छोटी सरदारनी: खतरे में पड़ेगी सरब की जान, क्या साथ आएंगी मेहर और हरलीन?

कलर्स के शो ‘छोटी सरदारनी’ में मेहर के पास अपने बच्चे या सरब और परम के बीच में से किसी एक को चुनने के लिए बहुत कम दिन बचे हैं. तो वहीं हरलीन और सरब के बीच भी मेहर के कारण दूरियां खत्म होने का नाम ही नही ले रही हैं. आइए अब आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला नया ट्विस्ट…

सरब ने किया बटवारे का फैसला

अब तक आपने देखा कि मेहर के बच्चे के नाम प्रौपटी करने से गुस्से में हरलीन, सरब को दो रास्ते देती है कि वह घर छोड़कर चली जाएगी या फिर घर का बटवारा होगा, लेकिन सरब दोनों बातों के लिए नही मानता. तो रौबी सरब को कहता है कि घर और प्रौपर्टी को बेच दे. वहीं मेहर इस पूरे मामले में चुप्पी बनाए रखती है.

sarab

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर की वजह से हरलीन कर देगी घर का बटवारा?

मेहर को कंस्ट्रक्शन साइट पर ले जाएगा सरब

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सरब, मेहर को कंस्ट्रक्शन साइट पर लेकर जाएगा. जहां वो मेहर को बताएगा कि वो गरीबों के लिए एक अस्पताल बनवाना चाहता है जो उसके पिताजी का सपना था.

मेहर को गोद में उठा लेगा सरब

harleen

मेहर की प्रेग्नेंसी को देखते हुए सरब परेशान होता है, इसीलिए वह मेहर को गोद में उठा लेता है ताकि उसे सीढ़ियों पर चलने में कोई तकलीफ ना हो.

खतरे में पड़ेगी सरब की जान

meher

कंस्ट्रक्शन साइट पर सरब का पैर फिसल जाएगा और वो ऊंचाई से नीचे गिर जाएगा, जिससे उसकी जान खतरे में पड़ जाएगी. सरब की ये हालत देख मेहर और हरलीन बुरी तरह घबरा जाएंगी.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: नए साल में देखना ना भूलें मेहर और सरब का फिल्मी अवतार

अब सवाल ये है कि क्या सरब को बचाने के लिए मेहर और हरलीन अपने गिले-शिकवे भुलाकर एक साथ आएंगी? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: क्या मेहर की वजह से हरलीन कर देगी घर का बटवारा?

सीरियल छोटी सरदारनी में हरलीन का मेहर और सरब के लिए गुस्सा कम होने का नाम ही नही ले रहा है. वहीं परम के स्कूल से निकाले जाने के मामले से हरलीन का गुस्सा नफरत में बदल गया है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा अब शो में आगे…

मेहर के लिए बढ़ती हरलीन की नफरत

क्रिसमस के मौके पर जहां मेहर, परम को खुश करती है तो वहीं यूवी और परम के स्कूल से निकाले जाने की प्रौब्लम को भी खत्म कर देती है. पर हरलीन को मेहर का परम के मामले में आना पसंद नही आता.

choti-sardarrni

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्रिसमस पर मेहर लाएगी परम के चेहरे पर खुशी, क्या करेगी हरलीन?

सरब और हरलीन के बीच पड़ी दरार

harleen

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सरब, परम के साथ मेहर के बच्चे का नाम भी प्रौपर्टी में जोड़ने के लिए कहता है, जिससे हरलीन गुस्से में आ जाती है. वहीं मेहर, सरब से कहती है कि उसे आने वाले बच्चे के नाम प्रौपर्टी करने की कोई जरूरत नही है, लेकिन सरब, मेहर की बात नही मानता.

क्या हरलीन का फैसला बन जाएगा मेहर के लिए मुसीबत

sarab

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि हरलीन, सरब से बटवारे के लिए कहेगी. वहीं तरकश, मेहर से कहेगा कि वो कैसे भी करके ये बटवारा रोक ले, लेकिन मेहर तरकश से कहेगी कि अब कुछ नही हो सकता, जिसे सुनकर हरलीन सहित सभी घरवाले चौंक जाएंगे.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: फूटा हरलीन का गुस्सा, क्या परम से दूर हो जाएगी मेहर?

अब देखना ये है कि क्या घर के बटवारे के बीच क्या सरब और हरलीन का रिश्ता फिर सही हो पाएगा? अब आगेे क्या मोड़ लेेेेगी मेेेहर की जिंदगी जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी : क्रिसमस पर मेहर लाएगी परम के चेहरे पर खुशी, क्या करेगी हरलीन ?

सीरियल छोटी सरदारनी में जहां एक तरफ हरलीन मेहर को अपने फैसले के बचे हुए दिन याद दिला रही है तो वहीं दूसरी तरफ परम को धीरे-धीरे मेहर से दूर करने की कोशिश करने में जुट गई है, लेकिन मेहर क्रिसमस के मौके पर परम के चेहरे पर खुशी लाने वाली है. आइए आपको बताते हैं शो में क्या होगा आगे…

कुलवंत मांगेगी माफी

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सरब मेहर की मां कुलवंत कौर को टीचर पर हाथ उठाने के लिए माफी मांगने को कहता है, जिसके बाद कुलवंत कौर स्कूल जाकर टीचर से माफी मांगने को तैयार हो जाती है.

kulwant

परम को क्रिसमस पर सरप्राइज देगी मेहर

meher

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मेहर कहीं गायब हो जाएगी, जिससे पूरी फैमिली मेहर को ढूंढने में लग जाएगी. वहीं मेहर, परम के चेहरे पर खुशी लाने के लिए क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉस बनते हुए नजर आएगी.

परम को खुश करने की कोशिश करेगी मेहर

param

क्रिसमस के मौके पर मेहर, परम के लिए सांता क्लॉस के लुक में दिखेगी. इसी के साथ वह परम की मदद कैसे करेगी ये देखना भी दिलचस्प होगा.

अब देखना ये है कि क्रिसमस पर परम के लिए मेहर का सरप्राइज क्या बदल देगा हरलीन का रवैया? क्या मेहर परम और यूवी को फिर से स्कूल में दाखिला दिलवाने में कामयाब हो पाएगी? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: फूटा हरलीन का गुस्सा, क्या परम से दूर हो जाएगी मेहर?

‘छोटी सरदारनी’ में मेहर जहां इस बात से परेशान है कि वह हरलीन की शर्त यानी अपने पेट में पल रहा बच्चा या परम और सरब के साथ जुड़ा ये नया रिश्ता, इनमें से किसे चुनें. वहीं अब हरलीन ने मेहर और उसके परिवार को परम से दूर रहने की चेतावनी भी दे दी है. आइए आपको बताते हैं हरलीन के बर्ताव की क्या है वजह…

यूवी का साथ बना परम के लिए मुसीबत

पिछले एपिसोड में हमने देखा कि यूवी की बदमाशी के कारण परम भी फंस जाता है, जिसकी वजह से स्कूल टीचर यूवी की दादी कुलवंत कौर को बुलाती है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: हम सबमें बसती है एक ‘मेहर’

कुलवंत कौर ने मारा स्कूल टीचर को थप्पड़

 

View this post on Instagram

 

#Precap of Monday episode. Haha Kulwant face when Sarabjeet said she will have to say sorry for her wrong deeds??? Sarabjeet my hero u simply rock?????????? This should hv been done long back but everytime Sarabjeet had overlooked or ignored Kul’s mistakes (email hack issue, etc) Now KK has done a big crime of slapping teacher which I cant accept at all as I myself is a teacher…not only a plain sorry but something more needs to b done to stop this ego of KK cz she commits crime in every seconds, ruining her own family peace, destroying Yuvi’s life?????? Reposted from @chotisarrdaarni – Precap #ChotiSarrdaarni #ColorsTV #avineshrekhi #chotisarrdaarni #colorstv #colorstvserial #sarabjeetgill #chotisardarni #kulwant #drama @cs_sarabjeet_fan

A post shared by Sara???✨? (@cs_sarabjeet_fan) on

यूवी की गलती होने के बावजूद कुलवंत कौर टीचर को थप्पड़ मार देती है, जिसकी वजह से परम और यूवी को स्कूल से निकाल दिया जाता है. वहीं इस बात की भनक जब हरलीन को लग जाती है तो वह और ज्यादा गुस्से में आ जाती है.

मेहर को कूसूरवार ठहराएगी हरलीन

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि हरलीन, सरब और मेहर, परम को स्कूल में वापस भेजने के लिए कोशिश करते नजर आएंगे तो वहीं हरलीन मेहर को चेतावनी देगी कि वह परम के मामले में न पड़े क्योंकि परम की मुसीबत का कारण वो और उसका परिवार है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: अपना बच्चा या सरब और परम, किसे चुनेगी मेहर?

अब देखना ये है कि क्या मेहर हरलीन की चेतावनी के बावजूद परम को स्कूल वापस भेजने के लिए अपनी कोशिशें जारी रखेगी? क्या मेहर और हरलीन के रिश्ते की खटास बढती जाएगी? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: हम सबमें बसती है एक ‘मेहर’

छोटी सरदारनी की मेहर इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल, मेहर का किरदार ही कुछ ऐसा है कि हर आम लड़की खुद को उससे जुड़ा हुआ महसूस कर सकती है. शायद यही वजह है कि ये शो कम समय में काफी मशहूर हो गया है और टीआरपी चार्ट्स की टॉप 5 की लिस्ट में भी पहुंच गया है. तो चलिए आपको बताते हैं मेहर की वो खूबियां जो आपको अपने अंदर भी देखने को मिलेगी.

1. जड़ों से जुड़ी हुई

एक कॉलेज गर्ल से लेकर एक बच्चे की सौतेली मां बनने तक का सफर मेहर ने बहुत जल्दी तय कर लिया. लेकिन फिर भी वो अपनी जड़ों से जुड़ी है. भले ही उसकी मां ने उससे उसका प्यार छीन लिया हो, लेकिन फिर भी वो अपने परिवार के बारे में सोचती है और उनकी हर मुश्किल में उनके साथ होती है. वो अपने आदर्शों से कभी समझौता नहीं करती. भले ही सरबजीत और वो पति-पत्नी का रिश्ता कायम न कर पाए हो, लेकिन वो एक आदर्श बहू और मां के सारे फर्ज पूरे करती है.

2. निडर

 

View this post on Instagram

 

Beware of the brother-sister duo ?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

हालात चाहे कितने ही मुश्किल क्यों न हो मेहर हमेशा अपने दिल की सुनती है और वही फैसला लेती है जो उसे सही लगता है. फिर चाहे इसके लिए उसे कितनी ही तकलीफ क्यों न उठानी पड़े. आज की दौर की महिलाएं भी ऐसी ही तो हैं.

3. बच्चों की फेवरेट

 

View this post on Instagram

 

Wishing you all the happiness, always. Happy Children’s Day cutie ❤️?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

कहने को तो परम, मेहर का सौतेला बेटा है, लेकिन मेहर की जान परम में बसती है और परम भी उसे बेहद प्यार करता है. मेहर न सिर्फ परम की फेवरेट है बल्कि अपने भतीजे युवी के भी काफी करीब है. इसका मतलब ये है कि वो बच्चों के बेहद करीब है. असल जिंदगी में भी महिलाओं को बच्चों से काफी लगाव होता है.

4. भगवान पर भरोसा

 

View this post on Instagram

 

Wishing everyone a very happy and blessed gurupurab. Satnam Waheguru ?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

मेहर को अपने बाबा जी पर पूरा भरोसा है. वो एक सच्ची सरदारनी है. भले ही उसने जिंदगी में मुश्किल हालत देखे हो, लेकिन अपने भगवान से उसका भरोसा कभी नहीं डगमगाया. अगर आप गौर करें तो रियल लाइफ में आपके साथ भी तो ऐसा होता है कि भले ही आपके मुताबिक चीजें न हो रही हो, लेकिन भगवान से आपका भरोसा टूटता नहीं है.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या राजा-रानी के बीच बढ़ती गलतफहमियाँ कम हो पाएंगी?

5. मॉर्डन

 

View this post on Instagram

 

my fam away from fam gave me the best surprise ever. forever grateful. ♥️

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

मेहर जितनी संस्कारी है उतनी ही मॉर्डन भी है. वो जीप चलाती है, महिलाओं के हक के लिए बात करती है और अपने परिवार की हर मुश्किल में बराबरी से खड़ी होती है. जैसा कि हम सब करते हैं. नए जमाने में हम मर्दों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, लेकिन अपने परिवार का भी पूरा ख्याल रखते हैं.

मेहर की ये जर्नी देखकर हम कह सकते हैं कि हम सबके अंदर भी एक मेहर है और हमारी कहानी भी बिल्कुल मेहर की तरह है जिसमें प्यार से बिछड़ने का दर्द है तो परिवार के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा भी है. मतलब आपकी और हमारी जैसी ही तो है मेहर की कहानी.

छोटी सरदारनी: अपना बच्चा या सरब और परम, किसे चुनेगी मेहर?

शो ‘छोटी सरदारनी’ में हरलीन को पता चल चुका है कि मेहर के पेट में पल रहा बच्चा सरब का नहीं है, जिसके कारण वो मेहर के खिलाफ हो गई है. तो आइए आपको बताते हैं क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में…

हरलीन ने मारा मेहर को थप्पड़

harleen-confront

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि मेहर घर पहुंचकर हरलीन से बात करने की कोशिश करती है, लेकिन हरलीन उसे थप्पड़ मार देती है. वहीं हरलीन सरब को बताती है की मेहर के पेट में पल रहा बच्चा सरब का नही है, लेकिन सरब हरलीन से कहता है कि उसे मेहर की प्रेग्नेंसी का सच पता है.

ये भी पढ़ें- ‘छोटी सरदारनी’ और ‘विद्या’ महासंगम: इनकी जिंदगी में कौन सा नया मोड़

गुस्से में हरलीन जाएगी कुलवंत कौर के घर

kk

मेहर की सच्चाई जानने के बाद हरलीन गुस्से में है, जिसके चलते वह मेहर की मां यानी कि कुलवंत कौर के घर चली जाती है. वहीं जब ये बात सरब को पता चलती है तो उसे बेहद बुरा लगता है.

मेहर को चेतावनी देगी हरलीन

मेहर की प्रेग्नेंसी के बारे में जानने के बाद हरलीन, मेहर के बच्चे को अपनाने से मना कर देगी. इसी के साथ हरलीन मेहर को एक चेतावनी देगी कि 9 दिन में फैसला करे कि या तो वह अपने पेट में पल रहे बच्चे का अबौर्शन करा ले या फिर सरब और परम की जिंदगी से दूर चली जाए.  

किसे चुनेगी मेहर

अब देखना ये है कि मेहर किसे चुनती है. अपने पेट में पल रही मानव की आखिरी निशानी को या सरब और परम को? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: क्या मेहर के बच्चे का सारा सच जान पाएगी हरलीन?

कलर्स के शो छोटी सरदारनी में मेहर की प्रेग्नेंसी का खुलासा हो चुका है. गिल फैमिली में खुशी का माहौल है. हर कोई मेहर और सरब को बधाई दे रहा है, लेकिन अब लगता है शो में जल्द ही इन खुशियों पर ग्रहण लगने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला ट्विस्ट…

मेहर ने किया हरलीन से वादा

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि प्रैग्नेंसी के चलते हरलीन मेहर का ख्याल रखना शुरू कर देती है, इससे मेहर अपने आप में शर्मिंदगी महसूस होने लगती है. मेहर हरलीन से कहती है कि जब उसे जरूरत हो तो वह कुछ भी मांग सकती है.

meher-pregnancy

ये भी पढ़ें- ‘छोटी सरदारनी’ और ‘विद्या’ महासंगम: इनकी जिंदगी में कौन सा नया मोड़ लाएगा चुलबुल पांडे

मेहर की प्रैग्नेंसी रिपोर्ट लगी हरलीन के हाथ

meher

पार्टी में परम मेहर की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट लेकर आता है, जो हरलीन के हाथ लग जाती है. लेकिन हरलीन के हाथ लगी प्रैग्नेंसी रिपोर्ट में ऐसा क्या था, जिसे देखकर वह हैरान रह जाती है.

क्या पूरा सच पता कर पाएगी हरलीन

harleen

हरलीन को अपनी आंखो पर भरोसा नही हो रहा है, वो विश्वास नही कर पा रही है की मेहर की रिपोर्ट में जो उसने देखा वह सच है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: शूटिंग के बाद ऐसे पुशअप्स करते हैं परम और सरबजीत

इसी के साथ ये देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या हरलीन मेहर की प्रैग्नेंसी से जुड़ा पूरा सच पता लगा पाएगी? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी और विद्या महासंगम: सलमान के साथ एक्सपीरियंस को शेयर करते दिखे शो के सितारे

इस हफ्ते कलर्स के शो ‘छोटी सरदारनी और विद्या’ के महासंगम स्पेशल में चुलबुल पांडे यानी सुपरस्टार सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा अपनी नई फिल्म ‘दबंग 3’ का प्रमोशन करने पहुंचे. जहां सलमान और सोनाक्षी के साथ-साथ शो की पूरी कास्ट ने औनस्क्रीन के साथ-साथ औफस्क्रीन भी मस्ती की. छोटी सरदारनी की कास्ट ने इस खास एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई फोटोज शेयर की हैं. आइए आपको दिखाते हैं दबंग खान के साथ स्क्रीन शेयर करने के बारे में क्या कहते हैं शो के सितारे…

मेहर ने शेयर की सलमान के साथ खास फोटो

मेहर यानी निमृत आहलूवालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान के साथ एक फोटो शेयर करते हुए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा. इसी के साथ सलमान के साथ अपने एक्सपीरियंस के बारे में कहा ” जब हम सभी को पता चला कि सलमान सर हमारे सेट पर आने वाले हैं तो पूरे सेट पर शादी का माहौल हो गया. उनसे मिलने के लिए सभी एक्साइटेड थे. सलमान सर के सेट पर आने के बाद पूरा माहौल ही बदल गया. उनकी शख्सियत में ही कुछ खास और अलग था. हर किसी के चेहरे पर खुशी थी. को-एक्टर के रूप में देखा जाए तो सलमान सर बहुत एंटरटेनिंग, फनी और अलग हैं. मैं सलमान सर के साथ ये एक्सपीरियंस कभी नही भूल सकती और गर्व से बोल सकती हूं कि हां मै सलमान खान से मिली हूं और उनसे बात की है.”

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: शूटिंग के बाद ऐसे पुशअप्स करते हैं परम और सरबजीत

परम भी नहीं रहे पीछे

param-show

अपने इस खास एक्सपीरियंस को शेयर करने से परम भी पीछे नही रहे. परम ने कहा, ” सलमान अंकल के आने की खबर से मुझे इतनी खुशी हुई कि मुझे रातभर नींद ही नहीं आई. सेट पर आते ही उन्होंने सबसे पहले मुझे गले लगाया. जो मुझे बहुत अच्छा लगा. शूटिंग के दौरान भी सलमान अंकल ने मुझे बहुत बार गले लगाया और किस करते रहे. इसी के साथ परम ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा,” P फौर परम विद सोनाक्षी सिन्हा, वह पल जब उन्होंने खास मेरे साथ फोटो खिंचवाने के लिए मुझे अपनी वैनिटी में बुलाया. लव यू सोनाक्षी मैम.”

सरब ने खास दोस्त चुलबुल के साथ शेयर की फोटो 

सरब ने अपने खास दोस्त चुलबुल पांडे यानी सलमान खान के साथ औनस्क्रीन और औफस्क्रीन फोटोज शेयर की. अपने खास एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए सरब यानी अविनेश रेखी ने कहा, ” सलमान सर का सेट पर आना बहुत खास था. जब मै पहली बार मुंबई आया था तो सलमान सर से मिलना चाहता था. मै सलमान सर की फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं. मैने अपने स्कूल के फंक्शन में ‘ओ ओ जाने जाना’ गाने पर डांस किया था और अब सलमान सर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना किसी सपने के सच होने जैसा है. सीनियर होने के बावजूद उन्होंने शूटिंग में पूरा साथ दिया. मै डांस स्टैप्स भूल गया था, लेकिन सलमान नहीं भूले. जो उन्हें ‘द सलमान खान’ बनाता है.”

कुलवंत कौर ने भी शेयर की फोटो

सलमान खान के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कुलवंत कौर ने लिखा- देखिये मेरे सबसे पसंदीदा विनम्र, Wonderful soul वाले सलमान खान जो हमारे शो छोटी सरदारनी के सेट पर पहुंचे. इसी के साथ कुलवंत कौर ने कहा, ” छोटी सरदारनी और विद्या के महासंगम स्पेशल की शूटिंग के लिए जब हमें करीब एक हफ्ते पहले पता चला की सलमान खान आ रहे हैं तो हमने तैयारियां शुरू कर दी. जब वह आए तो सभी खुश थे. पूरा सेट खुशियों से भरा हुआ था कि चुलबुल पांडे जी आ रहे हैं. वहीं उनके आने से ऐसा लगा कि वक्त थम गया है. सलमान का जो ‘440 वोल्ट’ का अपीयरेंस है वो देखकर सभी दंग रह गए. बहुत अच्छा लगा कि वह हमारे सेट पर आए और उन्होंने हमारे लिए बहुत प्यार दिखाया. हमारी बस यही चाहत है कि वह दोबारा हमारे सेट पर आएं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी महासंगम: सरब-मेहर की जिंदगी में कौन सा नया मोड़ लाएगा चुलबुल पांडे का खुलासा

बता दें, सरब के खास दोस्त चुलबुल पांडे यानी सलमान खान ने छोटी सरदारनी और विद्या के महासंगम स्पेशल में मेहर की प्रेग्नेंसी का खुलासा कर दिया है. अब देखना है कि सलमान का ये खुलासा मेहर, सरब और परम को किस मोड़ पर ले जाता है. जानने के लिए देखते रहिए  ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर. 

‘छोटी सरदारनी’ और ‘विद्या’ महासंगम: इनकी जिंदगी में कौन सा नया मोड़ लाएगा चुलबुल पांडे

कलर्स के शो ‘छोटी सरदारनी’ और ‘विद्या’  में आज रात होने वाले महासंगम में फैंस के लिए कई दिलचस्प ट्विस्ट आने वाले हैं. जहां सरब के दोस्त चुलबुल पांडे यानी की सुपरस्टार सलमान खान नजर आएंगे तो वहीं मेहर की जिंदगी से जुड़ा एक खुलासा भी इस महासंगम में होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा इस महासंगम एपिसोड में खास…

चुलबुल पांडे का होगा शो में स्वागत

sonakshi

छोटी सरदारनी और विद्या के इस महासंगम में सरब के खास दोस्त चुलबुल पांडे की एंट्री एक अनोखे अंदाज में होगी.

विद्या और छोटी सरदारनी का महासंगम

vidya

विद्या की इंग्लिश टीचर बनने की कहानी में जिस तरह विवेक ने विद्या का साथ दिया है, इससे इन दोनों का रिश्ता और मजबूत हो गया है. विद्या और विवेक के बीच कुछ खास है लेकिन विद्या को इसका एहसास नही है. अब जानना ये है कि क्या टिप देंगे इन दोनों को चुलबुल पांडे उर्फ सलमान खान .

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम का डर बन जाएगा मेहर के बच्चे के लिए मुसीबत

परम होगा एक्साइटेड

param

सरब अपने खास दोस्त चुलबुल पांडे का पार्टी में वेलकम करेगा और कहेगा कि परम और मेहर उनके बहुत बड़े फैन है.

मेहर की जिंदगी से जुड़ा खुलासा करेंगे चुलबुल पांडे

CHOTI-sardarni

इस खास एपिसोड में आप देखेंगे कि चुलबुल पांडे की एंट्री होने के साथ मेहर की जिंदगी से जुड़ा खुलासा करेंगे, जिसके बाद पूरा गिल परिवार हैरान होता हुआ नजर आएगा.

डांस का लगेगा तड़का

salman

छोटी सरदारनी और विद्या के किरदार चुलबुल पांडे यानी सलमान खान के साथ ‘हुड़-हुड़ दबंग’ और ‘मुन्ना बदनाम’ सौंग्स पर डांस करते हुए नजर आएंगे.

 

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी : क्या अतीत को भूलकर नई जिंदगी की शुरुआत कर पाएगी

अब देखना ये है कि मेहर की जिंदगी से जुड़े कौनसे बड़े राज का खुलासा करने वाले हैं चुलबुल पांडे, जिससे मेहर, परम और सरब की जिंदगी में आएगा नया मोड़. इसी के साथ विद्या और विवेक को चुलबुल पांडे कौन सी एडवाइस देंगे. इस धमाकेदार महासंगम का हिस्सा बनने के लिए देखना ना भूलें ‘छोटी सरदारनी और विद्या महासंगम स्पेशल’ आज रात 7:00 से 8:00 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: शूटिंग के बाद ऐसे पुशअप्स करते हैं परम और सरबजीत

कलर्स का शो छोटी सरदारनी इन दिनों टीवी औडियंस को काफी पसंद आ रहा है, जिसका अंदाजा शो के कलाकारों की औफस्क्रीन बौंडिंग से लगाया जा सकते हैं. छोटी सरदारनी के मेहर, सरब और परम अक्सर औफ स्क्रीन एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं, जिसके साथ वह मस्ती भी करते हैं. आइए आपको दिखाते हैं औनस्क्रीन पिता-बेटे की जोड़ी की औफस्क्रीन मस्ती…

एक साथ नजर आए सरब और परम

सीरियल छोटी सरदारनी के सेट से आई फोटो में परम और सरब एक साथ वक्त बिताने के साथ वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinesh Rekhi (@avisthename) on

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: रियल लाइफ में ऐसे ‘परम’ का होमवर्क कराती हैं ‘मेहर मम्मा’

परम ने दी पुशअप करने की चुनौती

choti-sardarni-bts

सरबजीत गिल के किरदार को निभाने वाले एक्टर अविनाश रेखी परम के साथ एक खास बौंडिंग रखते हैं, जिसका अंदाजा इस फोटो से लगाया जा सकता है, जिसमें परम सरबजीत को पुश-अप्स करने की चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं चुनौती को कबूलते हुए परम की खुशी के लिए सरबजीत हारने का नाटक करते हुए नजर आए.

परम के साथ बौंडिंग को लेकर ये कहते हैं सरब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinesh Rekhi (@avisthename) on

एक्टर अविनाश रेखी ने परम के साथ बौंडिंग का जिक्र करते हुए कहा, “मैं रियल लाइफ में एक बेटे का पिता हूं, इसलिए एक तरह से, मेरे पास बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए इसका एक्सपीरियंस है. परम हैप्पी और लकी बच्चा है, जो 24X7 एनर्जी से भरपूर रहता है. ऐसे में जब हम अपने लंबे टाइम तक की शूटिंग से चिढ़ और थक जाते हैं, तो परम हमें एंटरटेन करता रहता है. इसी बीच हम काफी मस्ती भी करते हैं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: मेहर के बच्चे के लिए ये बड़ा फैसला लेगा सरब

बता दें, शो में इन दिनों मेहर की प्रेग्नेंसी को लेकर कईं नए-नए ट्विस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. ऐसे ही शो में परम, सरब और मेहर की बौंडिग अब आप एक दिन और देख पाएंगे. तो देखते रहिये  ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें