जिजीविषा: अनु पर लगे चरित्रहीनता के आरोपों ने कैसे सीमा को हिला दिया

अनुराधा लगातार हंसे जा रही थी. उस की सांवली रंगत वाले चेहरे पर बड़ीबड़ी भावप्रवण आंखें आज भी उतनी ही खूबसूरत और कुछ कहने को आतुर नजर आ रही थीं. अंतर सिर्फ इतना था कि आज वे आंखें शर्मोहया से दूर बिंदास हो चुकी थीं. मैं उस की जिजीविषा देख कर दंग थी.

अगर मैं उस के बारे में सब कुछ जानती न होती तो जरूर दूसरों की तरह यही समझती कि कुदरत उस पर मेहरबान है. मगर इत्तफाकन मैं उस के बारे में सब कुछ जानती थी, इसीलिए मुझे मालूम था कि अनुराधा की यह खुशी, यह जिंदादिली उसे कुदरतन नहीं मिली, बल्कि यह उस के अदम्य साहस और हौसले की देन है. हाल ही में मेरे शहर में उस की पोस्टिंग शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर हुई थी. आज कई वर्षों बाद हम दोनों सहेलियां मेरे घर पर मिल रही थीं.

हां, इस लंबी अवधि के दौरान हम में काफी बदलाव आ चुका था. 40 से ऊपर की हमउम्र हम दोनों सखियों में अनु मानसिक तौर पर और मैं शारीरिक तौर पर काफी बदल चुकी थी. मुझे याद है, स्कूलकालेज में यही अनु एक दब्बू, डरीसहमी लड़की के तौर पर जानी जाती थी, जो सड़क पर चलते समय अकसर यही सोचती थी कि राह चलता हर शख्स उसे घूर रहा है. आज उसी अनु में मैं गजब का बदलाव देख रही थी. इस बेबाक और मुखर अनु से मैं पहली बार मिल रही थी.

मेरे बच्चे उस से बहुत जल्दी घुलमिल गए. हम सभी ने मिल कर ढेर सारी मस्ती की. फिर मिलने का वादा ले कर अनु जा चुकी थी, लेकिन मेरा मन अतीत के उन पन्नों को खंगालने लगा था, जिन में साझा रूप से हमारी तमाम यादें विद्यमान थीं…

अपने बंगाली मातापिता की इकलौती संतान अनु बचपन से ही मेरी बहुत पक्की सहेली थी. हमारे घर एक ही महल्ले में कुछ दूरी पर थे. हम दोनों के स्वभाव में जमीनआसमान का फर्क था, फिर भी न जाने किस मजबूत धागे ने हम दोनों को एकदूसरे से इस कदर बांध रखा था कि हम सांस भी एकदूसरे से पूछ कर लिया करती थीं. सीधीसाधी अनु पढ़ने में बहुत होशियार थी, जबकि मैं शुरू से ही पढ़ाई में औसत थी. इस कारण अनु पढ़ाई में मेरी बहुत मदद करती थी.

अब हम कालेज के आखिरी साल में थीं. इस बार कालेज के वार्षिकोत्सव में शकुंतला की लघु नाटिका में अनु को शकुंतला का मुख्य किरदार निभाना था. शकुंतला का परिधान व गहने पहने अनु किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी. उस ने बड़ी ही संजीदगी से अपने किरदार को निभा कर जैसे जीवंत कर दिया. देर रात को प्रोग्राम खत्म होने के बाद मैं ने जिद कर के अनु को अपने पास ही रोक लिया और आंटी को फोन कर उन्हें अनु के अपने ही घर पर रुकने की जानकारी दे दी.

उस के बाद हम दोनों ही अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हो गईं. जिस दिन हमारा आखिरी पेपर था उस दिन अनु बहुत ही खुश थी. अब आगे क्या करने का इरादा है मैडम? मेरे इस सवाल पर उस ने मुझे उम्मीद के मुताबिक जवाब न दे कर हैरत में डाल दिया. मैं वाकई आश्चर्य से भर  उठी जब उस ने मुझ से मुसकरा कर अपनी शादी के फैसले के बारे में बताया.

मैं ने उस से पूछने की बहुत कोशिश की कि आखिर यह माजरा क्या है, क्या उस ने किसी को अपना जीवनसाथी चुन लिया है पर उस वक्त मुझे कुछ भी न बताते हुए उस ने मेरे प्रश्न को हंस कर टाल दिया यह कहते हुए कि वक्त आने पर सब से पहले तुझे ही बताऊंगी.

मैं मां के साथ नाना के घर छुट्टियां बिताने में व्यस्त थी, वहां मेरे रिश्ते की बात भी चल रही थी. मां को लड़का बहुत पसंद आया था. वे चाहती थीं कि बड़े भैया की शादी से पहले मेरी शादी हो जाए. इसी बीच एक दिन पापा के आए फोन ने हमें चौंका दिया.

अनु के पापा को दिल का दौरा पड़ा था. वे हौस्पिटल में एडमिट थे. उन के बचने की संभावना न के बराबर थी. हम ने तुरंत लौटने का फैसला किया. लेकिन हमारे आने तक अंकल अपनी अंतिम सांस ले चुके थे. आंटी का रोरो कर बुरा हाल था. अनु के मुंह पर तो जैसे ताला लग चुका था. इस के बाद खामोश उदास सी अनु हमेशा अपने कमरे में ही बंद रहने लगी.

अंकल की तेरहवीं के दिन सभी मेहमानों के जाने के बाद आंटी अचानक गुस्से में उबल पड़ीं. मुझे पहले तो कुछ समझ ही न आया और जो समझ में आया वह मेरे होश उड़ाने के लिए काफी था. अनु प्रैग्नैंट है, यह जानकारी मेरे लिए किसी सदमे से कम न थी. अगर इस बात पर मैं इतनी चौंक पड़ी थी, तो अपनी बेटी को अपना सब से बड़ा गर्व मानने वाले अंकल पर यह जान कर क्या बीती होगी, मैं महसूस कर सकती थी. आंटी भी अंकल की बेवक्त हुई इस मौत के लिए उसे ही दोषी मान रही थीं.

मैं ने अनु से उस शख्स के बारे में जानने की बहुत कोशिश की, पर उस का मुंह न खुलवा सकी. मुझे उस पर बहुत क्रोध आ रहा था. गुस्से में मैं ने उसे बहुत बुराभला भी कहा. लेकिन सिर झुकाए वह मेरे सभी आरोपों को स्वीकारती रही. तब हार कर मैं ने उसे उस के हाल पर छोड़ दिया.

इधर मेरी ससुराल वाले चाहते थे कि हमारी शादी नाना के घर लखनऊ से ही संपन्न हो. शादी के बाद मैं विदा हो कर सीधी अपनी ससुराल चली गई. वहां से जब पहली बार घर आई तो अनु को देखने, उस से मिलने की बहुत उत्सुकता हुई. पर मां ने मुझे डपट दिया कि खबरदार जो उस चरित्रहीन से मिलने की कोशिश भी की. अच्छा हुआ जो सही वक्त पर तेरी शादी कर दी वरना उस की संगत में तू भी न जाने क्या गुल खिलाती. मुझे मां पर बहुत गुस्सा आया, पर साथ ही उन की बातों में सचाई भी नजर आई. मैं भी अनु से नाराज तो थी. अत: मैं ने भी उस से मिलने की कोशिश नहीं की.

2 साल बीत चुके थे. मेरी गोद में अब स्नेहा आ चुकी थी. मेरे भैया की शादी भी बनारस से तय हो चुकी थी. शादी के काफी पहले ही मैं मायके आ गई. यहां आ कर मां से पता चला कि अनु ने भैया की शादी तय होने पर बहुत बवाल मचाया था. मगर क्यों? भैया से उस का क्या वास्ता?

मेरे सवाल करने पर मां भड़क उठीं कि अरे वह बंगालन है न, मेरे भैया पर काला जादू कर के उस से शादी करना चाहती थी. किसी और के पाप को तुम्हारे भैया के मत्थे मढ़ने की कोशिश कर रही थी. पर मैं ने भी वह खरीखोटी सुनाई है कि दोबारा पलट कर इधर देखने की हिम्मत भी नहीं करेंगी मांबेटी. पर अगर वह सही हुई तो क्या… मैं कहना चाहती थी, पर मेरी आवाज गले में ही घुट कर रह गई. लेकिन अब मैं अनु से किसी भी हालत में एक बार मिलना चाहती थी.

दोपहर का खाना खा कर स्नेहा को मैं ने मां के पास सुलाया और उस के डायपर लेने के लिए मैडिकल स्टोर जाने के बहाने मैं अनु के घर की तरफ चल दी. मुझे सामने देख अनु को अपनी आंखों पर जैसे भरोसा ही नहीं हुआ. कुछ देर अपलक मुझे निहारने के बाद वह कस कर मेरे गले लग गई. उस की चुप्पी अचानक ही सिसकियों में तबदील हो गई. मेरे समझने को अब कुछ भी बाकी न था. उस ने रोतेरोते अपने नैतिक पतन की पूरी कहानी शुरू से अंत तक मुझे सुनाई, जिस में साफतौर पर सिर्फ और सिर्फ मेरे भैया का ही दोष नजर आ रहा था.

कैसे भैया ने उस भोलीभाली लड़की को मीठीमीठी बातें कर के पहले अपने मोहपाश में बांधा और फिर कालेज के वार्षिकोत्सव वाले दिन रात को हम सभी के सोने के बाद शकुंतला के रूप में ही उस से प्रेम संबंध स्थापित किया. यही नहीं उस प्रेम का अंकुर जब अनु की कोख में आया तो भैया ने मेरी शादी अच्छी तरह हो जाने का वास्ता दे कर उसे मौन धारण करने को कहा.

वह पगली इस डर से कि उन के प्रेम संबंध के कारण कहीं मेरी शादी में कोई विघ्न न आ जाए. चुप्पी साध बैठी. इसीलिए मेरे इतना पूछने पर भी उस ने मुंह न खोला और इस का खमियाजा अकेले ही भुगतती रही. लोगों के व्यंग्य और अपमान सहती रही. और तो और इस कारण उसे अपने जीवन की बहुमूल्य धरोहर अपने पिता को भी खोना पड़ा.

आज अनु के भीतर का दर्द जान कर चिल्लाचिल्ला कर रोने को जी चाह रहा था. शायद वह इस से भी अधिक तकलीफ में होगी. यह सोच कर कि सहेली होने के नाते न सही पर इंसानियत की खातिर मुझे उस का साथ देना ही चाहिए, उसे इंसाफ दिलाने की खातिर मैं उस का हाथ थाम कर उठ खड़ी हुई. पर वह उसी तरह ठंडी बर्फ की मानिंद बैठी रही.

आखिर क्यों? मेरी आंखों में मौन प्रश्न पढ़ कर उस ने मुझे खींच कर अपने पास बैठा लिया. फिर बोली, ‘‘सीमा, इंसान शादी क्यों करना चाहता है, प्यार पाने के लिए ही न? लेकिन अगर तुम्हारे भैया को मुझ से वास्तविक प्यार होता, तो यह नौबत ही न आती. अब अगर तुम मेरी शादी उन से करवा कर मुझे इंसाफ दिला भी दोगी, तो भी मैं उन का सच्चा प्यार तो नहीं पा सकती हूं और फिर जिस रिश्ते में प्यार नहीं उस के भविष्य में टिकने की कोई संभावना नहीं होती.’’

‘‘लेकिन यह हो तो गलत ही रहा है न? तुझे मेरे भैया ने धोखा दिया है और इस की सजा उन्हें मिलनी ही चाहिए.’’

‘‘लेकिन उन्हें सजा दिलाने के चक्कर में मुझे जिंदगी भर इस रिश्ते की कड़वाहट झेलनी पड़ेगी, जो अब मुझे मंजूर नहीं है. प्लीज तू मेरे बारे में उन से कोई बात न करना. मैं बेचारगी का यह दंश अब और नहीं सहना चाहती.’’

उस की आवाज हलकी तलख थी. मुझ से अब कुछ भी कहते न बना. मन पर भाई की गलती का भारी बोझ लिए मैं वहां से चली आई.

घर पहुंची तो भैया आ चुके थे. मेरी आंखों में अपने लिए नाराजगी के भाव शायद उन्हें समझ आ गए थे, क्योंकि उन के मन में छिपा चोर अपनी सफाई मुझे देने को आतुर दिखा. रात के खाने के बाद टहलने के बहाने उन्होंने मुझे छत पर बुलाया.

‘‘क्यों भैया क्यों, तुम ने मेरी सहेली की जिंदगी बरबाद कर दी… वह बेचारी मेरी शादी के बाद अभी तक इस आशा में जीती रही कि तुम उस के अलावा किसी और से शादी नहीं करोगे… तुम्हारे कहने पर उस ने अबौर्शन भी करवा लिया. फिर भी तुम ने यह क्या कर दिया… एक मासूम को ऐसे क्यों छला?’’ मेरे शब्दों में आक्रोश था.

‘‘उस वक्त जोश में मुझे इस बात का होश ही न रहा कि समाज में हमारे इस संबंध को कभी मान्य न किया जाएगा. मुझ से वाकई बहुत बड़ी गलती हो गई,’’ भैया हाथ जोड़ कर बोले.

‘‘गलती… सिर्फ गलती कह कर तुम जिस बात को खत्म कर रहे हो, उस के लिए मेरी सहेली को कितनी बड़ी सजा भुगतनी पड़ी है, क्या इस का अंदाजा भी है तुम्हें? नहीं भैया नहीं तुम सिर्फ माफी मांग कर इस पाप से मुक्ति नहीं पा सकते. यह तो प्रकृति ही तय करेगी कि तुम्हारे इस नीच कर्म की भविष्य में तुम्हें क्या सजा मिलेगी,’’ कहती हुई मैं पैर पटकती तेजी से नीचे चल दी. सच कहूं तो उस वक्त उन के द्वारा की गई गलती से अधिक मुझे बेतुकी दलील पर क्रोध आया था.

फिर उन की शादी भी एक मेहमान की तरह ही निभाई थी मैं ने. अपनी शादी के कुछ ही महीनों बाद भैयाभाभी मांपापा से अलग हो कर रहने लगे थे. ज्यादा तो मुझे पता नहीं चला पर मम्मी के कहे अनुसार भाभी बहुत तेज निकलीं. भैया को उन्होंने अलग घर ले कर रहने के लिए मजबूर कर दिया था. मुझे तो वैसे भी भैया की जिंदगी में कोई रुचि नहीं थी.

हां, जब कभी मायके जाना होता था तो मां के मना करने के बावजूद मैं अनु से मिलने अवश्य जाती थी. मुझे याद है हमारी पिछली मुलाकात करीब 10-12 साल पहले हुई थी जब मैं मायके गई हुई थी. अनु के घर जाने के नाम पर मां ने मुझे सख्त ताकीद की थी कि वह लड़की अब पुरानी वाली अनु नहीं रह गई है.

जब से उसे सरकारी नौकरी मिली है तब से बड़ा घमंड हो गया है. किसी से सीधे मुंह बात नहीं करती. सुना है फिर किसी यारदोस्त के चक्कर में फंस चुकी है. मैं जानती थी कि मां की सभी बातें निरर्थक हैं, अत: मैं  उन की बातों पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा.

पर अनु से मिल कर इस बार मुझे उस में काफी बदलाव नजर आया. पहले की अपेक्षा उस में अब काफी आत्मविश्वास आ गया था. जिंदगी के प्रति उस का रवैया बहुत सकारात्मक हो चला था. उस के चेहरे की चमक देख कर आसानी से उस की खुशी का अंदाजा लग गया था मुझे. बीती सभी बातों को उस ने जैसे दफन कर दिया था. मुझ से बातों ही बातों में उस ने अपने प्यार का जिक्र किया.

‘‘अच्छा तो कब कर रही है शादी?’’ मेरी खुशी का ठिकाना न था.

‘‘शादी नहीं मेरी जान, बस उस का साथ मुझे खुशी देता है.’’

‘‘तू कभी शादी नहीं करेगी… मतलब पूरी जिंदगी कुंआरी रहेगी,’’ मेरी बात में गहरा अविश्वास था.

‘‘क्यों, बिना शादी के जीना क्या कोई जिंदगी नहीं होती?’’ उस ने कहना जारी रखा, ‘‘सीमा तू बता, क्या तू अपनी शादी से पूरी तरह संतुष्ट है?’’ मेरे प्रश्न का उत्तर देने के बजाय उस ने मेरी ओर कई प्रश्न उछाल दिए.

‘‘नहीं, लेकिन इस के माने ये तो नहीं…’’

‘‘बस इसी माने पर तो सारी दुनिया टिकी है. इंसान का अपने जीवन से संतुष्ट होना माने रखता है, न कि विवाहित या अविवाहित होना. मैं अपनी जिंदगी के हर पल को जी रही हूं और बहुत खुश हूं. मेरी संतुष्टि और खुशी ही मेरे सफल जीवन की परिचायक है.

‘‘खुशियों के लिए शादी के नाम का ठप्पा लगाना अब मैं जरूरी नहीं समझती. कमाती हूं, मां का पूरा ध्यान रखती हूं. अपनों के सुखदुख से वास्ता रखती हूं और इस सब के बीच अगर अपनी व्यक्तिगत खुशी के लिए किसी का साथ चाहती हूं तो इस में गलत क्या है?’’ गहरी सांस छोड़ कर अनु चुप हो गई.

मेरे मन में कोई उत्कंठा अब बाकी न थी. उस के खुशियों भरे जीवन के लिए अनेक शुभकामनाएं दे कर मैं वहां से वापस आ गई. उस के बाद आज ही उस से मिलना हो पाया था. हां, मां ने फोन पर एक बार उस की तारीफ जरूर की थी जब पापा की तबीयत बहुत खराब होने पर उस ने न सिर्फ उन्हें हौस्पिटल में एडमिट करवाया था, बल्कि उन के ठीक होने तक मां का भी बहुत ध्यान रखा था. उस दिन मैं ने अनु के लिए मां की आवाज में आई नमी को स्पष्ट महसूस किया था. बाद में मेरे मायके जाने तक उस का दूसरी जगह ट्रांसफर हो चुका था. अत: उस से मिलना संभव न हो पाया था.

एक बात जो मुझे बहुत खुशी दे रही थी वह यह कि आज अकेले में जब मैं ने उस से उस के प्यार के बारे में पूछा तो उस ने बड़े ही भोलेपन से यह बताया कि उस का वह साथी तो वहीं छूट गया, पर प्यार अभी भी कायम है. एक दूसरे साथी से उस की मुलाकात हो चुकी है औ वह अब उस के साथ अपनी जिंदगी मस्त अंदाज में जी रही है. मैं सच में उस के लिए बहुत खुश थी. उस का पसंदीदा गीत आज मेरी जुबां पर भी आ चुका था, जिसे धीरेधीरे मैं गुनगुनाने लगी थी…

‘हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी… छांव है कभी, कभी है धूप जिंदगी… हर पल यहां जी भर जियो… जो है समा, कल हो न हो.’

आया: जब तुषार-रश्मि के मन में लक्ष्मी के प्रति मानसम्मान बढ़ गया

तुषार का तबादला मुंबई हुआ तो रश्मि यह सोच कर खुश हो उठी

कि चलो इसी बहाने फिल्मी कलाकारों से मुलाकात हो जाएगी, वैसे कहां मुंबई घूमने जा सकते थे.

तुषार ने मुंबई आ कर पहले कंपनी का कार्यभार संभाला फिर बरेली जा कर पत्नी व बेटे को ले आया.

इधरउधर घूमते हुए पूरा महीना निकल गया, धीरेधीरे दंपती को महंगाई व एकाकीपन खलने लगा. उन के आसपास हिंदीभाषी लोग न हो कर महाराष्ट्र के लोग अधिक थे, जिन की बोली  अलग तरह की थी.

काफी मशक्कत के बाद उन्हें तीसरे माले पर एक कमरे का फ्लैट मिला था, जिस के आगे के बरामदे में उन्होंने रसोई व बैठने का स्थान बना लिया था.

रश्मि ने सोचा था कि मुंबई में ऐसा घर होगा जहां से उसे समुद्र दिखाई देगा, पर यहां से तो सिर्फ झुग्गीझोंपडि़यां ही दिखाई देती हैं.

तुषार रश्मि को चिढ़ाता, ‘‘मैडम, असली मुंबई तो यही है, मछुआरे व मजदूर झुग्गीझोंपडि़यों में नहीं रहेंगे तो क्या महलों में रहेंगे.’’

जब कभी मछलियों की महक आती तो रश्मि नाक सिकोड़ती.

घर की सफाई एवं बरतन धोने के लिए काम वाली बाई रखी तो रश्मि को उस से भी मछली की बदबू आती हुई महसूस हुई. उस ने उसी दिन बाई को काम से हटा दिया. रश्मि के लिए गर्भावस्था की हालत में घर के काम की समस्या पैदा हो गई. नीचे जा कर सागभाजी खरीदना, दूध लाना, 3 वर्ष के गोलू को तैयार कर के स्कूल भेजना, फिर घर के सारे काम कर के तुषार की पसंद का भोजन बनाना अब रश्मि के वश का नहीं था. तुषार भी रात को अकसर देर से लौटता था.

तुषार ने मां को आने के लिए पत्र लिखा, तो मां ने अपनी असमर्थता जताई कि तुम्हारे पिताजी अकसर बीमार रहते हैं, उन की देखभाल कौन करेगा. फिर तुम्हारे एक कमरे के घर में न सोने की जगह है न बैठने की.

तुषार ने अपनी पहचान वालों से एक अच्छी नौकरानी तलाश करने को कहा पर रश्मि को कोई पसंद नहीं आई.

तुषार ने अखबार में विज्ञापन दे दिया, फिर कई काम वाली बाइयां आईं और चली गईं.

एक सुबह एक अधेड़ औरत ने आ कर उन का दरवाजा खटखटाया और पूछा कि आप को काम वाली बाई चाहिए?

‘‘हां, हां, कहां है.’’

‘‘मैं ही हूं.’’

तुषार व रश्मि दोनों ही उसे देखते रह गए. हिंदी बोलने वाली वह औरत साधारण  मगर साफसुथरे कपडे़ पहने हुए थी.

‘‘मैं घर के सभी काम कर लेती हूं. सभी प्रकार का खाना बना लेती हूं पर मैं रात में नहीं रुक पाऊंगी.’’

‘‘ठीक है, तुम रात में मत रुकना. तुम्हारा नाम क्या है?’’

‘‘लक्ष्मी.’’

‘‘देखो लक्ष्मी, हमारी छोटी सी गृहस्थी है इसलिए अधिक काम नहीं है पर हम साफसफाई का अधिक ध्यान रखते हैं,’’ रश्मि बोली.

‘‘बीबीजी, आप को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा.’’

लक्ष्मी ने प्रतिमाह 3 हजार रुपए वेतन मांगा, पर थोड़ी नानुकुर के बाद वह ढाई हजार रुपए पर तैयार हो गई और उसी दिन से वह काम में जुट गई, पूरे घर की पहले सफाईधुलाई की, फिर कढ़ीचावल बनाए और गोलू की मालिश कर के उसे नहलाया.

तुषार व रश्मि दोनों ही लक्ष्मी के काम से बेहद प्रभावित हो गए. यद्यपि उन्होंने लक्ष्मी से उस का पता तक भी नहीं पूछा था.

लक्ष्मी शाम को जब चली गई तो दंपती उस के बारे में देर तक बातें करते रहे.

तुषार व रश्मि आश्वस्त होते चले गए जैसे लक्ष्मी उन की मां हो. वे दोनों उस का सम्मान करने लगे. लक्ष्मी परिवार के सदस्य की भांति रहने लगी.

सुबह आने के साथ ही सब को चाय बना कर देना, गोलू को रिकशे तक छोड़ कर आना, तुषार को 9 बजे तक नाश्ता व लंच बाक्स तैयार कर के देना, रश्मि को फलों का रस निकाल कर देना, यह सब कार्य लक्ष्मी हवा की भांति फुर्ती से करती रहती थी.

लक्ष्मी वाकई कमाल का भोजन बनाना जानती थी. रश्मि ने उस से ढोकला, डोसा बनाना सीखा. भांतिभांति के अचार चटनियां बनानी सीखीं.

‘‘ऐसा लगता है अम्मां, आप ने कुकिंग स्कूल चलाया है?’’ एक दिन मजाक में रश्मि ने पूछा था.

‘‘हां, मैं सिलाईकढ़ाई का भी स्कूल चला चुकी हूं्.’’

रश्मि मुसकराती मन में सोचती रहती कि उसे तो बढ़चढ़ कर बोलने की आदत है.

डिलीवरी के लिए रश्मि को अस्पताल में दाखिल कराया गया तो लक्ष्मी रात को अस्पताल में रहने लगी.

तुषार और अधिक आश्वस्त हो गया. उस ने मां को फोन कर दिया कि तुम पिताजी की देखभाल करो, यहां लक्ष्मी ने सब संभाल लिया है.

रश्मि को बेटी पैदा हुई.

तीसरे दिन रश्मि नन्ही सी गुडि़या को ले कर घर लौटी. लक्ष्मी ने उसे नहलाधुला कर बिस्तर पर लिटा दिया और हरीरा बना कर रश्मि को पिलाया.

‘‘लक्ष्मी अम्मां, आप ने मेरी सास की कमी पूरी कर दी,’’ कृतज्ञ हो रश्मि बोली थी.

‘‘तुम मेरी बेटी जैसी हो. मैं तुम्हारा नमक खा रही हूं तो फर्ज निभाना मेरा कर्तव्य है.’’

तुषार ने भी लक्ष्मी की खूब प्रशंसा की.

एक शाम तुषार, रश्मि व बच्ची को ले कर डाक्टर को दिखाने गया तो रास्ते में लोकल ट्रेन का एक्सीडेंट हो जाने के कारण दंपती को घर लौटने में रात के 12 बज गए.

घर में ताला लगा देख दोनों अवाक् रह गए. अपने पास रखी दूसरी चाबी से उन्होंने ताला खोला व आसपास नजरें दौड़ा कर लक्ष्मी को तलाश करने लगे.

चिंता की बात यह थी कि लक्ष्मी, गोलू को भी अपने साथ ले गई थी.

तुषार व रश्मि के मन में लक्ष्मी के प्रति आक्रोश उमड़ पड़ा था. रश्मि बोली, ‘‘यह लक्ष्मी भी अजीब नौकरानी है, एक रात यहीं रह जाती तो क्या हो जाता, गोलू को क्यों ले गई.’’

बच्चे की चिंता पतिपत्नी को काटने लगी. पता नहीं लक्ष्मी का घर किस प्रकार का होगा, गोलू चैन से सो पाएगा या नहीं.

पूरी रात चिंता में गुजारने के पश्चात जब सुबह होने पर भी लक्ष्मी अपने निर्धारित समय पर नहीं लौटी तो रश्मि रोने लगी, ‘‘नौकरानी मेरे बेटे को चोरी कर के ले गई, पता नहीं मेरा गोलू किस हाल में होगा.’’

तुषार को भी यही लग रहा था कि लक्ष्मी ने जानबूझ कर गोलू का अपहरण कर लिया है. नौकरों का क्या विश्वास, बच्चे को कहीं बेच दें या फिर मोटी रकम की मांग करें.

लक्ष्मी के प्रति शक बढ़ने का कारण यह भी था कि वह प्रतिदिन उस वक्त तक आ जाती थी.

रश्मि के रोने की आवाज सुन कर आसपास के लोग जमा हो कर कारण पूछने लगे. फिर सब लोग तुषार को पुलिस को सूचित करने की सलाह देने लगे.

तुषार को भी यही उचित लगा. वह गोलू की तसवीर ले कर पुलिस थाने जा पहुंचा.

लक्ष्मी के खिलाफ बेटे के अपहरण की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करा कर वह लौटा तो पुलिस वाले भी साथ आ गए और रश्मि से पूछताछ करने लगे.

रश्मि रोरो कर लक्ष्मी के प्रति आक्रोश उगले जा रही थी.

पुलिस वाले तुषार व रश्मि का ही दोष निकालने लगे कि उन्होंने लक्ष्मी का फोटो क्यों नहीं लिया, बायोडाटा क्यों नहीं बनवाया, न उस के रहने का ठिकाना देखा, जबकि नौकर रखते वक्त यह सावधानियां आवश्यक हुआ करती हैं.

अब इतनी बड़ी मुंबई में एक औरत की खोज, रेत के ढेर में सुई खोजने के समान है.

अभी यह सब हो ही रहा था कि अकस्मात लक्ष्मी आ गई, सब भौचक्के से रह गए.

‘‘हमारा गोलू कहां है?’’ तुषार व रश्मि एकसाथ बोले.

लक्ष्मी की रंगत उड़ी हुई थी, जैसे रात भर सो न पाई हो, फिर लोगों की भीड़ व पुलिस वालों को देख कर वह हक्की- बक्की सी रह गई थी.

‘‘बताती क्यों नहीं, कहां है इन का बेटा, तू कहां छोड़ कर आई है उसे?’’ पुलिस वाले लक्ष्मी को डांटने लगे.

‘‘अस्पताल में,’’ लक्ष्मी रोने लगी.

‘‘अस्पताल में…’’ तुषार के मुंह से निकला.

‘‘हां साब, आप का बेटा अस्पताल में है. कल जब आप लोग चले गए थे तो गोलू सीढि़यों पर से गिर पड़ा. मैं उसे तुरंत अस्पताल ले गई, अब वह बिलकुल ठीक है. मैं उसे दूध, बिस्कुट खिला कर आई हूं. पर साब, यहां पुलिस आई है, आप ने पुलिस बुला ली…मेरे ऊपर शक किया… मुझे चोर समझा,’’ लक्ष्मी रोतेरोते आवेश में भर उठी.

‘‘मैं मेहनत कर के खाती हूं, किसी पर बोझ नहीं बनती, आप लोगों से अपनापन पा कर लगा, आप के साथ ही जीवन गुजर जाएगा… मैं गोलू को कितना प्यार करती हूं, क्या आप नहीं जानते, फिर भी आप ने…’’

‘‘लक्ष्मी अम्मां, हमें माफ कर दो, हम ने तुम्हें गलत समझ लिया था,’’ तुषार व रश्मि लक्ष्मी के सामने अपने को छोटा समझ रहे थे.

‘‘साब, अब मैं यहां नहीं रहूंगी, कोई दूसरी नौकरी ढूंढ़ लूंगी पर जाने से पहले मैं आप को आप के बेटे से मिलाना ठीक समझती हूं, आप सब मेरे साथ अस्पताल चलिए.’’

तुषार, लक्ष्मी, कुछ पड़ोसी व पुलिस वाले लक्ष्मी के साथ अस्पताल पहुंच गए. वहां गोलू को देख दंपती को राहत मिली.

गोलू के माथे पर पट्टी बंधी हुई थी और पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था.

डाक्टर ने बताया कि लक्ष्मी ने अपने कानों की सोने की बालियां बेच कर गोलू के लिए दवाएं खरीदी थीं.

‘‘साब, आप का बेटा आप को मिल गया, अब मैं जा रही हूं.’’

तुषार और रश्मि दोनों लक्ष्मी के सामने हाथ जोड़ कर खड़े हो गए, ‘‘माफ कर दो अम्मां, हमें छोड़ कर मत जाओ.’’

दोनों पतिपत्नी इतनी अच्छी आया को खोना नहीं चाहते थे इसलिए बारबार आग्रह कर के उन्होंने उसे रोक लिया.

लक्ष्मी भी खुश हो उठी कि जब आप लोग मुझे इतना मानसम्मान दे रहे हैं, रुकने का इतना आग्रह कर रहे हैं तो मैं यहीं रुक जाती हूं.

‘‘साब, मेरा मुंबई का घर नहीं देखोगे,’’ एक दिन लक्ष्मी ने आग्रह किया.

तुषार व रश्मि उस के साथ गए. वह एक साधारण वृद्धाश्रम था, जिस के बरामदे में लक्ष्मी का बिस्तर लगा हुआ था.

आश्रम वालों ने उन्हें बताया कि लक्ष्मी अपने वेतन का कुछ हिस्सा आश्रम को दान कर देती है और रातों को जागजाग कर वहां रहने वाले लाचार बूढ़ों की सेवा करती है.

अब तुषार व रश्मि के मन में लक्ष्मी के प्रति मानसम्मान और भी बढ़ गया था.

लक्ष्मी के जीवन की परतें एकएक कर के खुलती गईं. उस विधवा औरत ने अपने बेटे को पालने के लिए भारी संघर्ष किए मगर बहू ने अपने व्यवहार से उसे आहत कर दिया था, अत: वह अपने बेटे- बहू से अलग इस वृद्धाश्रम में रह रही थी.

‘‘संघर्ष ही तो जीवन है,’’ लक्ष्मी, मुसकरा रही थी.

प्रेम विवाह: भाग 1- अभिजित ने क्यों लिया तलाक का फैसला?

अभी अभी कैथरीन और अभिजित में घमासान हो चुका था. अभिजित तैश में आ कर दरवाजा धड़ाम से बंद कर बाहर जा चुका था और कैथरीन चाय का खाली प्याला हाथ में थामे बुत बनी बैठी थी. उस का दिमाग एकदम सुन्न पड़ गया था. इस अप्रत्याशित प्रहार से वह एकदम बौखला गई थी. उस ने सपने में भी नहीं सोचा था कि अभि उसे यों छोड़ जाएगा. एक ही झटके में उस ने सारे रिश्तेनाते तोड़ दिए थे.

कैसी विडंबना थी कि जो व्यक्ति उस की मरजी के बिना एक कदम भी न उठाता था, वह उसे आज यों ठुकरा कर चला गया था. जो पुरुष उस के बिना एक पल भी नहीं रह पाता था, उसे अब उस की शक्ल तक देखना भी गवारा न था.

अभि में यह बदलाव धीरेधीरे आया था. पहले उस की दिनचर्या बदली थी.

‘‘डार्लिंग,’’ अभि ने कहा था, ‘‘हमारा रविवार का पिक्चर का प्रोग्राम कैंसिल. मुझे कुछ छात्रों के शोधकार्य जांचने हैं, उन का मार्गदर्शन करना है.’’

‘‘ठीक है,’’ उस ने सिर हिलाया. यह सब तो एक कालेज के प्रोफैसर की कार्यशैली में शामिल ही था. इस में कोई नई बात न थी.

फिर नित नए बहाने बनने लगे. आज स्टाफ मीटिंग है तो आज कुछ और.

इस पर भी उसे कोई शक नहीं हुआ. पर एक दिन उस ने अभिजित को रंगे हाथों पकड़ लिया. कैथरीन अपनी अमेरिकन सहेली डोरिस के साथ सुपर मार्केट में खरीदारी कर रही थी कि डोरिस ने उसे कोचते हुए कहा, ‘‘कैथी, उधर देख तेरा मियां बैठा है. वहां, उस कौफी शौप में. और यह उस के साथ कौन है भई? यह तो कोई स्टुडैंट दिखती है. पर इन्हें देखने से तो नहीं लगता कि ये पढ़ाईलिखाई की बातें कर रहे हैं. कैथी, मुझे तो कुछ दाल में काला नजर आता है. सच तो यह है कि मैं ने एक उड़ती हुई खबर सुनी थी कि तेरे पति का किसी छात्रा के साथ चक्कर चल रहा है. आज अपनी आंखों से देख भी लिया.’’

कैथरीन का चेहरा फक पड़ गया था.

‘‘कैथी, तू ने गौर किया किस तरह ये दोनों दीनदुनिया से बेखबर, एकदूसरे की आंखों में आंखें डाले ऐसे बातें कर रहे हैं जैसे पे्रमी हों. मुझे तो आसार अच्छे नजर नहीं लगते. कैथी, तू अपने पति की लगाम कस कर रख, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा.’’

कैथरीन गुस्से से होंठ चबाते हुए बोली, ‘‘आने दो अभि को घर पर. आज उस की ऐसी खबर लूंगी कि जिंदगी भर याद रखेगा. उसे अपने पद की गरिमा का भी खयाल नहीं. इस तरह खुलेआम, दिनदहाड़े अपनी छात्रा के साथ रोमांस लड़ाने का क्या मतलब?

‘‘आज मैं ने तुम्हें नौर्थ मौल में देखा. वह लड़की कौन थी जिस के साथ तुम बैठे कौफी पी रहे थे?’’ कैथरीन ने सवाल दागा.

अभि चौकन्ना हो गया, ‘‘वह तो सुहानी है मेरी एक स्टुडैंट. शोधकार्य कर रही है और जबतब मुझ से मदद मांगने आ जाती है.’’

‘‘लेकिन यह काम कालेज में या अपने घर में भी तो हो सकता है. तुम जानते हो पब्लिक प्लेस में तुम्हें किसी लड़की के साथ देख कर लोग इस का गलत मतलब निकाल सकते हैं.’’

‘‘ओह,’’ अभि ने मुंह बिचकाया, ‘‘लोगों का क्या, उन्हें तो तिल का ताड़ बनाने में देर नहीं लगती और तुम भूल रही हो कि यह अमेरिका है, इंडिया नहीं. यहां लड़कालड़की साथ बैठे हों तो कोई परवाह नहीं करता.’’

‘‘सो तो है पर फिर भी हमें सावधानी बरतनी चाहिए ताकि किसी को उंगली उठाने का मौका न मिले?’’

वह खोदखोद कर अभि से सवाल पूछती रही. आखिर सचाई सामने आ ही गई.

‘‘अब असली बात सुन ही लो तो बेहतर है. मैं तुम्हें कई दिनों से बताना चाह रहा था और सही मौके की तलाश में था. मैं और सुहानी एकदूसरे को चाहते हैं. हम एकदूसरे के बिना नहीं रह सकते.’’

उसे एक झटका लगा.

‘‘यह क्या कह रहे हो अभि? यह क्या तुम्हारी प्यार करने की उम्र है?’’

‘‘प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती,’’ अभि ने कहा.

‘‘ठीक है, पर जरा अपनी मानमर्यादा का तो खयाल करो. वह लड़की तुम से उम्र में करीब 20 साल छोटी है.’’

‘‘इस से क्या होता है?’’

‘‘अभि पागल न बनो,’’ उस ने उसे प्यार से समझाना चाहा.

पर अभिजित अपनी बात पर अड़ा रहा.

‘‘ठीक है,’’ कैथरीन ने मौके की नजाकत समझते हुए हथियार डाल दिए. उस ने स्थिति से समझौता करने की सोची, ‘‘मैं तुम्हारी भावनाओं की कद्र करती हूं. तुम उस लड़की के प्रति आकर्षित हो और वह भी तुम्हें शह दे रही है. हमारी शादी को 14 साल हो गए और हो सकता है कि तुम अपनी जिंदगी में कुछ नयापन चाह रहे हो. खैर, जो हुआ सो हुआ. मैं तुम्हारी इस क्षणिक कमजोरी को, इस गलती को नजरअंदाज करने के लिए तैयार हूं. अब यह नादानी छोड़ो और उस मुई सुहानी को अलविदा कह कर मेरे पास वापस आ जाओ.’’

‘‘नहीं, हम ने तय कर लिया है कि हम एकदूसरे के बिना नहीं रह सकते. मुझे तुम से तलाक चाहिए.’’

‘‘तलाक,’’ कैथरीन के दिमाग में जैसे एक हथौड़ा लगा. एकबारगी तलाक की मांग. तो मामला यहां तक पहुंच चुका है, उस ने सोचा.

‘‘अभि, यह तुम क्या कह रहे हो?’’ उस के होंठ थर्राए, ‘‘हम ने प्रेम विवाह किया था. इतने साल साथ बिताए हैं. क्या यह बात तुम्हारे लिए कोई माने नहीं रखती?’’

‘‘मैं तुम से बहस नहीं करना चाहता.

मैं तुम्हें सिर्फ इतना बताना चाहता हूं कि मेरा इरादा अटल है. मुझे तुम से तलाक चाहिए,

बस. मैं और सुहानी शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं.’’

‘‘अभि,’’ उस के मुंह से एक हृदयविदारक चीख निकली पर अभि कहां पसीजने वाला था. कैथरीन के गिड़गिड़ाने और उस के आंसुओं का उस पर कोई असर नहीं हुआ. वह टुकुरटुकुर देखती रही और अभिजित एक छोटी अटैची में अपना सामान भर कर चला गया.

अब क्या करे वह? उस ने अपने से सवाल किया. इस देश में यह सब होता ही रहता था. रोज जोड़े बदलते हैं, मानो जुराब के जोड़े हों. शादी के बंधन की कोई मान्यता ही न थी. मन भर गया तो अलग हो गए. आज इस के साथ तो कल किसी और के साथ.

अब वह भी उस जमात में शामिल हो जाएगी. तलाकशुदा, परित्यक्ता, पति की ठुकराई हुई, अकेली, गतिहीन. एक बिना मस्तूल की नाव की तरह डूबतीउतराती…

कल तक उस की सखीसहेलियां उस से रश्क करती थीं. आपस में बातें करते हुए वे कहतीं, ‘‘कितना सीधा पति मिला है कैथरीन को. उस के इशारों पर नाचता है. सब से बड़ी बात यह कि वह कैथी को छोड़ किसी और की तरफ देखता भी नहीं. भई कैथरीन, हमें भी यह गुर बताओ कि अपने पति को कैसे वश में रखा जाता है?’’

कैथरीन हंस देती, ‘‘मेरा मियां शादी से पहले अपनी मां का पल्लू थामे रहता था. अब मेरे आंचल से बंधा हुआ है.’’

वे सब ठहाका लगा कर हंसतीं और कैथरीन फूली न समाती. पर पलक झपकते ही उस का नीड बिखर गया था. उस के सपनों का महल ताश के पत्तों सा भरभरा कर गिर गया था.

अब क्या करे वह? इंडिया चली जाए? पर वहां उस के लिए कौन बैठा था. एक मां थी, जो कभी की चल बसी थी और ससुराल में उस के लिए कोई जगह न थी. उसे अभि के शब्द याद आए, ‘मैं सुहानी के बिना जी नहीं सकता.’ वह विद्रूप सी हंसी हंसी. यही सब तो अभि ने एक दिन उस से भी कहा था.

कैथरीन अचानक पिछली यादों में खो गई. वह उस समय सुहानी की उम्र की ही थी. कालेज में पहले ही दिन उस की सहेलियों ने उस से कहा, ‘तुझे खुश होना चाहिए कि तू इंगलिश में औनर्स कर रही है और तेरा प्रोफैसर है अभिजित अय्यर.’

‘क्यों, कोई तोप है वह?’ उस ने लापरवाही से कहा.

‘अरे तू उसे देख लेगी तो अपने होश खो बैठेगी. कितना हैंडसम है वह.’

‘फिल्म स्टार है क्या?’

‘अरी, फिल्म स्टार से भी बढ़ कर है. फिल्म स्टार में सिर्फ शक्ल होती है. इस में शक्ल और अक्ल दोनों हैं. कालेज की लड़कियां उस के आगेपीछे मंडराती हैं पर वह है कि किसी को घास नहीं डालता.’

‘क्यों भला?’ उसे कुतूहल हुआ.

‘क्या बताएं, बड़ा ही रूखा है. एकदम नीरस, घुन्ना. बस यों समझो कि किताबी कीड़ा है. नाक की सीध में क्लास में आता है और पढ़ा कर चला जाता है. न किसी से लेना न देना. किसी लड़़की की ओर ताकता भी नहीं.’

‘अच्छा.’

‘हां, हम सब कोशिश कर के हार गईं, किसी को लिफ्ट नहीं देता. बड़ी टेढ़ी खीर है.’

‘अभी उस का पाला कैथरीन नामक लड़की से नहीं पड़ा है,’ वह मुसकरा कर बोली.

‘अच्छा जी, इतना गुमान है अपने रंगरूप पर? मैं शर्त बदती हूं कि तू उसे डिगा नहीं सकेगी. मुंह की खाएगी और अपना सा मुंह ले कर आएगी,’ शीला ने कहा.

‘लगी शर्त. मैं दावे से कहती हूं कि फर्स्ट ईयर खत्म होतेहोते प्रोफैसर साहब मेरी जेब में होंगे. अगर जीत गई तो तुम्हें मुझे ताज होटल में दावत देनी होगी.’

‘और अगर ऐसा नहीं हुआ तो?’

‘तो मैं तुम लोगों को चौपाटी पर चाट खिलाऊंगी.’

‘डन,’ उन्होंने परस्पर हाथ मिलाया.

अब ‘औपरेशन अय्यर’ शुरू हुआ. कैथरीन जानबूझ कर अभिजित का ध्यान अपनी तरफ खींचने का प्रयास करती. वह क्लास में कोई सवाल पूछता तो झट अपना हाथ उठा देती. उस के सवालों का उलटापुलटा जवाब देती. बाकी विद्यार्थी हंसते और अय्यर खिसियाता. उसे अपने चश्मे के अंदर से घूरता. क्लास में देर से आती ताकि अभिजित का ध्यान उस की तरफ खिंचे. जब उस ने सुना कि अभिजित शेक्सपीयर के एक नाटक का निर्देशन करने वाला है, तो झट नाटक में भाग लेने पहुंच गई. उस के बाद वह उस के पास जबतब अपने प्रश्नों के समाधान के लिए पहुंच जाती.

एक दिन उस ने केक का डब्बा आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘लीजिए सर.’

‘यह क्या है?’

‘आज मेरा जन्मदिन है. यह मेरी मां का बनाया हुआ केक है, जो उन्होंने गोवा से भेजा है और मैं आप के लिए लाई हूं.’

‘ओह धन्यवाद,’ उस ने केक का टुकड़ा मुंह में भर लिया.

दूसरे दिन वह गेट के बाहर निकली तो अभिजित ने उसे अपनी खटरा कार से आवाज दी, ‘सुनिए मिस कैथरीन.’

कैथरीन ने चौंकने का नाटक किया, ‘ओह सर आप हैं. कहिए, मुझ से कोई काम था?’

‘हां, मैं तुम्हारे लिए फूल लाया था,’

उस ने गुच्छा आगे किया, ‘तुम्हारे जन्मदिन का तोहफा.’

‘ओह,’ वह हर्ष से किलकी, ‘कितने सुंदर फूल हैं, वे भी लाल गुलाब के, जो मुझे बेहद पसंद हैं.’

‘क्या मैं आप को कहीं ड्रौप कर सकता हूं?’ अभि ने झिझकते हुए कहा.

‘ओह शुक्रिया सर, पर आप को मेरी वजह से परेशानी होगी. मैं मरीन ड्राइव पर लेडीज होस्टल में रहती हूं.’

‘मैं मलाबार हिल पर रहता हूं. आप को रास्ते में छोड़ता चला जाऊंगा.’

‘ओह मलाबार हिल तो बड़ा शानदार एरिया है. वहां चीफ मिनिस्टर की कोठी और उद्योगपतियों के बंगले हैं.’

‘हां, उन्हीं बंगलों के बीच मेरा किराए का मकान है, जो जीर्णशीर्ण और शायद 100 साल पुराना है. गगनचुंबी, चमचमाती इमारतों के बीच एक धब्बे जैसा. उस में मेरे बाप दादा आ कर बस गए थे. मैं अपने सम्मिलित परिवार के साथ वहां रहता हूं.’

‘सम्मिलित परिवार के माने…?’

‘मैं, मेरे मातापिता, मेरी 2 छोटी बहनें, एक विधवा बूआ, उन के 2 बेटे, एक दादी व एक नानी.’

‘इतने सारे लोग एकसाथ,’ उस ने अपना सिर थाम लिया. ‘मेरा मतलब, मुझे देखिए सर मेरा इस दुनिया में एक मां को छोड़ कर और कोई नहीं है. भाईबहन का न होना मुझे बहुत खलता है.’

‘क्या तुम कभी मेरे परिवार से मिलना चाहोगी?’

‘अवश्य, जब आप कहें… यहां गाड़ी रोक लीजिए. इन फूलों के लिए अनेक धन्यवाद. बाई द वे सर क्या आप जानते हैं कि लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है?’

‘अच्छा? यह बात मैं नहीं जानता था.’

‘हां, लाल गुलाब खासकर उन्हीं लोगों को दिया जाता है, जिन के लिए मन में प्यार हो मसलन प्रेयसी या पत्नी.’

वह उस की ओर विमूढ़ सा देखता रह गया. कैथरीन खिलखिलाते हुए होस्टल के गेट के अंदर दाखिल हो गई. उस की सहेलियों ने उसे ताज होटल में खाना खिलाया और बीए की परीक्षा पास कर के वह निकली तो दीक्षांत समारोह के दिन उस के एक हाथ में कालेज की डिगरी थी और दूसरे हाथ की उंगली में अभिजित की दी हुई सगाई की अंगूठी झिलमिला रही थी.

पहला झटका उसे तब लगा जब उस ने जाना कि अभि के मातापिता उन दोनों की शादी के खिलाफ हैं.

‘क्या इस पूरे शहर में तुझे इसे छोड़ और कोई लड़की नहीं मिली?’ मांबाप ने लताड़ा, ‘हम उच्च कोटि के ब्राह्मण हैं और वह क्रिश्चियन. कैसे जमेगा? हमारे खानपान, रहनसहन में जमीनआसमान का अंतर है.’

अभि ने अपने पिता को किसी तरह समझाबुझा लिया था पर मां अड़ के बैठी थीं. ‘अरे सिर्फ सुंदर और पढ़ीलिखी होने से क्या होता है,’ उन्होंने बहस की थी, ‘शादी के लिए लड़की का कुल, गोत्र और खानदान देखा जाता है, कुंडलियां मिलाई जाती हैं. क्या हम नहीं जानते कि ईसाई लोग क्या हैं. ये पिछड़ी जाति के लोग पहले अंगरेजों के यहां बैरा और बावर्ची का काम किया करते थे. फिर बपतिस्मा पढ़ कर ईसाई बन कर अंगरेजों के बराबर कुरसी पर जा डटे. इन्हें हम काले साहब कहा करते थे पर ये लोग अपने को अंगरेजों से कम नहीं समझते थे.’

यह सब कैथरीन ने सुना तो तिलमिला कर बोली, ‘अपनी मां से कहो कि मेरे दादा अंगरेज थे और मेरी दादी ब्राह्मण. उन का प्रेम विवाह हुआ था. मेरी मां के पूर्वज पुर्तगाली थे.’

‘छोड़ो यह सब. इन बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं ने मां से साफ कह दिया कि मैं शादी करूंगा तो केवल तुम से. आखिर मैं अपनी मां का इकलौता लाड़ला बेटा हूं और यह घर भी मेरी बदौलत चलता है, इसलिए मां को मेरी बात माननी ही पड़ी.’

Monsoon Special: आंखों की बीमारी से बचना है जरूरी

गरमी की तपन के बाद बारिश की रिमझिम फुहारें बड़ा सुकून देती हैं. लेकिन इस मौसम में नमी और उमस बढ़ने के कारण रोगाणु और बैक्टीरिया भी बड़ी संख्या में पनपने लगते हैं. इन के कारण आंखों के संक्रमणों जैसे स्टाई, फंगल इंफेक्शन, कंजक्टिवाइटिस और दूसरी कईं समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. आंखें हमारे शरीर का बहुत ही नाजुक और महत्वपूर्ण अंग हैं, इसलिए मानसून में हमें अपनी आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. जानिए इस मौसम में आंखों की कौनकौन सी समस्याएं हो जाती हैं और इन्हें स्वस्थ्य रखने और संक्रमण से बचाने के लिए क्या करें.

1 . कंजक्टिवाइटिस है खतरनाक

कंजक्टिवाइटिस में आंखों के कंजक्टाइवा में सूजन आ जाती है. यह पलकों की म्युकस मेम्ब्रेन में होता है जो इस की सब से भीतरी परत बनाती है. आंखों से पानी जैसा डिस्चार्ज निकल सकता है.  सूजन आना, लाल हो जाना और खुजली होना जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं. कंजक्टिवाइटिस के कारणों में फंगस या वाइरस का संक्रमण, हवा में मौजूद धूल या परागकण और मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शामिल है.  कंजक्टिवाइटिस से बचने के लिए अपनी आंखों को साफ रखें. दिन में कम से कम 3-4 बार ठंडे पानी से आंखों को धोएं. ठंडे पानी से आंखें धोने से रोगाणु निकल जाते हैं. अपनी निजी चीजें जैसे टॉवेल, रूमाल किसी से साझा न करें. स्विमिंग के लिए न जाएं.

2. कार्नियल अल्सर से बचना है जरूरी

आंखों की पुतली के उपर जो पतली झिल्ली या परत होती है उसे कार्निया कहते हैं. जब इस पर खुला फफोला हो जाता है तो इसे कार्नियल अल्सर कहते हैं. यह समस्या बैक्टीरिया, फंगस या वाइरस के संक्रमण के कारण हो जाती है. इस के कारण अत्यधिक दर्द होना, पस निकलना और धुंधला दिखाई देना जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं.

3. मौनसून में होने वाली आम प्रौब्लम है आई स्टाई

आई स्टाई को सामान्य बोलचाल की भाषा में आंखों में फुंसी होना कहते हैं. यह मानसून में आंखों में होने वाली एक प्रमुख समस्या है. यह आंखों की पलकों पर एक छोटे उभार के रूप में होती है. इनसे पस निकल सकता है और पलकें लाल हो जाती हैं.

यह सामान्यता आंखों को गंदे हाथों से रगड़ने या नाक के बाद तुरंत आंखों को छूने से भी होता है क्यों कि कुछ बैक्टीरिया जो नाक में पाये जाते हैं वे स्टाईस का कारण माने जाते हैं. मानसून में होने वाले बैक्टीरिया के संक्रमण इस का प्रमुख कारण माना जाता है.

आई 7 चौधरी आई सेंटर के डाक्टर राहिल चौधरी से की गई बातचीत पर आधारित

Anupama: जिस सीन से दर्शक हुए शॉक, उस पर हंस रहे पाखी-अधिक, देखें वीडियो

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में अधिक पाखी से उससे नौकरी छोड़ने के लिए कहता है, लेकिन पाखी नहीं मानती है. पाखी अधिक को जवाब देती कि तुम्हें डर है ना कि मैं कहीं बडी को बता न दूं कि तुम और तुम्हारी बहन पूरे परिवार को खा रहे हैं. इस बात से नाराज होकर अधिक पाखी को तमाचा मार देता है. ‘अनुपमा’ सीरियल में पाखी और अधिक का ये सीन चर्चा का विषय बन गया है. सीरियल में घरेलू हिंसा के मुद्दे को उठाने की कोशिश की जा रही है. शो का ये सीन इतना पॉपुलर हुआ कि दर्शकों का BP बढ़ गया था.

पाखी-अधिक का वायरल वीडियो

एक तरफ जहां इस सीन को देखकर दर्शकों का हाई ब्लड प्रेशर हो जाता है. वहीं दूसरी ओर रियल लाइफ में पाखी और अधिक इस सीन को देखकर काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में मुस्कान बामने पाखी/स्वीटी का किरदार निभाती है. वहीं अधिक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर का रियल लाइफ में भी उनका नाम अधिक मेहता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne (@muskanbamne)

वीडियो में हंसते नजर आए पाखी-अधिक

एपिसोड के टेलीकस्ट के बाद दोनों एक्टर्स एक-साथ बैठकर यह सीन एन्जॉय कर रहे है. दोनों शो के उन मोमेंट्स को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है. वहीं मुस्कान बामने ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा है- ये क्या हो रहा है. अधिक वर्सेज पाखी. हमें यह सीन करते हुए बहुत ही मजा आया कि हम अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे, कि अधिक शो में कितना बड़ा पलटू है.

मुस्कान ने आगे लिखा है- जरा देखो उसे. लेकिन, लेकिन, लेकिन…. पाखी का भी पारा सांतवे आसमान पर है. हिसाब तो होकर रहेगा अधिक मेहता. क्या आप लोग एक्साइटेड हैं. इसी वीडियो पर कई यूजर ने कमेंट्स किए है. एक यूजर ने लिखा अधिक तुमसे यह उम्मीद नहीं थी. अब पाखी सही रास्ते पर आई तो तुम्हारा शुरु हो गया.

BB OTT 2: इन 4 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नौमिनेशन की तलवार, कौन होगा घर से बेघर

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों काफी लाइमलाइट में है. शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. बिग बॉस ओटीटी 2 में यूट्यूबर्स बनाम टीवी स्टार्स के बीच एक लड़ाई देखने के लिए मिल रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भी एल्विश यादव, मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन तीनों में से ही कोई एक कंटेस्टेंट इस सीजन का विनर बनेगा.

मगर, इससे पहले शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स को नौमिनेशन का सामना करना पड़ा. इस हफ्ते शो के चार कंटेस्टेंट नॉमिनेशन में अटक सकते  हैं.

इन 4 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नौमिनेेशन की तलवार

बिग बॉस ओटीटी 2 को जनता से बेहद प्यार मिल रहा है. बिग बॉस कंटेस्टेंट्स मनीषा रानी सबके निशाने पर है. वहीं मनीषा रानी की बहस पूजा भट्ट से कई बार हो चुकी है. जिया और अविनाश से मनीषा रानी की बनती नहीं है.  इसी कारण वह लगातर नॉमिनेट हो रही है. इस बार भी मनीषा पर नौमिनेेशन की तलवार आ गई है.

जद हदीद और अविनाश सचदेव

बीबी हाउस में कई दिनों से जद हदीद कुछ भी अच्छा नहीं कर रहे. इस हफ्ते नौमिनेशन टास्क में जद हदीद बुरी तरह फंस गए हैं. वहीं जद हदीद पहले भी नॉमिनेट हो चुके है. तब कहा जा रहा था कि वह इविक्ट होंगे.

बिग बॉस ओटीटी 2 के स्ट्रांग कंटेस्टेंट अविनाश सचदेव माने जा रहे थे, लेकिन वह अपनी गेम को समझ नहीं पाए. अविनाश पर भी इस हफ्ते इविक्शन की तलवार लटक रही है. वह भी नौमिनेशन में आए हैं.

जिया शंकर पर लटकी नौमिनेशनकी तलवार

बिग बॉस ओटीटी 2 के इस वीक के नौमिनेशन में चौथा नाम जिया शंकर है. बीबी हाउस की सबसे कंफ्यूज कंटेस्टेंट है उनका गेम कोई भी नहीं समझ पा रहा. वहीं बिग बॉस के मेकर्स नें अभी तक नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग लाइन्स को नहीं खोला है. ऐसे में कहा जा रहा है बिग बॉस इन 4 कंटेस्टेंट्स को एक और मौका दे सकते हैं. वहीं बाकी 4 कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते सेव है. बीते वीकेंड के वार पर आशिका भाटिया हो गई इविक्ट.

ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट है ये लिपस्टिक शेड्स, अपनी मेकअप किट में करें शामिल

अगर आपको मेकअप करना बेहद पसंद है और आप ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट लिपस्टिक शेड देख रही हैं तो ये लेख आप के लिए है. आमतौर पर महिलाओं को मेकअप करना खूब पसंद होता है, ऐसे में वे अक्सर मेकअप प्रोडक्ट खरीदती रहती हैं. महिलाओं की रोजमर्रा लाइफ में लिपस्टिक की खास अहमियत है. लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा है, लिपस्टिक ही मेकअप की जान है.

कई बार महिलाएं अपने ऑफिस लुक्स के लिए ऐसी लिपस्टिक शेड्स चुन लेती हैं, जो उनके लुक को बहुत ज्यादा ओवर दिखाने लगता है. लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे लिपस्टिक शेड्स लेकर आए हैं, जो आपके ऑफिस लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.

  1. कोरल कलर

कोरल लिपस्टिक बेहद बोल्ड होती हैं, लेकिन आप निश्चित रूप से इस रंग को अपने ऑफिस लुक के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. कोरल लिप कलर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका बाकी मेकअप न्यूट्रल रहे. आप इस तरह अपनी आंखों को सॉफ्ट रख सकती हैं और हल्का ब्लश लगा सकती हैं. कोरल शेड्स हर स्किन टोन पर अच्छे नहीं लगते इसलिए इसे कभी भी ऑनलाइन न खरीदें, खरीदने से पहले हमेशा एक बार अपने लगाकर अपने फेस पर देख लें.

2. पीच

यह एक सॉफ्ट लिपस्टिक शेड है, जो ज्यादातर महिलाओं के फेवरेट लिपस्टिक शेड में शामिल होता है. लेकिन डार्क स्किन टोन की महिलाओं को इस शेड को लगाने से बचना चाहिए. अगर आप ऑफिस लुक के लिए डार्क और चमकीले रंगों को लगाने से बचना चाहती हैं तो ये लिपस्टिक शेड आपके लिए बिल्कुल सही है.

3. मौवे

मौवे शेड्स किसी भी मौके के लिए सबसे अच्छा लिपस्टिक शैड है. अपने ऑफिस लुक के लिए आप मौवे लिप शैड को चुन सकते .यह लिपस्टिक शेड दिखने में बिल्कुल भी चटक नहीं है. सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस शेड को हर मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. भूरा रंग

भूरे रंग की लिपस्टिक शेड आज के समय में काफी ट्रेंडी है. कॉलेज की लड़कियों से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इस शेड को लगाना पसंद करती हैं. भूरे रंग की लिपस्टिक हर स्किन टोन के साथ मैच करती है और इसमें कोई डाउट नहीं है कि यह आपके लुक को ग्रेस देने में मदद करती है.

5. सॉफ्ट पिंक शेड

यह कलर महिलाओं को काफी पसंद आता है और हर महिला इस रंग की लिपस्टिक शेड को लगाना बेहद पसंद करती हैं. शादी हो, पार्टी हो, डेटिंग, या ऑफिस के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

अब घर चल: भाग 1- जब रिनी के सपनों पर फिरा पानी

‘ इतनी मुश्किल से तो जिंदगी में यह खुशी आई है… इसे भी पूरे दिल से महसूस नहीं कर पा रही हूं. बहारें तो जैसे कह कर गई हैं मेरे दर से कि हम कभी नहीं लौटेंगी यहां. हां कभी थीं मेरी जिंदगी में भी बहारें… सगी बहनों सी… अच्छी सहेलियों सी,’ एक लंबी गहरी ठंडी सांस ले कर रिनी ने सोचा और

पलंग की पीठ से सिर टिका कर मौजूदा हालात से नजरें चुरा कर पलकों का परदा गिरा दिया और आहिस्ताआहिस्ता लौट चली उन बेफिक्र दिनों की ओर जब लमहालमहा जिंदगी गुनगुनाती थी. हंसीखुशी, मुसकराहटें, फूल, कलियां, चांदसितारे, धूप, दिलकश हवाएं उस के कदमों के संग कदम मिला कर चलती थीं.

वह और उस से 8 साल बड़ी रचना दीदी अम्मू व पापा की बेहद लाडली थीं. बेटा न होने का अफसोस अम्मू व पापा को कभी नहीं हुआ. वे दोनों ही जान छिड़कते थे अपनी राजदुलारियों पर और रचना दी तो उसे अपनी गुडि़या सम झती थीं. रचना दी के ब्याह के बाद उदासी तो छाई घर भर में पर रिनी तो जैसे राजकुमारी से रानीमहारानी बन गई. चिंता की परिभाषा उसे नहीं पता थी. अभावों से उस का परिचय नहीं था और परेशानियों, गमों से जानपहचान नहीं थी उस की. वक्त आने पर बांकासजीला और उन से भी ज्यादा समृद्ध घराने का रंजन उसे चाव के साथ ब्याह कर ले गया.

2 शादीशुदा बहनों की इकलौती भाभी थी वह. बहनें तो रिसैप्शन के अगले दिन ही चली गईं. अब रह गए घर में कुल जमा 4 प्राणी वह, रंजन और मम्मीडैडी. बुलबुल सी चहकती

फिरती थी रिनी घरआंगन में. देखदेख रंजन निहाल होते और सासससुर मुग्ध, पर यह चाव चार दिन की चांदनी ही साबित हुआ. चहकती रिनी की गरदन पर वक्त ने पंजा कसना शुरू कर दिया. 6 महीने के बाद ही घर में बच्चे की मांग उठने लगी.

मम्मी की चेतावनियां, ‘‘वारिस तो हमें चाहिए ही रिनी रानी, कान खोल कर सुन लो. कुछ इस्तेमाल कर रही हो तो फौरन बंद कर दो.’’

डैडीजी भी कहां पीछे रहने वाले थे, ‘‘अरे, पार्क में भाईबंधू पोतेपोतियों को घुमानेखिलाने लाते हैं तो जलन होती है. जब कोई पूछता है कि ‘‘आप कब दादा बनने वाले हैं सुभाषजी, बहू की क्या खुशखबरी है? अब तो साल से ऊपर हो चला ब्याह को, तो बड़ी शर्म आती है.’’

एक रंजन ही थे जो कुछ न कहते थे और उस की पीठ पर तसल्ली भरा हाथ रख देते थे. तब वह चैन की सांस लेती थी. लेकिन 4 महीने और आगे खिसकी ब्याह की उम्र तो वे भी उन्हीं की टीम में शामिल हो गए. मां से जाने क्या सीखपढ़ कर कमरे में आते और उस की ओर पीठ कर के लेट जाते.

रिनी मनुहार करती तो भड़क उठते, ‘‘क्या फायदा, बंजर खेत में हल चलाने का? अरे, एक वारिस भी न दे पाई इस घर को तो काहे की पत्नी, कैसी औरत?’’

रिनी ने रंजन के इस रूप की तो कभी कल्पना भी नहीं की थी.

घर भर का प्यार कपूर की गंध की तरह उड़ गया था और मम्मी न जाने किनकिन तरकशों से विष बु झे तीर निकालनिकाल कर अचूक निशाना साध कर चलातीं, जिन से रिनी का कलेजा लहूलुहान हो उठता था.

ये ताने कभीकभी तो अति पार कर जाते, ‘‘अरे, कालो महरी के घर हर बरस 1 बच्चा होता है और हमारी तारा धोबन को ही देख लो… 4 सालों में 3 बालक उस के आंगन में आ गए… एक हमारी ही देहरी सूनी है.’’

रिनी के ब्याह की उम्र 3 साल हो गई और यातनाओं की असीम. बातबात पर हाथ भी उठाने लगे थे रंजन. सास ने कभी हाथ तो नहीं उठाया, लेकिन उन के कड़वे कटाक्ष मार से भी ज्यादा घातक होते थे. कभी कोई गलती से भी पूछ लेता कि बहू की खुशखबरी कब सुना रही हो तो वे माथे पर हाथ मार कर कहतीं, ‘‘अब तो इस घर से गम की खबरें ही बाहर आएंगी कि गायत्री बिन पोते का मुंह देखे ही मर गई.’’

सिर  झुकाए, आंखें नम किए रिनी इस तरह सुनती जैसे वह जानबू झ कर औलाद न पैदा करने का गुनाह कर रही हो.

एक बार घर के पिछवाड़े बड़े अमरूद के पेड़ के पीछे बिल्ली ने बच्चे दिए तो आफत रिनी पर टूट पड़ी, ‘‘कुत्तेबिल्लियां तक इस घर में आआ कर बच्चे जन रहे हैं, एक हमारी रिनी है जो खापी कर डकार तक नहीं ले रही.’’

रंजन ने भी विरोध करने के बजाय मसालेदार छौंक लगाई, ‘‘अरे, मम्मी, कुत्ता, बिल्ली, गाय, कबूतर, चिडि़या, सांप सब के परिवार बढ़ रहे हैं, एक हम हैं…’’

सब कुछ अकेली सहती रही रिनी. कैसे सह सकी? अब याद करती है तो हैरानी होती है उसे खुद पर. अम्मू व पापा तक कभी उस ने अपने दुखों की आंच को नहीं पहुंचने दिया. नागफनी के इस कंटीले जंगल में महकते फूलों के एक ही पेड़ का साया था उस के पास… पड़ोस वाली स्वनाम धन्य शीतल चाची, जो उसे बच्चों की तरह दुलारती थीं. उस के अदृश्य घावों पर पड़ी उन की एक नेहदृष्टि जैसे मरहम का काम करती थी. उन्होंने ही एक दिन उस की व्यथाकथा को जस का तस उस के मायके पहुंचा दिया.

पापा फौरन आ गए और उन्होंने आसान हल सु झाया, ‘‘दोनों की डाक्टरी जांच करवा लो. पता चल जाएगा कि खामी किस में है.’’

उन के यह कहने भर की देर थी कि जैसे बम फट गया, ‘‘आप की हिम्मत कैसे हुई. हमारे हट्टेकट्टे बेटे पर तोहमत लगाने की? ले जाइए अपनी बेटी को और जैसी चाहे जांच कराइए. हमारे बेटे का पीछा छोडि़ए.’’

जिस घर को वह अपना मान कर बरसों से रह रही थी, उसी से पल भर में खदेड़ दी गई वह और वह भड़कती आग तलाक के तट पर पहुंच कर ही शांत हुई.

पापा ने ही कहा, ‘‘उन्होंने शुरू कर दी है तलाक की बात तो मैं उन की फितरत

अच्छी तरह जानता हूं कि वे तलाक ले कर ही मानेंगे. अदालत में तो लड़की की मानमर्यादा ही मिट्टी में मिला दी जाती है, इसलिए आपसी सम झदारी से ही बात खत्म हो जाए तो बेहतर.’’

बड़े विकट थे वे दिन. उन की यादें तक दर्द से लिपटी हैं, तो दिन कितने यातनादायी होंगे, सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. अब तो बाबुल का घर भी अपना नहीं लगता था रिनी को. वहां रहने, खानेपीने में भी संकोच होता था उसे… उसी घर में जहां वह जन्मीपली थी. अम्मू व पापा उसे पलकों पर बैठा कर रखते थे, लेकिन मन नहीं रमता था उस का यहां. वह नौकरी करना चाहती थी पर पापा ने कड़े शब्दों में विरोध किया, ‘‘इतना तो है पास हमारे बिटिया कि जिंदगी भर तुम्हें आराम से खिलापिला सकते हैं. तुम नौकरी नहीं करोगी.’’

लेकिन उस का तर्क था, ‘‘मैं अपने खाली समय को कैसे भरूंगी पापा? यों निठल्ली बैठी रही तो सोचसोच कर एक दिन पागल हो जाऊंगी.’’

अम्मू ने भी उस की बात का समर्थन किया तो पापा मान गए और पास के ही एक कौन्वेंट स्कूल में उस ने नौकरी शुरू कर दी. शुरू में उसे एलकेजी और अपर केजी क्लासेज मिलीं. पहले थोड़ी सी परेशानी हुई, फिर धीरेधीरे मजा आने लगा. बच्चों में मन बहलने लगा और वह खुश रहने लगी. जिंदगी सहज ढर्रे पर चल निकली.

शुचि और रुचि फूलों सी खूबसूरत पर कुछ मुर झाई हुईं, सुबह की शबनम सी निर्मल पर उदास सी मासूम जुड़वां बहनें उस की एलकेजी क्लास में थीं, जो पढ़ने में तो ठीकठाक थीं पर हर वक्त सहमीसहमी, डरीडरी सी रहती थीं. उन की उस चुप्पी और उदासी की जड़ तक पहुंची रिनी तो स्तब्ध रह गई यह जान कर कि वे बिन मां की बच्चियां हैं और उन के पापा एक आया की सहायता से उन्हें अकेले पाल रहे हैं. आंखें ही नहीं मन भी भीग उठा था उस का.

वह अब शुचिरुचि का खास खयाल रखने लगी. बाल मनोविज्ञान का सहारा ले कर मन जीत लिया रिनी ने उन का. अब वे सामान्य होने लगीं और खुश भी रहने लगीं. अगली पीटीएम में उन के पापा आए तो मुसकराहट के साथ थैंक्स का कार्ड भी थमा गए.

बच्चियां इतना घुलमिल गई थीं रिनी से कि कभीकभी उस के साथ घर भी चली आतीं और शाम तक वहीं रहतीं और पापा के आने के वक्त का अंदाजा लगा कर घर लौट जातीं. कभी रिनी उन्हें छोड़ आती तो कभी आया आ कर ले जाती. रिनी को अचानक जिंदगी ने एक नए मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया.

शुचिरुचि की बूआ यानी उन के पापा की बड़ी बहन श्वेता अपने छोटे भाई शेखर का रिश्ता ले कर बिन खबर किए उन के घर पहुंच गई. अम्मू व पापा हैरान थे और खुश भी, फिर भी अम्मू ने साफ बात की, ‘‘आप जानती ही कितना हैं रिनी के बारे में बिटिया? वह तलाकशुदा है, कुंआरी नहीं.’’

तेजी से पांव पसार रहा ‘आई फ्लू’: हो जाएं सावधान

दिल्ली सहित कई राज्यों में इस वक्त ‘आई फ्लू’ तेजी से फैल रहा है. इस इंफैक्शन के रोजाना कई मामले सामने आ रहे हैं, जिस से आंखें खराब होने का खतरा भी बढ़ रहा है. अगर आप भी इन दिनों ‘आई फ्लू’ से जूझ रहे हैं, तो सावधान हो जाएं और तुरंत डाक्टर से संपर्क करें.
जब भी मानसून या बारिश का मौसम शुरू होता है, तो अपने साथ कई बीमारियां ले कर आता है, जो काफी भयावह होता है. बारिश के कारण लोगों को गरमी से राहत जरूर मिलती है, लेकिन इस की वजह से लोगों को बाढ़ और अलगअलग बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इन दिनों आंखों की इस ‘आई फ्लू’ नामक बीमारी ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है.
क्या है ‘आई फ्लू’?
दरअसल, इस बीमारी का नाम कंजैक्टिवाइटिस है, जिसे ‘पिंक आई इंफैक्शन’ या ‘आई फ्लू’ के नाम से भी जाना जाता है. दिल्ली सहित कई राज्यों में इस बीमारी के दिनप्रतिदिन मामले बढ़ रहे हैं, जिस से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आंखों में होने वाला यह संक्रमण बैक्टीरियल या वायरल दोनों तरह के हो सकते हैं. एक खबर के मुताबिक, डाक्टर कहते हैं कि दिल्ली में इन दिनों इस फ्लू का खतरा काफी बढ़ गया है. बाढ़, बारिश के कारण ज्यादातर लोग इस से संक्रमित हो रहे हैं, इसलिए लोगों को साफसफाई का काफी ज्यादा ध्यान रखना होगा. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
हालांकि गरीब बस्तियों में, राहत शिविरों में या जिन के घर के आसपास बाढ़ का पानी भरा है, वहां के लोगों के लिए सतर्कता बरतना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि कितनी भी कोशिश कर लें, इंफैक्शन हो ही जाता है. फिर भी कोशिश की जा सकती है खुद को सेफ रखने की.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में आई फ्लू या कंजैक्टिवाइटिस बच्चों और बड़ों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. जिला अस्पताल, चाइल्ड पीजीआई और राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अचानक से मरीजों की संख्या बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इस पर गंभीर चिंता जताई और इस से निबटने के लिए कई उपाय कर रहा है.
जिला अस्पताल में स्पैशल ओपीडी शुरू हुई है, जिस में पहले ही दिन 207 मरीज ‘आई फ्लू’ से संक्रमित मिले हैं. इस से पहले अस्पताल में रोजाना 170 के आसपास मरीज आ रहे थे. वहीं, आई फ्लू से पीड़ित बच्चों को स्कूल न बुलाने के निर्देश दिए गए हैं. बिहार के भी कई जिलों में तेजी से फैल रहा है वायरल इंफैक्शन. कई जिलों में मैडिकल टीम का गठन किया गया है. एम्स में तो सौ से ज्यादा केस रोज आ रहे हैं.
क्या हैं ‘आई फ्लू’ के लक्षण?
‘आई फ्लू’ का पहला लक्षण है आंखों का लाल होना, अजीब सी जलन या किरकिरी सा महसूस होना. आंखों से पानी गिरता है और दर्द होने लगता है.
आंखों की ऊपरी परत धुंधली हो जाती है और उस पर चिपचिपा पदार्थ नजर आने लगता है.
‘आई फ्लू’ से बचाव कैसे करें?
खबरों के मुताबिक, ‘आई फ्लू’ से बचाव के कई घरेलू उपाय हैं, जो सामान्यतौर पर डाक्टर भी घर में करने को कहते हैं :
  1. आई फ्लू होने पर आंखों को बारबार नहीं छूना चाहिए और न ही रगड़ना चाहिए.
  2. आंखों को हलके कुनकुने पानी से दिन में 4 से 5 बार धोना चाहिए.
  3. आंखों में अगर बारबार कीचड़ आ रहा है, तो उसे साफ रूमाल या टिशू पेपर से साफ करें.
  4. ज्यादा दिक्कत हो तो गरम सिंकाई भी कर सकते हैं.
  5. फोन का कम इस्तेमाल करें. साथ ही, टीवी भी न देखें.
  6. डाक्टर से सलाह ले कर आंखों में कंजैक्टिवाइटिस की दवा डालें.
  7. जब संक्रमण कम होने लगे, तब ही घर से बाहर निकलें.
  8. इंफैक्शन होने पर बाकी लोगों से थोड़ा दूर रहें, क्योंकि आप से दूसरे व्यक्तियों में भी संक्रमण फैलने का डर होता है.
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें