पहली बार नेपोटिज्म पर बोलीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, कही ये बड़ी बात

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड पर स्टार किड्स और नेपोटिज्म पर बहस जारी है. सुशांत के फैंस उनके सपोर्ट में न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं तो वहीं कुछ अदालतों में बड़े-बड़े स्टार्स के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. इसी बीच सोशलमीडिया पर भी ट्रोलर्स ने स्टार किड्स जैसे आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अन्नया पांडे (Ananya Panday) और वरूण धवन (Varun Dhawan) जैसे सितारों को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. इसी बीच आलिया (Alia Bhatt), की मम्मी सोनी राजदान (Soni Razdan)नेपोटिज्म के सपोर्ट में बेटी आलिया के लिए खड़ी हुई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या कहती हैं आलिया की मम्मी…

फिल्म डायरेक्टर के ट्वीट से शुरू हुई कहानी

फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नेपोटिज्म के बारे में लिखा कि ‘नेपोटिज्म डिबेट पर नए नजरिए से बात करने की जरूरत है. अच्छे लोगों को प्रिफरेंस मिलनी चाहिए. मेरे बेटे ने बॉलीवुड में मेरी वजह से कदम रखा है और क्यों नहीं रखना चाहिए? वो मेरे साथ अपनी मेहनत और टैलेंट के कारण काम कर रहा है. उसे काम मिल रहा है क्योंकि वो हकदार है, ना कि इसलिए कि वो मेरा बेटा है. वो फिल्में डायरेक्ट करेगा, इसलिए नहीं क्योंकि मैं उन्हें प्रोड्यूस करूंगा लेकिन इसलिए क्योंकि उसमें टैलेंट है. उसका करियर सिर्फ इसलिए आगे चल पाएगा क्योंकि उसमें टैलेंट है.’

ये भी पढ़ें- जल्द शुरू हो सकती है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग, कहानी में होंगे ये 5 बदलाव!

सपोर्ट में आईं आलिया की मम्मी

हंसल मेहता के ट्वीट्स का सपोर्ट करते हुए एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने लिखा, ‘क्योंकि आप किसी के बेटे या बेटी हैं, इसलिए लोगों की उम्मीदें आपसे काफी हद तक बढ़ जाती हैं. जो लोग आज नेपोटिज्म पर बातें कर रहे हैं, जिन्होंने अपने दम पर नाम कमाया है एक दिन उनके भी बच्चे होंगे. अगर कभी वो फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहें क्या ये लोग उन्हें रोकेंगे ?’

जवाब देते हुए हंसल मेहता ने लिखी ये बात

हंसल मेहता ने सोनी राजदान के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है, ‘नेपोटिज्म डिबेट को कुछ लोगों को टारगेट करने तक सीमित कर दिया गया है. नेपोटिज्म को खत्म करने से पहले हमें जबरदस्ती की पब्लिसिटी खत्म करनी होगी. किसी को जानबूझकर परेशान करना गलत है. लोगों को बिना बात के परेशान करने पर भी चर्चा होनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें- जानें सुशांत के सुसाइड के बाद किस पर भड़की दीपिका पादुकोण, लगाई लताड़

बता दें, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है. वहीं इस डिप्रेशन का कारण उनसे लगातार फिल्मों का छिनना बताया जा रहा है, जिसके कारण फैंस नेपोटिज्म के चलते स्टार किड्स को आडे हाथ ले रहे हैं.

 

 

जानें सुशांत के सुसाइड के बाद किस पर भड़की दीपिका पादुकोण, लगाई लताड़

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग स्किल्स की बात करें तो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उनकी एक्टिंग कायल है. बीते दिनों सोशलमीडिया पर दीपिका की सुशात की परफॉर्मेंस रेटिंग को टौप पर बताने वाली एक वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया था. वहीं डिप्रेशन की बात की जाए तो दीपिका ने हाल ही में सुशांत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद लगातार इंस्टा पर पोस्ट डालती नजर आईं. अब हाल ही में दीपिका ने सुशांत की वायरल फोटोज को लेकर पापाराज्जी को जमकर लताड़ लगाई है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

फोटोज और वीडियोज पर भड़की दीपिका

deepika-padukone

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद पापाराज्जी उनके पुराने वीडियोज और फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. साथ ही मीडिया फोटोग्राफर्स ने वीडियो और फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हमारी इजाजत के बिना इन फोटोज और वीडियोज को इस्तेमाल करना मना है.’ जिसे देखने के बाद दीपिका (Deepika Padukone) को बेहद गुस्सा आ गया और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कमेंट लिखा, ‘ठीक है… लेकिन क्या ये आपके लिए ठीक है कि आप इन वीडियोज और फोटोज को न सिर्फ पोस्ट करें बल्कि उनके (सुशांत) परिजनों की इजाजत के बिना इससे पैसे भी कमाएं.’

 

View this post on Instagram

 

🤝 #youarenotalone

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

ये भी पढ़ें- जल्द शुरू हो सकती है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग, कहानी में होंगे ये 5 बदलाव!

दीपिका की अंकिता संग सुशांत की फोटोज हुई वायरल

बीते दिनों जहां सोशलमीडिया पर फैंस स्टार किड्स को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं फैंस दीपिका और अन्य स्ट्रगल करने वाले स्टार्स को सपोर्ट कर रहे हैं. वैसे तो दीपिका पादुकोण और सुशांत सिंह राजपूत कभी सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नहीं देखे गए लेकिन सुशांत अदाकारा के एक बेहद बड़े फैन थे.

 

View this post on Instagram

 

Deepika about Sushantsinghrajpuat So sweet of her #deepikapadukone #Sushantsinghrajput Cr. @mainbhimeme

A post shared by sushantsinghrajput (@sushantsinghrajput_f.c) on

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी कुछ पुरानी फोटोज और वीडियोज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें सुशांत अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के साथ दीपिका पादुकोण संग फोटोज क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत की औनस्क्रीन बहन को फिर आई उनकी याद, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सुशांत की औनस्क्रीन बहन को फिर आई उनकी याद, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

 बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बात सोशलमीडिया पर फैंस ने नेपोटिज्म पर बौलीवुड स्टार्स को घेरना शुरू कर दिया है, जिस पर स्टार्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच बायोपिक फिल्म एम एस धोनी में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन का रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस भूमिका चावला को भी उनकी जाना खल रहा है. हाल ही में भूमिका चावला ने सुशांत की फोटो के साथ एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसे फैंस काफी सराहा रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं भूमिका का सुशांत के लिए इमोशनल पोस्ट…

कीचड़ उछालने की कही बात

भूमिका चावला ने सुशांत के लिए इस पोस्ट में लिखा कि, ‘डियर सुशांत, आप जहां भी है…भगवान के हाथों में हैं. आपको गए हुए आज 1 हफ्ता हो चुका है. आपके जाने की क्या वजह रही…ये वजह भी आपके साथ ही चली गई. जो लोग इससे प्रभावित हुए है मैं उनसे यहीं कहूंगी कि आप अपना ख्याल रखिए और अपने आसपास के लोगों पर भी ध्यान दीजिए. ऐसा क्यों हुआ…इसे लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं. कीचड़ उछाला जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि कौन जिम्मेदार है…इंडस्ट्री ने ऐसा किया….रिलेशनशिप की वजह से ऐसा हुआ…और भी बहुत कुछ’.

 

View this post on Instagram

 

Dear Sushant – wherever you are – you are in the hands of God …. it’s Been a week since you have gone … What took you away —- THE SECRET HAS GONE WITH YOU — buried deep in your heart and mind …. I wish to tell all the people who are affected by this to pray and devote your time to things like —-Taking care of yourself , of the people around you … There are speculations of why it happened …. THERE IS MUD SLINGING – there is wrath – there is —“ who is to be blamed “ —— there is “ industry did it “ —- “ relationship did this” … so on and so forth …. Dear PEOPLE RESPECT A SOUL GONE … PRAY AND LOOK AHEAD ….. SPEND THAt TIME In caring for each other / CARING FOR THE NEEDS OF kids who need education : teach them in which ever way you can / PRAY for yourselves and others around you / EXERCISE —- stay positive … LETS NOT BLAMe PEOPLE —— LETS RESPECT Each other … LET THE industry find a solution within itself and not do public discussions on public domains —- Prayers for him

A post shared by Bhumika Chawla (@bhumika_chawla_t) on

ये भी पढ़ें- फादर्स डे पर Sonam Kapoor ने दिया हेटर्स को करारा जवाब, सुशांत के सुसाइड पर हुई थीं ट्रोल

लोगों को जिम्मेदार ठहराना सही नही

भूमिका ने आगे लिखा है कि, ‘कृपया जो चला गया है उसका सम्मान करिए. इस समय को सदुपयोग करिए और हर एक पल को एक-दूसरे के साथ बिताइए. अपने बच्चों को सिखाइए कि आप जहां भी जाए अपने आसपास के लोगों का ख्याल रखें. सकारात्मक रहिए. लोगों को जिम्मेदार मत ठहराइए. एक-दूसरे का सम्मान करिए. इंडस्ट्री को इसके तह तक जाने दीजिए और पब्लिक डोमेन पर इसका डिस्कशन मत करिए. उनके लिए प्रार्थना करिए.’

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं अब तक तकरीबन रिया चक्रवर्ती समेत 15 से भी ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. इसी के साथ कई बौलीवुड सेलेब्स भी सुशांत के सपोर्ट में खड़े हो चुके हैं, जिनमें कंगना समेत कई सेलेब्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- खुलासा: आखिरी दिनों में सुशांत को था अंकिता से ब्रेकअप करने का अफसोस

फादर्स डे पर Sonam Kapoor ने दिया हेटर्स को करारा जवाब, सुशांत के सुसाइड पर हुई थीं ट्रोल

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बद से फिल्म इंडस्ट्री के स्टार किड्स ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. सुशांत के सुसाइड के पीछे की वजह ढूंढने के लिए जहां पुलिस कईं लोगों से पूछताछ कर रही है तो वहीं कुछ लोग फिल्म इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म और ‘प्रोफेशनल राइवलरी’ को उनके सुसाइड के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं, जिसके चलते वह स्टार्स को ट्रोल करने में लगे हुए हैं.

वहीं ट्रोलर्स से परेशान होकर सोनाक्षी सिन्हा और आयुष शर्मा जैसे सितारों ने अपने ट्विटर अकाउंट को डिलीट कर दिया था. वहीं कुछ स्टार्स ट्रोलर्स पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का कमेंट सेक्शन को हटा दिया था और अब फादर्स डे के मौके पर ट्विटर पर वह ट्रोलर्स के कमेंट्स के खिलाफ नाराजगी जताती नजर आ रही हैं.

फादर्स डे के मौके पर फूटा सोनम का गुस्सा

ट्रोलर्स से परेशान सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने फादर्स डे के मौके पर ट्विटर पर हेटर्स को करारा जवाब देते हुए कहा है, ‘आज फादर्स डे के मौके पर मैं ये बात कहना चाहती हूं कि हां, मैं अपने पापा की बेटी हूं. हां मैं यहां उनकी वजह से हूं… हां मैं खास हूं… ये कोई अपमान की बात नहीं है. मेरे पिता ने मुझे ये सबकुछ देने के लिए बहुत मेहनत की है. ये मेरा कर्म है कि मैं कहां पैदा हुई, किसके घर पैदा हुई और मैं बहुत गर्वित हूं. उनकी बेटी होकर.’ इतना ही नहीं, सोनम कपूर ने बैक टू बैक कई सारे ट्वीट्स कर हेटर्स को करारा जवाब दिया है. इसी के साथ सोनम ने कुछ स्क्रीन शौट्स भी शेयर किए है.

ये भी पढ़ें- खुलासा: आखिरी दिनों में सुशांत को था अंकिता से ब्रेकअप करने का अफसोस

सोनाक्षी भी दे चुकी हैं जवाब

बीते दिनों सोनम कपूर से पहले सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने भी ट्रोलर्स को ट्विटर पर करारा जवाब दिया था. लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिला था, जिसके बाद सोनाक्षी ने ट्विटर एकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था.

बता दें, हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) में अपने फैंस से गुजारिश की थी कि वह सुशांत के फैंस और फैमिली का साथ दें ना कि उनके लिए लड़े, जिसके बाद फैंस उनके इस कदम की तारीफें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- परवीन बॉबी से सुशांत सिंह राजपूत की तुलना पर भड़की कंगना रनौत, किए कई खुलासे

खुलासा: आखिरी दिनों में सुशांत को था अंकिता से ब्रेकअप करने का अफसोस

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में मुंबई पुलिस लगातार छानबीन कर रही है, जिसके चलते वह अब तक उनकी फैमिली, दोस्त, गर्लफ्रेंड औऱ डौक्टर का बयान दर्ज करवा चुकी हैं. इसी बीच मुंबई पुलिस ने सुशांत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी करीबन 10 घंटे तक पूछताछ की है, जिसमें रिया ने सुशांत के साथ अपने रिश्ते की बात को कबूल किया है. वहीं पुलिस ने डिप्रेशन के एंगल को देखते हुए सुशांत के सुशांत सिंह राजपूत के मनोचिकित्सक केरसी चावड़ा से भी पूछताछ की, जिसमें पता चला कि सुशांत ब्रेकअप के बाद भी अंकिता लोखंडे को अपने दिल से नहीं निकाल पाए थे. आइए आपको बताते हैं क्या कहा सुशांत के डौक्टर ने….

अंकिता से अलग होने का था पछतावा

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई पुलिस को दिए गए बयान में केसरी चावड़ा ने बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत को एक्स-गर्लफ्रेंड और ‘पवित्र रिश्ता’ को-स्टार अंकिता लोखंडे के साथ अलग होने का पछतावा था और वो इसी वजह से काफी परेशान रहने लगे थे. सुशांत ने उन्हें बताया था कि अंकिता से अलग होने के बाद कुछ दिन तक सब कुछ काफी ठीक था और उनकी जिंदगी में कृति सेनॉन आ चुकी थी, लेकिन उनके साथ उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया था.

 

View this post on Instagram

 

@officialsandipssingh writes a note to @lokhandeankita in the memory of #sushantsinghrajput . . Dear Ankita, with each passing day, one thought keeps haunting me over and over again. Kaash… I wish… We could have tried even harder, we could’ve stopped him, we could’ve begged him! Even when you both seperated, you only prayed for his happiness and success… Your love was pure. It was special. You still haven’t removed his name from the nameplate of your house❤️ I miss those days, when the three of us stayed together in lokhandwala as a family, we shared so many moments which bring tears to my heart today…cooking together, eating together, ac ka paani girna, our special Mutton bhaat, our long drives to uttan, lonavala or Goa! Our crazy holi! Those laughs we shared, those sensitive low phases of life when we were there for each other, you more than anyone. The things you did to bring a smile on Sushant’s face. Even today, I believe that only you two were made for each other. You both are true love. These thoughts, these memories are hurting my heart…how do I get them back! I want them back! I want ‘us three’ back! Remember the Malpua!? And how he asked for my mother’s Mutton curry like a little kid! I know that only you could’ve saved him. I wish you both got married as we dreamt. You could’ve saved him if he just let you be there…You were his girlfriend, his wife, his mother, his best friend forever. I love you Ankita. I hope I never lose a friend like you. I won’t be able to take it. . . #sandipsingh #sushantsinghrajput #ankitalokhande #sushantankita #ankitasushant #ripsushantsinghrajput #sushant #ssr #friends #bollywood #bollywoodactor #chipkumedia

A post shared by Chipku Media (@chipkumedia) on

स्टारकिड को डेट करने से भी टूट गए थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी एक स्टारकिड के साथ जुड़ा था, लेकिन बाद में ऐसी खबरें आई कि मां के कहने पर उस स्टारकिड ने सुशांत से दूरी बना ली थी. इस वजह से भी सुशांत काफी टूट गए थे. सुशांत और स्टारकिड की मुलाकात अपनी फिल्म के सेट पर ही हुई थी.

ये भी पढ़ें- परवीन बॉबी से सुशांत सिंह राजपूत की तुलना पर भड़की कंगना रनौत, किए कई खुलासे

मैनेजर के निधन से परेशान थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियन ने भी कुछ वजहों के चलते उनसे दूरी बना ली थी. इसी दौरान सुशांत सिंह राजपूत के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया था. सुशांत ने अपने डॉक्टर से कहा था कि उन्हें नींद नहीं आती है और अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देती हैं, जिसके चलते वह शांत अपने डॉक्टर से 3 बार मिले थे.

रिया के व्यवहार से भी परेशान थे सुशांत

डॉक्टर ने पुलिस से ये भी कहा है कि सुशांत रिया चक्रवर्ती के बारे में भी खुलकर बात किया करते थे. उनका कहना है कि रिया और वो एक कॉमन फ्रेंड के चलते मिले थे. पहले रिया वर्सोवा में अपनी एक दोस्त के साथ रहती थी लेकिन बाद में वो सुशांत के घर पर आकर रहने लगी थी. सुशांत रिया के बर्ताव से खुश नहीं थे, जिसके कारण दोनों एक साथ घूमने भी गए लेकिन रिया छोटी-छोटी बातों पर लड़ती रहती थी. रिया चक्रवर्ती नहीं चाहती थी सुशांत अपने रिलेशनशिप से जुड़ा कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर करें और अगर वो ऐसा करते थे तो रिया उनसे तुरंत वो पोस्ट डिलीट करने के लिए भी कहती थी. इन बातों से सुशांत और भी परेशान रहने लगे थे.

अंकिता से अलग होने का हुआ पछतावा

ब्रेकअप के बाद असफल रिश्तों ने सुशांत सिंह राजपूत को एहसास दिलाया था कि अंकिता ही एक ऐसी लड़की थी जिन्होंने उनसे सच्चे दिल से प्यार किया था. साथ ही उन्हें यह पछतावा होने लगा था कि वो अंकिता से दूर गए थे. डॉक्टर ने पुलिस को बताया है कि वो बार-बार यही कहते थे कि अंकिता से ब्रेकअप करके उन्होंने बड़ी भूल कर दी है और अक्सर वो अंकिता को याद किया करते थे. वहीं डॉक्टर का ये भी कहना है कि उनका दिमाग बाइपोलर था और वो हर एक चीज को कई एंगल से सोचते थे.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद केस दर्ज होने पर ऐसे फूटा एकता कपूर का गुस्सा

बता दें, रिया चक्रवर्ती ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा था कि सुशांत का घर हांटेड है, जिसके कारण उन्हें आवाजें सुनाई देती है.

परवीन बॉबी से सुशांत सिंह राजपूत की तुलना पर भड़की कंगना रनौत, किए कई खुलासे

बीते दिनों बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर जहां लोग अपना दुख जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो डिप्रेशन के नई-नई कहानी बना रहे हैं. हाल ही में मुकेश भट्ट ने सुशांत के निधन के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि, उन्हें पता चलने लगा था कि सुशांत सिंह राजपूत, परवीन बाबी की तरह हरकतें करने लगे थे, जिससे उनके डिप्रेशन का पता चल रहा था. वहीं अब बौलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सुशांत के सपोर्ट में आ गई हैं और मुकेश भट्ट को आड़े हाथ ले लिया है. आइए आपको बताते हैं बौलीवुड को लेकर क्या खुलासे करती हैं कंगना….

मुकेश भट्ट के बयान पर नाराजगी जताते हुए किए कई खुलासे

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर कर बॉलीवुड को खरी-खोटी सुनाई थी और अब एक बार फिर से उन्होंने मुकेश भट्ट के सुशांत को परवीन बाबी के जैसा बताने पर नाराजगी जताते हुए कहा है, ‘उन लोगों ने परवीन बाबी के साथ क्या किया यह पूरा जमाना जानता है.’

ये भी पढ़ें- खुलासा: सुशांत को सुनाई देती थी अजीब सी आवाजें, डर गई थी गर्लफ्रेंड

ऋतिक से ब्रेकअप को लेकर भी बोलीं कंगना

 

View this post on Instagram

 

Wait for It 😁😅 Follow :- @funnyheistin ▪ ▪ ▪ ▪ ▪ ▪ Tags :- #kanganaranaut #nepotism #boycottbollywood #boycott #memester #memestgram #indianmemesdaily #indianwebseries #desimeme #humourmemes #desimemes #hasleymemes #bakchodmemes #jaymaharashtra #marathitadka #maharashtramaza #memarathi #beingmarathi #jeejaji #tmkoc #adultgram #jethalal #babitaji #sunnobc #baburao #herapheri #error69 #logkyakahenge @gstedits @ghantatube @sahil_jariwala_edits @_meme.adda_ @shubseditz @shubhankar_editzz @theroastingfox @mirchi_himanshu @bakchoodi_wala @bakchod__memes18 @shivam_editz_ @prashant.edits @pankaj.edits36 @arshrajedits @chiracutz @besavager @the.messy.editz @whovishstiffler @sachin_shirsat_editz @animantaz @undergroundmemer1

A post shared by Funny | Memes | Comedy | SEO (@funnyheistin) on

कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ऋतिक और मेरा रिश्ता खत्म होने के बाद महेश भट्ट ने कहा था कि मैं खत्म हो जाऊंगी. उन्होंने यह दावा किया था कि ऋतिक ने जो प्रूव उन्हें दिखाए हैं, उनसे साफ है कि मैं अपने अंत की तरफ बढ़ रही हूं. मैं जानती हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था ? उस बात को चार साल हो चुके हैं और मेरे साथ कुछ गलत नहीं हुआ है. उन्हें ऐसा क्यों लगा था कि कुछ गलत होने वाला है? उन्हें क्यों लगता था कि मेरा अंत करीब है? और अब उनका भाई इस मुद्दे पर बात कर रहा है और कह रहा है कि सुशांत, परवीन बाबी बन चुके थे. वो कौन होते हैं यह कहने वाले ?’

 

View this post on Instagram

 

Sushant Singh Rajput’s family performs Asthi Visarjan (Ashes Immersion) in Ganga River. #OmShanti. . . Follow @instanews.adm . . Credit :-@instantbollywood . Dm us for video removal. . The video has been shot with family’s permission. . #sushantsinghrajput #sushantsinghrajput #sushant #pinkvilla #sushantsinghrajput #rip #restinpeace #sushant #alldatmatterz #sushantsinghrajput #saraalikhan #kedarnath #SaraAliKhan ripsushant #news #sushantnews #ripsushant #ripsushanthsinghraput #bollywood #sushantsinghrajput #ripsushant #restinpeace #sushantsingh #sushantsinghrajput #shockingnews #bollywoodnews #bollywoodactor #kanganaranaut #bombaytimes #sushantsinghrajputfans #sushantsinghrajputfc #sushantobsessed #sushant #sushanthsinghrajput

A post shared by Alldatmatterz (@instanews.adm) on

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: पटना में पिता ने बेटे को दी अंतिम विदाई

बता दें, हाल ही में मुकेश भट्ट की एडवाइजर ने भी बयान दिया था कि सुशांत सिंह राजपूत को आवाजें सुनाई देने लगी थीं और वह कहते थे कि उन्हें कोई मार देगा, जिसके कारण उन्होंने रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को सुशांत से दूर जाने की सलाह दी थी.

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: पटना में पिता ने बेटे को दी अंतिम विदाई

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) के सुसाइड मामले के बाद नए –नए खुलासे हो रहे हैं. जहां बौलीवुड के नामी लोगों पर केस दर्ज हुए हैं तो वहीं सुशांत के करीबी लोगों से पूछताछ का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच मुंबई में अंतिम संस्कार होने के बाद सुशांत (Sushant singh rajput) की फैमिली ने पटना में उनकी अस्थियों को विसर्जित किया, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सुशांत के पिता ने की अस्थि विसर्जित

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) के पिता ने बीते दिन यानी 18 जून को एमआईटी गंगा घाट पर अपने बेटे की अस्थियां विसर्जित की. इस दौरान एक्टर की बहनें भी पिता के साथ नजर आईं. इस दौरान ली गई एक फोटोज के जरिए फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर आखिरी विदाई दे रहे है. साथ ही इन फोटोज एक्टर के पिता हाथ में कलश लिए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद केस दर्ज होने पर ऐसे फूटा एकता कपूर का गुस्सा

पिता की तबियत चल रही है खराब

 

View this post on Instagram

 

😞😞😞 . . . . . . . . . #sushantsinghrajput

A post shared by @ tharkii.bachaa on

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) के सुसाइड की खबर से जहां उनका पूरा परिवार सदमे में है तो वहीं उनके पिता को भी गहरा धक्का लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत के पिता की तबियत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है और उनका इलाज चल रहा है. सुशांत के अंतिम संस्कार के बाद से उनके पिता की तबियत काफी खराब बताई जा रही है और सुनने में आ रहा है कि वो मुंबई में बेहोश भी हो गए थे.

बता दें, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है. इसी बीच आधिकारिक बयान दर्ज कराने के लिए बांद्रा स्थित पुलिस स्टेशन पहुंची रिया चक्रवर्ती  से पुलिस ने 9 घंटे तक पूछताछ की. वहीं उनके कई खास दोस्तों के भी बयान दर्ज किए गए है. अब देखना ये है कि सुशांत के सुसाइड मामले में बौलीवुड का कौनसा सच सामने आता है.

ये भी पढ़ें- खुलासा: सुशांत को सुनाई देती थी अजीब सी आवाजें, डर गई थी गर्लफ्रेंड

फोटो क्रेडिट- News24

लोग खुद को प्यार नहीं करते इसलिए डिप्रेस्ड हैं- अरुणा ब्रूटा

तमाम देसी विदेशी मीडिया रिपोर्टें इस बात की पुष्टि कर रही हैं कि जब से देश में कोरोना की दहशत रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनी है, तब से लोगों में डिप्रेशन की बीमारी काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसकी सबसे बुरी परिणति इसके इसके मैनिक हो जाने के बाद लोगों द्वारा की जाने वाली आत्महत्याएं हैं. पिछले कुछ दिनों में देश में एक के बाद एक करीब 400 लोगों ने आत्महत्याएं की हैं.

ऐसा नहीं है कि कोरोना के संकट के पहले देश में आत्महत्याएं नहीं हुआ करती, लेकिन इन दिनों इनकी रफ्तार थोड़ी बढ़ गई है. इसकी पुष्टि सिर्फ मीडिया की खबरें ही नहीं कई गंभीर विदेशी जनरल भी कर रहे हैं. एशियन जनरल आफ साइक्रेटी ने हाल में एक रिसर्च रिपोर्ट छापी है, जिसके मुताबिक 40 प्रतिशत भारतीय कोरोना महामारी के बारे में सोचते ही असहज हो जाते हैं.

आखिर कोरोना की दहशत लोगों को इस कदर परेशान क्यों कर रही है कि लोग आत्महत्या करने पर उतारू हो जाते हैं? देश की जानीमानी साइकोलाॅजिस्ट और नैदानिक मनोचिकित्सक जवाब से इस संबंध में विस्तार से बात हुई है, पेश है इस बातचीत के कुछ जरूरी अंश जो हमें ऐसी ही स्थिति से निपटने में संबल दे सकते हैं.

सवाल– तमाम रिपार्टों में आ रही क्या यह बात सच है कि लाॅकडाउन के चलते लोगों में डिप्रेशन बढ़ा है?

जवाब– लौकडाउन के कारण लोगों में डिप्रेशन भी बढ़ा है और एंग्जायटी भी. इसके बहुत सारे कारण हैं- एक तो यही कि लोगों को यह नहीं पता चल पा रहा कि वे कब इस सबसे बाहर आ पाएंगे? लोग इस दुश्चिंता से भी घिरे हैं कि कल को अगर मुझे कोरोना हो जाता है, तो मैं हौस्पिटल कैसे पहुंचूगा? चीजें कैसे मैनेज होंगी? हमारे पास साधन क्या हैं? सरकार और सिस्टम में जो जिम्मेदार लोग हैं, क्या वे ठीक भी बोल रहे हैं? इस तरह का भी शक है कि कहीं हम इस महामारी के कैरियर तो नहीं हैं. बहुत सारी अपनी ही बातों पर डिसबिलीफ भी हो रहा है. कई बार यह भी लगता है कि ये सब बेकार की बातें हैं, ऐसा कुछ नहीं होता मास्क लगाने की भी जरूरत नहीं हैं. ये सब डौक्टर लोग बढ़ा चढ़ाकर बातें बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अगर लिवइन में हैं आप

सवाल- मतलब यह कि लोग सरकार पर, सिस्टम पर डिसबिलीफ कर रहे हैं?

जवाब- सिर्फ सरकार और सिस्टम पर ही नहीं  लोगों का समूची रिएल्टी से डिसबिलीफ हो रहा है. यह डिसबिलीफ स्वभाविक है. आमतौर पर जब महामारी जैसे बातें नहीं होती, तब भी इस तरह के डिसबिलीफ की बातें होती हैं. बस होता यह है कि तब हमें यह सब समझ में नहीं आता. आप कई बार जिन चीजों को मानते हैं, जिन पर भरोसा करते हैं, उन पर भी डिसबिलीफ करते हैं. मसलन आप डायबिटिक पेशेंट हैं फिर भी आपका मिठाई खाने का मन है तो आप खुद ही तर्क गढ़ लेंगे, अरे कुछ नहीं होता. अरे एक बार में कुछ नहीं होता. जब एक बार कर लेंगे तो फिर यह भी स्थिति आयेगी कि आप दूसरी बार भी वही हरकत दोहरा सकते हैं और उसके पीछे वही तर्क होंगा, कुछ नहीं होता. एक बार में कुछ नहीं होता तो जाहिर है आप मानेंगे कि दो बार में भी कुछ नहीं होता. कहने का मतलब यह कि हम अपने आपसे भी डिसबिलीफ करते हैं.

सवाल– लेकिन सुशांत सिंह राजपूत जैसे सक्सेस सितारे के लिए तो खुद से भरोसा उठने जैसी कोई बात नहीं थी, फिर आत्महत्या की इतनी त्रासद हरकत क्यों?

जवाब- हर कोई हैरान है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कैसे कर ली? क्योंकि वो सफल है, उठता हुआ सितारा है, चढ़ता हुआ सूरज है वगैरह वगैरह. लेकिन मेरा दावा है कि ऐसा कहने वाले सुशांत सिंह के साथ छह दिनों तक लगातार नहीं बिताये होंगे. दूर से हम सबको हर किसी की जिंदगी बहुत अच्छी लगती है, बहुत सफल लगती है. क्योंकि हम उसकी रिएल्टी नहीं जान रहे होते. सब लोगों ने यह तो देखा कि वह स्क्रीन में बहुत सक्सेसफुल हैं. लेकिन उसके दिल में क्या बीत रही थी? क्या वह मेंटली बीमार था? क्या वह अपने लिए बहुत कुछ रातोंरात चाहिए था जो नहीं मिला? क्या वह किसी फाइनेंशियल स्ट्रेस में था? क्या पता उसे कोई ब्लैकमेल कर रहा हो? क्या पता वह डिप्रेशन का शिकार हो? मीनिया में आ गया हो; क्योंकि डिप्रेशन में कोई आत्महत्या नहीं कर सकता, डिप्रेशन में तो उठकर के एक गिलास पानी भी नहीं पिया जाता. जबकि सुसाइड के लिए तैयारी करने पड़ती है, कुछ चीजें व्यवस्थित करनी पड़ती हैं.
डिप्रेशन में कोई आत्महत्या नहीं कर सकता. डिप्रेशन का मतलब है ‘यू आर इन लो’. ऐसे में आप अपने को फांसी पर कैसे चढ़ाओगे? जब आप थोड़े हाई होंगे तभी तो यह सब कर सकते हैं. वास्तव में इस तरह की घटनाओं के पीछे एक ही बड़ा कारण होता है, हम अपने आपसे प्यार नहीं करते. हम खुद अपनी जरूरत नहीं समझते, हम अपने को महत्वपूर्ण नहीं मानते. इसलिए अपने को खत्म कर लेते हैं. इस सबके पीछे एक ही कारण होता है कि आप अपने आपको प्यार नहीं करते.

सवाल– सवाल है क्या इस पूरी त्रासदी में गरीब आदमी का जो रवैय्या रहा, उसे ही हम गैरजिम्मेदारी मान लें? क्या हम यह मान लें कि सारी स्थिति के लिए वही जिम्मेदार थे?

जवाब- नहीं. मैं ऐसा नहीं कहूंगी. मेरे हिसाब से मजदूरों को आश्वासन गलत तरीके से दिये गये. उन्हें न तो सही तरीके से हकीकत बतायी गई और न ही उन्हें विश्वास हो ऐसा कोई उन्हें आश्वसन दिया गया. निश्चित रूप से समूची व्यवस्था की चूक है. लेकिन उनको इन मजदूरों को और ज्यादा आश्वसन दिया जाना था, उन्हें भरोसा दिलाया जाना चाहिए कि सरकार उनके साथ है. अगर मजदूरों तक विश्वसनीय ढंग से सूचनाएं पहुंच रही होतीं और वे सत्ता के साथ कम्युनिकेट कर रहे होते तो ऐसी स्थितियां कभी नहीं होती. आखिर सामान्य दिनों में भी लाखों लोग इधर से उधर जाते हैं. लेकिन इस तरह की अव्यवस्था या गड़बड़ी कहीं देखने को नहीं मिलती. मीडिया अगर इस मौके पर बजाय मजदूरों की करूण कहानियों पर फोकस करके एडमिनिस्ट्रेशन को गाईड करता, उसे बताता कि सरकार और ज्यादा काउंटर खोलने चाहिए, व्यवस्था और चाकचैंबद करनी चाहिए, तब आज उसका नतीजा ही कुछ अलग होता.

ये भी पढें- Father’s day Special: संवेदनहीन और स्वार्थी होती संतानें, पढ़िए एक पिता की व्यथा

सवाल– आपको लगता नहीं कि डौक्टर लोगों की डरी हुई स्थिति का फायदा उठा रहे हैं?

जवाब– जो लोग डाक्टरों पर यह आरोप लगाते हैं कि डौक्टर सही से सपोर्ट नहीं कर रहे, प्राइवेट डौक्टर बहुत पैसा ले रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहती हूं कि बहुत से मरीज हैं, जिन्हें मैं जानती हूं. वे एडमिट तो हो जाते हैं लेकिन कुछ दिन में भाग खड़े होने की कोशिश करते हैं. अब अगर आप इसके लिए तर्क तलाशेगे तो कोई न कोई तर्क तो मिल ही जायेगा. लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि जब हम इलाज के लिए प्राइवेट हौस्पिटल और प्राइवेट डौक्टर चुनते हैं तो हम जान रहे होते हैं कि प्राइवेट हास्पिटल में हमें जो सुविधा मिल सकती है, जो सुख मिल सकता है वो सरकारी हास्पिटल में नहीं मिलेगा. अब सवाल है प्राइवेट हास्पिटल की जो सुविधा है, उसका जो सुख है, उसकी भी तो कोई कीमत होती है. अगर वह कीमत नहीं वसूली जायेगी तो सबको कैसे वो सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं? वास्तव में सुविधाएं कीमत अदा करके ही मिलती है.

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद केस दर्ज होने पर ऐसे फूटा एकता कपूर का गुस्सा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या पर पुलिस की कार्रवाई धीरे-धीरे नया मोड़ ले रही है, जहां केस से जुड़े नए पहलू सभी के सामने आ रहे हैं. हाल ही में खुलासा हुआ था कि एक्टर सुशांत बौलीवुड की क्रूरता यानी प्रोफेशनल राइवलरी और नेपोटिज्म के शिकार हुए थे, जिसके चलते वकील सुधीर कुमार ओझा ने करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर के खिलाफ बिहार के मुज्जफरपुर कोर्ट में केस दर्ज किया है. वहीं अब इस मामले में टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. आइए आपको बताते हैं सुशांत को लेकर क्या कहती हैं एकता कपूर…

एकता कपूर ने शेयर किया पोस्ट

केस के दर्ज होने के बाद टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने एक हार्ड हिटिंग पोस्ट लिखते हुए कहा है, ‘थैंक्यू, मुझ पर सुशी (सुशांत सिंह राजपूत) को कास्ट न करने को लेकर केस करने के लिए… जबकि मैंने ही उन्हे इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. मैं बेहद दुखी हूं ये जानकर कि लोग कैसे अलग-अलग थ्योरी बना लेते हैं. कृप्या दोस्तों और परिवार को इस वक्त सुकून से दुख मनाने दें. एक पुलिस केस दर्ज हुआ है करीब 8 लोगों के खिलाफ जिसमें करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर के अलावा एक्टर सलमान खान को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शामिल किया गया है. बुधवार को एक न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट किया है.’

 

View this post on Instagram

 

Thanku for the case for not casting sushi….when Actually I LAUNCHED HIM. I’m beyond upset at how convoluted theories can b! Pls@let family n frns mourn in peace! Truth shall@prevail. CANNOT BELIEVE THIS!!!!! credit: @jagranenglishnews… A police case has been filed against eight people including Bollywood directors @karanjohar, Sanjay Leela Bhansali and @ektarkapoor along with actor @beingsalmankhan in connection with the death of actor Sushant Singh Rajput, news agency ANI reported on Wednesday . “In the complaint, I have alleged that Sushant Singh Rajput was removed from around seven films and some of his films were not released. Such a situation was created which forced him to take the extreme step,” Advocate Sudhir Kumar Ojha was quoted as saying . . . #sushantsinghrajput #sushantsinghrajputdeath #sushantsinghrajpurrip #jagranenglish #instawithjagranenglish #ripsushantsinghrajputsir💔🙏 #ripsushant #ripsushantsinghrajput🙏 #ripsushantsinghrajput💔 #ripsushantsinghrajput🙏🙏 #ripsushantsinghrajput #sushantnomore #salmankhan #salmankhanfans #salmankhanswag #salmankhanmerijaan #salmankhanfilms #salman #salmankhanfanclub #salmankhanfc #karanjohar #karanjoharfilm #karanjoharupdates #karanjoharfan

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

ये  भी पढ़ें- खुलासा: सुशांत को सुनाई देती थी अजीब सी आवाजें, डर गई थी गर्लफ्रेंड

केस दर्ज होने की कही बात

इतना ही नहीं एकता कपूर ने लिखा है, ‘शिकायत में कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत को करीब 7 फिल्मों से हटाया गया था और कुछ फिल्में उनकी रिलीज नहीं हुई. इस वजह से एक्टर पर इतना बड़ा कदम उठाने का दबाव आ गया था.’ ये बात वकील सुधीर कुमार ओझा ने कही है.’

करण जौहर पर भी लोग उठा रहे हैं सवाल

 

View this post on Instagram

 

I blame myself for not being in touch with you for the past year….. I have felt at times like you may have needed people to share your life with…but somehow I never followed up on that feeling…will never make that mistake again…we live in very energetic and noisy but still very isolated times …some of us succumb to these silences and go within…we need to not just make relationships but also constantly nurture them….Sushants unfortunate demise has been a huge wake up call to me …to my level of compassion and to my ability to foster and protect my equations…..I hope this resonates with all of you as well….will miss your infectious smile and your bear hug ….💔💔💔

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

जहां एक तरफ एकता कपूर गुस्से में हैं तो वहीं निर्माता करण जौहर भी अपने गुस्से को जाहिर करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई लोगों को अनफौलो कर दिया है, जिसके चलते अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुशांत के फैंस का उन पर कितना असर हो रहा है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, देखें वीडियो

बता दें, बौलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला इस समय काफी गर्माया हुआ है. बौलीवुड से लेकर टीवी सितारे सभी अपनी-अपनी तरह से इस मुद्दे पर रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं अभी तक दबंग खान यानी सलमान खान का इस पर कोई रिएक्शन देखने को नही मिला है.

50 Wish: अधूरे रह गए Sushant singh rajput के ये सपने, खुद बनाई थी लिस्ट

जब इंसान धीरे-धीरे बड़ा होता है तो उसके सपने भी धीरे- धीरे बड़े होने लगते हैं.कोई भी इंसान हो उसके कुछ न कुछ सपने या विश होती हैं कि मैं ये चीज करूं हालांकि उसके सारे सपने तो पूरे नहीं हो पाते हैं लेकिन फिर भी वो उसे पूरा करने की कोशिस करता है.अब भले ही सुशांत सिंह राजपूत के पास दौलत और शौहरत की कोई कमी नहीं थी लेकिन एक आम इंसान की तरह उनके भी कुछ सपने थे कुछ विशेज थीं जिन्हें वो पूरा करना चाहते थें.

सुशांत ने जो कदम उठाया, वे इसके ठीक उलट थे क्योंकि सुशांत ने अपने 50 सपनों और इच्छाओं की एक विशलिस्ट तैयार की थी जिसे कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी की थी.वो अपने उन सपनों को पूरा करना चाहते थें. सुशांत ने अपने जीवन में कुछ इच्छाओं की लिस्ट बनाई थी. उन्होंने अपने 50 ड्रीम्स बाकायदा लिखे थे. उनके दुनिया से चले जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर यह लिस्ट शेयर की जा रही है.जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

पिछले साल सितम्बर में सुशांत ने 50 ख्वाबों की लिस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. हालांकि, उन्होंने अपने ख्वाबों की लिस्ट बाद में डिलीट भी कर डाली थी लेकिन बाद में उन्होंने कई वीडियो पोस्ट किए और तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपने कुछ ख्वाब पूरे भी किये थे. उन वीडियोज़ को भी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.एक-एक करके अपने सपनों को पूरा करने की ख्वाहिश रखने वाले सुशांत ने सुसाइड क्यों किया पता नहीं लेकिन जरा देखिए कि उनकी विश लिस्ट क्या थी.

50-wish

ये भी पढ़ें- खुलासा: सुशांत को सुनाई देती थी अजीब सी आवाजें, डर गई थी गर्लफ्रेंड

विश लिस्ट में जो चीजें शामिल थीं उनमें जैसे- एक जानें ट्रेन से यूरोप तक यात्रा करें, एक दिन सीईआरएन जाना जो कि द यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च इसे सीईआरएन के नाम से जाना जाता है,यहां गॉड पॉर्टिकल से संबंधित लार्ज हेड्रोन कोलाइडर का परीक्षण चल रहा है.

उनकी लिस्ट में विमान उड़ाना, टेनिस खेलना जैसी चीज़ें शामिल थीं. प्लेन चलाना सीखना चाहते थें, बच्चों की मदद करना चाहते थें स्पेस के बारे में जानने के लिए, किसी टेनिस चैंपियन के साथ टेनिस खेलना चाहते थें, कैलाश पर मेडिटेट करना चाहते थें, एक हजार पेड़ लगाना चाहते थें, किताब लिखना चाहते थें, छह महीने में ही छह पैक ऐब बनाना चाहते थें,जंगलों में अपनी छुट्टियां बिताना चाहते थें, दस तरीके के डांस फार्म सिखना, और बच्चों को डांस सिखाना चहाते थें.

क्रिया योगा सिखना था, लंबरगिनी खरीदना चाहते थें, स्वामी विवेकानंद पर डाक्यूमेंट्री बनाना चाहते थें,यूरोप घूमना था लेकिन इन सब के अलावा और भी बहुत से सपने थें सुशांत की विशलिस्ट में जिन्हें उनको पूरा करना अभी बाकी था लेकिन वो इसे अधूरा ही छोड़ गए.काश सुशांत अपने इस विश लिस्ट को पूरा करके जाते काश! देखिए सुशांत के सारी विश की लिस्ट…

1.Learn how to fly a plane

2.Train for ironman triathion

3.Play a cricket match left-handed

4.Learn morse code

5.Help kids learn about space

6.Play tennis with a champion

7.Do a four clap push-up

8.Chart trajectories of moon, mars,jupiter and saturn for a week

9.Dive in a blue- hole

10.Perform the double slit experiment

11.Plant 1000 trees

12.Spend an evening in my delhi college of engineering hostel

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, देखें वीडियो

13.Send 100 kids for workshop in isro/nasa

14.Meditate in kailash

15.Play poker with a champ

16.Write a book

17.Visit cern

18.Pain aurora borealis

19.Attend another NASA workshop

20. 6 pack abs in 6 months

21.Swim in cenotes

22.Teach coding to visually impaired

23.Spend a week in a jungle

24.Understand vedic astrology

25.Disneyland

26.Visit LIGO

27.Raise a horse

28.Learn at least 10 dance forms

29.Work for free education

30.Explore andromeda with powerful telescope

31.Learn kriya yoga

32.Visit antarctica

33.Help train women in self-defense

34.Shoot an active volcano

35.Learn how to farm

36.Teach dance to kids

37.Be an ambidextrous archer

38.Finish reading the entire resnick halliday physics book

39.Understand polynesian astronomy

40.Learn guitar chords of my fav 50 songs

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को ‘प्रोफेशनल रंजिश’ मान रही है मुंबई पुलिस, होम मिनिस्टर ने दिए जांच के आदेश

41.Play chess with a champion

42.Own a lamborghini

43.Visit st.stephen’s cathedral in vienna

44.Perform experiments of cymatics

45.Help prepare students for indian defence forces

46.Make a doucumentary on swami vivekananda

47.learn to surf

48.Work in al & exponential technologies

49.Learn capoeira

50.Travel through europe by train

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें