ब्रेकफास्ट में सर्व करें हेल्दी सोया परांठा

परांठा हर किसी को पसंद आता है, लेकिन अक्सर लोग आलू का परांठा खाना पसंद करते हैं, जो हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता. कहा जाता है आलू फैट बढ़ाने का काम करता है, वहीं डायबिटीज के मरीज को भी आलू न खाने की सलाह दी जाती है. लेकिन क्या आपने आलू के परांठे की  बजाय सोयाबीन परांठा ट्राय किया है. सोयाबीन हेल्थ के साथ-साथ टेस्टी भी होता है. इसे आप अपनी फैमिली को ब्रेकफास्ट में बिना हेल्थ की चिंता किए खिला सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं सोया परांठा की टेस्टी रेसिपी.

हमें चाहिए

2 कप गेंहू का आटा

पानी आवश्यकतानुसार

नमक स्वादानुसार

6 चम्मच रिफाइन्ड औइल

1 कप क्रश किए हुए सोयाबीन

ये भी पढ़ें- फैमिली के लिए बनाएं कौर्न कोन

1 चम्मच कटा हुआ धनिया पत्ता

1 चौथाई चम्मच हींग

1 बारीक कटी हरी मिर्च

1 बड़ी प्याज बारीक कटी हुई

आधा चम्मच जीरा पाउडर

1 चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक

बनाने का तरीका

सबसे पहले सोया चंक्स को गर्म पानी में भिगो दें. थोड़ी देर बाद सोया चंक्स को निचोड़कर निकाल लें और मिक्सी में थोड़ा मोटा-मोटा पीस लें.

अब एक बोल में पिसे सोयाबीन को निकाल लें. इसमें आटा, रिफाइन्ड औइल और बाकी सभी मसाले डाल दें.

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी पंजाबी छोले

अच्छी तरह से गूंथकर आटा लगा लें. अब इसे 15-20 मिनट के लिए एक तरफ रख दें. आटे की छोटी-छोटी लोई बनाएं.

अब गैस पर एक पैन गर्म करें. लोई को बेलकर परांठे का आकार दें और उसे पैन में डालें. ऊपरी परत पर औइल लगाएं और उसे पलट दें. दूसरी तरफ भी औइल की परत लगाएं और फिर परांठे को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं. पक जाने पर अपनी फैमिली को ब्रेकफास्ट में चटनी या सौस के साथ गरमागरम परोसें.

Monsoon Special: बौलीवुड एक्ट्रेसेस की इन फ्लोरल ड्रेसेज से पाएं नया लुक

आजकल आपने मार्केट में देखा होगा फ्लोरल ड्रैसेज ट्रैंड में हैं. बौलीवुड से लेकर हौलीवुड एक्ट्रेसेस तक फ्लोरल ड्रैसेज में आए दिन दिखतीं रहती है. साथ ही गरमियों में इन ड्रैसेज का हल्का कपड़ा और पैटर्न आपको ठंडक का एहसास भी दिलाता है. इसलिए फ्लोरल पैटर्न के कपड़े आपके लिए बेस्ट औप्शन हो सकते हैं. मौनसून में खुद को आकर्षक दिखाने के लिए फ्लोरल ड्रैसेज ट्रैंड आपके बहुत काम आएगा. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फ्लोरल ड्रैसेज ट्रैंड के बारे में बताएंगे, जो आपकी पर्सनेलिटी को और निखार देगा. तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में.

1 शादियों में ट्राई करें फ्लोरल प्रिंट साड़ी

deepika1

इंडियन वेयर की बात करें तो फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी भी खूब चल रही है. डिजाइनर साड़ी में भी आपको यह पैटर्न, प्रिंट या एंम्ब्राइडरी के रूप में देखने को मिलेगा. यह पार्टी जैसे ओकेजन के लिए एक अच्छा औप्शन है.

यह भी पढ़ें- हर कोई हुआ रफ्फल साड़ी का दीवाना

2 पार्टी वियर और मौर्डन कुरती करें ट्राई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

मौडर्न लुक के लिए आप फ्लोरल पैटर्न वाले मौडर्न प्रिंट कुर्तियां भी ट्राई कर सकती हैं. अमेरिकन क्रेप फैब्रिक पर फ्लोरल आर्ट डिजाइन की गई. कुर्तियां पहनने में स्मार्ट लुक देती हैं. इस पैटर्न में आजकल अनारकली, कोटी व जैकेटी वाली और फ्लोरल पैटर्न शामिल करें. वौर्डरोब में स्ट्रेट कुर्तियां भी चल रही हैं.

3 फ्लोरल टौप को करें वार्डरोब में शामिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

फ्लोरल पैंट विद टौप भी आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं. फ्लोरल प्रिंट वाली पैंट के साथ प्लेन टौप भी काफी अच्छे लगते हैं. एक्सेसरीज में आप फ्लोरल पैटर्न पर डिजाइन की गई ज्वैलरी, हैंड बैग्स और फुटवियर भी अपने कलेक्शन में शामिल करें. मल्टी कलर में डिजाइन की गई फ्लोरल प्रिंट वाली टी शर्ट भी कौलेज गोइंग गर्ल्स के लिए एक अच्छा औप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

4 कौलेज गर्ल्स जरूर करें फ्लोरल ड्रैसेज ट्राई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)


बड़े फ्लोरल पैटर्न वाली नी लैंथ ड्रैसेज भी अपने वौर्डरोब में शामिल कर सकती हैं. स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर फ्लोरल मैक्सी ड्रेस भी खूब पसंद की जा रही है. यह कैजुअल ड्रेसिंग और सेमी फौर्मल अवसर दोनों के लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- यंग गर्ल्स पर खूब जमेंगे ये 5 हेयर 

Summer क्लेक्शन के लिए परफेक्ट है ये येलो कौम्बिनेशन

गरमियों में अगर आप भी अपने वार्डरोब में कुछ ड्रेसेज का कलर चेंज करने की सोच रही हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे. गरमियों में ज्यादातर लोग लाइट लेकिन ब्राइट कलर पहनना पसंद करते है, जिससे वह सुंदर दिखने के साथ-साथ ब्यूटीफुल और एलीगेंट भी दिखें. तो आज हम आपको ट्रेंडी कलर के कुछ पार्टी, वेडिंग और औफिस के लिए येलो के कुछ कौम्बिनेशन बताते हैं, जो आपके लुक को और भी ब्यूटिफुल बना देगा.

1. beach पर करनी हो पार्टी तो करें येलो रफल गाउन ट्राई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jolie (@jl_joliei)

आजकल फैशन में गाउन बहुत पौपुलर है. हर कोई गरमी में हल्की और कम्फरटेबल ड्रैसेज पहनना चाहता है. तो उसके लिए आप सनशाइन येलो कलर की औफ-स्लीव फ्लौवर प्रिंटेड गाउन को एक सुंदर कैप के साथ ट्राई कर सकती हैं, जिसमें आप खूबसूरत और ग्लोइंग लगेंगी.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ‘नुसरत जहां’ की ये साड़िया

2.औफिस के लिए भी ट्राई कर सकती हैं येलो ड्रैस

आपका सोचना होगा की हम येलो कलर को औफिस के लिए कैसे पहन सकते हैं. तो ये एक्स्ट्रा स्लीव विद वी नैक वाली ड्रैस आपके लुक को ट्रैंडी बना देगा. साथ ही अगर इसे हील्स के साथ इस ड्रैस को कैरी करेंगी तो ब्यूटीफुल के साथ-साथ आप एलिगेंट दिखेंगी.

3. अगर दिखाना चाहती है अपने आप को सेक्सी

malaika

फैशन को लेकर दोस्तों के बीच बनानी है जगह तो जरूर ट्राई करें मलाइका अरोड़ा की येलो थाईं हाई स्लिट डीप क्लीवेज वाले स्ट्रैपलेस फ्लोई गाउन, जिसे पहनकर आप मलाइका की तरह हौट एंड सेक्सी दिख सकती हैं.

4. शादियों के लिए बेस्ट है येलो कलर  

हर भारतीय शादी में इंडियन और ट्रैडिशन ड्रेस पहनी जाती है, लेकिन अगर आप उसमें येलो कलर के लहंगे या सूट के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी ट्राई करेंगी तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा. समर वेडिंग के लिए आप चाहें तो आलिया के लुक को कौपी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- ब्राइडल लुक में नजर आईं ये टीवी एक्ट्रेस, आप भी कर सकती हैं ट्राय

Summer Special: दूध से पाएं सौफ्ट एंड शाइनी स्किन

दूध सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि ब्यूटी के लिए भी बेहद अच्छा होता है. जिस तरह दूध एक आदमी को बड़ा होने में मदद करता है उसी तरह उसमें मौजूद प्रोटीन और विटामिन स्किन के लिए भी बहुत उपयोगी होते हैं. दूध का प्रयोग करके चेहरे को निखारा जा सकता है और कई सारी स्किन समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है. आइए आपको दूध के इस्तेमाल से चेहरे की ब्यूटी में कैसे चार चांद लगाया जा सकता है, इसके बारे में बताएं.

1. फेस पर निखार लाने के लिए इस्तेमाल करें दूध

कच्चे दूध को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन पर निखार आता है. गुलाब के 2 फूलों को पीसकर आधा ग्लास कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोएं, फिर इस लेप को आहिस्ता-आहिस्ता स्किन पर मलें, सूखने पर ठंडे पानी से धुल दें, स्किन गुलाबी और नर्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: अब घर बैठे करें बालों को कर्ल

इसके अलावा, दूध में थोड़ा सा नमक मिलाकर चेहरे पर सुबह-शाम लगाने से मुहांसे दूर होते हैं. एक और तरीका है मुंहासे दूर करने के लिए. आधा चम्मच काला तिल और आधा चम्मच सरसों को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर मुहांसे पर लगाने से मुहांसे समाप्त हो जाते हैं.

2. होंठों के कालेपन और फटे होठों के लिए इस्तेमाल करे दूध

किसी कारण होंठ अगर काले हो गए हों तो दूध को होठों पर लगाने से कालापन दूर होता है. अगर आपके होंठ फट गए हैं तो रात को सोने से पहले एक बूंद गुलाबजल और एक बूंद नींबू का रस दूध की मलाई में मिलाकर लगा लें, इससे राहत मिलती है. बादाम, बेसन, गाजर का रस दूध में मिलाकर उबटन की तरह लगाने से स्किन में निखार आता है.

3. हाथों और नाखूनों को ब्यूटीफुल दिखाने के लिए दूध

बरतन साफ करने से हाथ खुरदुरा हो जाता है, इन पर दूध में नींबू का रस मिलाकर लगाने से हाथ की स्किन मुलायम हो जाती है. नाखूनों को सुंदर बनाने के लिए कुछ देर तक दूध में भिगोकर रखें. दूध की मलाई और हल्दी पावडर मिलाकर चेहरे पर मलें, दो हफ्ते बाद चेहरे पर निखार आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- 5 Tips: नारियल तेल से बढाएं खूबसूरती

4 टिप्स: बढ़ते पौल्यूशन से स्किन को बचाने के लिए अपनाएं चारकोल

बढ़ते पौल्यूशन का असर सबसे ज्यादा हमारे चेहरे पर पड़ता है, जिससे हमारी स्किन डल और काली हो जाती है. वहीं हम मार्केट से कई तरह के प्रोडक्ट भी लेकर आते हैं, पर वह स्किन के लिए असरदार नही होते. क्योंकि इसमें कैमिकल भी मिक्स होते हैं. इसीलिए आज हम आपको पौल्यूशन से स्किन को बचाने और ख्याल रखने के लिए चारकोल के टिप्स बताएंगे. चारकोल यानी कोयला जो दिखने में तो काला होता है, लेकिन आपके फेस की खूबसूरती को निखारने में अहम भूमिका निभाता है. भारत में जहां इसे चोट को ठीक करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. वहीं जापानी लोग इसका इस्तेमाल चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक लंबे वक्त से करते आ रहे हैं.

1. ऐक्टिवेटेड चारकोल का करें इस्तेमाल

ऐक्टिवेटेड चारकोल जो कार्बन का प्रोसेस्ड फौर्म में होता है. जिसका इस्तेमाल क्लींजर, फेस मास्क, स्क्रब और साबुन के तौर पर किया जाता है.

ये भी पढ़ें- हैल्दी हेयर के लिए जानें कब और कैसे धोएं शैंपू से बाल

2. ड्राई स्किन के लिए भी फायदेमंद है चारकोल

बदलते मौसम का असर सबसे ज्यादा हमारे स्किन पर पड़ता है. गर्मियों में तेज धूप की वजह से हमारी स्किन सूखी पड़ जाती है. ऐसे में चारकोल का इस्तेमाल करना सही साबित होगा. यह सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और साथ ही यह स्किन को हेल्दी भी रखता है.

3. ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना हो तो अपनाएं ऐक्टिवेटेड चारकोल

अगर आप ब्लैकहेड्स की प्रोब्लम से परेशान हैं, तो आप चारकोल का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह चेहरे की गहराई में जाकर ब्लैकहेड्स को जड़ से खत्म करता है.

4. पिंपल के लिए भी असरदार है चारकोल

ब्लैकहेड्स के अलावा चारकोल आपके चेहरे पर हो रहे कील, मुंहासे जैसी प्रोब्लम्स को भी दूर कर देता है. जिससे आपको साफ और क्लीन स्किन मिलती है. और अगर आपको हमेशा चाहिए दमकती स्किन तो आप रात को सोने से पहले चारकोल फेसवौश का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह पौल्यूशन के साइड इफेक्ट से आपकी स्किन को सुरक्षित रखता है.

5. चेहरे के पोर्स को भी साफ करता है चारकोल

चारकोल आपकी स्किन को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ आपके चेहरे के पोर्स को भी साफ कर देता हैं, जिससे आपकी स्किन पूरे दिन चमकती रहती है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है नेल्स की हैल्थ का राज

edited by-rosy

Mother’s Day Special: फैमिली के लिए बनाएं जायकेदार कश्‍मीरी राजमा

कश्‍मीरी खाने का जायका जो एक बार चख ले, वह फिर इसे कभी नहीं भूलता. आज हम आपको सिखाएंगे कश्‍मीरी स्‍टाइल में राजमा की सब्‍जी बनाना, जो अन्‍य राजमा रेसिपी से अलग होता है.

कश्‍मीरी कुजीन की एक खास बात है कि उसकी तरी में दही का इस्‍तेमाल बहुतायत होता है, जिसके कारण वह काफी गाढ़ी होती है. इस राजमा रेसिपी में हम सूखे अदरक के पाउडर का इस्‍तेमाल करते हैं, जिससे खाने में स्‍वाद और तीखापन आता है.

तो अगर आपको आज कुछ हट के खाने का मन कर रहा हो, तो कश्‍मीरी राजमा बनाना बिल्‍कुल भी ना भूलें. आइये देखते हैं इसकी आसान सी रेसिपी.

हमें चाहिए

राजमा- 1×1/2 कप

प्याज- 1 बारीक कटी

हींग  पाउडर – 1/8 चम्‍मच

जीरा- 1 चम्‍मच

अदरक  पाउडर – 1 चम्‍मच

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: लंच में परोसें पनीर मखनी

अदरक पेस्‍ट- 1 चम्‍मच

कश्‍मीरी मिर्च  पाउडर – 1 चम्‍मच

धनिया  पाउडर – 2 चम्‍मच

कश्‍मीरी गरम मसाला- 1 चम्‍मच

दही- 1/2 कप

नमक- स्‍वादानुसार

बटर/घी/तेल – 1×1/2 चम्‍मच

गरम मसाले के लिये सामग्री

बड़ी इलायची- 3

छोटी इलायची- 3

दालचीनी- 2-3 पीस

लौंग- 2-3

काली मिर्च के दाने- 1/2 चम्‍मच

इन सभी मसालों को पीस कर  पाउडर  बना लें.

कश्‍मीरी राजमा बनाने की विधि

-रातभर भिगोए हुए राजमा को सुबह धो कर साफ पानी में कुकर में डाल कर 3 सीटी आने तक तेज आंच पर पकाएं. उसके बाद आंच धीमी कर के 30 मिनट तक पकाएं.

-फिर प्रेशर निकल जाने के बाद पानी और राजमा को अलग अलग निकाल कर रख दें.

-एक कढाई में तेल या बटर डाल कर गरम करें, फिर उसमें हींग और जीरा डालें.

-कुछ देर के बाद इसमें कटी प्‍याज डाल कर हल्‍का भूरा होने तक उसे भूनें.

– उसके बाद इसमें अदरक पेस्‍ट, अदरक  पाउडर  और फेंटी हुई दही मिलाएं.

-इसे लगातार चलाती रहिये, नहीं तो दही फट सकता है.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: नाश्ते में बनाएं जैकफ्रूट दलिया

-जब तेल अलग होने लगे तब इसमें लाल मिर्च  पाउडर , हरी मिर्च, नमक और राजमा मिक्‍स करें.

-मसाले को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर के फिर लगभग 1×1/2 कप पानी मिलाएं. इसे उबालिये और आंच धीमा कर के 20-25 मिनट तक पकाइये.

-जब ग्रेवी गाढ़ी होने लगे और राजमा पक जाए तब इसमें धनिया पाउडर और गरम मसाला अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें. ऊपर से बटर डालें और गरमा गरम चावल के साथ इसे सर्व करें.

समर की सगाई में अनुपमा से लेकर काव्या के लुक का छाया जादू, देखें फोटोज

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी में मेकर्स आए दिन नए ट्विस्ट ला रहे हैं. सीरियल में इन दिनों वनराज-अनुपमा के तलाक के बाद समर-नंदिनी की सगाई का सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है. हालांकि इस दौरान शाह हाउस में बवाल भी देखने को मिल रहा है. लेकिन आज हम सीरियल की कहानी की नहीं बल्कि समर-नदिंनी की सगाई में शाह हाउस की गर्ल गैंग के लुक्स की बात करेंगे. अनपुमा हो या काव्या हर किसी का लुक सीरियल में देखने लायक हैं. आइए आपको दिखाते हैं समर-नंदिनी की सगाई में शाह फैमिली के लुक्स की झलक…

अनुपमा का अलग था लुक

अनुपमा के रोल में रुपाली गांगुली का नया लुक देखने को मिला है. पिंक और वाइट कलर के कौम्बिनेशन वाली कढ़ाईदार साड़ी में रुपाली गांगुली का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं इस लुक के साथ कुंदन की ज्वैलरी अनुपमा यानी रुपाली के लुक पर चार चांद लगा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन

काव्या का अंदाज भी था खास

सीरियल अनुपमा में काव्या के रोल में मदालसा शर्मा के नए-नए लुक सामने आते हैं. वहीं समर-नंदिनी की सगाई में भी मदालसा शर्मा का खूबसूरत अंदाज देखने को मिला है. सगाई सेलिब्रेशन में मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma Photos) व्हाइट और लाइट ब्लू कलर की साड़ी पहनें नजर आईं, जिसके साथ हैवी ज्वेलरी और स्टाइलिश हेयर उनके लुक को एकदम परफेक्ट बनाते दिखे.

नंदिनी को देखता रह गया समर

अपनी सगाई में नंदिनी बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. वाइट कलर के हैवी लहंगे के साथ पिंक कलर के ब्लाउज का पहना था. वहीं हैवी कारीगरी वाला दुपट्टा उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था. नंदिनी यानी अनघा का ये लुक समर यानी पारस कलनावत भी देखते रह गए.

ये भी पढ़ें- परफेक्ट लुक के लिए बनारसी दुपट्टे को इन स्टाइलिश अंदाज में करें ड्रेप

पाखी ने भी दिखाया स्टाइल

भाई की सगाई में पाखी यानी मुस्कान बामने फ्लावर प्रिंट पैटर्न वाले रफ्फल क्रौपटौप में नजर आईं, जिसके साथ प्लेन वाइट स्कर्ट के साथ रेड कलर के मैचिंग इयरिंग्स बेहद खूबसूरत लग रहे थे.

Mother’s Day Special: लंच में परोसें पनीर मखनी

अगर आपको पनीर की कोई खास डिश सर्व करनी है तो पनीर मखनी आजमाएं. इसका टेस्ट लजीज और बिल्कुल हटके है.

हमें चाहिए

200 ग्राम पनीर चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ

एक प्याज कटा हुआ

लहसुन की 4 कलियां छिली और कटी हुई

2 टमाटर कटे हुए

एक छोटा चम्मच लहसुन-अदरक का पेस्ट

6 काजू

एक तेजपत्ता

एक दालचीनी का टुकड़ा

2 छोटी इलायची

आधा छोटी चम्मच सूखी कसूरी मेथी

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: नाश्ते में बनाएं जेकफ्रूट दलिया

एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

आधा छोटा चम्मच चीनी

स्वादानुसार नमक

2 बड़े चम्मच मलाई (क्रीम)

मक्खन या तेल

बारीक कटी हरी धनिया की पत्तियां

बनाने का तरीका

पैन में मक्खन या तेल गर्म करें. इसमें जीरा, तेजपत्ता, दालचीनी, और छोटी इलायची का तड़का लगाएं. अब इसमें प्याज, लहसुन और काजू डालकर मध्यम आंच पर पकाएं.

जब प्याज का रंग हल्का सुनहरा हो जाए तो पैन में टमाटर, लाल मिर्च और नमक डालें. टमाटर नर्म हो जाएं तो इसमें कसूरी मेथी और एक कप पानी डालकर 5 मिनट तक पकाएं.

अब गैस बंद कर दें. प्याज-टमाटर का मिश्रण ठंडा करके इसे मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें.

इसके बाद पैन में मक्खन या तेल गर्म करें. इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर मध्यम आंच पर 30 सैकेंड तक पकाएं. अब पैन में प्याज-टमाटर का पेस्ट डालकर चलाएं. फिर इसमें एक कप पानी और चीनी डालें.

ये भी पढें- Mother’s Day Special: घर पर ही बनाएं हैल्दी रिबन पास्ता

ग्रेवी को मध्यम आंच पर तब तक पकाएं जब इससे तेल अलग होता नजर न आए. ग्रेवी को ढककर 5 मिनट तक पकाएं.

इसके बाद ढक्कन हटाकर ग्रवी में पनीर डालकर मिक्स करें. अब मलाई (क्रीम) डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें.

पनीर मखनी तैयार है. इसे हरी धनिया पत्तियों से गार्निश करके रोटी के साथ सर्व करें.

4 टिप्स: गरमी में हेल्दी स्किन के लिए बेस्ट है टमाटर

घर में ऐसी कई सब्जियां होता है जिन्हें हम रोजाना खाने में खाते है, लेकिन अगर हम कहें कि आप उसे स्किन के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं. टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसे हम हर सब्जी में डालते हैं, पर अगर हम उसे अपनी स्किन के लिए इस्तेमाल करते हैं. तो हमें एक सुंदर और बेदाग स्किन मिलेगी. टमाटर स्किन में ग्लो लाने के साथ मुंहासे, दाग हटाने के साथ औयली स्किन को भी ड्राई करने का काम करते हैं. आज हम आपको टमाटर के कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप स्किन को और भी ब्यूटिफुल बना सकती हैं…

1. औयली स्किन के लिए टमाटर है बेस्ट औप्शन

टमाटर को धोकर एक मिनट के लिए उसे हल्क गर्म पानी में डालिए. इसके बाद जूस निकालकर इसमें नींबू के रस की 4-5 बूंद मिला लें. इसके बाद इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर 5 मिनट तक लगाएं. इसके बाद हल्के गर्म पानी से इसे धो लें. महीने में इस प्रौसेस को 6-7 बार करें. औयली स्किन की प्रौब्लम दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- 10 Tips: हल्के बालों की वॉल्यूम बढ़ाएं

2. गरमी में सन टैनिंग से बचाएगा टमाटर

इसके लिए कुछ टमाटर को लेकर पीस लें. अब इसमें थोड़ा सा ओटमील और एक चम्मच दही मिलाएं. इस पेस्ट को अपनी गर्दन और चेहरे पर अच्‍छी तरह से लगा लें. 5 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से साफ कर लें. आपको चेहरे में फर्क नजर आएगा.

3. स्किन को चमकाए

यदि आपका चेहरा डल है तब इसके लिए टमाटर का जूस बनाकर उसमें चंदन पाउडर, गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इसे चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगाएं और उसके बाद धो लें. हर दूसरे दिन इस प्रौसेस को दोहराएं. स्किन में फर्क महसूस दिखने लगेगा.

ये भी पढ़ें- इंस्टेंट ग्लो के लिए अपनाएं ये 10 फेस मास्क

4. मुंहासे के लिए टमाटर है इफेक्टिव 

टमाटर में नेचुरल विटामिन होते हैं जो मुंहासे कम करने में मदद करते हैं. इसके लिए सबसे पहले टमाटर का जूस निकालें और चेहरे पर लगाएं. अब इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए रखें. इसके बाद ठंडे पानी से धो लें. महीने में ऐसा 6-7 बार करें, मुंहासे में काफी फर्क आ जाएगा.

edited by- rosy

Mother’s Day Special: फैमिली को खिलाएं जायकेदार मखनी मटर मसाला

अगर आप लंच में अपनी फैमिली के लिए टेस्टी और हेल्दी डिश ट्राय करना चाहते हैं तो मखनी मटर मसाला परफेक्ट औप्शन है.

हमें चाहिए

1 कप मटर उबले हुए

1 बड़ा चम्मच अदरक व लहसुन पेस्ट

1-2 हरीमिर्चें कटी

1 आलू

1 बड़ा चम्मच फ्रैश क्रीम या मलाई

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: बच्चों को ब्रेड के साथ दें गुलकंद जैम

तलने के लिए तेल

1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला

1/4 छोटा चम्मच हलदी पाउडर

1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर

1 बड़ा चम्मच घी

1 टमाटर कटा हुआ

नमक स्वादानुसार

बनाने का तरीका

आलू को धो कर छील लें. फिर इस के बड़े टुकड़े काट कर गरम तेल में डीप फ्राई कर लें. उबले मटर, अदरक व लहसुन पेस्ट, हरीमिर्च व टमाटर एकसाथ पीस लें.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: Curd वेज राइस

कड़ाही में घी गरम कर हलदी, धनिया पाउडर, 1/4 चम्मच नमक व गरममसाला डाल कर भूनें. इस में उबले मटर का पेस्ट डाल कर भून लें.

फिर इसमें 3/4 कप पानी डाल कर उबलने दें. तले आलू के टुकड़े डालें व फ्रैश क्रीम डाल कर आंच से उतार लें. चावलों के साथ सर्व करें.

– व्यंजन सहयोग : अनुपमा गुप्ता

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें