Winter Special: स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है फेस स्टीम 

स्किन को क्लीन व नौरिश कौन नहीं करना चाहता. क्योंकि इससे न सिर्फ आपकी स्किन हैल्दी बनी रहती है, साथ ही आपको ग्लोइंग स्किन भी मिलती है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि ग्लोइंग व हाइड्रेट स्किन के लिए सिंपल व इजी प्रोसेस है फेस स्टीमिंग. जिसे आप घर पर भी खुद से कर सकती हैं या फिर पार्लर में जाकर भी करवा सकती हैं . ये पोर्स को ओपन करके उसमें जमी धूलमिट्टी व गंदगी को क्लीन करके स्किन को क्लीन, क्लियर , ग्लोइंग व हाइड्रेट करने में मदद करता है. साथ ही ये स्किन में ब्लड के सर्कुलेशन को भी इम्प्रूव करके चेहरे में नई जान डालने का काम करता है.

कैसी कैसी फेस स्ट्रीमिंग 

1.  स्किन को हाइड्रेट करना 

अगर आप स्किन को हाइड्रेट करना चाहती हैं तो आप थोड़े से सूखे हुए कैमोमिल के फूल में बराबर मात्रा में सूखी हुई गुलाब की पत्तियां डालकर व उसमें थोड़ा सा लेमन जेस्ट डालकर उसकी स्टीम लें. कम से कम 10 मिनट तक स्टीम लें. इससे आपकी स्किन हाइड्रेट हो जाएगी.

कैसे वर्क करता है– 

– कैमोमिल में एंटीओक्सीडैंट्स प्रोपर्टीज होने के कारण ये स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाने के साथसाथ हैल्दी सेल्स को प्रमोट करने का काम करते हैं. जिससे स्किन पर ग्लो नजर आने लगता है. वहीं गुलाब की पत्तियों में विटामिन सी होने के कारण ये स्किन के नेचुरल ग्लो को बनाए रखकर सेल्स में मोइस्चर को सील करके स्किन को नेचुरली हाइड्रेट रखने का काम करता है. और लेमन जेस्ट एन्टिओक्सीडेंट में रिच होने के कारण स्किन को डीटोक्स करने में मदद करता है.

2. सूथिंग इफेक्ट के लिए 

स्किन को अगर सूथिंग यानि उसे ठंडक देकर आराम पहुंचना चाहते हैं तो उसके लिए आप गरम पानी के बाउल में कुछ खीरे के टुकड़े ,  कैमोमिल टी बैग व उसके साथ एसेंशियल आयल की  कुछ बूंदें  डालकर उससे चेहरे को 10 – 15 मिनट तक स्टीम दें. स्किन में अंतर आपको मिनटों में नजर आने लगेगा.

कैसे वर्क करता है–  

– खीरे में एन्टिओक्सीडेंट्स प्रोपर्टीज होने के कारण ये स्किन को ठंडक पहुंचाने का काम करती

है. इससे स्किन की रेडनेस, पफीनेस धीरेधीरे कम होने लगती है. कैमोमिल टी में एंटीइंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होने के कारण ये स्किन इर्रिटेशन को दूर कर हीलिंग प्रोसेस को तेज करने का काम करता है. वहीं एसेंशियल आयल स्किन टेक्सचर को इम्प्रूव करके स्किन को सूदिंग इफेक्ट देने  का काम करता है.

3. डीटोक्स योर स्किन 

धूलमिट्टी , प्रदूषण के कारण हमारी स्किन पर डस्ट जमा हो जाती है, जो स्किन पर एक्ने, ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स का कारण बनती है. ऐसे में स्टीम से स्किन को डिटोक्स करना जरूरी होता है. ताकि स्किन नैचुरली निखर सके.  इसके लिए आप गरम पानी में थोड़ा सा लेमन जेस्ट , ग्रीन टी बैग को डालकर उससे स्किन को डिटोक्स करें. इस प्रोसेस से स्किन डिटोक्स होने से प्रोब्लम फ्री हो जाएगी.

कैसे वर्क करता है– 

– ग्रीन टी में टैनिन होता है, जो एस्ट्रिंजेंट का काम करता है. जो आंखों के आसपास की सूजन को कम करने के साथसाथ स्किन को टाइट करके उसे यंग लुक देने का काम करता है. वहीं लेमन जेस्ट पिगमेंटशन को कम कर स्किन को बेहतरीन तरीके से डिटोक्स करता है.

4. स्किन एजिंग को रोकने के लिए 

आज महिलाएं स्किन की एजिंग को रोकने के लिए महंगीमहंगी क्रीम्स टाई करने से लेकर हर वो ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने की कोशिश करती हैं , जिससे स्किन से एजिंग को दूर रखकर खुद को हमेशा जवां बनाए रख सके. ऐसे में स्किन एजिंग को रोकने के लिए बेस्ट है , कुछ ड्राई रोजमेरी , कुछ ड्राई कैमोमाइल के फूल के साथ कुछ बूंदे एसेंशियल आयल के कॉबिनेशन से मिलाकर फेस को स्टीम देने की. ये स्किन पर मिनटों में मैजिक इफेक्ट देने का काम करता है.

कैसे वर्क करता है– 

– कैमोमाइल के फूल अपनी ब्लीचिंग प्रोपर्टी के कारण स्किन को ब्राइट बनाने का काम करते हैं. साथ ही ये स्पोट्स को फेड करके फाइन लाइन्स को कम करने का काम करते हैं . तो वहीं रोजमेरी स्किन को फर्म करके स्किन पर एजिंग के साइन को कम करने का काम करता है. एसेंशियल आयल तो है ही कई खूबियों से भरपूर, जो स्किन को हाइड्रेट, फ्रेश लुक देने का काम करता है.

5. ड्राईनेस दूर करने के लिए 

अगर आप स्किन की ड्राईनेस से तंग आ चुकी हैं, जिसके कारण न तो आपको अपने फेस को टच करने को मन करता है और न ही खुद को बारबार निहारने को दिल करता है , तो ये फेस स्टीम खासकर के आपके लिए ही है, जिसे जरूर टाई करें. जिसमें है ड्राई रोज पेटल्स व लैवेंडर आयल. इससे आपकी स्किन का मोइस्चर लौक होने के साथ स्किन नेचुरली ग्लो भी करने लगती है.

कैसे वर्क करता है– 

– गुलाब की पत्तियों में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने की क्षमता होने के कारण ये हैल्दी स्किन सेल्स को प्रमोट करके उनमें मोइस्चर को लौक करके स्किन को हाइड्रेट करने का काम करती है. साथ ही इसकी एन्टिओक्सीडेंट्स प्रोपर्टी चेहरे से काले घेरे को भी कम करके स्किन को क्लीन बनाने का काम करती है. इसी के साथ जब इसमें लैवेंडर आयल को शामिल किया जाता है , जिसमें एंटीफंगल व हाइड्रेट प्रोपर्टीज होने के कारण ये स्किन की रेडनेस को दूर करने के साथ उसे प्रोपर मोइस्चर प्रदान करने का काम करती है, जिससे स्किन की ड्राईनेस दूर होने लगती है.

फेस स्टीमिंग के फायदे 

– ये पोर्स को ओपन करके उसमें जमा गंदगी को रिमूव करके स्किन को क्लीन बनाने में मदद करता है. इस प्रोसेस के बाद ब्लैकहेड्स भी सोफ्ट होकर उन्हें बाहर निकालने में भी आसानी होती है.

– वार्म स्टीम से स्किन में ब्लड फ्लो बढ़ता है, जिससे स्किन नेचुरली ग्लो करने लगती है.

– जब गंदगी के कारण पोर्स क्लोग हो जाते हैं , तो उससे डेड स्किन सेल्स के साथ उसमें बैक्टीरिया के होने से स्किन पर एक्ने, इंफेक्शन के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं. जबकि स्टीम से डेड स्किन निकलने से स्किन हैल्दी बन पाती है.

– स्टीम स्किन में आयल के उत्पादन को नेचुरली बढ़ाकर स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करती है.

– फेसिअल स्टीम कोलेजन और इलास्टिन के उत्पादन को बढ़ाकर स्किन को फर्म और यंगर लुक देने का काम करता है.

– इसमें एसेंशियल आयल स्किन को रिलैक्स करने में मदद करती है. फेस को स्टीम देने के लिए आप फेस स्टीमर, बाउल या फिर हॉट टोवेल की मदद ले सकती हैं.

स्टीम लेने के बाद

– चेहरे पर स्टीम के बाद उसे हलके हाथों से एक्सफोलिएट करें, जिससे सारी गंदगी अच्छे से बाहर निकल जाए.

– फिर चेहरे को हलके हाथों से साफ कर उस पर मॉइस्चराइजर अप्लाई करें. इस तरह फेस को स्टीम देकर आप अपनी स्किन को हाइड्रेट व क्लीन बना सकती हैं.

Winter Special: सर्दियों में Dry Skin की समस्या से हैं परेशान, तो इन घरेलू चीजों की मदद से पाएं राहत

आप रोज नहाते हैं और रोज मुंह भी धोते हैं, जिससे आप हमेशा साफ और सुंदर नज़र आएं. आप में से कुछ लोगों की स्किन जन्म से ही ड्राय होती है, जिसका रखरखाव और देखभाल थोड़ी मुश्किल होती है. इसके अलावा आप अपना चेहरा साफ करने के लिए कभी फेसवॉश तो कभी साबुन का इस्तेमाल करते हैं, और क्या आप ये बात जानते हैं कि साबुन और फेसवॉश में कई तरह के रासायनिक तत्व मौजूद होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं. यह उस समय के लिए तो आपकी स्किन को साफ तो कर देते हैं, लेकिन इनके लगातार इस्तेमाल से आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है.

अनुवांशिक कारणों से भी आपके शरीर और चेहरे की त्वचा शुष्क होती है या फेसवॉश और साबुन से धीरे-धीरे आपके स्किन से नेचुरल ऑयल खोने लगता है और त्वचा बेजान नजर आने लगती है.

अब ऐसे में चेहरे को साफ करने के लिए और हर मौसंम में रूखी रहने वाली अपनी त्वचा से निजात पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं. इनके उपायों की मदद से चेहरे की सफाई तो होती ही है और साथ ही त्वचा से जुड़ी कई अनिय समस्याएं भी दूर हो जाती हैं.

चीनी आपके स्किन को बहुत अच्छे से साफ कर देता है. आपके घर में रखी हुई चीनी को एक दम बारीक पीस कर इससे चेहरे की सफाई करनी चाहिए. चीनी या शक्कर आपके चेहरे की डैड स्किन को साफ करने में सहायता करता है. इसके अलावा अगर आप चाहें तो चीनी में एलोवेरा को मिलाकर भी चेहरे पर लगाकर सफाई करें. शुष्क त्वचा को तैलीय बनाने में ये उपाय बहुत कारगर है.

पपीते में मौजूद कैरोटेनॉएड्स और विटामिन्स, स्किन के लिए नेचुरल क्लींजर की तरह काम करते हैं. इसको लगाने से स्किन में निखार भी आता है. पपीते के फल के कुछ टुकड़ों को शहद के साथ मिलाकर एक दम हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करने से चेहरा साफ होता है और तेहरे में तेल की कमी भी नहीं हो पाती. इसके इस्तेमाल से झुर्रियां भी जल्दी नहीं पड़ती

कच्चा दूध आपके स्किन में मौजूद डेड स्किन को साफ तो करता ही है, साथ ही ये आपकी त्वचा की नमी को भी बरकरार रखने में मदद करता है. यह एक नेचुरल क्लींजर की तरह बखूबी काम करता है. क्या आप जानते हैं कि स्किन की सफाई के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करना बहुत ही लाभकारी होता है.

Skin Care Tips In Hindi: नारियल से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती, स्किन केयर में इस तरह करें शामिल

क्या आप जानते हैं कि नारियल प्रकृति का सबसे ज्यादा बहुपयोगी फल है? प्राचीन काल से ही सेहत और सुंदरता पाने के लिए इसका अलग अलग तरह से इस्तेमाल किया गया है. हम इसका इस्तेमाल करते हैं, फिर भी यह नहीं जानते हैं कि इसके अलगअलग रूप जैसे पानी, गूदा, तेल और मलाई खूबसूरती निखारने का सर्वोत्तम तरीका है…

रंगरूप संवारे…खूबसूरत अहसास जगाए

नर्म, मुलायम औैर निखरे रंगरूप के लिए नारियल तेल से बढ़कर और कुछ नहीं. नारियल तेल तेजी से त्वचा में समा जाता है और इसे भीतर से खिला-खिला और दमकता बनाता है. इसके अलावा रूखी, खुरदरी और झुर्रियों से युक्त त्वचा को चिकना बनाने में यह अति उत्तम है.

वर्जिन नारियल तेल- इसमें है एंटीऔक्सीडैंट, जो त्वचा को फ्री रैडिकल्स

से सुरक्षित रखते हैं, जिनके कारण त्वचा अपना लचीलापन खो देती है. यह उम्र और तेज धूप के कारण दिखाई देने वाले बदसूरत दाग-धब्बे भी दूर करता है.

बाल…आज और कल

बाल आपकी खूबसूरती का एक खास हिस्सा है. अगर आप दक्षिण भारत की अधिकतर स्त्रियों के बाल देखेंगे तो पाएंगे कि इनके बाल कितने घने, लंबे, काले चमकीले होते हैं. इनका रंगरूप भी कितना मुलायम औद बेदाग होता है. इसका क्या राज है? दरअसल, ये स्त्रियां अपने भोजन में और रंगरूप संवारने के लिए हर दिन नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं. नारियल तेल बालों की जड़ों को पोषण देकर, इसके स्वाभाविक और स्वस्थ विकास को बनाए रखता है. यह सिर की त्वचा को ठंडक पहुंचाता है.

नारियल तेल को हल्का सा गर्म करें और बालों पर लगाएं. खास तौर पर बालों की जड़ों पर. इसे रात भर रहने दें और सुबह बालों में शैम्पू कर लें. यह निश्चित रूप से साबित हो चुका है कि शुद्घ नारियल तेल के नियमित इस्तेमाल से बालों का झड़ना 50% तक कम हो जाता है.

नारियल का गूदा…आप में जवां निखार लाए

आपके चेहरे के लिए सबसे बेहतरीन फेस मास्क है- नारियल. अपनी आंखों पर खीरे की पतली स्लाइस काटकर रख लें. अब चेहरे पर नारियल के गूदे का लेप लगाकर, 30 मिनट तक रहने दें. इसके बाद चेहरा धो लें. इससे आपकी त्वचा दिन भर तरोताजा और जवां नजर आएगी.

मालिश मंत्र

नहाने की तैयारी कर रही हैं? ठहरिए! नहाने से पहले अपने पूरे शरीर पर नारियल तेल से मालिश करना कैसा रहेगा? तन-मन की थकान औैर तनाव दूर करने के लिए सदियों से यही तरीका इस्तेमाल होता रहा है. बस, हर रविवार इस तरह की मालिश का नियम बना लीजिए. फिर देखिए आपकी त्वचा कैसे नर्म-मुलायम, जवां और खूबसूरत नजर आती है बरसों बरस! ध्यान रखें, तौलिए से अपने शरीर को रगड़-रगड़कर न पोछें. इसे हल्के से थपथपाकर सुखाएं, ताकि आपकी त्वचा में थोड़ा-बहुत तेल बना रहे. पूरे हफ्ते भर तेज भागदौड़ के दौरान भी आप खुद को चुस्त और तरोताजा महसूस करेंगी.

नारियल का अलग अलग उपयोग

सर्दियों में होंठ सूखे और खुरदरे हो जाते हैं. ऐसे में हर रात और सुबह होंठों पर नारियल तेल लगाएं. इससे आपके होंठ नमीयुक्त रहेंगे और नई ताजगी से खिले भी रहेंगे.

– एडि़यां फठना एक ऐसी परेशानी है, जिससे शायद ही कोई बच पाता हो. नारियल तेल का इस्तेमाल कर इस परेशानी से बचा जा सकता है. सोने से पहले पैट्रोलियम जैली (वेसलाइन) में नारियल तेल मिलाकर अपनी एडि़यों पर लगाएं.

– दाग-धब्बे हटाने के लिए रस निचोड़े नींबू के आधे छिलके में आधा छोटा चम्मच नारियल तेल डालें. अब इसे कुहनियों और घुटनों की सूखी और सांवली त्वचा पर रगड़ें.

– आंखों का मेकअप हटाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें. नारियल तेल को रूई पर डालकर, भीतर की तरफ घुमाते हुए मेकअप साफ करें.

नारियल विकास बोर्ड

(कृषि मंत्रालय, भारत सरकार)

Wedding Special: शादी से पहले कुछ इस तरह निखारें अपनी सुंदरता

अपनी शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है और इस मौके पर हर दुलहन सुंदर दिखना चाहती है. लेकिन हमारे देश में शादी के दौरान होने वाली पारंपरिक रस्मों को व्यवस्थित ढंग से निभाना टेढ़ी खीर है, इसलिए इस दौरान दुलहन और सही ढंग से अपना खयाल नहीं रख पाती. हालांकि शादी तो 1 दिन की होती है परंतु उस की यादें हमेशा के लिए होती हैं, इसलिए कपड़े और स्थल वगैरह पहले ही तय कर लिए जाते हैं. लेकिन इन सब के बीच दुलहन अपनी त्वचा और स्वास्थ्य का खयाल आमतौर पर नहीं रख पाती.

जब कि आप अच्छी दिखती हैं तो बेहतर महसूस करती हैं और ऐसा होने से आप का आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि लंबे समय तक लोगों की याददाशत में बने रहने का एकमात्र रास्ता है कि उस दिन आप सब से अलग दिखें. इस के लिए आजकल शरीर की रूपरेखा संवारना (बौडी कंटूरिंग), त्वचा का जीर्णोद्धार (स्किन रिजुविनेशन), दागधब्बे हटाना (स्कार रिमूविंग), चेहरे को आकर्षक बनाना (फेस लिफटिंग), लेजर चिकित्सा और डर्मल फिलर्स आदि विभिन्न प्रकार के उपचार उपलब्ध हैं, जो आप की त्वचा तथा शरीर में फिर से जान भरते हैं. इन उपचारों का सब से बड़ा फायदा यह है कि ये मुंहासे, बालों का गिरना, ब्लैकहैड्स, पिगमैंटेशन, झुर्रियों व दागधब्बों को रोकते हैं और आप के चेहरे की खोई रंगत आप को वापस दिलाते हैं.

ये सभी उपचार एक ब्राइडल पैकेज में आते हैं और वह पैकेज कैसा हो यह आप की त्वचा पर निर्भर करता है. उस में वह सब मौजूद होता है, जो आप की त्वचा को शादी जैसे मौके के लिए सुंदर बनाने के लिए चाहिए. मेडलिंक्स के डा. गौरंग के अनुसार, अगर आप स्किन ट्रीटमैंट की योजना बना रही हैं, तो आप को शादी के दिन के 6 महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.अगर शादी की तैयारी के लिए आप फिलर्स (भराव) व बोटोक्स की सोच रही हैं तो आप को इसे समय रहते करवाना होता है. बोटोक्स की प्रक्रिया पूरी होने में 3 से 4 महीने का वक्त लगता है, इसलिए इस के अनुसार योजना बनाएं. झुर्रियां व शिकन को हटाने में यह अद्भुत ढंग से काम करता है और आप के चेहरे की मांसपेशियों को चिकना बना कर उन में जान फूंक देता है. अंतत: इस का असर आप की मुसकराहट पर भी दिखता है.

  • अगर आप के चेहरे पर काले धब्बे हैं, तो इस के उपचार के लिए किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ की सलाह लें. लेजर उपचार, फोटो फेशियल्स तथा पैड्स व क्रीम जैसे उत्पाद आप की त्वचा में चमक ला सकते हैं.
  • अगर आप के चेहरे व शरीर पर बहुत अधिक बाल हैं और आप लेजर हेयर रिमूवल चिकित्सा की योजना बना रही हैं, तो इसे भी 6 महीने पहले कराने की जरूरत है. स्थिति के अनुरूप इस उपचार के कई सत्र की आवश्यकता पड़ सकती है.
  • बौडी कंटूरिंग के अंतर्गत आप के शरीर के वजन और चरबी को कम किया जाता है ताकि आप के शरीर को सुडौल बनाया जा सके. इस के लिए शादी के 3-4 महीने पहले योजना बनाएं ताकि आप इस की अभ्यस्त हो सकें.
  • इस के अलावा आप रोज अपनी त्वचा को क्लीन, ऐक्सफोलिएट और मौइश्चराइज करना सुनिश्चित करें. आज के समय में जब हर तरफ प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, दिनप्रतिदिन हमारी त्वचा अपनी प्राकृतिक चमक खोती जा रही है और ऐसे में प्री ब्राइडल प्रक्रिया वास्तव में बहुत जरूरी हो चुकी है.

क्या है प्री ब्राइडल प्रक्रिया

मूल रूप से यह शादी के पहले की जाने वाली त्वचा की पूरी देखभाल प्रक्रिया का समूह है. जिसे 1 पूरा दिन स्पा में बिता कर या फिर 4 महीने की पूरी दिनचर्या को अपना कर पूरा किया जा सकता है. मूल बात यह है कि ये अपनाने योग्य प्रक्रियाएं हैं और यदि शादी के कुछ दिन पूर्व आप यह सब 1 दिन में पूरा करना चाह रही हैं तो ये प्रक्रियाएं हैं:

  • मैनिक्योर.
  • पैडिक्योर.
  • फैशियल (यह प्रक्रिया आप के चेहरे को दुलहन वाली चमक देती है).
  • वैक्सिंग.
  • थ्रेडिंग.
  • हेयर स्पा.
  • बौडी पौलिश.
  • बौडी मसाज.

इन सब के बाद अगर संभव हो तो आप प्री ब्राइडल बाथ चुन सकती हैं, जो प्राचीन समय का उपचार है. इस में गुलाब की पंखुडि़यों आदि का इस्तेमाल किया जाता है, जो बौडी सिस्टम को सुकून देने वाला होता है. इन सब के अलावा अगर आप 2 या 3 या 4 महीने के प्री ब्राइडल की पूरी प्रक्रिया कराती हैं, तो हर महीने आप को इन प्रक्रियाओं को दोहराना चाहिए:

  • मैनिक्योर.
  • पैडिक्योर.
  • फेशियल क्लीनअप (त्वचा की स्थिति के अनुसार).
  • वैक्सिंग.
  • हेयर केयर.

अगर ये सारी प्रक्रियाएं आप के बजट से बाहर हो रही हैं, तो शादी के पहले कम से कम एक बार प्री ब्राइडल जरूर कराएं.

दमकती त्वचा हासिल करें

अगर आप आनुवंशिक तौर पर बहुत अच्छी त्वचा की मालकिन नहीं हैं, तो दोषरहित और दमकती त्वचा हासिल करने के लिए आप को प्रयास की जरूरत है. हालांकि तमाम तरह के लोशन व फेशियल इस में सहायक हैं, परंतु उस स्वस्थ चमक का कोई विकल्प नहीं है, जो प्राकृतिक तौर पर हासिल की जाती है. इस के नुसखे निम्नलिखित हैं:हर रोज 2 लिटर पानी पीएं यह शरीर से जहरीले तत्त्वों को बाहर करने में सहायक होता है. पानी की मात्रा का ध्यान रखने के लिए आप अपने लिए एक पानी की बोतल अलग रख लें. इस से आप को सहज ही पता लग जाएगा कि आप ने 2 लिटर पानी पीया या नहीं.

हर रोज नारियल पानी पीएं

अपनी त्वचा को स्वस्थ बनाने का यह ऐसा नुसखा है जिस से आप की त्वचा सचमुच अंदर से चमक उठेगी. अगर रोज एक नारियल खरीद पाना संभव न हो, तो आप एक बार में इकट्ठा उन्हें खरीद सकती हैं.

मल्टी विटामिन लें

वैसे कोई भी दवा लेने के पूर्व डाक्टर की सलाह लें, परंतु शादी के कुछ महीने पहले से मल्टी विटामिन लेना आप के शरीर व स्वास्थ्य को रौनक देता है, जिस से आप की त्वचा भी दमकती है.

व्यायाम करें और स्वस्थ आहार लें

जंक फूड से तोबा और व्यायाम आप के शरीर से जहरीले तत्त्वों को बाहर निकाल देता है, जिस का सीधा असर आप की त्वचा के स्वास्थ्य पर होता है और आप की त्वचा से आप का स्वस्थ शरीर प्रतिबिंबित होता है.

खुश रहें

एक स्वस्थ तन परंतु उस के साथ नाखुश मन, यह कभी सुंदर चेहरे का प्रतीक नहीं होता. हालांकि व्यायाम का आप की मनोदशा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, क्योंकि खुश रखने वाले सभी हारमोन व्यायाम के दौरान मुक्त होते हैं. फिर भी आप को स्वयं को भीतर से अच्छा महसूस करने के अन्य प्रयास भी करते रहना चाहिए. ऐसा करना तब और जरूरी हो जाता है जब आप की शादी होने वाली हो, क्योंकि अपनी नौकरी के साथसाथ शादी की तैयारी हेतु विभिन्न कार्यों को निबटाना आप के लिए गंभीर तनाव का कारण बन सकता है.

कुछ अन्य नुसखे

एक स्वस्थ दिनचर्या के अलावा अपनी त्वचा की देखभाल के लिए यह भी करें:

दिन में 2 बार चेहरा साफ करें

हमें मालूम है कि हम में से कई रात में आलस महसूस करते हैं, इसलिए कुछ करना नहीं चाहते. परंतु रात में बिस्तर पर जाने से पहले आप को अपना चेहरा निश्चित तौर पर धोना चाहिए. आप को अपना मेकअप हटा लेना चाहिए. मेकअप के साथ सोना नुकसानदेह है. यह भी सुनिश्चित करें कि मेकअप रिमूवर को भी धो कर चेहरे से पूरी तरह साफ कर दिया गया हो, क्योंकि कुछ रिमूवर आप की त्वचा पर तैलीय अवशेष छोड़ देते हैं, जो कई बार धोने से भी साफ नहीं होते. मेकअप हटाने के बाद वह बिलकुल साफ हो जाए, ऐसा सुनिश्चित करने के लिए गुलाबजल में भिगोए हुए कौटन पैड का इस्तेमाल करें.

मौइश्चराइजर का इस्तेमाल करें

एक दुलहन के लिए रोज 2 बार मौइश्चराइजर का इस्तेमाल करने की सलाह के पीछे एक खास कारण यह है कि इस से उस का मेकअप उस खास दिन तक बिलकुल सटीक हो जाता है. यह छोटे हिस्सों में नहीं सिमटता और सहजता से फैलता है और कोई परत नहीं बनाता. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि मौइश्चराइजर आप के चेहरे पर अतिरिक्त तेल उत्पादित करना बंद कर देता है. आप 1 महीने तक यह जारी रखें. आप को अंतर महसूस हो जाएगा.

सनस्क्रीन लोशन तत्परता से लगाएं

आप की उम्र 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच कुछ भी हो, धूप की वजह से होने वाली समस्याओं के लक्षण कभी भी दिख सकते हैं. इन लक्षणों में भूरे धब्बे व सूक्ष्म बदरंग निशान शामिल होते हैं, जो बिना किसी चेतावनी के दिखने शुरू हो जाते हैं तथा आप कुछ भी कर लें हटने का नाम नहीं लेते. दुलहन के तौर पर आप निश्चित तौर पर कंसीलर का पूरा पैक आजमाना चाहेंगी ताकि ये दागधब्बे गायब हो जाएं. परंतु क्या यह सही नहीं होगा कि जितना संभव हो इन समस्याओं को दूर ही रखा जाए? धूप के वक्त बाहर जाने से पहले 15-20 मिनट तक सनस्क्रीन लोशन लगाएं (30 से 50 एसपीएफ की मात्रा पर्याप्त होगी) और अगर आप को ज्यादा देर तक धूप में बाहर रहना हो तो 2 घंटे में इस प्रक्रिया को दोहराएं.

हर हफ्ते फेसपैक लगाएं

सप्ताह में 1 बार घर पर फेसपैक लगाएं. तैलीय त्वचा वाली लड़कियों के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक उपयुक्त होगा, जबकि जो लड़कियां शुष्क त्वचा से परेशान हैं, वे शहद आधारित पैक का इस्तेमाल करें, जो नमी बनाए रखने में कारगर होता है.

त्वचा रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें

अगर आप त्वचा की किसी समस्या जैसे मुंहासे या त्वचा के रंग में परिवर्तन आदि का सामना कर रही हैं, तो शादी के 3 महीने पहले ही किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें. उपचार के नजर आने वाले परिणाम के सामने आने में देरी होती है, इसलिए जितनी जल्दी हो समस्या के सामने आते ही डाक्टर के पास जाएं. यहां तक कि आप को त्वचा से संबंधित कोई समस्या न भी हो तो भी 1 से 2 बार त्वचा रोग विशेषज्ञ के पास जरूर जाएं, क्योंकि ये डाक्टर आप को आप के लिए जरूरी प्री ब्राइडल व सामान्य स्किन केयर उपचार के बारे में बताते हैं. जैसे फेसपैक से ले कर फेशियल तक. ये सब आप की त्वचा के प्रकार व उस की जरूरत के अनुसार निर्धारित किए जाते हैं.

कुछ फेशियल की मदद लें

क्या सभी दुलहनों को फेशियल की आवश्यकता होती है? शायद नहीं. परंतु क्या सभी दुलहनों को फेशियल करवाना चाहिए? अधिकतर मामलों में हां. जब तक आप के त्वचा रोग विशेषज्ञ इस के लिए बिलकुल मना नहीं कर देते, आप को कुछ तरह के फेशियल करा लेने चाहिए. सामान्यतया शादी से पहले 2-3 फेशियल काफी होते हैं और यह निश्चित करें कि लास्ट फेशियल शादी के पहले कार्यक्रम से कम से 48 घंटे पूर्व हो. ध्यान देने योग्य एक बात यह भी है कि अगर आप जीवन में पहली बार फेशियल कराने जा रही हैं, तो वह शादी के 1 माह पूर्व नहीं कराना चाहिए. इसे 2-3 महीने पूर्व ही कराएं ताकि पता लगे कि वह आप की त्वचा के अनुकूल है या नहीं.

अंतिम 30 दिनों में कुछ नया न अपनाएं

एक स्वस्थ दिनचर्या, आहार और 8 घंटे की नींद आप के लिए जरूरी है. लेकिन शादी के ठीक पहले कुछ नए उत्पाद को आजमाना अच्छा नहीं होगा. विभिन्न प्रकार के उत्पादों को ले कर अपनी त्वचा या बालों पर उन्हें न आजमाएं. यहां बताए गए नुसखों में से कम से कम 80 प्रतिशत नुसखों को जरूर आजमाएं ताकि आप के मेहमान आप की आकर्षक त्वचा के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाएं.

-डा. अजय कश्यप
(चीफ कौस्मैटिक सर्जन, मेडस्पा)

Wedding Special: ताकि दमकती रहे दुल्हन की स्किन

किसी भी लड़की के जीवन में शादी एक महत्त्वपूर्ण अवसर होता है. हर लड़की इस दिन सब से खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहती है. शादी से पहले कई तरह की चीजें होती हैं जैसे शादी की शौपिंग करना, तरहतरह की रस्में निभाना व अन्य तैयारी करना. इस वजह से कई बार दुल्हन को थकान, बेचैनी और तनाव से गुजरना पड़ता है, जिस की वजह से वह अपनी त्वचा का सही तरीके से खयाल नहीं रख पाती. ऐसे में उसे यह चिंता सताती है कि वह चमकतीदमकती त्वचा पाने के लिए क्या करे.

कई ऐसे टिप्स हैं, जिन्हें आजमा कर भावी दुल्हन मनचाही त्वचा पा सकती है. वेदिक लाइन के इन टिप्स पर अमल करना आसान है और आप रोज इन्हें अमल में ला सकती हैं ताकि उस दिन के लिए अपनी खूबसूरत त्वचा को और निखार सकें:

2 महीने बाकी

– कम से कम 2 लिटर पानी रोज जरूर पीएं. पानी न ज्यादा ठंडा हो और न गरम यानी रूम वातावरण पर हो. पानी वजन नहीं बढ़ने देगा और शारीरिक तंत्र को साफ रखेगा. यह शरीर से भी हानिकारक तत्त्वों को आसानी से बाहर निकाल देगा.

– नारियल पानी पीने को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें. चेहरे पर चमक लाने का बहुत आसान उपाय है नारियल पानी पीना. यह न केवल त्वचा साफ करता है, बल्कि शरीर को पोषण भी देता है.

– फलों की प्रचुरता वाली अच्छी क्वालिटी की फेशियल किट चेहरे पर लगाना शुरू करें. शादी से 1 दिन पहले फेशियल न करें. अगर पहले ट्राई नहीं किया हो तब तो बिलकुल भी नहीं. शुरुआत करने के लिए सब से अच्छी है नैचुरल फेशियल किट, जिस में पपीता, नीबू आदि के अर्क होते हैं.

– 1 बार दिन में और 1 बार रात में फेसवाश करना न भूलें. अगर मेकअप करती हैं, तो अच्छी क्वालिटी के मेकअप रिमूवर पर खर्च करने में संकोच न करें. रात को इस का इस्तेमाल करना न भूलें यानी बिना मेकअप हटाए बिलकुल न सोएं.

– खानपान में मल्टीविटामिन और कैल्सियम को शामिल करें. फेशियल प्रोडक्ट्स भी ऐसे ही लें, जिन में प्रचुर मात्रा में विटामिन ई शामिल रहे.

– पौष्टिक और सही खाना खाएं. मसलन, आप चौकलेट जितना खाएंगी आप की त्वचा को उतना ही नुकसान पहुंचेगा और वजन भी बढ़ेगा.

– सनस्क्रीन का इस्तेमाल अभी से शुरू कर देना चाहिए. इस का शादी से कोई लेनादेना नहीं है. हां, इस के इस्तेमाल से पहले यह जरूर देख लें कि आप की स्किन टाइप और एसपीएफ के हिसाब से आप के लिए कौन सा सनस्क्रीन सही रहेगा. एसपीएफ इस पर निर्भर करता है कि आप बाहर तेज धूप में कितनी देर रहती हैं.

1 महीना बाकी

– जब शादी में 1 महीना रह जाए तो इस महीने की शुरुआत व्यापक तौर पर स्पैशलाइज्ड फैशियल से करें. 2 हफ्ते के अंतराल पर गोल्ड फेशियल और डायमंड फेशियल कराने पर आप को चेहरे पर इस का असर दिखेगा. इस में मौजूद प्राकृतिक तत्त्वों की मदद से फेशियल के बाद आप की त्वचा का रोमरोम खुल जाएगा, इस की अच्छी तरह सफाई हो जाएगी, त्वचा को भरपूर पोषण मिलेगा और त्वचा में कसावट व रौनक आएगी.

– ज्यादा मेकअप से बचें. थोड़ा कम मेकअप करेंगी तो इस से बहुत फर्क पड़ेगा. आप की त्वचा को सुकून लेने का मौका मिलेगा और त्वचा पर कीलमुंहासे निकलने या किसी और तरह का नुकसान पहुंचने की आशंका कम हो जाएगी. बीबी क्रीम से भी काम चल जाएगा, जो आप को मेकअप फ्री लुक देगी और त्वचा से दागधब्बे हटा कर उसे साफ बनाएगी.

– होंठों की देखभाल को कभी नजरअंदाज न करें. फ्रूटी वाला लिप बाम हमेशा साथ रखें.

भारती मोदी

Diwali Special: पाएं फूलों जैसा सुंदर चेहरा

हर लड़की का ख्‍वाब चमकदार और स्‍पॉट लेस चेहरा पाना होता है. अगर स्‍किन स्‍वस्‍थ है तो खुद के अंदर आत्‍मविश्‍वास आता है और मूड भी बढ़िया रहता है.

ऐसा चेहरा पाने के लिये आपको किसी पार्लर जाने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि आज हम आपको फूलों जैसा सुंदर चेहरा पाने के लिये कुछ फेस पैक बनाने की वधि बताएंगे जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं.

त्वचा के स्वभाव के अनुसार गेंदा, गुलाब, चमेली, हिबिस्कस, लेवेंडर आदि फूलों से बने हुये फेस पैक के नियमित इस्तेमाल से स्किन बेदाग और चमकदार बनाई जा सकती है. बहुत आसान नुस्‍खा है फूल तो आपके घर पर ही मिल जाएंगे, तो बस करना सिर्फ इतना है कि उनकी पंखुडियों का या तो पेस्‍ट बना कर इस्‍तमाल करें या फिर उन्‍हें सुखा कर पावडर बना कर लगाएं.

अब आइये जानते हैं इन फूलों के फेस पैक को कैसे बनाया जाता है.

1. रोज और वीट मास्‍क

इसे बनाने के लिये 2 चम्‍मच गुलाब की पंखुडियों का पावडर, 1 चम्‍मच गेहूं का चोकर और 2 चम्‍मच दूध मिक्‍स करें. फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने दें. फिर इसे धो कर चेहरा पोछ लें. आपके चेहरे पर ग्‍लो आ जाएगा.

2. चमेली और दही पैक

इस पैक को लगाने से चेहरे से डेड स्‍किन निकल जाएगी और चेहरे पर ग्‍लो आएगा. इससे आप गोरी भी दिखेंगी. इसे बनाने के लिये 1 चम्‍मच दही, 1 चम्‍मच शक्‍कर और मुठ्ठीभर चमेरी के फूलों की पंखुडियां पीस लें. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें फिर 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें.

3. लैवेंडर और ओट्स पैक

लैंवेडर आपकी त्‍वचा को स्‍क्रब करेगा और ओट्स आपकी स्‍किन को गोरा करेगा. इसे बनाने के लिये 1 चम्‍मच ओट्स का पावडर तैयार करें. उबली हुई लैवेंडर की पत्‍तियों को छान कर पेस्‍ट बनाएं. इस पेस्‍ट में ओट्स पावडर मिलाएं और चेहरे तथा गर्दन में लगाएं. सूखने के बाद चेहरा धो लें.

4. गुलाब और चंदन पैक

ऑइली स्‍किन के लिये यह पैक अच्‍छा होता है. इसे लगाने से चेहरे से पिगमेंटेशन दूर होगा और चेहरा साफ बनेगा. इस पैक को बनाने के लिये 3 मध्‍यम आकार के गुलाब लें और उनकी पंखुडियों को उबाल लें. फिर इन्‍हें छान कर पीस लें और उसमें चंदन पावडर तथा दूध मिक्‍स कर के पेस्‍ट बनाएं. इस पेस्‍ट को चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं और जब यह सूख जाए तब ठंडे पानी से धो लें.

5. गुड़हल, गुलाब और मुल्तानी मिट्टी पैक

यह एक ब्राइडल पैक भी है जिसे बनाने के लिये आपको 9-10 गुलाबी की पंखुडियां, मुठ्ठीभर गुड़हल की पत्‍तियां और 1 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी और 1 चम्‍मच दही चाहिये. इन सभी चीजों का पेस्‍ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तब इसे हथेलियों पर हल्‍का पानी लगा कर चेहरे को स्‍क्रब करें. फिर चेहरे को धो लें, आपके चेहरे पर ग्‍लो आ जाएगा.

6. गेंदा और सूखा आंवला पैक

1 कप गेंदे के फूल की पंखुडियां, 1 चम्‍मच सूखा आमला पावडर, 2 चम्‍मच दही और 1-2 चम्‍मच नींबू का रस. इसे बनाने के लिये गेंदे की पंखुडियों को सुखा कर पावडर बना लें. फिर इसमें सूखे आमले का पावडर, नींबू का रस और दही मिला कर पेस्‍ट तैयार करें. इस पेस्‍ट को चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं और सूखने दें. फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

Diwali Special: दिवाली पर यूं दिखें खास

त्यौहारो में अच्छा दिखने की चाहत भला किसको नहीं होती. यही तो वह खास दिन होता है जब महिलाओ और लड़कियों को सजने सवरने का मौका मिलता है. अभी दिवाली का त्यौहार आ रहा है. इस दिन अगर आप खूबसूरत व आकर्षक दिखना चाहती हैं तो ट्रेडिशनल मेकअप को ही चुने. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप घर पर ही आसानी से तैयार हो पायेंगी.

चेहरे का मेकअप

चेहरे का मेकअप सबसे अहम होता है. इसे सही तरह से करना बेहद जरुरी है. अपने चेहरे के मेकअप के होने के बाद ही आप अपने आंखों और होंठो का मेकअप कर सकती हैं. चेहरे पर मेकअप करने से पहले अच्छे से चेहरा धो ले. फिर कंसीलर की मदद से चेहरे के दाग धब्बे छुपाये. इसके बाद त्वचा के रंग से मेल खाता हुआ फाउंडेशन की एक परत चेहरे पर बेस के रूप में लगायें.

फाउंडेशन के ऊपर त्वचा के रंग से मेल खाता हुआ पाउडर लगाएं. इसे स्पंज या कौटन की मदद से लगाये ताकि यह चेहरे पर अच्छी तरह से एक सामान लगे. चेहरे के मेकअप के अनुसार अब चेहरे के टी-जोन यानी माथा-नाक, ठोड़ी और गालों पर ब्लशर लगायें. गालो के लिए पिंक और ब्राउन रंग का इस्तेमाल करे, और माथे और नाक पर लाइट गोल्डन रंग का इस्तेमाल किया जा सकता है.

आंखों के लिए मेकअप

अपनी आंखों को सुन्दर लुक देने के लिए आइलाइनर लगाये. आइलाइनर के लिए शिमरिंग ब्लैक या ब्लू दोनों बेहतर विकल्प है. पलकों को घनी व खूबसूरत बनाने के लिए आइलैशेज का प्रयोग किया जा सकता है. आइलैशज के ऊपर मस्कारा लगाएं. आंखों की पलकों पर अपने लीबाज से मैच करता हुआ आइशैडो लगाये. अगर आपको कलर्स के चयन में दिक्कत हो रही हो तो आप अपने कपड़ो के अनुसार गोल्डन या सिल्वर में से एक रंग चुन सकती हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए काजल लगाना ना भूले.

लिपस्टिक से बनाये होंठ खूबसूरत

होंठो की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल जरूर करें. लेकिन अक्सर देखा गया है की लिपस्टिक चुनने को लेकर महिलाये बहुत कंफ्यूज रहती है. कई बार तो लिपस्टिक का जो रंग उनकी दोस्त पर अच्छा लगता है, उन्हें लगता हे की वही रंग उनपर भी अच्छा लगेगा. जरूरी नहीं कि जो शेड सब पर अच्छा लगता है वो आपके ऊपर भी अच्छा लगे. इस बात का ख्याल रहे की हर किसी का स्किन टोन अलग होता है, इसलिए अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से ही लिपस्टिक चुनें.

गोरे रंग वाले कोरल या डार्क रेड कलर का चयन करे, डार्क स्किन वाले बरगंडी और ब्राउन टोन के साथ रेड कलर भी लगा सकते है. अगर आपको आरेंज कलर पसंद है, तो उसे भी लगाया जा सकता है, यह आपके होंठो को नेचुरल लुक देता है.

बालो के लिए हेयर स्टाइल

पहले लड़कियां और महिलाये अपने बालो को खुला छोड़ना पसंद करती थी. लेकिन आजकल बालो का जुड़ा बनाने या फिर चोटी बनाने का ज्यादा प्रचलन है. अगर आपको अलग तरह की चोटी करना या जुड़ा बनाना नहीं आता है तो आप बना बनाया जुड़ा भी ले सकती है. मार्केट में आपको बालो के लिए कई एक्सेसरीज मिल जाएगी. जिस से आपके लुक में चार चांद लग जायेंगे.

Avon skincare range के साथ अपनी स्किन को दें एक परफेक्ट AM-PM रूटीन

धूल और वातावरण में मौजूद वायु प्रदूषण से हमारी त्वचा रूखी और बेरंग हो गई. धूल से हमारी त्वचा खराब हो रही है. जिस वजह से त्वचा धीरे-धीरे रंगत खो रही है.

अच्छी त्वचा की देखभाल के लिए स्क्रीन रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी होता है. अगर आपको भी चमकदार और मॉइश्चराइज त्वचा चाहिए तो स्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है.

ऐसे में हम खिली-खिली और चमकदार त्वचा के लिए बहुत ही प्यारा स्किन केयर किट आपके लिए लेकर आए हैं. जी हां, Avon स्किन केयर प्रोडक्ट स्किन केयर के लिए सबसे बेस्ट है. खास बात ये है कि Avon के सभी प्रोडक्ट्स Cruelty Free और Dermatologically tested है. तो आज से ही इस्तेमाल करें

Avon के ये स्किन केयर प्रोडक्ट समय से पहले एजिंग को दूर करते हैं. इसके साथ ही चेहरे की फाइन लाइंस और रिंकल्स को जड़ से उखाड़ देते हैं.

  1. Anew Reversalist Cleanser by Avon

anew_reversalist_cleanser_c31251_1

यह क्लींजर ट्रिपल यूथ टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है. यह त्वचा से गंदगी, तेल और अशुद्धियां साफ करता है. इसी के साथ ये त्वचा की नमी को बनाए रखता है. खास बात ये है कि ये क्लींजर समय से पहले की एजिंग को समाप्त करता है. इस प्रोडक्ट को आमतौर पर 35 से 45 साल के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.

  1. Anew Reversalist Toner by Avon

Reversalist_Toner

Anew Reversalist Toner आपकी त्वचा को टाइट करता है, स्किन को सॉफ्ट और बाउंसी बनाता है. इस टोनर के इस्तेमाल करने से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती. इसके इस्तेमाल से त्वचा में कसाव बना रहता है और ये ड्राई लाइंस को कम करता है. यह टोनर समय से पहले की एजिंग को खत्म करता है. इसको यूज करने के लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को क्लींजर से साफ कर लें उसके बाद कॉटन बॉल की मदद से टोनर से पूरे फेस को वाइप करें.

  1. Avon care sunscreen lotion_sun_body_spf_30__c31828_1

त्वचा की देखभाल करने के लिए सनस्क्रीन चेहरे पर लगाना बहुत जरूरी है. धूप में अपना बचाव रखें, न केवल जब आप धूप में बाहर निकलें, बल्कि घर के अंदर भी रहें, जहां भी आप जाएं, एवन के SPF 30 सन लोशन का इस्तेमाल करें.

यह सन लोशन सूरज की किरणों से निकालने वाली हानिकारक UVA/UVB किरणों से बखूबी सुरक्षा देता है. मॉइस्चराइजिंग लोशन से त्वचा पर चिपचिपापन नहीं आता और इसका उपयोग फेस और बॉडी के लिए उपयुक्त  है.

  1. Avon Anew Reversalist Night Cream

anew_reversalist_night_cream_c31397_1

इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल करने से केवल 7 दिनों में स्किन चमकदार हो जाती है और चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती हैं.

यह नाइट क्रीम प्रोटीनॉल + फाइटोल के कांबिनेशन से बनी है.

यह फाइन लाइन्स को कम करता है, और त्वचा को पुनर्स्थापित करता है.

नाइट क्रीम को कैसे यूज करें, आइए आपको बताते हैं.

सबसे पहले अपने चेहरे को साफ कर लें. सोने से पहले क्रीम को पूरे फेस पर लगा लें. उसके बाद उंगलियों से ऊपर और नीचे की डायरेक्शन में मसाज करें.

नाइट क्रीम समय से पहले एजिंग को समाप्त करती है, चेहरे की फाइन लाइंस और रिंकल्स को जड़ से खत्म कर देती है. स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाती है.

Monsoon Special: बरसात में ऐसे करें स्किन केयर

मौनसून की फुहार जितनी राहत गरमियों से देती है, उतनी ही परेशानियां भी वह हमारे लिए ले कर आती है. मौनसून के मौसम में आप घर पर हों, औफिस में या बाहर निकलें, हर जगह आप को नमी महसूस होती है. इस का सब से अधिक असर त्वचा पर पड़ता है, इसलिए मौनसून में त्वचा की देखभाल हमें सब से अधिक करनी पड़ती है. त्वचा में कभीकभी फंगल इन्फैक्शन भी होता है, जिसे अगर सावधानी बरती जाए तो दूर रखा जा सकता है. मुंबई के द कौस्मैटिक सर्जरी इंस्टिट्यूट की डर्मैटोलौजिस्ट डा. सोमा सरकार कहती हैं कि बरसात में त्वचा संबंधी समस्या एवं फंगल इन्फैक्शन इसलिए अधिक होता है, क्योंकि त्वचा में अधिक समय तक नमी रहती है. इन सब से बचाव के लिए हलके गरम पानी से नहाना और ऐंटीफंगल क्रीम, साबुन और पाउडर का प्रयोग उपयुक्त होता है. पर निम्न टिप्स इस के लिए ज्यादा उपयोगी हैं:

त्वचा को 3 से 4 बार बिना साबुन वाले फेसवाश से धोएं, जिस से त्वचा पर जमा तैलीय पदार्थ और धूल निकल जाए.

ऐंटीबैक्टीरियल टोनर का प्रयोग मौनसून में अधिक लाभदायक होता है. यह स्किन को संक्रमण और फटने से बचाता है.

मौनसून में कई बार लोग सनस्क्रीन लगाना नहीं चाहते जबकि बादल से भी यूवी किरणें हम तक पहुंचती हैं. इसलिए सनस्क्रीन लोशन या क्रीम अवश्य लगाएं.

इस मौसम में लोग पानी कम पीते हैं, जिस से त्वचा में नमी कम हो जाती है. हमेशा नियमित रूप से 7 से 8 गिलास पानी अवश्य पीएं.

अच्छे स्किन स्क्रबर से रोज अपने चेहरे को साफ करें.

मौनसून में कभी हैवी मेकअप न करें.

खाने में जूस, सूप अधिक लें. किसी भी प्रकार की सब्जी को पकाने से पहले अच्छी तरह धो अवश्य लें. हो सके तो हलके गरम पानी से धोएं.

जब भी आप बाहर से घर आएं, तो हलके गरम पानी और साबुन से हाथपैर धो कर अच्छी तरह सुखा लें. बाद में मौइश्चराइजर लगा लें. इस मौसम में पैरों का खास ध्यान रखना पड़ता है. नमी और अधिक समय तक गीलेपन में रहने की वजह से फंगल इन्फैक्शन उन्हीं में ज्यादा होता है. इस मौसम में बंद और गीले शूज कभी न पहनें. अगर आप के शूज गीले हो जाएं तो उन्हें उतार कर सुखाने की कोशिश करें. इस के साथ ही समयसमय पर पैडिक्योर अवश्य करवाएं. बालों की देखभाल मौनसून में खासतौर पर करनी पड़ती है. इस मौसम में पसीने के साथसाथ बाल कई बार गीले भी हो जाते हैं, इसलिए सप्ताह में 2 से 3 बार शैंपू करें. साथ में कंडीशनर लगाना न भूलें. इस के अलावा जब भी बारिश के पानी से बाल गीले हों तो उन्हें टौवेल से अच्छी तरह सुखा लें. सप्ताह में 1 दिन बालों में तेल अवश्य लगाएं. इस के आगे डा. सोमा सरकार कहती हैं कि मौनसून में तंग और कसे हुए कपड़े कभी न पहनें. नायलौन फैब्रिक की जगह सूती कपड़े पहनें और इस मौसम में आभूषण हमेशा कम पहनें ताकि आप की त्वचा सांस ले सके.

मौनसून में कुछ घरेलू पैक आप समयसमय पर लगा सकती हैं, जो निम्न हैं:

अनारदाने ऐंटीऐजिंग का काम करते हैं और विटामिन सी से भरपूर होने की वजह से ये सूखी त्वचा के लिए लाभप्रद होते हैं. पिसे हुए 2 चम्मच अनारदाने व 1 कप कच्चे ओटमील को एक कटोरी में ले कर उस में 2 बड़े चम्मच शहद व थोड़ी छाछ मिला कर पेस्ट बना लें और चेहरे पर 10 मिनट तक लगा कर रखें. इस के बाद हलके गरम पानी से चेहरा धो लें.

एक सेब को मसल लें. उस में 1-1 चम्मच चीनी और दूध मिला लें. अच्छी तरह फेंट कर उस में कुछ बूंदें कैमोमिल की मिला कर फेसपैक बनाएं और 15 मिनट तक

चेहरे पर लगा कर रखें. इस के बाद चेहरा धो लें. इस से आप की त्वचा की डलनैस कम हो जाएगी.

फेसपैक लगाते समय ध्यान रखें ये 5 बातें

चेहरे को साफ और चमकदार बनाएं रखने के लिए हम अक्‍सर ही फेसपैक लगाते हैं. फेसपैक चेहरे की त्‍वचा को स्‍वस्‍थ बनाएं रखने में मदद करता है. लेकिन फेसपैक लगाते समय कई बातों को ध्‍यान में रखना बेहद आवश्‍यक होता है ताकि त्‍वचा को इससे कोई नुकसान न हो.

फेसपैक लगाते समय हम बहुत छोटी-छोटी ग‍लतियां कर देते हैं. ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रंजना निगम बता रही हैं फेसपैक लगाने के कुछ आसान टिप्स ताकि फेसपैक चेहरे की रौनक बढ़ाए न कि त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं का कारण बन जाए.

जानें फेसपैक लगाते समय किन बातों का रखना चाहिए:

1. फेसपैक को बिल्कुल सूख जाने के बाद हटाना, ऐसा करने से बचें. इससे त्‍वचा रूखी हो जाती है और उसमें झुर्रियां जल्‍दी आती हैं. फेसपैक जैसे ही हल्‍का सूखने लगे, उसी वक्त चेहरे को गुनगुने पानी या फिर ताजे पानी से धो लें.

2. फेसपैक हमेशा नहाने के बाद लगाएं. अधिकतर लोग नहाने से पहले ही फेसपैक लगाते हैं लेकिन ऐसा करने से बचें. नहाने से पहले फेसपैक लगाने से चेहरे की नमी कम होने लगती है. जबकि नहाने के बाद त्‍वचा के पोर्स खुल जाते हैं और फेसपैक चेहरे के अंदर तक पहुंचकर इसकी रौनक बढ़ाने का काम करता है.

3. फेसपैक को सीधे ब्रश से लगाने की बजाय इसे मसाज करते हुए लगाएं. ऐसा करने से फेसपैक चेहरे की अंदरूनी सतह तक पहुंचकर काम करता है. 10 मिनट की मसाज देते हुए पैक को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें. इसके बाद पानी से चेहरा साफ कर लें.

4. फेसपैक लगाने के बाद साफ चेहरे पर टोनर या गुलाबजल कॉटन से अच्‍छी तरह लगाएं. इससे त्‍वचा में ग्‍लो आएगा.

5. फेसपैक लगाने के बाद आंखें बंद करके थोड़ी देर रिलैक्‍स होकर बैठें. ऐसा करने से चेहरे की त्‍वचा को आराम पहुंचता है. फेसपैक लगाने के बाद बातचीत करने से बचें क्‍योंकि इस तरह चेहरा सिकुड़ता है. यह सिकुड़न आपके चेहरे की त्‍वचा को ढीला कर देती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें