घर में ऐसी कई सब्जियां होता है जिन्हें हम रोजाना खाने में खाते है, लेकिन अगर हम कहें कि आप उसे स्किन के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं. टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसे हम हर सब्जी में डालते हैं, पर अगर हम उसे अपनी स्किन के लिए इस्तेमाल करते हैं. तो हमें एक सुंदर और बेदाग स्किन मिलेगी. टमाटर स्किन में ग्लो लाने के साथ मुंहासे, दाग हटाने के साथ औयली स्किन को भी ड्राई करने का काम करते हैं. आज हम आपको टमाटर के कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप स्किन को और भी ब्यूटिफुल बना सकती हैं...
1. औयली स्किन के लिए टमाटर है बेस्ट औप्शन
टमाटर को धोकर एक मिनट के लिए उसे हल्क गर्म पानी में डालिए. इसके बाद जूस निकालकर इसमें नींबू के रस की 4-5 बूंद मिला लें. इसके बाद इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर 5 मिनट तक लगाएं. इसके बाद हल्के गर्म पानी से इसे धो लें. महीने में इस प्रौसेस को 6-7 बार करें. औयली स्किन की प्रौब्लम दूर हो जाएगी.
