भाई सुशांत सिंह राजपूत की याद में बहन श्वेता ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, लिखी ये बात

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले को एक महीना बीत चुका है, लेकिन उनकी फैमिली और फैंस उनके जाने का गम भुला नहीं पाए है. जहां एक तरफ लोग उनके सुसाइड का कारण डिप्रेशन बताए जाने के बाद स्टार किड्स को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं उनकी फैमिली का उन्हें डिप्रेशन पीड़ित मानने को राजी नहीं है. इसीलिए वह सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसी बीच सुंशांत (Sushant Singh Rajput) की बहन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि वह अपने भाई को एक भी दिन भुला नहीं पा रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सुशांत की बहन का पोस्ट…

देखें इमोशनल वीडियो

जहां फैंस सोशलमीडिया पर सुशांत की पुरानी वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं तो वहीं श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर भाई सुशांत की याद में एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. बहन श्वेता ने यह वीडियो सुशांत सिंह राजपूत के सभी वीडियोज़ का कंपाइलेशन है, जिसमें एक्टर गिटार बजाते, अपने डॉग फज के साथ खेलते, स्केचिंग करते, गाने सुनते, फिल्म देखते, कविताएं लिखते और गोविंदा के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A pain so precious so close tat u wldnt trade the world for it!! A wound so deep, so grave you wouldn’t and couldn’t ever share it!

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की याद में ये काम करना चाहती हैं अंकिता लोखंडे, पढ़ें खबर

पोस्ट के साथ लिखा इमोशनल कैप्शन

 

View this post on Instagram

 

Sweethearts, Freyju with her Mamu 💕❤️💕 #sushantsinghrajput

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में सुशांत के लिए इमोशनल मैसेज लिखा कि मेरा फॉरएवर स्टार. बहुत गहरा सदमा और दुख पहुंचा है. एक ऐसी चोट पहुंची है जिसे किसी के साथ शेयर नहीं कर पा रही हूं.

पहले भी कर चुकी हैं पोस्ट शेयर

 

View this post on Instagram

 

My best baby in the world…with eyes filled with dreams ❤️

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 30 दिन पूरे होने पर श्वेता ने एक पोस्ट के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि तुम एक महीने पहले हमें छोड़ कर चले गए थे लेकिन तुम्हारी मौजूदगी आज भी हम सभी महसूस करते हैं. लव यू भाई. उम्मीद है कि तुम हमेशा खुश रहोगे’. कुछ दिनों पहले श्वेता ने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था.

ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के 1 महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने की CBI जांच की मांग, तो यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं. जहां एक तरफ सुशांत के डिप्रेशन को लेकर डाक्टरों से पूछताछ जारी है तो वहीं फिल्मी इंडस्ट्री के भी कई हस्तियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

सुशांत सिंह राजपूत की याद में ये काम करना चाहती हैं अंकिता लोखंडे, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) से फैंस का दिल जीतकर  बौलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक महीना पूरा हो गया है. लेकिन फैंस और स्टार्स उनके जाने का गम भुला नहीं पाए हैं. सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी इस गम से अभी तक उबर नहीं पा रही हैं. हाल ही में सोशलमीडिया पर अंकिता ने पोस्ट शेयर किया था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सुशांत के जाने से कितना टूट गई हैं. वहीं फैंस के लिए सुशांत की याद को जिंदा रखने के लिए एक इच्छा जाहिर की है.

‘पवित्र रिश्ता’ का सीक्वल बनाना चाहती हैं अंकिता

सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ सुशांत सिंह राजपूत के दिल के बहुत करीब था. इस शो की वजह से ही सुशांत सिंह राजपूत को घर-घर में पहचान मिली थी. वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो अंकिता लोखंडे ने फैंस के दिल में सुशांत की यादों को जिंदा रखने के लिए सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल बनाने के बारे में कहा है. इसके लिए उन्होंने एकता कपूर (Ekta Kapoor) से बातचीत भी की है. ऐसे में अंकिता लोखंडे और एकता कपूर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल के जरिए सुशांत सिंह को श्रद्धांजलि देना चाहती हैं.

ये  भी पढ़ें- सुशांत की मौत के 1 महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने की CBI जांच की मांग, तो यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

अंकिता का आइडिया आया पसंद

रिपोर्ट्स की माने तो सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल का आइडिया खुद अंकिता लोखंडे ने एकता कपूर को दिया है, जो एकता कपूर को काफी पसंद आया है और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही एकता कपूर अपनी टीम के साथ सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सीक्वल पर काम करना शुरु कर देंगी.

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की मुलाकात पहली बार इसी शो के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों का रिलेशनशिप गहरा हो गया था. लेकिन दोनों का ब्रेकअप भी हो गया. वहीं इसी शो के जरिए दोनों को घर-घर तक पहचान भी मिली थी. अब अगर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ का सिक्वल बनता है तो यह फैंस के लिए एक तोहफा होगा. हालांकि एकता कपूर इससे पहले भी कसौटी जिंदगी के 2, नागिन और हम पांच जैसे टीवी शोज का सीक्वल बना चुकी हैं. अब देखना ये है कि फैंस को अंकिता का ये आइडिया कितना पसंद आता है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के निधन के 1 महीने बाद अंकिता लोखंडे ने शेयर की ये फोटो, फैंस हुए इमोशनल

सुशांत की मौत के 1 महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने की CBI जांच की मांग, तो यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को एक महीना बीत चुका है, लेकिन अभी भी स्टार्स से लेकर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग स्टार किड्स से लेकर सुशांत की लाइफ से जुड़े लोगों को ट्रोल कर रहे हैं, जिनमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की नाम भी शामिल है. साथ ही सुसाइड मामले में सुशांत के फैंस और कुछ सेलेब्स सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं. लेकिन अब रिया चक्रवर्ती का नाम भी इस मुहिम में जुड़ गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

रिया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह से मांग

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बड़े प्रोडक्शन ने सुशांत सिंह राजपूत को बैन कर दिया था और उनके हाथ से फिल्में निकलती जा रही थीं, जिसके कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. इसी कारण बॉलीवुड के कई सेलेब्स और फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. ऐसे में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने एक महीने बाद गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले पर सीबीआई जांच के लिए कहा है. वहीं रिया की इस अपील के बाद उनके साथ एक्टर शेखर सुमन ने भी उनका साथ दिया है.

ये भी पढ़ें- सुशांत के निधन के 1 महीने बाद अंकिता लोखंडे ने शेयर की ये फोटो, फैंस हुए इमोशनल

सोशलमीडिया पर शेयर किया पोस्ट

रिया चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड हूं. सुशांत के अचानक हुए निधन को एक महीने से अधिक समय हो गया है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच शुरू की जाए. मैं केवल यह समझना चाहता हूं कि सुशांत ने यह कदम किस दबाव में आकर उठाया था. सत्यमेव जयते’

 

View this post on Instagram

 

Still struggling to face my emotions.. an irreparable numbness in my heart . You are the one who made me believe in love, the power of it . You taught me how a simple mathematical equation can decipher the meaning of life and I promise you that I learnt from you every day. I will never come to terms with you not being here anymore. I know you’re in a much more peaceful place now. The moon, the stars, the galaxies would’ve welcomed “the greatest physicist “with open arms . Full of empathy and joy, you could lighten up a shooting star – now, you are one . I will wait for you my shooting star and make a wish to bring you back to me. You were everything a beautiful person could be, the greatest wonder that the world has seen . My words are incapable of expressing the love we have and I guess you truly meant it when you said it is beyond both of us. You loved everything with an open heart, and now you’ve shown me that our love is indeed exponential. Be in peace Sushi. 30 days of losing you but a lifetime of loving you…. Eternally connected To infinity and beyond

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

फैंस ने उठाया ये सवाल

इस पोस्ट के बाद रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में शेखर सुमन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, ‘अच्छी खबर. यह अद्भुत है कि सुशांत से जुड़े महत्वपूर्ण लोग अंततः, धीरे-धीरे, लेकिन निश्चित रूप से आगे आ रहे हैं. मुझे लगता है कि यह हमारे मामले को बहुत आगे बढ़ाने वाला है. अंत में, हमें लगता है कि हम मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं.’ कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने उन्हें बस यही सवाल पूछा है कि इस का पोस्ट एक महीने बाद डालने का क्या मलतब है?

रेप की मिली थी धमकी

इससे पहले एक और पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए रिया चक्रवर्ती ने  सुशांत सिंह मामले के बाद रेप और मर्डर करने की धमकी मिलने से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था और इस मामले में साइबर क्राइम सेल की मदद भी मांगी थी.

ये भी पढ़ें- चारु असोपा ने दिया पति राजीव सेन के आरोपों का जवाब, सुनाई आपबीती

बता दें, बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था, जिसका कारण लंबे समय से डिप्रेशन को बताया जा रहा है. वहीं इस मामले में बौलीवुड के कई लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है. लेकिन मुंबई पुलिस अभी तक सच का पता नहीं लगा पाई है.

सुशांत के निधन के 1 महीने बाद अंकिता लोखंडे ने शेयर की ये फोटो, फैंस हुए इमोशनल

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले के बाद से जहां बौलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा भड़क रहा है तो वहीं फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसी बीच एक महीना पूरा हो गया है. इस बीच एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी सोशलमीडिया से दूर रहीं, जिस पर उनके दोस्तों का कहना था कि वह सुशांत के निधन की खबर सुनने के बाद से सुधबुध खो चुकी हैं. लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 1 महीना पूरा होते ही अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है. आइए आपको दिखाते हैं अंकिता की शेयर की फोटो…

फोटो के साथ शेयर किया कैप्शन

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी एक्टिव नहीं थी. वहीं अब अंकिता लोखंडे ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने घर के मंदिर की झलक दिखाई है, जहां एक दीया जलाया हुआ है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए अंकिता लोखंडे ने कैप्शन में लिखा है कि ‘भगवान का बच्चा.’ वहीं अंकिता के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस इमोशनल हो गए हैं और अंकिता को अपना ख्याल रखने के लिए कह रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

CHILD Of GOD 😇

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- खुलासा: आखिरी दिनों में सुशांत को था अंकिता से ब्रेकअप करने का अफसोस

सुशांत के घरवालों से मिलने पहुंची थी अंकिता

 

View this post on Instagram

 

#ankitalokhande today at #SushantSinghRajput home to meet his family #rip 🙏

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के बाद अंकिता लोखंडे उनके परिवार से बांद्रा फ्लैट पर से मिलने पहुंची थी. इस दौरान अंकिता लोखंडे की हालत देखकर हर कोई परेशान हो गया था. क्योंकि वह बिल्कुल टूटी हुई नजर आ रही थीं और खुद को संभाल नहीं पा रही थीं.

बता दें, सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से अपने एक्टिंग की शुरूआत करने वाली अंकिता और सुशांत शो के सेट पर ही रियल लाइफ में एक-दूसरे को दिल बैठे थे. अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह 6 साल तक लिवइन रिलेशन में रहने के बाद साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. हालांकि दोनों ने इसकी वजह नही बताई थी. लेकिन सुसाइड के कुछ महीनों पहले सुशांत ने कहा था कि उनका अंकिता से अलग होना नही चाहिए था.

ये  भी पढ़ें- सुसाइड के कुछ महीनों पहले सुशांत ने एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता को लेकर कही थी ये बात

झुमका हो या इयररिंग्स, हर ज्वैलरी की शौकीन हैं ‘दिल बेचारा’ की एक्ट्रेस संजना

 बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) जल्द ही डिजीटल प्लैटफौर्म पर रिलीज होने वाली है. हालांकि फैंस सुशांत की आखिरी फिल्म को थियेटर में देखने की मांग कर रहे हैं. बावजूद इसके वह फिल्म के गानों और कास्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. बीते दिनों ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) की एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने फिल्म के कुछ अनदेखे सीन्स फैंस के साथ शेयर किए थे, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन आज हम संजना सांघी (Sanjana Sanghi) की फिल्म दिल बेचारा की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे.

सिंपल रहने वाली संजना सांघी (Sanjana Sanghi) को ज्वैलरी से बेहद प्यार है, जिसका अंदाजा उनके सोशलमीडिया अकाउंट से लगाया जा सकता है. झुमको से लेकर औक्साइड ज्वैलरी की शौकीन संजना सांघी (Sanjana Sanghi) अक्सर अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. आज हम आपको उनके कुछ ज्वैलरी और झुमकों के कलेक्शन दिखाएंगे, जिसे आप घर पर या बाहर ट्राय कर सकती हैं.

1. झुमका का फैशन है अलग

इंडियन हो या वेस्टर्न लुक हर किसी के साथ झुमका जचता है. संजना सांघी भी अपने वेस्टर्न लुक के साथ इंडियन झुमकों को कैरी करना बेहद पसंद करती हैं, जिसका अंदाजा इस वीडियो से लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-दुल्हन बनीं Qubool hai फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, आप भी कर सकती हैं ट्राय

2. मिरर वाले हैवी झुमके

 

View this post on Instagram

 

#ArTakesHar 💫🔆 | @zariinjewelry @monikanidhii @bornaliicaldeira |

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

अगर आप अपने सिंपल सूट को खूबसूरत लुक देना चाहती हैं तो हैवी सूट के साथ मिरर वाले हैवी झुमके ट्राय करें ये आपके लुक पर चार चांद लगा देंगे.

3. कुंदन के इयरिंग्स भी हैं ट्रैंडी

 

View this post on Instagram

 

Happiest Diwali, from us over enthusiastic and ecstatic madcaps to the rest of the world! ♥️🎉 💫

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

अगर आप किसी वेडिंग या फैमिली फंक्शन में खूबसूरत ज्वैलरी ट्राय करना चाहती हैं तो कुंदन की ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को खूबसूरत और ट्रैंडी बनाएगा.

4. कलरफुल इयरिंगस करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Today, I moved out of my first ever home that I could call my own in Mumbai, to move on. And I’ve been scared knowing that day is approaching, but of course equally excited about a new space. My time here, 1.5 years, reminded me of a feeling I’ve grown up with, which I spoke about at my TEDx talk in Ahmedabad (which you guys will get to get to watch soon online), of how our physical spaces have such a deep impact on us. This home, involved many firsts for me, it was the first time I lived and worked by myself, away from my family and friends back home in Delhi, and in that process literally unravelled sides to myself I was entirely unaware of. It was excruciatingly hard initially, but now looking back, equally rewarding, because nothing good comes easy, I guess? Every corner has warm memories and such precious moments attached to it, but it’s no more my space. It’s been my companion through deep character prep, tough meetings, fittings, look tests, dinners, lunches, parties, and an endless list of other things. Here’s to moving on, but also to hoping I don’t miss it too much, and my little world around it. 🏠 🌍

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

अगर आप कलरफुल इयरिंग्स ट्राय करना चाहते हैं तो संजना सांघी के ये मोर कौम्बिनेशन कलर वाले इयरिंग्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: जानें ड्रेस के साथ कौन से लेटेस्ट Earring करें कैरी, देखें फोटोज

5. वेस्टर्न लुक के साथ ऐसे इयरिंग्स करें कैरी

अगर आप अपने वेस्टर्न लुक के लिए इयरिंग्स ढूंढ रही हैं तो संजना सांघी के ये सिंपल लेकिन ट्रैंडी इयरिंग्स आपके लिए परफेक्ट औप्शन है, जो आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा.

6. खूबसूरत हैं ये इयरिंग्स 

अगर आप भी वाइट कलर के किसी कुर्ते के साथ इयरिंग्स का कौम्बिनेशन करना चाहती हैं तो संजना सांघी के ये झुमके आपके लिए परफेक्ट औप्शन हैं.

कंगना ने किया पूजा भट्ट पर पलटवार, भट्ट कैंप के लौंच करने वाले बयान पर कही ये बात

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले के बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस तेज हो गई है. बीते दिनों महेश भट्ट ने सुशांत की तुलना परवीन बाबी से करने के बाद एक्ट्रेस कंगना ने उन्हें खूब सुनाया था, जिसके बाद अब महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने नेपोटिज्म (Nepotism) पर बड़ा बयान देती नजर आई हैं, जिस पर कंगना का रिएक्शन भी देखने को मिला है. आइए आपको बताते हैं सोशलमीडिया पर पूजा भट्ट के नेपोटिज्म पर बयान और कंगना का पलटवार…

ट्विवटर पर लिखी ये बात

सड़क 2 एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने एक के बाद एक ट्वीट कर नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हुए लिखा कि ‘हॉट टॉपिक नेपोटिज्म पर अपना बयान मुझे जारी करने के लिए कहा गया है. इस विषय को लेकर इस समय कई लोग गुस्से में हैं. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में, भट्ट कैंप एक ऐसे ‘परिवार’ है जिसने पूरे फिल्म उद्योग की तुलना में अधिक नए प्रतिभा-अभिनेताओं, म्यूजिशन और टैक्नीशंस को लॉन्च किया है. मैं सिर्फ इस पर हंस सकती हूं और उसकी कल्पना कर सकती हूं.‘

ये भी पढ़ें- परवीन बॉबी से सुशांत सिंह राजपूत की तुलना पर भड़की कंगना रनौत, किए कई खुलासे

कंगना को लेकर कही ये बात

पूजा भट्ट ने अपने अलग ट्वीट में कहा ‘एक समय था जब भट्ट कैंप ने कई लोगों को मौका दिया और अब वहीं स्थापित लोग उनके खिलाफ आरोप लगा रहे है. उन्हें सितारों के पीछे ना भागने के लिए हीन महसूस कराया जाता था. अब वहीं लोग नेपोटिज्म कार्ड खेलते हैं? गूगल और ट्वीट करने वाले ये लोग यह सोचते भी नहीं.‘ कंगना रनौत के बारे में बात करते हुए पूजा भट्ट ने आगे कहा ‘ग्रेट टैलेंट कंगना को विशेष फिल्म ने ‘गैंगस्टर’ (Gangster) फिल्म के जरिए लॉन्च किया उन्हें मौका दिया. यह कोई छोटा करतब नहीं था. मैं उन्हें उसके सभी प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहती हूं. लेकिन वहीं भट्ट कैंप पर नेपोटिजम का आरोप लगा रही हैं.’

उन्हें विशेष फिल्म्स ने ‘गैंगस्टर’ (Gangster) फिल्म के जरिए लॉन्च नहीं किया जाता तो अनुराग बसु ने उन्हें खोज लिया. लेकिन विशेष फिल्म ने उनका समर्थन किया और फिल्म में निवेश किया. यह कोई छोटा करतब नहीं था. मैं उन्हें उसके सभी प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहती हूं.‘

नेपोटिज्म को लेकर कही ये बात

अदाकार पूजा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा ‘तो ये ‘नेपोटिज्म’ शब्द से किसी और को जलील करने की कोशिश करो दोस्तों. लेकिन जिन लोगों ने दशकों से हमारे द्वारा प्रदान की गई स्प्रिंगबोर्ड के माध्यम से फिल्मों में अपना रास्ता खोज लिया है, वे जानते हैं कि हम क्या चाहते हैं. और अगर वे भूल गए हैं, तो यह उनकी ट्रेजडी है. हमारा नहीं!’

कंगना ने किया पलटवार

पूजा भट्ट के आरोपों का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि प्रिय @ PoojaB1972 , # अनुराग बाबू के कंगना की प्रतिभा को देखने के लिए उत्सुकता थी, हर कोई जानता है कि मुकेश भट्ट को कलाकारों का भुगतान करना पसंद नहीं है, प्रतिभाशाली लोगों को मुफ्त में पाना एक एहसान है. कई स्टूडियो खुद पर करते हैं लेकिन यह आपके पिता को चप्पल फेंकने का लाइसेंस नहीं देता है. वहीं अगले ट्वीट में कंगना ने सुशांत को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, उसे पागल कहो और उसे अपमानित करो. उन्होंने मेरे “दुखद अंत” की भी घोषणा की, इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत और रिया के रिश्ते में उन्होंने क्यों कहा? और उसके अंत की घोषणा भी क्यों की, कुछ सवाल आपको उनसे पूछना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड पर भड़की कंगना, बोलीं- ‘सुसाइड नहीं प्लांड मर्डर’

फिल्म के सवाल पर कही ये बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें गैंगस्टर के साथ-साथ कंगना ने पोखरी के लिए भी ऑडिशन दिया था और उसी के लिए चुनी भी गई. पोखरी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई, इसलिए आपकी सोच कि गैंगस्टर की वजह से वह कौन है, पूरी तरह से काम नहीं कर रही है. पानी अपना स्तर पा ही लेता है.

 

सुशांत की मौत के बाद ट्रोलिंग से खराब हुई करण जौहर की हालत! दोस्तों ने किया ये खुलासा

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में जहां एक तरह इंडस्ट्री के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं तो वहीं सोशलमीडिया पर सुशांत के फैंस उनके लिए नेपोटिज्म को लेकर स्टार्स को ट्रोल कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में ‘इनसाइडर’ और ‘आउटसाइडर’ की बहस के चलते फैंस में रोष बहुत ज्यादा हो गया है, जिसके शिकार करण जौहर, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, अनन्या पांडे, सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर जैसी कई फिल्मी हस्तियां बन रही हैं.

सबसे ज्यादा असर कऱण जौहर पर पड़ा है. करण जौहर को लोग नेपोटिज्म फैलाने के आरोप में जमकर सोशलमीडिया पर सुना रहे हैं और मीम्स वायरल कर रहे हैं. जिसकी असर करण जौहर पर देखने को मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

बेहद खराब है करण जौहर की हालत

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना कर रहे करण जौहर की हालत इस समय बेहद खराब है. जहां ट्रोलिंग के चलते उन्होंने ट्विटर पर हजारों लोगों को अनफॉलो कर दिया, जिन्हें वो पहले फॉलो कर रहे थे. तो वहीं, करण ने इंस्टाग्राम पर कमेंट सेक्शन को लिमिट कर दिया. वहीं अब करण जौहर के एक करीबी दोस्त ने बताया है कि वो इस वक्त बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

I blame myself for not being in touch with you for the past year….. I have felt at times like you may have needed people to share your life with…but somehow I never followed up on that feeling…will never make that mistake again…we live in very energetic and noisy but still very isolated times …some of us succumb to these silences and go within…we need to not just make relationships but also constantly nurture them….Sushants unfortunate demise has been a huge wake up call to me …to my level of compassion and to my ability to foster and protect my equations…..I hope this resonates with all of you as well….will miss your infectious smile and your bear hug ….💔💔💔

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

ये भी पढ़ें- दिल बेचारा: Sushant Singh Rajput की आखिरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज, इमोशनल हुए सेलेब्स

ट्रोलिंग टूट चुके हैं करण

करीबी सूत्र ने बताया है कि करण सोशल मीडिया ट्रोलिंग से बुरी तरह से टूट चुके हैं. लोग उनके परिवार और उनके 3 साल के बच्चों तक के लिए बुरी-बुरी बातें लिख रहे है, जिसने उन्हें अंदर तक हिलाकर रख दिया है. दोस्त ने बताया है कि उनकी तबियत भी इन दिनों बिगड़ रही है और वो अंदर से बेहद निराश है. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि वो कब अपनी ओर से कमेंट करेंगे तो उन्होंने कहा है कि वो अभी अच्छी हालत में नहीं है और जब वो बेहतर महसूस करेंगे तभी खुद आकर बात करेंगे.

बता दें, करण जौहर ही नहीं बौलीवुड के स्टार किड्स भी इन दिनों ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं. आलिया भट्ट, सोनम कपूर और अन्नया पांडे जैसे सितारों को लोग बुरा भला कह रहे हैं, जिसके कारण सितारे सोशलमीडिया से दूर होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- डिप्रेशन को लेकर पोस्ट लिखने के बाद पार्थ समथान ने उठाया ये कदम, पढ़ें खबर

दिल बेचारा: Sushant Singh Rajput की आखिरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज, इमोशनल हुए सेलेब्स

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हो गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि फैंस सुशांत की फिल्म थियेटर में देखने की मां कर रहे हैं. मेकर्स के ‘दिल बेचारा’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने के फैसले के बाद हर कोई उन्हें सपोर्ट कर रहा है, जिनमें फिल्म की हीरोइन संजना सांघी भी शामिल हैं. इसी बीच ट्रेलर देखने के बाद फैंस ही नहीं सेलेब्स भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

सीन्स देख फैंस हुए इमोशनल

‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर के कुछ सीन्स ऐसे है जो फैंस को इमोशनल कर रहे हैं. ट्रेलर के एक सीन में सुशांत सिंह राजपूत कह रहे हैं कि, ‘जन्म कब लेना है और मरना कब है…ये हम डिसाइड नहीं कर सकते है पर कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं.’ बता दें ये फिल्म अमेरिकन फिल्म ‘द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स’ का हिंदी रीमेक है.

 

View this post on Instagram

 

#DilBechara Its gonna be really hard to watch this one.. but how can i not!! 💔 #Sush @castingchhabra @sanjanasanghi96

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

;

ये भी पढ़ें- डिप्रेशन को लेकर पोस्ट लिखने के बाद पार्थ समथान ने उठाया ये कदम, पढ़ें खबर

सेलेब्स ने भी सुशांत को किया याद

 

View this post on Instagram

 

I didn’t know Sushant Singh Rajput personally…only through his films & some interviews!! He had tremendous emotional intelligence both on & off screen!! ❤️ I feel like I know him better now, all thanks to his fans…Countless lives that he touched, with endearing simplicity, grace, love, kindness & that life affirming smile!!!🤗❤️ To all you Sushant Singh Rajput Fans…He was blessed to be this loved by you all…not just as a brilliant Actor but also, as a celebrated human being, one who belonged!!🤗 I wish I knew him, had the opportunity to work with him…but mostly, that we would’ve had the time, to share the mysteries of the ‘Universe’ from one Sush to another…and maybe, even discovered why we both had a fascination for the number 47!!! 🤗 Loved the Trailer of #dilbechara ❤️ Here’s wishing the very best to everyone in the team!!! My regards & respect to Sushant’s family, friends & loved ones..his fans!!! #peace #strength #duggadugga ❤️ I love you guys!!!

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज होते ही बॉलीवुड सितारे सुशांत सिंह राजपूत को याद करते नजर आए, जिनमें एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से लेकर कृति सेनन जैसे बौलीवुड सितारे शामिल हैं. हर कोई सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहा है.

रितेश देशमुख ने लिखी ये बात

फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर देखने के बाद रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने लिखा कि, मुझे फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया. सुशांत सिंह राजपूत और संजना की जोड़ी स्क्रीन पर जादूई नजर आ रही है. इस शानदार एक्टर की इस कीमती फिल्म को देखने के लिए मैंने पॉपकॉर्न तैयार कर लिए हैं. प्यारे सुशांत सिंह राजपूत तुम हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहोगे और ऐसे ही चमकीले सितारे की तरह आसमान में चमकते रहोगे.

ए आर रहमान के दिल को छू लिया

फिल्म ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर बॉलीवुड के जानेमाने संगीतकार ए आर रहमान (A. R. Rahman) का दिल भी छू लिया है. फिल्म ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा कि, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. प्यार की खूबसूरत कहानी को देखना मत भूलिएगा. वहीं सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘काय पो छे’ में काम कर चुके राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के पास तो फिल्म ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर की तरीफ करने के लिए शब्द ही नहीं बचे हैं. तभी तो राजकुमार राव ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए केवल एक टूटे दिल की इमोजी बनाई.

बता दें, सुशांत के सुसाइड मामले में कई लोगों से पूछताछ जारी है. हाल ही डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से बातचीत में उन्होंने कई बाते बताई है, जिसके बाद केस को नया मोड़ मिल सकता है.

नेपोटिज्म का शिकार होने वाले बयान पर ट्रोलिंग का शिकार हुए सैफ अली खान, Memes Viral

बीते दिनों एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद बौलीवुड में मानो नेपोटिज्म को लेकर जंग छिड़ गई है. जहां कंगना सुशांत के सपोर्ट में आकर बौलीवुड स्टार किड्स के खिलाफ जंग छेड़ रही हैं तो वहीं आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान (Soni Razdan) अपनी बेटी के सपोर्ट में खड़ी होती नजर आई हैं. वहीं अब एक्टर सैफ अली खान ने भी नेपोटिज्म को लेकर अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है, जो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं कुछ लोगों को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को उनके इस बयान पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

नेपोटिज्म के शिकार हो चुके हैं सैफ

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर सैफ अली खान ने नेपोटिज्म को लेकर बताया कि शुरूआती दिनों में वो भी नेपोटिज्म के शिकार हो चुके हैं. ‘भारत में हर जगह असमानता है, जिसके बारे में बात होनी चाहिए. नेपोटिज्म, फेवरेटिज्म और कैम्प अलग बात है. मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हो चुका हूं लेकिन कोई उस बारे में बात नहीं करता है. मुझे खुशी है कि बाहर से इतने लोग इंडस्ट्री में आ रहे हैं और अपनी जगह बना रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 साल की उम्र में निधन, बौलीवुड सेलेब्स दे रहे

नेपोटिज्म पर बयान को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे सैफ

सैफ अली खान के नेपोटिज्म पर दिए इस बयान के बाद ट्रोलर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं. लोग मानने के लिए तैयार नहीं है कि एक्टर सैफ अली खान ने भी नेपोटिज्म का सामना किया है. इसी को लेकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘शर्मीला टैगौर और मंसूर अली खान पटौदी का बेटा सैफ अली खान कह रहा है कि उसने नेपोटिज्म का सामना किया है. अब तो मौत आ जाए, गम नहीं…’

ट्रोलर्स ने उठाया सवाल

दूसरे यूजर ने ट्वीट कर सैफ अली खान को मिले नेशनल अवॉर्ड पर सवाल उठाया है, ‘सैफ अली खान को फिल्म हम तुम के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था, इसी साल शाहरुख खान की स्वदेस रिलीज हुई थी. फिर भी सैफ नेपोटिज्म की बात कर रहे हैं.’

ये भी पढें- ‘ससुराल सिमर का’ फेम मनीष रायसिंघानी ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, देखें फोटोज

बता दें, बीते दिनों कई सेलेब्स नेपोटिज्म को लेकर सामने आए हैं और अपनी कहानी बताई है, जिसके बाद बौलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है. हाल ही में सोनू निगम से लेकर मोनाली ठाकुर ने अपनी जर्नी को शेयर करते हुए नेपोटिज्म की बात शेयर की थी.

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से डरे शेखर सुमन, बेटे को लेकर कही ये बात

 बीते दिनों एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइज के चलते बौलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर सोशलमीडिया पर बवाल हो रहा है. जहां लोग स्टार किड्स को सोशलमीडिया पर बुरा भला कह रहे हैं तो वहीं सुशांत की मौत की वजह डिप्रेशन को बताकर सेलेब्स को दोषी ठहरा रहे हैं. इसी बीच कुछ सेलेब्स सुशांत के सपोर्ट में भी आकर खड़े हुए हैं, जिनमें जाने-माने कॉमेडियन, एंकर, होस्ट और एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) का नाम भी शामिल है. वहीं सुशांत के डिप्रेशन को लेकर उन्होंने अपने बेटे को लेकर अपना एक डर भी सामने रखा है, जिसके बाद उनके फैंस उन्हें हौसला दे रहा हैं. आइए आपको क्या कहते हैं शेखर सुमन…

सुशांत के सुसाइड से डर गए हैं शेखर

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने खुलासा किया है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से बेहद डर गए हैं और अपने बेटे अध्ययन सुमन को लेकर बेहद चिंतित हैं. दरअसल उन्होंने कहा कि सुशांत उनके बेटे की तरह थे और ऐसे में वो उनके पिता का दर्द बेहद अच्छे से समझ सकते है. शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने कहा है कि वो इस घटना से दोबारा ‘डरे हुए और चिंतित हैं.’ साथ ही यह भी बताया कि उनका बेटा अध्ययन सुमन भी डिप्रेशन का शिकार रह चुका है और एक ऐसा वक्त भी था जब उसे भी आत्महत्या करने जैसे विचार मन में आने लगे थे.

 

View this post on Instagram

 

My father my hero! Period. @shekhusuman ❤️ Happy Father’s Day !

A post shared by Adhyayan Summan (@adhyayansuman) on

मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं शेखर के बेटे

शेखर सुमन ने कहा, ‘ये मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल था अपने बेटे को उस बुरे दौर से बाहर निकालना. लेकिन अब सुशांत की मौत के बाद मैं दोबारा से डरा हुआ हूं और चिंतित हूं. मैं उन दिनों बार-बार जाकर अपने बेटे के कमरे में देखता था कि सबकुछ ठीक है न… ये कई बार हुआ कि मैं सुबह के 4-5 बजे जाकर उसके कमरे में उसे देखता था तो वो छत को एकटक देखता हुआ मुझे मिलता था. मैं उससे कहता था कि सो जाओ… हम तुम्हारे साथ हर हालत में हैं.‘

 

View this post on Instagram

 

Yeh Kya hogaya ! Iam going to miss my hair! Like if you want to know mere Bala sorry I mean baalon ka haal !!!!! #ınstagood

A post shared by Adhyayan Summan (@adhyayansuman) on

बता दें, हाल ही में शेखर सुमन ने भी इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं, जिसके बाद सोशलमीडिया पर वह सुर्खियों में हैं. साथ ही शेखर सुमन ने एक फोरम भी बनाया है जिसके तहत वह सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में  सीबीआई जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Kangana ने शेयर की आलिया-सोनम की पुरानी फोटो, नेपोटिज्म पर कही ये बड़ी बात

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें