान, तुम बस हुक्म करो.’’

‘‘आज मेरी सहेली नर्मदा की सगाई है. भैया बैंकिंग की परीक्षा देने दूसरे शहर गया है. नर्मदा का घर काफी दूर है. शाम को रिकशे या आटो से उतनी दूर अकेले जाने में डर लगता है. क्या तुम मुझे वहां ले जाओगे? मां ने भी कह दिया है तुम साथ रहोगे तभी मुझे जाने देंगी.’’

‘‘अरे, मेरे होते हुए तुम अकेली कैसे हो गई. तैयार हो जाओ, मैं 15 मिनट में पहुंचता हूं.’’

‘‘अरे, तुम तैयार नहीं हुई, सगाई में जींस पहनोगी,’’ रोमा को सादे कपड़ों में देख कुंदन ने पूछा.

‘‘डोंट बी रिडिकुलस कुंदन. वैसी भड़कीली ड्रैस पहन कर बाइक पर चलूंगी तो सारे रास्ते लोग घूरेंगे मुझे. मैं ने अपनी ड्रैस रख ली है, वहीं जा कर तैयार हो जाऊंगी,’’ रोमा ने अपने हाथ में पकड़ा बड़ा सा बैग दिखा कर कहा और बाइक पर उस के पीछे बैठ गई.

‘‘आप बेफिक्र रहिए आंटी. मैं इसे सेफली ले जाऊंगा और वापस भी पहुंचा दूंगा,’’ उस ने रोमा की मां से कहा और बाइक स्टार्ट कर चल दिया.

‘‘बसबस, यहीं रोक दो. यहां से मैं पैदल ही चली जाऊंगी,’’ रोमा ने दयाल कालोनी के पास पहुंचते ही कहा तो उस ने मोटरसाइकिल रोक दी.

‘‘यहां? यहां सुनसान जगह पर क्यों उतर रही हो? कालोनी तो आगे है.’’

‘‘तुम नहीं समझोगे, नर्मदा की फैमिली बड़ी कंजरवेटिव है. उन्हें पता चल गया कि मैं अपने बौयफ्रैंड के साथ आई हूं तो अजीबोगरीब सवाल पूछ कर मुझे पागल कर देंगे. मैं पैदल चली जाऊंगी. तुम चले जाओ.’’

‘‘जो हुक्म सरकार का. लेने कब आ जाऊं?’’

‘‘लेने आने की जरूरत नहीं है. मैं ने बताया न कि वे कंजरवेटिव लोग हैं. नर्मदा के पापा मुझे घर छोड़ने जाएंगे. देर हुई तो रात को यहीं रुक जाऊंगी.’’

‘‘पर मैं ने तो तुम्हारी मां को कहा था…’’

‘‘ओ… तुम उन की चिंता मत करो स्वीटहार्ट, उन्हें पता है,’’ रोमा ने फ्लाइंग किस दे कर कहा और अपना बड़ा सा बैग ले कर पैदल कालोनी की ओर चल दी. देर तक कुंदन उसे जाते देखता रहा फिर जब वह कालोनी में चली गई तब वापस लौट आया.

‘कैसे दकियानूसी लोग हैं. आज के जमाने में भी लड़केलड़की को साथ देखा कि कानाफूसी करने लगेंगे. समझते नहीं जमाना बदल गया है. आज के जमाने में जिस लड़के की गर्लफ्रैंड न हो या जिस लड़की का बौयफ्रैंड न हो उसे लल्लू समझते हैं लोग. सुनील और स्नेहा की तरह. कोई स्टाइल नहीं, कोई खूबी नहीं, तभी तो कोई ध्यान नहीं देता.

‘इस उम्र में लड़कालड़की में एकदूसरे के लिए आकर्षण होना तो आम बात है. सभी जानते हैं इस फैक्ट को, पर मान नहीं सकते. रोमा का परिवार ही समझदार है, वरना यहां मां को पता लग गया तो कल ही घर में तूफान खड़ा कर देंगी, कालेज में लड़के नहीं जाते, जो लड़की से दोस्ती कर ली?’ रात बिस्तर पर लेटेलेटे कुंदन ने सोचा.

‘‘कुंदन, अरे ओ कुंदन… घोड़े बेच कर सो रहा है? उठ पुलिस आई है,’’ सुबह पापा ने गुस्से से उसे झिंझोड़ कर जगाया.

‘‘क्या… पुलिस हमारे घर… क्यों… क्या हुआ?’’

‘‘क्या हुआ? नाक कटा दी तू ने हमारी और भोला बन कर पूछ रहा है क्या हुआ? कहां है वह लड़की?’’ पापा ने जोर से एक थप्पड़ मार कर पूछा.

‘‘क… कौन लड़की? क्या किया है मैं ने?’’

‘‘नाटक कर रहा है? मैं ने क्या समझा था तुझे और तू क्या निकला. रोमा कहां है? कहां छिपाया है तू ने उसे?’’ तूफान की तरह कमरे में संजीव घुसा और उसे घसीटते हुए कमरे से बाहर ले गया. बाहर का दृश्य देख कर कुंदन के पैरों तले जमीन खिसक गई.

बरामदे में इंस्पैक्टर 2 सिपाहियों के साथ खड़ा था. रोमा की मां जलती नजरों से उसे घूर रही थी. उस का परिवार घबरायासहमा सा खड़ा था और पूरा महल्ला उस के गेट पर खड़ा अंदर झांक रहा था.

‘‘इंस्पैक्टर साहब, गिरफ्तार कर लीजिए इसे. इस ने मेरी बेटी को फुसला कर घर से भगा लिया है. जाने कहां छिपा दिया है उसे. रात को वह घर नहीं लौटी. मोबाइल भी बंद है उस का और जिस सहेली के घर जाने के बहाने यह उसे ले गया, वह कहती है कि रोमा उस के घर आई ही नहीं. जाने किस हाल में है मेरी बेटी. कहां रखा है तू ने उसे?’’ रोमा की मां गरजी.

‘‘म… मैं ने कहीं नहीं रखा. मैं तो कल उसे नर्मदा के घर दयाल कालोनी छोड़ कर वापस आ गया था.’’

‘‘झूठ बोलता है ये. नर्मदा दयाल कालोनी नहीं इंद्रपुर में रहती है. कहीं इस ने गहनों और पैसों के लालच में उसे मार तो नहीं दिया?’’ संजीव ने पूछा.

‘‘गहने, पैसे? कैसे पैसे? मैं ने कुछ नहीं लिया,’’ घबरा कर कुंदन बोला.

‘‘कैसे पैसे? वही जो रोमा तेरे साथ भागते समय साथ ले गई थी. इंस्पैक्टर साहब, घर से मां के गहने और 25 हजार रुपए कैश गायब है.  इस ने रोमा को बेवकूफ बना कर घर में चोरी कराई और माल हथिया कर उसे ठिकाने लगा दिया.’’

‘‘यह झूठ है… मैं ने कुछ नहीं किया. रोमा ने बताया था कि वह सहेली की सगाई में पहनने के लिए कपड़े ले जा रही है. मैं ने देखा भी नहीं, आंटी, आप के सामने ही तो कहा था उस ने,’’ कुंदन ने गिड़गिड़ा कर रोमा की मां से कहा.

‘‘और तुम ने क्या कहा था? सुरक्षित वापस ले आऊंगा? बता कहां है मेरी बेटी?’’

‘‘मैं… मैं नहीं जानता. मुझे तो उस ने यही कहा था कि वह नर्मदा के घर जा रही है और उस के पापा उसे घर छोड़ देंगे. उस के बाद वह कहां गई, मुझे नहीं मालूम.’’

‘‘नहीं मालूम? 17-18 साल उम्र होगी और यह करतूत? लड़की भगाता है. चल हवालात, बेटा, 2 डंडे तबीयत से मारूंगा न तो सब याद आ जाएगा,’’ इंस्पैक्टर उसे घसीट कर जीप की ओर ले जाता हुआ बोला. उस के लाख रोनेपीटने और घर वालों की मिन्नतों का पुलिस पर कोई असर नहीं हुआ और वे कुंदन को पुलिस स्टेशन ले गए. 2 दिन हवालात में बंद रहने के बाद उसे छोड़ दिया गया. रोमा रोहित से शादी करने के बाद घर वापस आ गई थी.

‘‘पर… पर यह कैसे हो सकता है? उस का तो रोहित से ब्रेकअप हो गया था. वे दोनों तो एकदूसरे से बात तक नहीं करते थे, फिर शादी… कहीं रोहित ने जबरदस्ती तो नहीं की उस के साथ?’’ स्नेहा और सुनील के मुंह से समाचार सुनते ही कुंदन तैश में आ गया.

‘‘शांत हो जा रोमियो, तुझे बेवकूफ बनाया गया है. गर्लफ्रैंड के चक्कर में तू ऐसा अंधा हुआ है कि सीधीसादी बात समझ में नहीं आती तुझे. नर्मदा दयाल कालोनी में नहीं रहती, फिर भी रोमा झूठ बोल कर तुझे वहां ले गई. अपने साथ वह घर के गहने और सारे पैसे लपेट कर ले गई और तुझे बताया गया कि चेंज करने के लिए ड्रैस रखी है. इतनी मोटी अक्ल है तेरी कि समझ नहीं रहा. उस ने रोहित के साथ मिल कर इस्तेमाल किया है तेरा. भागी रोहित के साथ और अंदर तुझे करा दिया. वह कमीना वहीं कहीं छिपा होगा. तेरी बाइक से उतर कर वह उस के साथ चली गई.

हर कोई तेरे पीछे हैरानपरेशान था और वह आराम से रोहित के साथ शादी कर रही थी. रोहित तो सारी घटना में कहीं था ही नहीं, इसलिए किसी ने उसे खोजने की कोशिश नहीं की और उन दोनों ने बिना किसी बाधा के आराम से मंदिर में और फिर अगले दिन कोर्ट में शादी कर ली,’’ स्नेहा ने झल्ला कर कहा तो कुंदन सिर पकड़ कर बैठ गया.

‘‘तुम ने मेरे साथ ऐसा क्यों किया रोमा?’’ एक दिन रोमा को कालेज आया देख कुंदन ने मौका पाते ही उस से पूछा.

‘‘आई एम वैरी सौरी कुंदन. मेरे पास और कोई रास्ता ही नहीं था. मेरे घर वालों को मेरे और रोहित के बारे में पता चल गया था. वे रोहित को बिलकुल पसंद नहीं करते थे.

भैया मेरे ऊपर नजर रखने लगा था ताकि मैं उस से न मिलूं. मेरे कहीं आनेजाने पर रोक लग गई थी. मेरा फोन भी ले लिया गया था. एक दिन रोहित ने तुम्हें अपने दोस्तों से बातें करते सुन कर अंदाजा लगाया कि तुम्हें गर्लफ्रैंड का बड़ा क्रेज है तो हम ने यह प्लान बनाया. सहेलियों से बातें करने के बहाने तुम्हारे ही फोन से मैं उस से बातें कर प्लानिंग करती थी. मेरे घर वाले भी मुझे तुम्हारे साथ देख कर निश्चिंत थे कि अब मैं रोहित के साथ नहीं हूं.

‘‘उन्हें मेरे स्वभाव से पता था कि तुम्हारे साथ मैं कोई रिलेशनशिप नहीं बनाऊंगी. इस का फायदा उठा कर मैं तुम्हारे साथ घर से भाग गई. तुम नहीं होते तो मां किसी भी तरह भैया के न रहने पर मुझे जाने नहीं देती और भैया ने मेरी सारी सहेलियों के घर देख रखे हैं.

‘‘उसे मैं बेवकूफ नहीं बना सकती थी. फिर मेरे भागते ही भैया पुलिस को ले कर रोहित के घर आ धमकता और जो तुम्हारे साथ हुआ वह उस के साथ होता. तब हमारा शादी करना असंभव था. इसलिए हम ने तुम्हारी मदद ली. मैं तुम्हारे साथ गई तो किसी ने रोहित पर शक तक नहीं किया. आई एम सौरी कुंदन, बट एज यू नो एवरी थिंग इज फेयर इन लव ऐंड वार.’’

‘‘रिलैक्स यार, तुम्हें तो खुश होना चाहिए तुम ने 2 प्रेमियों को मिलवाने में मदद की है. अपनी गर्लफ्रैंड को इस से अच्छा मैरिज गिफ्ट कोई दे सकता है क्या?’’ रोहित ने पीछे से आ कर उस के कंधे पर हाथ रख कर कहा तो वह उसे आंखें तरेर कर देखने लगा और चुपचाप वहां से चला गया.

‘सालों ने लड़की भगाने और चोरी के इल्जाम में मुझे अंदर करा दिया और बेशर्मी से कहते हैं कि गर्लफ्रैंड को मैरिज गिफ्ट दिया है,’ अपनी सीट पर बैठ कर भुनभुनाता हुआ कुंदन बोला.

‘‘वैसे ठीक ही तो कह रहे हैं, तेरे जैसा बौयफ्रैंड मिलना आसान है क्या, जिस ने लड़की भी भगाई, पुलिस के डंडे भी खाए और लड़की भी नहीं मिली,’’ सुनील के कहने पर स्नेहा खिलखिला कर हंस दी.

‘‘और ताने देने की जरूरत नहीं, मुझे सबक मिल गया है. आज से दूसरों की देखादेखी गर्लफ्रैंड बनाने के चक्कर में किसी भी लड़की के पीछे आंख मूंद कर नहीं चलूंगा,’’ सिर झुका कर कुंदन बोला.

‘‘इतना निराश होने की जरूरत नहीं. लड़केलड़कियों में दोस्ती में कुछ गलत नहीं. गलती तब होती है जब तुम स्टाइल और दिखावे के चक्कर में इसे दोस्ती की हद से बाहर ले जाने की कोशिश करते हो.’’

‘‘हां, अब मैं भी समझ गया हूं. यह मेरी अपनी बेवकूफी का नतीजा था. दूसरों के सामने खुद को मौर्डन दिखाने के चक्कर में मैं ने बिना सोचेसमझे खुद को मुसीबत में डाल दिया. अब से ऐसा नहीं होगा,’’ स्नेहा के समझाने पर कुंदन ने मुसकरा कर कहा.

कड़वा फल : क्या अपनी बहन के भविष्य को संवार पाया रवि?

अपने मम्मी पापा की शादी की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हुई भव्य पार्टी की यादें आज भी मेरे दिलोदिमाग में तरोताजा हैं. वह पार्टी लंबे समय तक हमारे परिचितों के बीच चर्चा का विषय बनी रही थी.

पार्टी क्लब में हुई थी. करीब 500 मेहमानों की आवभगत वरदीधारी वेटरों की पूरी फौज ने की थी. अपनीअपनी रुचि के अनुरूप मेहमानों ने जम कर खाया, और देर रात तक डांस करते रहे. इतने सारे गिफ्ट आए कि पापा को उन्हें कारों से घर पहुंचाने के लिए अपने 2 दोस्तों की सहायता लेनी पड़ी.

मेरे लिए वे बेहद खुशी भरे दिन थे. हम ने एक बड़े घर में कुछ महीने पहले शिफ्ट किया था. मेरी छोटी बहन शिखा और मुझे अपना अलग कमरा मिला. मम्मी ने उसे बड़े सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाया था.

अपने नए दोस्तों के बीच मेरी धाक शुरू से ही जम गई. मेरी साइकिल हो या जूते, कपड़े हों या स्कूल बैग, हर चीज सब से ज्यादा कीमती और सुंदर होती.

‘‘मेरे मम्मी पापा दोनों सर्विस करते हैं और मेरी हर इच्छा को फौरन पूरा करना उन्हें अच्छा लगता है. तुम सब मुझ से जलो मत. मैं बहुत खुशहाल हूं,’’ अपने दोस्तों के सामने ऐसी डींगें मारते हुए मेरी छाती गर्व से फूल जाती.

अपने दोस्तों की ईर्ष्याभरी प्रतिक्रियाएं मैं मम्मी पापा को बताता तो वे दोनों खूब हंसते.

‘‘मेरे बच्चों को सुख सुविधा की हर चीज मिलेगी और वह भी ‘बैस्ट क्वालिटी’ की,’’ ऐसा आश्वासन पापा से बारबार पा कर मेरा चेहरा फूल सा खिल जाता.

‘‘रवि बेटे, हमारे ठाटबाट देख कर हम से जलने वालों में तुम्हारे दोस्त ही नहीं, बल्कि रिश्तेदार और पड़ोसी भी शामिल हैं. इन की बातों पर कभी ध्यान मत देना. कुत्तों के भूंकने से हाथी अपनी मस्त चाल नहीं बदलता है,’’

मां के मुंह से अकसर निकलने वाला आखिरी वाक्य अपने ईर्ष्यालु दोस्तों को सुनाने का मैं कोई अवसर नहीं चूकता.

मम्मी पापा दोनों अच्छी पगार जरूर लेते, पर फिर भी उन की मासिक आय थी तो सीमित ही. घर के खर्चों में कटौती वे करते नहीं थे. बाजार में सुखसुविधा की आई कोई भी नई चीज हमारे घर अधिकतर पड़ोसियों के यहां आने से पहले आती. हर दूसरेतीसरे दिन बाहर होटल में खाना खाने का चाव हम सभी को था. महंगे स्कूल की फीस, कार के पैट्रोल का खर्चा, सब के नए कपड़े, मम्मी की महंगी प्रसाधन सामग्री इत्यादि नियमित खर्चों के चलते आर्थिक तंगी के दौर से भी अकसर हमें गुजरना पड़ता.

मम्मीपापा के बीच तनातनी का माहौल मैं ने सिर्फ ऐसे ही दिनों में देखा. अधिकतर तो वे हम भाईबहन के सामने झगड़ने से बचते, पर फिर भी एकदूसरे पर फुजूलखर्ची का आरोप लगा कर आपस में कड़वे, तीखे शब्दों का प्रयोग करते मैं ने कई बार उन्हें देखासुना था.

‘‘मम्मीपापा, मैं बड़ा हो कर डाक्टर बनूंगा. अपना नर्सिंगहोम बनाऊंगा. ढेर सारे रुपए कमा कर आप दोनों को दूंगा. तब हमें पैसों की कोई तंगी नहीं रहेगी. खूब दिल खोल कर खर्चा करना आप दोनों,’’ वे दोनों सदा ऐशोआराम की जिंदगी बसर करें, ऐसा भाव बचपन से ही मेरे दिल में बड़ी मजबूती से कायम रहा.

सब से छोटी बूआ की शादी पर पापा ने 21 हजार रुपए दिए, जबकि दादा दादी 50 हजार की आशा रखते थे. इस बात को ले कर काफी हंगामा हुआ.

‘‘मैं अपने किसी दोस्त से कर्जा ले कर 50 हजार रुपए ही दे देता हूं,’’ पापा की इस पेशकश का मम्मी ने सख्त विरोध किया.

‘‘पहली दोनों ननदों की शादियों में हम बहुत कुछ दे चुके हैं. क्या आप के दोनों छोटे भाई मिल कर यह एक शादी भी नहीं करा सकते? हमारा हाथ पहले ही तंग चल रहा है. ऊपर से कर्जा लेने की आप सोचो भी मत,’’ मम्मी को गुस्से में देख कर पापा ने चुप्पी साध ली थी.

मेरे दादा दादी, दोनों चाचाओं और तीनों बूआओं ने तब हम से सीधे मुंह बात करना ही बंद कर दिया. सारी शादी में हम बेगानों से घूमते रहे थे.

‘‘राजीव, देख ले, अपनी जिम्मेदारी ढंग से न निभा पाने के कारण कितनी बदनामी हुई है तेरी,’’ दादी ने बूआ की विदाई के बाद आंखों में आंसू भर कर पापा से कहा, ‘‘सब से अच्छी माली हालत होने के बावजूद बहन की शादी में तेरा सब से कम रुपए देना ठीक नहीं था.’’

‘‘मेरी सहूलियत होती तो मैं ज्यादा रुपए जरूर देता. जो मैं ने पहले किया उसे तुम सब भूल गए. जिस तरह से इस शादी में मुझे बेइज्जत किया गया है, उसे मैं भी कभी नहीं भूलूंगा,’’ पापा की आवाज में गुस्सा भी था और दुख भी.

‘‘पुरानी बातों को कोई नहीं याद रखता, बेटे. तुम दोनों इतना कमाने के बावजूद तंगी में फंस जाते हो, तो अपना जीने का ढर्रा बदलो. ऐसी शानोशौकत व तड़कभड़क का क्या फायदा, जो जरूरत के वक्त दूसरों का मुंह देखो या किसी के सामने हाथ फैलाओ,’’ दादी की इस नसीहत का बुरा मान पापा उन से जोर से लड़ पड़े थे.

उस शादी के बाद हमारा दादादादी, चाचा और बूआओं से मिलनाजुलना न के बराबर रह गया. मम्मीपापा के सहयोगी मित्रों के परिवारों से हमारे संबंध बहुत अच्छे थे. उन से क्लब में नियमित मुलाकात होती और एकदूसरे के घर में आनाजाना भी खूब होता.

कक्षा 8 तक मैं खुद पढ़ता रहा और खूब अच्छे नंबर लाता रहा. इस के बाद पापा ने ट्यूशन लगवा दी. विज्ञान और गणित की ट्यूशन फीस 1,500 रुपए मासिक थी.

‘‘रवि बेटा, पढ़ने में जीजान लगा दो. तुम्हारी पढ़ाई पर हम दिल खोल कर खर्चा करेंगे, मेहनत तुम करो. तुम्हें डाक्टर बनना ही है,’’ मेरे सपने की चर्चा करते हुए मम्मीपापा भावुक हो उठते.

मैं ने काफी मेहनत की भी थी, पर 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में मेरे सिर्फ  75% नंबर आए. पापामम्मी को इस कारण काफी निराशा हुई.

‘‘मेरी समझ से तुम ने यारीदोस्ती में ज्यादा वक्त बरबाद किया था, रवि. उन के साथ सजसंवर कर बाहर घूमने के बजाय तुम्हें पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए था. अगर अच्छा कैरियर बनाना है, तो आगामी 2-3 सालों के लिए सब शौक छोड़ कर सिर्फ पढ़ने में मन लगाओ,’’ पापा की कठोरता व रूखापन मुझे बहुत बुरा लगा था.

11वीं कक्षा में मैं ने साइंस के मैडिकल ग्रुप के विषय लिए. अंगरेजी को छोड़ कर मैं ने बाकी चारों विषयों की ट्यूशन पढ़ने को सब से बढि़या व महंगे कोचिंग संस्थान में प्रवेश लिया. वहां की तगड़ी फीस मम्मीपापा ने माथे पर एक भी शिकन डाले बिना कर्जा ले कर भर दी.

कड़ी मेहनत करने का संकल्प ले कर मैं पढ़ाई में जुट गया. दोस्तों से मिलना और बाहर घूमनाफिरना काफी कम कर दिया. क्लब जाना बंद कर दिया. बाहर घूमने जाने के नाम से मुझे चिढ़ होती.

‘‘मम्मीपापा, मैं जो नियमित रूप से पढ़ने का कार्यक्रम बनाता हूं, वह बाहर जाने के चक्कर में बिगड़ जाता है. आप दोनों मुझे अकेला छोड़ कर जाते हो, तो खाली घर में मुझ से पढ़ाई नहीं होती. मेरी खातिर आप दोनों घर में रहा करो, प्लीज,’’ एक शनिवार की शाम मैं ने उन से अपनी परेशानी भावुक अंदाज में कह दी.

‘‘रवि, पूरे 5 दिन दफ्तर में सिर खपा कर हम दोनों तनावग्रस्त हो जाते हैं. अगर शनिवारइतवार को भीक्लब नहीं गए, तो पागल हो जाएंगे हम. हां, बाकी और जगह जाना हम जरूर कम करेंगे,’’ उन के इस फैसले को सुन कर मैं उदास हो गया.

सुख देने व मनोरंजन करने वाली आदतों को बदलना और छोड़ना आसान नहीं होता. मम्मीपापा ने शुरू में कुछ कोशिश की, पर घूमनेफिरने की आदतें बदलने में दोनों ही नाकाम रहे.

उन्हें घर से बाहर घूमने जाने का कोई न कोई बहाना मिल ही जाता. कभी बोरियत व तनाव दूर करने तो कभी खुशी का मौका होने के कारण वे बाहर निकल ही जाते.

मैं उन के साथ नहीं जाता, पर चिढ़ और कुढ़न के कारण मुझ से पीछे पढ़ाई भी नहीं होती. मन की शिकायतें उसे पढ़ाई में एकाग्र नहीं होने देतीं.

चढ़ाई मुश्किल होती है, ढलान पर लुढ़कना आसान. वे दोनों नहीं बदले, तो मेरा संकल्प कमजोर पड़ता गया. मैं ने भी धीरेधीरे उन के साथ हर जगह आनाजाना शुरू कर दिया.

इस कारण मुझे वक्तबेवक्त मम्मीपापा की डांट व लैक्चर सुनने को मिलते. उन की फटकार से बचने के लिए मैं उन के सामने किताब खोले रहता. वे समझते कि मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं, पर आधे से ज्यादा समय मेरा ध्यान पढ़ने में नहीं होता.

अपनी लापरवाही के परिणामस्वरूप मैं पढ़ाई में पिछड़ने लगा. टैस्टों में नंबर कम आने पर मम्मीपापा से खूब डांट पड़ी.

‘‘अपनी लापरवाही की वजह से कल को अगर तुम डाक्टर नहीं बन पाए, तो हमें दोष मत देना. अपना जीवन संवारने की जिम्मेदारी सिर्फ तुम्हारी है, क्योंकि अब तुम बड़े हो गए हो,’’ मारे गुस्से के मम्मी का चेहरा लाल हो गया था.

यही वह समय था जब अपने मम्मीपापा के प्रति मेरे मन में शिकायत के भाव जनमे.

‘मेरे उज्ज्वल भविष्य की खातिर मम्मीपापा अपने शौक व आदतों को कुछ समय के लिए बदल क्यों नहीं रहे हैं? सुखसुविधाओं की वस्तुएं जुटा देने से ही क्या उन के कर्तव्य पूरे हो जाएंगे? मेरे मनोभावों को समझ मेरे साथ दोस्ताना व प्यार भरा वक्त गुजारने का महत्त्व उन्हें क्यों नहीं समझ आता?’ मन में उठते ऐसे सवालों के कारण मैं रातदिन परेशान रहने लगा.

तब तक क्रैडिट कार्ड का जमाना आ गया. यह सुविधा मम्मीपापा के लिए वरदान साबित हुई. जेब में रुपए न होने पर भी वे मौजमस्ती की जिंदगी जी सकते थे.

उन की दिनचर्या व उन के व्यवहार के कारण मेरे मन में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती. उन से कुछ कहनासुनना बेकार जाता और घर में ख्वाहमख्वाह का तनाव अलग पैदा होता.

मैं सचमुच डाक्टर बनना चाहता था. मैं ने इस नकारात्मक ऊर्जा का उपयोग पढ़नेलिखने के लिए करना आरंभ किया. मम्मीपापा के साथ ढंग से बातें किए हुए कईकई दिन गुजर जाते. मन के रोष व शिकायतों को भुलाने के लिए मैं रात को देर तक पढ़ता. मुझे बहुत थक जाने पर ही नींद आती वरना तो मम्मीपापा के प्रति गलत ढंग के विचार मन में घूमते रह कर सोने न देते.

मेरी 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान भी मम्मीपापा ने अपने घूमनेफिरने में खास कटौती नहीं की. वे मेरे पास होते भी, तो मुझे उन से खास सहारा या बल नहीं मिलता, क्योंकि मैं ने उन से अपने दिल की बातें कहना छोड़ दिया था.

बोर्ड की परीक्षाओं के बाद मैं ने कंपीटीशन की तैयारी शुरू की. अपनी आंतरिक बेचैनी को भुला कर मैं ने काफी मेहनत की.

बोर्ड की परीक्षा में मुझे 78% अंक प्राप्त हुए, लेकिन किसी भी सरकारी मैडिकल कालेज के लिए हुए कंपीटीशन की मैरिट लिस्ट में मेरा नाम नहीं आया.

मेरी निराशा रात को आंसू बन कर बहती. मम्मीपापा की निराशा कुछ दिनों के लिए उदासी के रूप में और बाद में कलेजा छलनी करने वाले वाक्यों के रूप में प्रकट हुई.

मेरा डाक्टर बनने का सपना अब प्राइवेट मैडिकल कालेज ही पूरा कर सकते थे. उन में प्रवेश पाने को डोनेशन व तगड़ी फीस की जरूरत थी. करीब 15-20 लाख रुपए से कम में डाक्टरी के कोर्स में प्रवेश लेना संभव न था.

हमारे रहनसहन का ऊंचा स्तर देख कर कोई भी यही अंदाजा लगाता कि मेरी उच्च शिक्षा पर 15-20 लाख रुपए खर्च करने की हैसियत मेरे मम्मीपापा जरूर रखते होंगे, पर यह सचाई नहीं थी. तभी मैं ने निराश और दुखी अंदाज में मम्मीपापा के सामने प्राइवेट मैडिकल कालेज में प्रवेश लेने की अपनी इच्छा जाहिर की.

पहले तो उन दोनों ने मेरे नकारापन के लिए मुझे खूब जलीकटी बातें सुनाईं. फिर गुस्सा शांत हो जाने के बाद उन्होंने जरूरत की राशि का इंतजाम करने के बारे में सोचविचार आरंभ किया. इस सिलसिले में पापा पहले अपने बैंक मैनेजर से मिले.

‘‘मिस्टर राजीव, मैं आप की सहायता करना चाहता हूं, पर नियमों के कारण मेरे हाथ बंधे हैं,’’ मैनेजर की प्रतिक्रिया बड़ी रूखी थी, ‘‘अपनी जीवन बीमा पालिसी पर आप ने पहले ही हम से लोन ले रखा है. किसी जमीनजायदाद के कागज आप के पास होते, तो हम उस के आधार पर लोन दे देते. आप को अपने बेटे को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए बहुत पहले से कुछ प्लानिंग करनी चाहिए थी. मुझे अफसोस है, मैं आप की कोई सहायता नहीं कर सकूंगा.’’

क्लब में पापा के दोस्त राजेंद्र उन के ब्रिज पार्टनर भी हैं. काफी लंबाचौड़ा व्यवसाय है उन का. पापा ने उन से भी रुपयों का इंतजाम करने की प्रार्थना की, पर बात नहीं बनी.

राजेंद्र साहब के बेटे अरुण से मुझे उन के इनकार का कारण पता चला.

‘‘रवि, अगर तुम्हारे पापा ने मेरे पापा से लिए पुराने कर्ज को वक्त से वापस कर दिया होता, तो शायद बात बन जाती. मेरे पापा की राय में तुम्हारे मम्मीडैडी फुजूलखर्च इनसान हैं, जिन्हें बचत करने का न महत्त्व मालूम है और न ही उन की आदतें सही हैं. मेरे पापा एक सफल बिजनेसमैन हैं. जहां से रकम लौटाने की उम्मीद न हो, वे वहां फंसेंगे ही नहीं,’’ अरुण के मुंह से ऐसी बातें सुनते हुए मैं ने खुद को काफी शर्मिंदा महसूस किया था.

दादाजी, चाचाओं और बूआओं से हमारे संबंध ऐसे बिगड़े हुए थे कि पापा की उन से इस मामले में कुछ कहने की हिम्मत ही नहीं पड़ी.

मम्मी ने भी अपने रिश्तेदारों व सहेलियों से कर्ज लेने की कोशिश की, पर काम नहीं बना. यह तथ्य प्रमाणित ही है कि जिन की अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है उन्हें बैंक और परिचित दोनों ही आर्थिक सहायता देने को तैयार रहते हैं. मेरी राय में अगर मम्मीपापा के पास अपनी बचाई आधी रकम भी होती, तो बाकी आधी का इंतजाम कहीं न कहीं से वही रकम करवा देती.

अंतत: मैडिकल कालेज में प्रवेश लेने की तिथि निकल गई. उस दिन हमारे घर में गहरी उदासी का माहौल बना रहा. पापा ने मुझे गले लगा कर मेरा हौसला बढ़ाने की कोशिश की, तो मैं रो पड़ा. मेरे आंसू देख कर मम्मीपापा और छोटी बहन शिखा की पलकें भी भीग उठीं.

कुछ देर रो कर मेरा मन हलका हो गया, तो मैं ने मम्मीपापा से संजीदा लहजे में कहा, ‘‘जो हुआ है, उस से हमें सीख लेनी होगी. आगे शिखा के कैरियर व शादी के लिए भी बड़ी रकम की जरूरत पड़ने वाली है. उस का इंतजाम करने के लिए हमें अपने जीने का ढंग बदलना होगा, मम्मीपापा.’’

‘‘मेहनती और होशियार बच्चे अपने मातापिता से बिना लाखों का खर्चा कराए भी काबिल बन जाते हैं. रवि, तुम अपनी नाकामयाबी के लिए न हमें दोष दो और न ही हम पर बदलने के लिए बेकार का दबाव बनाओ,’’ मम्मी एकदम से चिढ़ कर गुस्सा हो गईं.

पापा ने मेरे जवाब देने से पहले ही उदास लहजे में कहा, ‘‘मीनाक्षी, रवि का कहना गलत नहीं है. छोटे मकान में रह कर, फुजूलखर्ची कम कर के, छोटी कार, कम खरीदारी और सतही तड़कभड़क के आकर्षण में उलझने के बजाय हमें सचमुच बचत करनी चाहिए थी. आज हमारी गांठ में पैसा होता, तो रवि का डाक्टर बनने का सपना पूरा हो सकता था.’’

‘‘ऐसा होता, तो वैसा हो जाता, ऐसे ढंग से अतीत के बारे में सोचने से चिंता और दुखों के अलावा कुछ हाथ नहीं आता है,’’ मम्मी भड़क कर बोलीं, ‘‘हमें भी अपने ढंग से जिंदगी जीने का अधिकार है. रवि और शिखा को हम ने आज तक हर सुखसुविधा मुहैया कराई है. कभी किसी तरह की कमी नहीं महसूस होने दी.

‘‘डाक्टर बनने के अलावा और भी कैरियर इस के सामने हैं. दिल लगा कर मेहनत करने वाला बच्चा किसी भी लाइन में सफल हो जाएगा. कल को ये बच्चे भी अपने ढंग से अपनी जिंदगी जिएंगे या हमारी सुनेंगे?’’

‘‘तुम भी ठीक कह रही हो,’’ पापा गहरी सांस छोड़ कर उठ खड़े हुए, ‘‘रवि बेटा, जैसा तुम चाहो, जिंदगी में वैसा ही हो, इस की कोई गारंटी नहीं होती. दिल छोटा मत करो. इलैक्ट्रौनिक्स आनर्स में तुम ने प्रवेश लिया हुआ है. मेहनत कर के उसी लाइन में अपना कैरियर बनाओ.’’

कुछ देर बाद मम्मीपापा अपने दुखों व निराशा से छुटकारा पाने को क्लब चले गए. शिखा और मैं बोझिल मन से टीवी देखने लगे.

कुछ देर बाद शिखा ने अचानक रोंआसी हो कर कहा, ‘‘भैया, मम्मीपापा कभी नहीं बदलेंगे. भविष्य में आने वाले कड़वे फल उन्हें जरूर नजर आते होंगे, पर वर्तमान की सतही चमकदमक वाली जिंदगी जीने की उन्हें आदत पड़ गई है. उन से बचत की उम्मीद हमें नहीं रखनी है. हम दोनों एकदूसरे का सहारा बन कर अपनीअपनी जिंदगी संवारेंगे.’’

मैं ने शिखा को गले से लगा लिया. देर तक वह मेरा कंधा अपने आंसुओं से भिगोती रही. अपने से 5 साल छोटी शिखा के सुखद भविष्य का उत्तरदायित्व सुनियोजित ढंग से उठाने के संकल्प की जड़ें पलपल मेरे मन में मजबूत होती जा रही थीं.

पति ने पढ़ालिखा कर बनाया अफसर, ऊंचा पद मिलते ही बनी बेवफा

मोदीजी का नारा है ‘बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं’, जो घरघर ये मैसेज देता है कि अपनी बेटियों पढ़ाओ, तभी देश आगे बढेगा और शायद ये स्लोगन आज सबको समझ आ भी गया है, लोग लड़कियों को शिक्षा देने में अब घबराते नहीं है, कई लड़कियां घर नहीं अपने ससुराल जाकर पढ़ाई करती है उनके पति उनका पूरा स्पोर्ट करते है और भारत में ऐसे किस्से सामने आएं भी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine)


लेकिन क्या करें जब लड़की ही पति से बेवफाई कर बैठती है तो, क्योंकि कई ऐसे गरीब परिवार के लड़के है जिन्होंने अपने पत्नियों को कमाने के काबिल बनाया, लेकिन वे उन्हें धोखा दे बैठी और छोड़ कर चली गई. यूपी के हाल का ऐसा ही मामला सामने आया है जहां यूपी के झांसी की लड़की सरकारी नौकरी मिल गई, वह लेखपाल बन गई और जिसके बाद उस महिला ने अपने पति को ही छोड़ दिया.

Society

पत्नी बनीं लेखपाल, पति करता था मजदूरी

यूपी के झांसी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला ने सरकारी नौकरी मिलने के बाद पति को ही छोड़ दिया. दरअसल, पति ने मेहनत मजदूरी कर अपनी पत्नी को पढ़ाया और लेखपाल बनने का मौका दिया.

पत्नी का सैलेक्शन लेखपाल के लिए हो भी गया, लेकिन अब पत्नी अपने पति को छोड़ना चाहती है. हैरान कर देने वाली बात तो ये भी है कि दोनों ने लव मैरिज की थी. बता दें, लड़के नाम नीरज विश्वकर्मा है और लड़की का नाम रिचा है, अब नीरज इस मामले को सुलझाने के पुलिस विभाग का चक्कर लगा रहा है.

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या ने पति के साथ की बेवफाई

लड़के का नाम अलोक मौर्या. जिनका सपना था कि उनकी वाइफ एक अधिकारी बन जाएं और वो पूरा भी हुआ. उन्होंने मेहनत कर अपनी पत्नी को पढ़ाया. जिसके बाद ज्योति मौर्या PCS का एग्जाम पास कर अफसर बन गई. पत्नी पद मिलते ही बदल गई. ज्योति ने अपने पति को छोड़ने का फैसला किया. जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. इसके अलावा पति ने अपनी पत्नी पर होमगार्ड के साथ अवैध संबंध होने का आरोप भी लगाया. ये मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा.

ज्योति जैसी लव और अंगीरा की कहानी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भी ठीक ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य जैसा मामला सामने आया था. यहां पति ने अपनी पत्नी को कामयाब बनाकर अपनी ही कंपनी में नौकरी दिलाई, लेकिन जब पत्नी के पद ऊंचे होने लगे तो उसने अपने पति को छोड़ दिया. दरअसल, पत्नी को दुबई जाने का औफर मिला तो पति ने उसे जाने से रोका नहीं, लेकिन जब पत्नी दुबई से लौटी तो उसने पति को गले न लगाने के बजाएं उसके हाथों में तलाक का नोटिस पकड़ा दिया. इतना ही नहीं. इस बेवफा महिला के तीन साल का बच्चा भी था. लड़के का नाम लव था और पत्नी अंगीरा नाम की महिला थी.

वेटर पति ने पत्नी को बनाया नर्स, अब रहूंगी डौक्टर के साथ

ये मामला भी यूपी के आगरा का है, जिसमें पत्नी अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती है, जबकि पति ने ही पत्नी के सारे सपने पूरे किए थे. पति ने शादी के बाद पढ़ाई कराई. अपनी मेहनत की कमाई से नर्सिंग का कोर्स कराया और जब पत्नी नर्स बन गई तो गरीब पति के साथ नहीं रहना चाहती है. पत्नी का कहना था कि वे अब किसी डौक्टर के साथ रहेगी.

ये मामला प्रदीप और उनकी पत्नी अर्चना यादव का था. लिव इन रिलेशन में रहने के बाद की थी शादी. पेशे से प्रदीप विदेश में वेटर था, लेकिन पत्नी को बीएससी कराई.

ज्यादातर मामले उत्तर प्रदेश के सामने आए है. जहां महिलाओं को अपने पति के साथ बेवफाई करने का आरोप अपने पति के लिए गद्दार निकलीं, अपनी नौकरी, करियर के चलते अपने पतियों को छोड़ डीवोर्स ले लिया. लेकिन, ऐसा करने के पीछे का कारण उनका हाइअर एजुकेशन और पोस्ट है. इस वजह से दोनों में बड़ा अंतर साफ नजर आ रहा है. महिलाएं पढ़े और आगे बढ़े लेकिन पति के सच्चे प्यार के साथ बेवफाई न करें. वरना यह दूसरी महिलाओं के लिए बाधा बन सकता है

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें