खुलासा: सुशांत को सुनाई देती थी अजीब सी आवाजें, डर गई थी गर्लफ्रेंड

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद से इंडस्ट्री पर उनके फैंस का गुस्सा दिन पर दिन बढ़ रहा है. वहीं उनकी मौत से कई बड़े खुलासे भी हो रहे हैं. जहां एक तरफ पुलिस अपनी तहकिकात के चलते इंडस्ट्री के बड़े बड़े निर्माताओं से पूछताछ कर रही है तो वहीं कुछ स्टार्स आगे बढ़कर इंडस्ट्री का सच सामने ला रहे हैं. लेकिन मुकेश भट्ट के बाद अब उनके भाई की एसोसिएट ने सुशांत की हेल्थ को लेकर कई खुलासे किए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

परवीन बॉबी से की थी सुशांत की हालत की तुलना

माना जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इंडस्ट्री के दोगलेपन से परेशान थे और उनकी निजी जिंदगी में भी कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो इस बात के बिल्कुल उलट बात कर रहे हैं. दरअसल बीते दिनों मुकेश भट्ट ने खुलासा किया था कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत के हावभाव से लगा था कि उनके साथ कुछ गड़बड़ है और ऐसा उन्होंने परवीन बॉबी के साथ देखा था.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, देखें वीडियो

एसोसिएट ने किया ये खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मुकेश भट्ट के खुलासे के बाद अब उनके भाई महेश भट्ट से जुड़ी हुई एसोसिएट और लेखिका सुहित्रा सेनगुप्ता ने कहा है कि सुशांत को आवाजें सुनाई देने लगी थी और उन्हें ऐसा लग रहा था कि कोई उन्हें मार देगा. साथ ही कहा है कि ‘सुशांत सिंह राजपूत एक बार भट्ट साहब से सड़क 2 के सिलसिले में मिलने आए थे. वो बहुत बातूनी थे. वो किसी भी टॉपिक पर बात कर सकते थे. चाहे वो क्वाटंम फिजिक्स हो या सिनेमा…उनके पास बहुत सी बातें हुआ करती थी. इस दौरान भट्ट साहब को समझ में आ गया था कि सुशांत की हालत परवीन बॉबी जैसी हो चुकी है. अब केवल दवाइयां ही उन्हें ठीक कर सकती है. रिया ने जो कुछ वक्त से सुशांत के साथ थीं उन्होंने बहुत कोशिश की थी कि सुशांत वक्त पर दवाइयां लें, लेकिन सुशांत ने दवाइयां लेने से मना कर दिया था.’

सुशांत से दूर जाने की दी सलाह

लेखिका ने आगे कहा है कि, ‘लगभग एक साल से सुशांत सिंह राजपूत ने धीरे-धीरे बाहरी दुनिया से अपना संपर्क तोड़ लिया था. रिया चक्रवर्ती उनके साथ थीं, लेकिन वो भी ज्यादा वक्त तक नहीं रह सकती थीं. अब वो वक्त आ गया था जब सुशांत को अजीब-अजीब सी आवाजें सुनाई देने लगी थीं. उन्हें ये महसूस होने लगा था कि लोग उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं. एक दिन सुशांत अपने घर पर ही अनुराग कश्यप की फिल्म देख रहे थे. फिल्म देखते-देखते ही उन्होंने रिया से कहा कि मैंने अनुराग कश्यप की फिल्म को ना कह दिया, अब वो मुझे मार देगा. सुशांत की ये बाते सुनकर रिया काफी डर गई थी और जब ये बात रिया ने महेश भट्ट से शेयर की तो उन्होंने तुरंत उनको सुशांत से दूर हो जाने की सलाह दी.

रिया अलग होने का बना रही थीं मन

सुहित्रा सेनगुप्ता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, ‘महेश भट्ट ने रिया को समझाया कि वो अब कुछ भी नहीं कर सकती हैं और अगर वो उनके साथ रही तो उन पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा. रिया ने सुशांत से अलग होने का फैसला कर लिया था और सुशांत की बहन का आने का इंतजार कर रही थीं ताकि वो आए और उनको संभाले लेकिन सुशांत किसी की भी बात सुनने को राजी नहीं थे.’

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को ‘प्रोफेशनल रंजिश’ मान रही है मुंबई पुलिस, होम मिनिस्टर ने दिए जांच के आदेश

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को अपने बांद्रा वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उनकी मौत को लेकर उनके पिता ने क्राइम ब्रांच से इन्वेस्टिगेशन की बात कही थी. साथ ही उनकी डिप्रेशन के कारण मौत को मानने से इंकार कर दिया था और इसे साजिश का नाम दिया था.

अलविदा सुशांत सिंह राजपूत: चकाचौंध की जिंदगी के पीछे काली छाया 

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अचानक आत्महत्या कर लेना हर सिनेमा प्रेमी के लिए एक चौकाने वाली घटना रही. हिंदी सिनेमा जगत के सारे लोग भी इस पर विश्वास नहीं कर पा रहे है. आखिर क्यों एक सफल कलाकार ने आत्महत्या किया है ? क्यों वे अपनी ग्लैमरस जिंदगी को अच्छी तरह जी नहीं पाए? क्या समस्याएं थी? क्यों वे ऐसी कदम उठाने से पहले अपने परिवार और माता-पिता को याद नहीं कर पाए आदि न जाने कितने ही सवाल हर कलाकार के सुसाइड के बाद उनको चाहने वालों के जेहन में आती है, जिसके बारें में जानना और समझना जरुरी है. 

ये सही है कि आज एक सफल कलाकार का बनना बॉलीवुड में आसान नहीं होता, यहाँ प्रतिभा से अधिक भाई-भतीजावाद और बड़े-बड़े निर्माताओं की लॉबी पूरी तरह से हावी रहती है, ऐसे में इंडस्ट्री के बाहर से आकर अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत और धीरज की बहुत जरुरत होती है. खासकर मुंबई जैसे शहर में जहाँ ये आर्टिस्ट्स बहुत अधिक संघर्ष करते हुए आगे बढ़ते है, ऐसे में एक सफल कलाकार का ऐसा कदम सबको चकित करता है, जबकि उन्हें आर्थिक तंगी भी नहीं थी.

 दरअसल सफल कलाकारों को इस चकाचौंध की जिंदगी जिसमें प्यार, पैसा और शोहरत सब शामिल होता है, जिसके लिए ये अपना शहर और घर छोड़कर कुछ हासिल करने के जज्बे से मुंबई चले आते है और काफी मेहनत के बाद उन्हें सफलता मिलती है और वे ग्लैमरस जिंदगी जीने लगते है, लेकिन धीरे-धीरे जब इंडस्ट्री की हकीकत से परिचित होने लगते है, तो सब कुछ आईने की तरह साफ़ हो जाता है. जिसका सामना कलाकार कई बार करने में असमर्थ होते है और डिप्रेशन का शिकार हो जाते है, जो आगे चलकर आत्महत्या का रूप ले लेती है. इसमें सुशांत सिंह राजपूत के अलावा जिया खान, प्रत्युषा बैनर्जी, दिव्या भारती, गुरुदत्त, परवीन बॉबी, मनमोहन देसाई आदि कई नाम है, जिन्होंने आत्महत्या की.

इस बारें में निमये हेल्थ केयर के मनोचिकित्सक डॉ. पारुल टांक कहती है कि सुइसाइड करने की वजह को समझना मुश्किल होता है, क्योंकि ये केवल सेलिब्रिटी ही नहीं कोई भी कर सकता है, यहाँ ये सेलिब्रिटी है, इसलिए हम जान पाते है. इसे करने के कई कारण हो सकते है.

  • जिन्हें उदासीनता की बीमारी हो, 
  • ड्रग और अधिक एल्कोहल लेने वाले लोग,
  • कुछ बड़ी बीमारी से पीड़ित लोग जैसे स्किजोफ्रिनिया, बाइपोलर आदि,  
  • डिप्रेशन की वजह से पहले कभी सुसाइड का अटेम्प्ट किया हो,
  • फॅमिली हिस्ट्री आत्महत्या की हो,ये सभी आत्महत्या की प्रवृत्ति को बढ़ावा देते है.

सेलिब्रिटी या नॉन सेलिब्रिटी पैसे से इसका कोई सम्बन्ध अधिक नहीं होता. गरीब और अमीर दोनों ही करते है. ये पैसे से भी अधिक ख़ुशी से सम्बंधित होता है. सूत्रों की माने तो सुशांत सिंह राजपूत का भी मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था, पर उन्होंने ऐसा क्यों किया? कौन से कारण थे? ये अभी पता नहीं चल पाया है. ये सही है कि सेलिब्रिटी में मानसिक और सामाजिक दबाव अधिक होता है. ये सहजता से किसी बात को किसी से कहने में असमर्थ होते है. 

जब भी ऐसे हालत बनते हो, तो प्रोफेशनल मनोरोग चिकित्सक की मदद लेन ही सही होता है. दवा और काउंसलिंग से इसे कम किया जा सकता है. ये कोई स्टिग्मा नहीं है. प्रोफेशनल के पास जाने से शर्म महसूस नहीं करना चाहिए. इसके अलावा अपने परिवार और दोस्तों का सहारा लेना जरुरी होता है, जो आपको समझ पाएं. हर इंसान के पास एक या दो लोग होने चाहिए जो डिप्रेशन से आपको निकाल सके. इसके अलावा सही डाइट और व्यायाम भी डिप्रेशन से व्यक्ति को राहत दिलाती है, क्योंकि व्यायाम हैप्पी हार्मोन को इम्प्रूव करती है. आत्महत्या किसी भी चीज का समाधान नहीं होता, क्योंकि इससे माता-पिता, परिवार जन और आसपास के सभी आहत होते है. डिप्रेशन एक या दो दिन में नहीं आता, ये दो हफ्ते से महीने तक चलता है, इसके लक्षण निम्न  है…

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, देखें वीडियो

  • उदासीनता, 
  • किसी बात में मन न लगना, 
  • नकारात्मक भाव का आना,
  • आत्मविशवास और आत्मसम्मान का कम हो जाना,
  • नींद न आना,
  • भूख नहीं आना, 
  • किसी चीज में मन नहीं लगना, बहुत रोना आदि अगर होने लगे, तो मनोरोग चिकित्सक की सलाह अवश्य लें. 

सूत्रों की माने तो सुशांत सिंह राजपूत भी किसी बड़ी प्रोडक्शन लॉबी के शिकार हुए थे और कुछ ही दिनों में उनके हाथ से कई बड़ी फिल्में जा चुकी थी, जिसका उन्हें मलाल था और इसे न सह पाने की स्थिति में उन्होंने आत्महत्या को अंजाम दिया. जिसकी छानबीन जारी है. ये सही है कि बॉलीवुड लॉबी माफिया के बारें में पहले कंगना रनौत ने भी खुलकर अपनी बात रखी थी और उसने डटकर सामना किया था, जो सुशांत सिंह राजपूत नहीं कर पाए और जिंदगी को ख़त्म कर दिया.

जीवन में आये इस उतार-चढ़ाव से गुजरना और डटकर सामना करना किसी भी कलाकार के लिए आसान नहीं होता, क्योंकि सफलता का स्वाद कलाकारों की मुरादों की लिस्ट को पूरा करती रहती है और जब ये उनके हाथ से निकलती जाती है तो अपने आपको सम्भाल पाना बहुत मुश्किल होता है, ऐसे ही कुछ कलाकारों ने अपने अनुभव शेयर किये,जब वे किसी न किसी वजह से तनाव के शिकार हुए और अपने आपको सम्हाला. आइये जानते है क्या कहते है सितारे, 

अमिताभ बच्चन 

लाइफ कभी भी आसान नहीं होती, मेरे पिता कहा करते थे कि जीवन हमेशा संघर्षमय होता है. जब तक आप जीवित रहते है, ये संघर्ष चलता रहता है, सभी को उससे गुजरना पड़ता है. जब साल 1969 में ‘साथ हिन्दुस्तानी’ फिल्म केवल 5 मिनट में मिली थी,तो बहुत ख़ुशी हुई. इसके बाद फिल्म ‘आनंद’ साल 1971 में आई,जो सफल रही. इसके बाद कई सालों का गैप मेरे कैरियर में आया, लोग मुझे भूलने लगे थे कि मैं एक परफ़ॉर्मर हूं. कई बार अकेलापन मेरी जिंदगी में आया, पर परिवार और दोस्तों ने सहारा दिया और मैं आगे बढ़ा. 

मिथुन चक्रवर्ती

मुझे रातोंरात सफलता नहीं मिली थी. मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ा. मैं अपने शुरुआती पलों को याद करना भी अब नहीं चाहता, क्योंकि अब मैं अपनी जिंदगी से खुश हूं. संघर्ष के बाद जब फिल्मों का मिलना शुरू हुआ, तो मेरी माँ ने मुझसे कही थी कि हमेशा नीचे की तरफ देखकर चलो, अगर ऊपर की तरफ देखकर चलोगे, तो ठोकर खाकर गिर जाओगे. इसी मन्त्र को लेकर मैं चला हूं और एक सुपर स्टार बना, लेकिन ये भी पता था कि ये चिरस्थायी नहीं है. इसे डाईजेस्ट करना मेरे लिए आसान नहीं था, इसलिए अब मैं अपना समय अपने डॉगी और प्लांट्स के साथ बिताता हूं.

रणवीर सिंह 

जब आप रैट रेस में होते है, तो अपनों के साथ समय बिताना भूल जाते है. सफलता के बाद मेरी दोस्तों की लिस्ट बहुत कम हो चुकी है, जिसे मैं अब समय देने लगा हूं. मैं काम और परिवार के बीच में सामंजस्य रखना जानता हूं. तनाव होने पर मैं एक लम्बी सांस लेकर जिम में चला जाता हूं और सारे तनाव को बाहर निकाल लेता हूं. सफलता और पैसा जिंदगी में उलझन लाती है. इसलिए जब भी शूटिंग नहीं होता, मैं फ़ोन को स्विच ऑफ कर परिवार के साथ समय बिताता हूं. 

अक्षय कुमार 

मेरा शुरूआती दौर बहुत संघर्षमय था, कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, लेकिन मैंने धीरज धरी और आगे बढ़ा. सफलता से आज मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि आज मेरे करोड़ो फैन फोलोवर्स है, जो मुझे अच्छा लगता है. मैं अपने फैन्स को कभी भी मायूस नहीं करना चाहता, पर कई बार फिल्में फ्लॉप हो जाती है. कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ता है. तनाव भी होता है, लेकिन ऐसे समय में मैं जिम में जाकर सारे तनाव को निकाल देता हूं.

सारा अली खान 

सारा कहती है कि सफल कलाकार जब सामने कुछ भी नकारात्मक चीज देखता है, तो उसे मानसिक तनाव होने लगता है, ऐसे में उसके आसपास के लोग ही उसे उस तनाव से निकाल सकते है, लेकिन सफलता की सीढ़ी चढ़ते-चढ़ते कलाकार अधिकतर अपने आसपास के लोगों को भूलते जाते है, ऐसे में जब उन्हें किसी के सहारे की जरुरत होती है, तो वह अकेला होता है और कुछ भी गलत कदम वह उठा सकता है. मुझे भी इसका अनुभव है जब मुझे पहली फिल्म मिली और उसकी सफलता के लिए मैंने कितना इंतजार किया. डर भी था, पर मां ने मेरा साथ दिया था. 

दीपिका पादुकोण 

मानसिक दबाव में जीना बहुत मुश्किल होता है. कोई आपकी समस्या को समझ नहीं सकता. खुद को ही उससे निकलना पड़ता है, लेकिन इसमें मेरे परिवार और दोस्तों ने बहुत सहायता की. एक समय मैंने सबसे दूर और अकेले रहने को सोची थी, कई गलत ख्याल भी आये पर मैंने एक्सपर्ट का हेल्प लिया और आज मैं बहुत खुश हूं कि एक अच्छी जिंदगी बिता रही हूं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को ‘प्रोफेशनल रंजिश’ मान रही है मुंबई पुलिस, होम मिनिस्टर ने दिए जांच के आदेश

श्रध्दा कपूर 

जब मेरी शुरू की कई फिल्में फ्लॉप हुई तो बहुत बड़ा झटका लगा. कई बार ये सोचने पर मजबूर हुई कि मैं इस फील्ड के लिए ठीक नहीं, डिप्रेशन में चली गयी थी, लेकिन मेरे परिवार ने मुझे समझाया और मैं आगे बढ़ी. बहुत मुश्किल होता है, तनाव से निकलना. मुझे इसका बहुत बढ़ा अनुभव है और आज मैं इस परिस्थिति से निकलना जानती हूं. असफलता ने ही मुझे इसकी सीख दी है.

सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, देखें वीडियो

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड की तहकीकात जारी है. वहीं इसी बीच बौलीवुड के कई सितारे उनकी अचानकर मौत से सदमे में है. बीते दिन कई बॉलीवुड और टीवी सितारे सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में पहुंचे, जहां एक तरफ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके अंतिम संस्कार के दौरान शामिल रही. तो वहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे नजर नही आईं. लेकिन अब अंकिता उनके घर पर नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं अंकिता के सुशांत के घर पर वीडियो…

 फूटफूटकर रोती दिखीं अंकिता

सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) उनके घर पहुंची हुई नजर आई हैं. जहां पर एम एस धोनी स्टार ने आत्महत्या की थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत के घर के अंदर जाती नजर आ रही है. जैसे ही अंकिता लोखंडे ने सुशांत के घर में एंट्री की वैसे ही उनके सब्र का बांध टूट गया. ऐसे में अंकिता लोखंडे घर की खिड़की को पकड़कर फूट फूट कर रोती नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

#ankitalokhande today at #SushantSinghRajput home to meet his family #rip 🙏

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ये भी पढ़ें- सुसाइड के कुछ महीनों पहले सुशांत ने एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता को लेकर कही थी ये बात

मां के साथ सुशांत के घर पहुंची अंकिता

वीडियो में अंकिता लोखंडे को उनकी मां और परिवार के बाकी लोग संभालते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत के घर अपनी मां के साथ पहुंची थी. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि अंकिता लोखंडे ने रो रोकर अपना कितना बुरा हाल कर लिया है. कैमरा देखकर भी उनके आंसू नहीं थमे.

टूट गई हैं अंकिता

बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर से एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को भी सदमा लग गया है. हाल ही में सीरियल पवित्र रिश्ता में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे ने इस बात का खुलासा किया था कि अंकिता लोखंडे का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है. वह सुशांत सिंह राजपूत के जाने से बुरी तरह टूट गई हैं. वह एक बार सुशांत सिंह राजपूत से मिलना चाहती है और उनसे बात करना चाहती है. अंकिता लोखंडे समझने को तैयार ही नहीं है कि सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को ‘प्रोफेशनल रंजिश’ मान रही है मुंबई पुलिस, होम मिनिस्टर ने दिए जांच के आदेश

बता दें, अंकिता और सुशांत का 6 साल का रिश्ता टीवी का सबसे पौपुलर रिश्ता रहा है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. लेकिन दोनों के ब्रेकअप के बाद फैंस का दिल भी टूट गया था.

 

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को ‘प्रोफेशनल रंजिश’ मान रही है मुंबई पुलिस, होम मिनिस्टर ने दिए जांच के आदेश

सीरियल पवित्र रिश्ता के मानव से बौलीवुड के ‘एम एस धोनी’ नाम से पौपुलर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने भले ही 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनके सुसाइड में नए-नए मोड़ सामने आ रहे है.

जहां एक तरफ सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और दोस्तों का मानना है कि बिना किसी वजह के वह इतना बड़ा कदम नहीं उठा सकते थे. वहीं कुछ सेलेब्स के द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार नेपोटिज्म को लेकर आवाज तेज होती चली जा रही है. इसी बीच अब मुंबई पुलिस ने भी इस मामले को लेकर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

साजिश की आशंका जता रही है पुलिस

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद लगातार हो रहे खुलासों के बीच मुंबई पुलिस को भी इसके पीछे किसी साजिश की बू आने लगी है. शुरुआत में तो मुंबई पुलिस इस केस को केवल आत्महत्या का केस मान रही थी लेकिन अब हालात तेजी से बदल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या सुशांत के Twitter कवर पिक का सुसाइड से है कोई कनेक्शन? जानें यहां

रंजिश की जांच के आदेश


महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने अपने एक ट्वीट में लिखा ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एक्टर की मौत फांसी पर लटकने की वजह से हुई है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रोफेशनल दुश्मनी के चलते सुशांत सिंह राजपूत ने यह कदम उठाया है. अब मुंबई पुलिस इस एंगल से भी केस की जांच करेगी.’ वहीं  इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने भी इस घटना को साजिश करार दिया था और लगातार सुशांत सिंह राजपूत का परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें- सुसाइड के कुछ महीनों पहले अपनी दोस्त से अंकिता के बारे में सुशांत ने कही थी ये बात

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ओम प्रकाश सिंह हरियाणा के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस हैं, जो सुशांत सिंह के सुसाइड पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं सुशांत सिंह राजपूत के मामा ने भी इस घटना को सोची समझी साजिश बताते हुए कहा था कि एक्टर की हत्या की गई है और उनकी मौत के पीछे जरुर कोई बड़ी वजह है, जिसका पता पुलिस नही लगा पा रही है.

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड पर भड़की कंगना, बोलीं- ‘सुसाइड नहीं प्लांड मर्डर’

कंगना रनौत बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में एक हैं. उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिल में खास जगह बना ली है. कंगना रनौत अपनी बेबाक अंदाज के रूप में हमेशा से जानी जाती हैं. मुद्दा कोई भी हो हमेशा वो अपने विचार काफी खुलकर रखती हैं. अब वो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत पर,  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ अपने सोशल एकाउंट वीडियो में जम कर बोली.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या करने की खबर  को लोग पचा नहीं पा रहे हैं. उनकी अचानक मौत पर  तमाम सिलेब्स ने अपनी- प्रतिक्रिया दी. अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस पर जबदस्त रिऐक्शन दिया है.

कंगना की टीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं, ”सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन कुछ जो इस मामले में माहिर है कि किस तरह पैनल नैरेटिव चलाना है. वे बता रहे हैं कि कुछ लोगों का दिमाग कमजोर होता है. वो डिप्रेशन में आ जाते हैं और सुसाइड कर लेते हैं. वह इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम का रैंक होल्डर है. उसका दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है. उनके लास्ट पोस्ट देखिए. वह लोगों से कह रहे हैं कि मेरी फिल्में देखिए. मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मुझे निकाल दिया जाएगा इंडस्ट्री से. अपने इंटरव्यू में वो जाहिर कर रहे हैं कि मुझे क्यों नहीं इंडस्ट्री अपनाती है. तो इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है.

ये भी पढ़ें- सुसाइड के कुछ महीनों पहले अपनी दोस्त से अंकिता के बारे में सुशांत ने कही थी ये बात

कंगना ने कहा, ‘सुशांत ने बड़ी-बड़ी फिल्में की हैं. ‘छिछोरे’ अगर किसी स्टार किड ने की होती तो उन्हें बहुत बड़ा स्टार माना जाता. छिछोरे जैसी हिट फिल्म करने वाले सुशांत की फिल्म को किसी अवार्ड से सम्मानित नहीं किया गया. गली ब्वॉय फिल्म पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा कि गली ब्वॉय को जितनी सराहना मिली, उससे ज्यादा छिछोरी को मिलनी चाहिए थे, पर ऐसा हुआ नहीं.

जब करण के एक करीबी की वेडिंग थी तो उसमें सुशांत को क्यों नहीं बुलाया गया? सुशांत को इज्जत क्यों नहीं दी गई? अपनी पार्टीज में कभी नहीं बुलाया. उन्हें एकदम से डिस्क्रेडिट करके रखा. वह भी उस इंसान पर जो ‘धोनी’ और ‘छिछोरे’ जैसी अच्छी और सक्सेसफुल फिल्में दे चुका है. इंसान तो सोच में पड़ गया होगा कि यार आखिरकार खुद को प्रूव करने के लिए अब और क्या करना होगा?’

कंगना ने आगे ये कहा कि संजय दत्त के ड्रग एडिक्ट होने को लोगों को ग्लैमरस तरीके से पेश किया गया था और लोगों को सुशांत का अकेलापन दिखाई नहीं दिया. कंगना ने कहा संजय दत्त एल्कोहलिक फेज से गुजरते हैं तो वे बाबा हैं, पर जब सुशांत ने किया तो विलेन बनाकर पूरी दुनिया में प्रचार कर दिया. उसे गैर पेशेवर बना दिया.

आपको बता दें कि सुशांत की आखिरी फिल्म छिछोरे पिछले साल रिलीज हुई थी, जिसमें सुशांत ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था जो अपनी नाकामयाबी से हारकर आत्महत्या करने की कोशिश करता है, फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और सौ करोड़ से ऊपर का कारोबार भी किया था, पर इस साल आयोजित फिल्मफेयर अवार्ड्स में छिछोरे को एक भी अवार्ड नहीं मिला, जबकी रणवीर सिंह की गली ब्वॉय को काफी अवार्ड मिले थे.

ये भी पढ़ें- क्या सुशांत के Twitter कवर पिक का सुसाइड से है कोई कनेक्शन? जानें यहां

हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या की  निंदा  वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. कंगना रनौत ने कश्मीरी पंडित की हत्या पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि सेकुलरिज्म का पाठ पढ़ाने वाले अब चुप हो गए हैं. कंगना ने एक प्लेकॉर्ड के जरिए बॉलीवुड की सलेक्टिव अप्रोच पर भी गुस्सा जाहिर किया है.एक्ट्रेस के मुताबिक कुछ सितारे सड़कों पर मोमबत्ती और पेट्रोल बम लेकर निकलते हैं देश को जलाने के लिए, लेकिन ऐसे मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं.

सुसाइड के कुछ महीनों पहले सुशांत ने एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता को लेकर कही थी ये बात

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद और अचानक निधन ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. जहां एक तरफ उनका परिवार और पूरा बॉलीवुड जगत इस सदमे से उबार नहीं पा रहा है वहीं दूसरी तरफ उनके सुसाइड के पीछे के सही कारण की अब तक पुष्टि नहीं हुई है.

फ़िल्मी जगत के सितारों का तो श्रधांजलि देने का तो जैसे तांता ही लगा गया था. हर किसी को इस बात पर विश्वास नहीं है की एक हँसता ,मुस्कुराता चेहरा अब उनके बीच नहीं है.

सुशांत के सुसाइड की खबर सुनते ही ,सुशांत की करीबी मित्र सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लेपाक्षी ने एक वेब पोर्टल से बात के दौरान अपना दुःख साझा किया. उन्होंने सुशांत के व्यक्तित्व बारे में कई चीजों का खुलासा किया. “जब मुझे यह खबर मिली तो मुझे विश्वास नहीं हुआ की यह सच है.मुझे नहीं पता की उसके साथ क्या गलत हुआ.”

ये भी पढ़ें- बेहद प्यारी थी सुशांत और अंकिता की लव स्टोरी, लिव इन में रहने के बाद हुए अलग

इस बारे में बात करते हुए कि वह अभिनेता को कैसे जानती है, उन्होंने कहा, “सुशांत और मैंने कुछ विज्ञापनों में एक साथ काम किया था तभी से हम एक-दूसरे को जानते थे. हमने केंडल जेनर के साथ भी शूट किया. वह बहुत भावुक इंसान था . हम शूट के बाद घंटों बात करते थे.वह बहुत कुछ लिखता था. वह अपनी कविता मुझे सुनाता था.आप उससे किसी भी टॉपिक पर बात कर सकते थे .कभी कभी तो मुझे लगता था की वो इतना सब कुछ कैसे जानता है.वह बहुत ही आशावादी था.वो उड़ना चाहता था.
मैंने महसूस किया कि हम वास्तव में बहुत सरल लोग थे. उसने अपनी माँ को खो दिया था और मैंने भी अपनी माँ को खो दिया है, इसलिए हम एक दूसरे से काफी emotionaly कनेक्टेड थे.”

एक घटना का वर्णन करते हुए, उन्होंने कहा, “सुशांत ने एक बार मुझसे पूछा कि क्या मैंने उनकी फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ‘देखी है?

मैंने उसे बताया कि मैं देश में नहीं थी जब यह रिलीज हुई थी और मैं उन लोगों में से एक हूं, जिन्हें केवल बड़े पर्दे पर फिल्में देखना पसंद है. तो वह तुरंत उछल पड़ा और बोला, ‘तू घर आजा’ (मेरे घर पर आओ). मै तुम्हे प्रोजेक्टर के थ्रू अपनी फिल्म को बड़े पर्दे पर दिखाऊंगा. मैं उनके घर गयी और फिल्म देखी. वह बहुत उत्साहित था और उसने मुझे फिल्म के बारे में बहुत सारे इंसिडेंट बताये.

वह इतनी बात करता था कि मुझे उसे कहना पड़ता था की’अब चुप हो जाओ बस’ अब बहुत हो गया. ऐसा नहीं था कि हम लंबे समय से दोस्त थे लेकिन मै उसके साथ काफी comfortable feel करती थी.
“वह मेरे साथ काफी सालों संपर्क में था , मैं उनसे पूछती थी की वो किसी अवार्ड फंक्शन में भाग क्यूँ नहीं लेता?

तो उसने बोला की मै इन function में जाने से कतराता हूँ.मुझे ये फ़ालतू लगता है.
यह सुनकर हम दोनों खूब हंसते.

जहां तक मुझे पता है, उसके ऐसे दोस्त थे जो एक साधारण पृष्ठभूमि से थे और वे फिल्म के लोग नहीं थे.
उन्होंने मुझे बताया कि ”मेरे फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा दोस्त नहीं हैं. मेरे ज्यादातर दोस्त स्कूल और कॉलेज से हैं, लेकिन थोड़ी बहुत दोस्ती यहाँ भी करनी पड़ती है “.

अंकिता के बारे में कही ये बात

लेपाक्षी ने कहा एक बार जब हम बात कर रहे थे तो उसने मुझे बताया कि वह अपनी पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे के प्रति कितना ऋणी था. अंकिता ने टेलीविजन पर और उनके संघर्ष के दिनों में उनका बहुत साथ दिया.

मुझे यह सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ की अब तो वह एक बड़ा स्टार बन गयाथा.लेकिन अभी भी वो किसी के अहसानों को नहीं भूला था.किसी के लिए ये बहुत बड़ी बात है .

भले ही वो अंकिता के साथ नहीं थे पर फिर भी वो उनकी सराहना करते थे.भले ही उनके रिश्ते में खटास आ गई, लेकिन उसके पास केवल उनके बारे में कहने के लिए अच्छी चीजें थीं.

वो वास्तव में बहुत ही भावुक इंसान था ,उसके पास कहने के लिए हमेशा बहुत कुछ होता था.जब मैंने यह खबर सुनी तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ और मैं अन्दर तक हिल गयी.

ये भी पढ़ें- क्या सुशांत के Twitter कवर पिक का सुसाइड से है कोई कनेक्शन? जानें यहां

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह उनके संपर्क में थी और आखिरी बार उनसे कब बात की थी, तो उन्होंने कहा, “मैंने उनसे करीब ढाई या तीन महीने पहले बात की थी. वह कोई ऐसा व्यक्ति था जिसके पास बात करने के लिए बहुत कुछ था. वह एक ऐसा इन्सान था जो कभी अपने सामने वाले को उदास नहीं होने देता था.भले ही उसके अन्दर कितना ही दुःख क्यूँ न छिपा हो.उसने कभी भी मुझसे अपनी परेशानियों के बारे में नहीं बताया.मैं नहीं जानती थी की इस इंसान के अन्दर इतना दुःख छिपा हुआ है.और वो ऐसा भी कुछ कर सकता है.सुशांत सिर्फ एक अभिनेता नहीं था वो इससे कहीं ज्यादा था.”

पटना में नहीं मुंबई में ही होगा सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार, ये है वजह

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार पटना में नहीं बल्कि मुंबई में ही किया जाएगा.

बहन चाहती थीं पटना में हो फ्यूनरल, इस वजह से लगी रोक

सुशांत की बहनें चाहती थी कि उनका अंतिम संस्कार पटना में हो. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से मुंबई पुलिस ने अभिनेता के शव को मुंबई से पटना ले लाने की परमिशन पर रोक लगा दी. इस वजह से पटना की बजाय उनका अंतिम संस्कार मुंबई में होगा.

 

View this post on Instagram

 

😞 #sushantsinghrajput

A post shared by Rohit Kr🔵 (@rohitkr75) on

मुंबई पहुंचा परिवार…

सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली अंतिम विदाई देने के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता का अंतिम संस्कार सोमवार को ही 3 बजे होने वाला है और उनके शव को कूपर अस्पताल में रखा गया है.

(फोटो क्रेडिट- मानव मंगलानी)

ये भी पढ़ें- बेहद प्यारी थी सुशांत और अंकिता की लव स्टोरी, लिव इन में रहने के बाद हुए

अमेरिका में फंसी है एक बहन…

सुशांत सिंह राजपूत की एक बहन श्वेता सिंह कीर्ति, जो अमेरिका में रहती हैं. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए टिकट की व्यवस्था करने में मदद मांगी थी क्योंकि कोरोनवायरस वायरस के कारण यह अमेरिका से एकदम इंडिया के लिए फ्लाइट मिलना थोड़ा मुश्किल था. श्वेता ने लिखा था कि, ‘मुझे जल्द से जल्द इंडिया जाना है…लेकिन मुझे फ्लाइट टिकट्स नहीं मिल रही हैं…कोई मेरी मदद करो और मुझे बताओ.’

बता दें कि अभिनेता के निधन की खबर सुनने के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शॉक रह गई. अभिनेता के निधन की खबर पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है, खबरों की माने तो वो काफी लंबे समय  डिप्रेशन से जूझ रहे थे. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता के मौत का कारण फांसी का फंदा लगने की वजह से हुई है. हालांकि अभिनेता के ऑर्गन जे.जे. हॉस्पिटल में भेजे गए हैं, जिससे यह पता लगाया जा सकतें कि उनके शारीर में ड्रग्स और जहर तो नहीं है.

ये भी पढ़ें- क्या सुशांत के Twitter कवर पिक का सुसाइड से है कोई कनेक्शन? जानें यहां

क्या सुशांत के Twitter कवर पिक का सुसाइड से है कोई कनेक्शन? जानें यहां

‘हम हार जीत, सक्सेस फेलियोर में इतना उलझ गए हैं कि जिंदगी जीना भूल गए हैं. जिंदगी में अगर कुछ सबसे ज्यादा इंपॉर्टेन्ट है तो वो है खुद की जिंदगी’ ज़िन्दगी को जीने का अंदाज़ बताने वाला आज क्यूं इतना मजबूर था की वो खुद की ज़िन्दगी से हार गया.

एक और सितारा जाकर सितारों में मिल गया.शायद कभी कभी मौत ज़िन्दगी से आसान लगने लगती है. शायद ऐसा ही कुछ हुआ होगा सुशांत के साथ. ‘महेंद्र सिंह धोनी the untold story ’, ‘काई पो चे’, छिछोरे जैसी हिट फिल्मों के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वे 34 साल के थे. सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे. वैसे तो अब तक सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की वज़ह साफ़ नहीं हुई है. लेकिन अभी तक डिप्रेशन को ही उनकी आत्महत्या की वजह माना जा रही है. लेकिन यह कितना सच है फिलहाल कहा नहीं जा सकता. लेकिन सुशांत की सोशल मीडिया प्रोफाइल से उनकी मौत का संबंध स्थापित किया जा रहा है.

ट्विटर पर कवर पिक का क्या है राज

sushant

दरअसल सुशांत ने ट्विटर पर जो अपनी कवर पिक लगाई थी , वह मशहूर पेंटर ‘विंसेट वैन गॉग’ ने बनाई थी. ‘स्टारी नाइट’ नाम की इस पेंटिंग को विंसेट ने 1889 में डिप्रेशन के इलाज के दौरान बनाया था. विंसेट खुद डिप्रेशन से जूझ रहे थे. एक साल बाद 1890 में विंसेट ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. विंसेट खुद डिप्रेशन से जूझ रहे थे.

ये भी पढ़ें- अलविदा: बॉलीवुड ने खोया होनहार कलाकार सुशांत सिंह राजपूत 

अपनी मां को बहुत याद कर रहे थे सुशांत

सुशांत अपने सोशल मीडिया पर अक्सर कविताएं भी शेयर करते थे, मगर इस बार उन्होंने अपनी मां की याद में अपनी लिखी एक कविता शेयर की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लास्ट पोस्ट अपनी मां के लिए डाला था, उस पोस्ट को देखकर ऐसा लगा की जैसे किसी वजह से उन्हें अपनी मां की याद आ रही हो. सुशांत ने अपनी और अपनी मां की फोटो का एक ब्लैक एंड व्हाइट कोलाज शेयर किया और उसके साथ कैप्शन में एक बेहद इमोशनल कविता भी लिखी थी.

सुशांत ने अपने पोस्ट में लिखा, ”आंसुओं से धुंधलाता अतीत धुंधलाता हुआ, मुस्कुराते हुए और एक क्षणभंगुर जीवन को संजोने वाले सपनों में, दोनों के बीच बातचीत #माँ”
सुशांत के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री से उनके काफी दोस्तों ने कमेंट किया, जिसमें उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी शामिल थीं. यह पोस्ट उन्होंने 3 जून को किया. सुशांत 3 जून के बाद से नहीं दिखे. इसे बाद उनकी कोई पोस्ट नहीं आई.

बहन ने पिता को बताई सुसाइड की खबर

 

View this post on Instagram

 

Sunday💥 with some mild tennis 🎾 and some hardcore horror flicks ☠️ ❤️

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

सुशांत सिंह राजपूत के पिता एमके सिंह पटना के राजीव नगर स्थित घर पर अकेले रहते हैं. सुशांत सिंह राजपूत की चार बहनें हैं, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. पटना स्थित घर की नौकरानी लक्ष्मी ने बताया कि बहन रूबी हाल ही में मुंबई गई थी और सुशांत के साथ ही रहती थीं. सुशांत की तबियत खराब होने के चलते ही बहन मुंबई शिफ्ट हुई थीं. बहन रूबी ने ही फोन करके पिता को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया है. इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता कुछ बोल नहीं पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी, 34 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

डिप्रेशन के कारण की आत्महत्या!

दोस्तों का कहना है कि सुशांत पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. डिप्रेशन के क्या कारण थे इसकी अभी तक जानकारी नहीं है. सुशांत के दोस्तों ने बताया है कि पिछले काफी महीनों से वह डिप्रेशन में थे और 6 महीने से लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहने के बाद दवाएं भी ले रहे थे. इतना तो साफ है कि जब सुशांत ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया है तो निश्चित तौर पर वह मानसिक रूप से काफी अशांत रहे होंगे. सुशांत जल्द ही मुकेश छाबड़ा की फिल्म ”दिल बेचारा” में नई एक्ट्रेस संजना संघी के साथ नज़र आने वाले थे. ये हॉलीवुड फिल्म फॉल्ट इन आवर स्टार्स की ऑफिशियल रीमेक है.

अलविदा: बॉलीवुड ने खोया होनहार कलाकार सुशांत सिंह राजपूत 

फिल्म एम एस धोनी से चर्चित होने वाले 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई के बांदरा स्थित फ्लैट में सुसाइड कर लेना सबको चौकाने वाला था. सुशांत सिंह स्वभाव से बहुत स्ट्रोंग थे. उन्होंने जब भी इंटरव्यू दिया हमेशा हंसते हुए और अपनी कामयाबी से खुश और गर्वित नजर आते थे. पटना के रहने वाले सुशांत सिंह इंजीनियरिंग की पढाई करते हुए अभिनय की ओर रुख किया, क्योंकि उन्हें बचपन से अभिनय का शौक था. इंजिनीरिंग की पढाई के दौरान ही उन्होंने अभिनय में आने का मन बनाया था. 

सीरियल पवित्र रिश्ता से उन्हें छोटे पर्दे पर सफलता मिली इसके बाद वे बड़े पर्दे की ओर मुड़े थे और फिल्म ‘काय पो चे’ से डेब्यू किया, जिसमें उनके काम को बहुत सराहना मिली. फिल्म एम् एस धोनी उनकी सबसे सफल फिल्म थी, जिसमें उन्होंने अपनी छाप इंडस्ट्री पर छोड़ी थी. इसके बाद कई सफल फिल्में देकर वे एक नामचीन कलाकार बन चुके थे, जिसे हर निर्माता ,निर्देशक अपनी फिल्मों में लेना पसंद करते थे. उन्होंने हर फिल्म के लिए अपनी इमेज बदली, मेहनत किया और एक अच्छा परफ़ॉर्मर बने थे. अभी फिलहाल में भी आनंद एल राय भी उन्हें अपनी एक साइंस फिक्शन कहानी, जो नोबेल पेंड़ेमिक कोरोना वायरस पर आधारित है, उसमें सुशांत सिंह राजपूत को एप्रोच करने वाले थे, उन्होंने सुशांत को एक अच्छा कलाकार और दोस्त माना है, ऐसे में एक सफल कलाकार का अचानक ऐसा कदम उठाना विश्वास योग्य नहीं था. 

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी, 34 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

पवित्र रिश्ता फेम को स्टार अंकिता लोखंडे के साथ उनका रिश्ता टूटने के बाद भी वे स्ट्रोंग थे, उनके हिसाब से जिंदगी में जब भी कोई समस्या बार-बार आने लगे, तो उससे दूर रहना ही सही होता है. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत में बहुत संघर्ष किया, क्योंकि वे आउटसाइडर थे और उन्हें अपने आप को प्रूव करना था. उस समय भी वे टूटे नहीं. अभिनय की बारीकियों को सीखने के लिए उन्होंने एक्टिंग क्लासेस ज्वाइन किया और डांस भी सीखा था. उनकी मां उनके बहुत करीब थी, जिसे उन्होंने 16 साल की उम्र में खो दिया था, जिसे वे हमेशा मिस करते थे. वे अपनी कामयाबी को उनके साथ शेयर नहीं कर पाए इसका मलाल उन्हें था. उन्होंने कहा था कि मैं अगर इंजिनियर बनता, तो शायद इतना सफल होकर इतने लोगों के बीच अपने आपको स्टाब्लिश नहीं कर पाता. इतने लोगों का प्यार मुझे नहीं मिल पाता. उन्हें नयी और चुनौतीपूर्ण कहानियां प्रेरित करती थी. वे अपने काम से बेहद खुश थे ऐसे में इस कदम ने सबको सकते में डाल दिया है, पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री अचंभित है, क्योंकि लॉक डाउन के दौरान भी वे सोशल मीडिया पर एक्टिव थे. उनकी मौत की असली वजह पुलिस तलाश कर रही है, पर इतना सही है कि बॉलीवुड ने एक होनहार यंग कलाकार को खो दिया है, जो हर तरीके की फिल्मों के लिए फिट थे और एक सफल मंजिल की ओर बढ़ रहे थे. 

ये भी पढ़ें- Interview: पति रवि दुबे के साथ कुछ समय बिता रही हैं सरगुन मेहता

सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी, 34 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

कभी टेलीविजन जगत से नाम कमाने वाले इस हैंडसम हीरो ने जल्दी ही फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का रंग दिखा दिया था, तभी तो वे बड़ेबड़े बैनर की फिल्मों में बतौर हीरो दिखाई दिए. हिंदी फिल्म ‘धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में उन्होंने क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धौनी का किरदार निभा कर खूब वाहवाही बटोरी थी. इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा रुपए का कारोबार किया था. वैसे, सुशांत ने फिल्म ‘काय पो छे’ से हिंदी फिल्मों में ऐंट्री मारी थी.

सुशांत सिंह राजपूत को दर्शकों खासकर नौजवान पीढ़ी ने तब ज्यादा पसंद किया था, जब उन्होंने फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर से प्यार की पेंगे बढ़ाई थीं. उस के बाद फिल्म ‘छिछोरे’ में तो उन की अदाकारी नए ही लैवल पर दिखी थी, जिस में उन्होंने एक कालेज के छिछोरे लड़के के अलावा ऐसे गंभीर पिता का किरदार निभाया था, जिस का बेटा मौत के मुंह में आखिरी सांसें गिन रहा था.

सुशांत सिंह राजपूत ने आखिरी फिल्म छिछोरे थी, जिसमें उन्होंने कौलेज के एक लड़के की परेशानियों को लेकर रोल किया था. सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘केदारनाथ’ में काम किया था, जो सारा अली खान की पहली फिल्म थी. यह फिल्म ज्यादा कुछ खास तो नहीं चली थी’ पर इस में सुशांत के काम को सराहा गया था. इस के अलावा सुशांत ने ‘राब्ता’और ‘सोनचिरैया’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी बतौर हीरो काम किया था.

पर अफसोस आज सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं हैं, पर सवाल तो उठता ही है कि 34 साल का एक उभरता सितारा यों अचानक अंधेरे में क्यों खो गया? ऐसा सुनने में आया है कि सुशांत को कोई मानसिक तनाव था, जिसे वे झेल नहीं पाए, पर यह तनाव उन की निजी जिंदगी का था या फिल्म कैरियर को ले कर था, यह अभी साफ नहीं हो पाया है.

वैसे इस से पहले हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर ने भी खुदकुशी कर ली थी. इस बात से भी वे बहुत दुखी नजर आए थे. अब खुद उन की मौत ने तो मानो फिल्म जगत को सदमा पहुंचा दिया है.

पिछले कुछ समय के भीतर इरफान खान, ऋषि कपूर जैसे दिग्गजों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, पर कम उम्र के सुशांत सिंह राजपूत का यों खुद को खत्म कर लेना अफसोस से भरा है.सुशांत सिंह राजपूत, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड, सुशांत सिंह राजपूत मौत, सुशांत सिंह राजपूत फिल्म, सुशांत सिंह राजपूत आखिरी फिल्म, सुशांत सिंह राजपूत फैमिली, सुशांत सिंह राजपूत गर्लफ्रेंड, सुशांत सिंह राजपूत मैनेजर,

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें