खत्म हुई #fatejo की लव स्टोरी, ऐसे हुई फतेह और तेजो की मौत

सीरियल उड़ारियां (Udaariyan) की कहानी में जल्द ही जनरेशन गैप दिखने वाला है, जिसके चलते #fatejo यानी फतेह और तेजो की मौत के बाद उनकी लव स्टोरी खत्म हो जाएगी. वहीं सोशलमीडिया पर फतेह और तेजो की मौत का वीडियो सामने आ गया है, जिसे देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

एक्सीडेंट में होगी #fatejo की मौत

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में फतेह और तेजो की एक्सीडेंट में मौत होते हुए दिखने वाली है. दरअसल, हाल ही में सीरियल के लीड रोल में नजर आने वाले फतेह यानी अंकित गुप्ता और तेजो यानी प्रियंका चहर के शो छोड़ने की खबरें थीं. वहीं अब दोनों के लास्ट सीन की वीडियो भी फैंस के सामने आ गई है. वीडियो में एक्सीडेंट के बाद तेजो और फतेह की मौत होते हुए दिख रही है. वहीं वीडियो देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team FaTejo ✨ (@fateh.tejo)

नए ट्रैक की होगी शुरुआत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @colorstvseriesfan

तेजो और फतेह की मौत के बाद जनरेशन गैप के चलते सीरियल की कहानी में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. दरअसल, 16 साल के गैप के बाद नेहमत और अयकाम बड़े हो जाएंगे और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाएंगे. हालांकि अपने माता-पिता की मौत के पीछे की वजह जानते हुए दिखेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Simran🦋 (@simran.creationzx)

बता दें, सीरियल में लीप के कारण लीड एक्टर्स ने शो छोड़ने का फैसला किया था क्योंकि वह कम उम्र में माता पिता के रोल में नजर नहीं आना चाहते थे. हालांकि सीरियल में फतेह और तेजो की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं दोनों को साथ देखने के लिए वह आज भी बेताब रहते हैं.

बा के बाद Anupamaa पर बरसी पाखी, मिला करारा जवाब

सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी को इन दिनों दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि अपने लेटेस्ट ट्रैक के चलते सीरियल के कई सितारे सोशलमीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी कर रहे हैं. दरअसल, बा के तोषू का घर तोड़ने पर अनुपमा को दोषी ठहराना दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है. वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में पाखी भी अनुपमा पर ताना कसते हुए नजर आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा आगे (Anupamaa Written Update in Hindi)…

बा के कारण टूटी अनुपमा

अब तक आपने देखा कि अनुज, अनुपमा का साथ देता है और उसके फैसले को सही बताता है. वहीं वनराज भी अनुपमा को सही कहता हुआ दिखता है. हालांकि बा का अनुपमा पर गुस्सा बढ़ता जाता है. लेकिन बापूजी अनुपमा का सपोर्ट करते हुए लीला को उसकी गलती याद दिलाते हैं पर वह अनुपमा के फैसले को गलत मानती है.

काव्या को होगा पछतावा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Serial (@_anupamaseriall_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल, तोषू के दिल धोखे से टूट जाएगी. वहीं अनुपमा से उसकी ये हालत नहीं देखी जाएगी और वह उसे कपाडिया हाउस ले जाने की बात कहेगी. दूसरी तरफ, काव्या खुद को दोषी महसूस करेगी और कहेगी कि वह कल्पना कर सकती है कि अनुपमा को वनराज और उसके अफेयर के कारण उस पर क्या गुजरी थी और अनुपमा का सपोर्ट करने की बात कहती है.

अनुपमा को दोषी ठहराएगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa_fantasy2 (@anupmaa_fantasy2)

इसके अलावा आप देखेंगे कि बा के बाद पाखी भी तोषू का घर तोड़ने के लिए अनुपमा को दोषी ठहराएगी. हालांकि इस बार अनुपमा चुप नहीं बैठेगी और उसे चेतावनी देगी उसने उसके साथ गलत नहीं होने दिया तो वह किंजल के साथ गलत नहीं होने देगी. वहीं पाखी को सबक सिखाते हुए कहेगी कि अगर इससे उसके जीवन और उसके नियमों से प्रौब्लम हो रही है, तो वह कुछ नहीं कर सकती. दूसरी तरफ, अनुज, अनुपमा को साहसी बनने और भगवान पर भरोसा रखने की बात कहता दिखेगा.

Anupama की स्क्रिप्ट पढ़कर हैरान थे आशीष मल्होत्रा, औनस्कीन मां ने दी तोषू को सलाह

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों तोषू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण शाह परिवार की नींद उड़ गई है. वहीं अनुपमा पर तोषू का गुस्सा बढ़ गया है. हालांकि तोषू के इस नेगेटिव रोल के लिए एक्टर आशीष मेहरोत्रा (Aashish Mehrotra) को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. वहीं इस लेटेस्ट ट्रैक को निभाना अनुपमा एक्टर के लिए आसान नहीं था. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

लेटेस्ट ट्रैक देखकर रो पडे थे एक्टर

सीरियल अनुपमा में तोषू का किरदार निभाने वाले एक्टर आशीष मेहरोत्रा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर पहले दिन जब उन्हें स्क्रिप्ट मिली थी तो वह हैरान रह गए थे और रोने लगे थे. हालांकि उनकी औनस्क्रीन मां यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने एक्टर की काफी मदद की थी. एक्टर ने कहा कि  जब मुझे अपने ट्रैक के बारे में पता चला तो मैं हैरान रह गया. मेरे मन में बहुत सारे सवाल थे. क्योंकि ये ट्रैक बहुत मुश्किल था. ऐसे में मेकर्स और पूरी टीम ने मेरी बहुत मदद की थी.

नेगेटिव रोल को लेकर एक्टर ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)

तोषू यानी एक्टर आशीष मेहरोत्रा ने रोल को लेकर कहा, ‘मुझे डर था कि पता नहीं मैं तोषू बनकर कैसे ये सीन परफॉर्म करूंगा. मेरे लिए ये बड़ा रिस्क था क्योंकि इस सीन के जरिए हमने ऐसा मुद्दा उठाया है, जिसके बारे में लोग बात करने से बचते हुए नजर आते हैं. इसके कारण मेरी हालत खराब थी. मुझे नहीं पता था कि मैं किंजल से कैसे बात करूंगा. मेकर्स के अचानक से मेरे पॉजीटिव रोल को निगेटिव होने और स्क्रिप्ट देखकर मैं रोने लग गया था. हालांकि मैंने रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से इस बारे में बात कि और उन्होंने मुझे अपना बेस्ट देने की सलाह दी और मैने अच्छे से परफौर्म किया, जिसके बाद सभी को मेरी एक्टिंग पसंद आ रही है.

बता दें, सीरियल अनुपमा में जल्द ही किंजल औऱ तोषू के बीच दूरियां दिखेंगी. वहीं तोषू की गर्लफ्रेंड संजना की भी सीरियल में एंट्री होगी. हालांकि सीरियल के अपकमिंग ट्रैक को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं.

मालिनी के भड़काने पर चीनी के दिल में बढ़ी नफरत, Imlie 2 प्रोमो वायरल

सीरियल ‘इमली’ (Imlie Latest Episode) का जल्द ही दूसरा अध्याय शुरु होने वाला है, जिसके चलते सीरियल में किरदारों के साथ-साथ कहानी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. Imlie 2 की कहानी का शो के मेकर्स ने प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें मालिनी और इमली की बेटी दिखाई दे रही हैं. वहीं इस प्रोमो में सीरियल की अपकमिंग कहानी क्या होगी ये भी बता दिया है. आइए आपको दिखाते हैं प्रोमो…

चीनी के दिल में भरेगी नफरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

इमली-आर्यन की मौते के बाद सीरियल में जनरेशन गैप देखने को मिलने वाला है. वहीं दर्शकों के लिए मेकर्स ने नया धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसके चलते सीरियल की कहानी में इमली और मालिनी की बेटियां लीड रोल में दिखेंगी. दरअसल, प्रोमो में इमली अपनी बेटियों के लिए आखिरी मैसेज रिकॉर्ड करती नजर आ रही है, जिसमें वह वह अपनी दोनों बेटियों के लिए प्यार जाहिर करती दिख रही है. वीडियो देखकर जहां मीठी इमली इमोशनल होती है तो वहीं चीनी कहती है कि इमली ने हमेशा अपनी सगी बेटी को ही प्यार किया और न ही इमली की जिंदगी में उसकी कोई जगह थी. चीनी की ये बात सुनकर मीठी परेशान दिखती है. प्रोमो देखने के बाद फैंस इमली 2 के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

मालिनी ने भरे चीनी के कान

लीप से पहले अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालिनी, इमली से बदला लेने के लिए बम लगा देगी. हालांकि इस बम धमाके में वह खुद भी फंस जाएगी. इमली- आर्यन जहां अपने बच्चों को बचाने की कोशिश करेंगे, जिसमें चीनी खो जाएगी और मालिनी के पास पहुंच जाएगी. इसी के साथ मालिनी मरते-मरते भी चीनी के कान भरेगी और इमली के खिलाफ उसके मन में जहर घोलेगी. वहीं इस हादसे में इमली-और आर्यन की मौत हो जाएगी.

बता दें, इमली 2 में भी दो बहनों के बीच प्यार की जंग होते हुए दिखने वाली है, जिसके चलते सीरियल में नए लीड के तौर पर हैंडसम हंक की भी एंट्री होती दिखेगी.

जिंदगी में आखिर क्या मिस करते है हिमेश रेशमिया, पढ़े इंटरव्यू

तेरा सुरूर….. सिंगर हिमेश रेशमिया के ये गाना हर कोई सुनना पसंद करते है, क्योंकि इस गाने में हिमेश ने प्यार की भावना को बहुत ही सुंदर तरीके से गाने की कोशिश की है. हिमेश एक इमोशनल सिंगर है, इसलिए उनके गीतों में मेलोडी अधिक होती है. हिमेश रेशमिया का जन्म 23 जुलाई 1973 को गुजरात में हुआ था. उनके पिता का नाम विपिन रेशमियां है और उनकी माँ का नाम मधु रेशमियां है. हिमेश के पिता की इच्छा थी कि उनका बड़ा बेटा संगीत की दुनिया में कुछ करें, लेकिन अचानक एक एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गयी और तब हिमेशकेवल 11 वर्ष के थे.उन्होंने अपने पिता की इच्छा को पूरा करने की वजह से संगीत में अपना कैरियर बनाया.केवल 16 साल की उम्र में हिमेश ने दूरदर्शन अहमदाबाद से अपने कैरियर की शुरुआत की थी.

मिली सफलता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh)

सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्‍या’से उन्होंनेहिंदी फिल्मों के लिए संगीतकार का काम किया, फिल्म काफी हिट साबित हुई और इस फिल्म के बाद रेशमियां ने सलमान की कई फिल्मों में अपना संगीत दिया, जो हमेश सुपरहिट रहा. हिमेश को बतौर संगीत निर्देशक सफलता फिल्म तेरे नाम से वर्ष 2003 में मिली थी. सफल निर्देशन के बाद उन्होंने अपनी किस्मत गायकी में फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से किया. इस फिल्म के गाने उस दौर में काफी हिट साबित हुए थे. साथ ही उन्हें इस फिल्म के बेहतरीन गानों के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ गायक के पुरुस्कार से भी नवाजा गया था. हिमेश हिंदी सिनेमा के पहले ऐसे गायक और संगीत निर्देशक हैं जिन्हें उनके पहले डेब्यू गाने के फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित गायक के अवार्ड से नवाजा गया.

अभिनय करना पड़ा भारी

फिल्मों में कैरियर शुरू होने से पहले हिमेश संगीत के कई शो किया करते थे,जिन्हें लोग काफी पसंद करते थे. हिमेश का संगीत निर्देशन और गायकी का कैरियर हिंदी सिनेमा में सुपरहिट रहा, लेकिन उनका अभिनय कैरियर अच्छा नहीं था. उन्होंने बतौर अभिनेता कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी एक भी फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल नहीं जीत सकी. हिमेश की पहली शादी 21 वर्ष की उम्र में कोमल से हुई, उनसे उनका एक बेटा स्वयं रेशमिया है. कुछ सालों साथ रहने के बाद हिमेश ने कोमल को तलाक देकर दूसरी शादी सोनिया कपूर से की, जो उनकी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड रही है.

दिए अवसर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh)

हिमेश बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे पर भी कई रियलिटी शोज के जज बने और हर काबिल प्रतियोगी को गाने का अवसर भी देते रहे. इतना ही नहीं उन्होंने बंगाल की राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर भीख मांगती हुई रानू मंडल को भी गाने का अवसर दिया, जिसकी वजह से आज वह स्टेज शो कर अच्छा कमाती है. हिमेश इन दिनों सोनी टीवी पर रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में एक बार फिर जज बनें है और अपने अनुभवों को उन्होंने वर्चुअल इंटरव्यू के जरिये बयान किया कि वे अभी भी इस रियलिटी शो से बहुत कुछ सीखते आ रहे है, जो उन्हें जीवन की हकीकतों से रूबरू करवाता है.

जीता हूँ बचपन

हिमेश कहते है कि इस शो के ज़रिये मैं अपने बचपन की उन पलों को जीता हूँ, जिसे अब मैं भूल चुका हूँ, ये बहुत बड़ा भावनात्मक पल मेरे लिए होता है, लेकिन अच्छा भी लगता है. इसका प्रेशर केवल ऑडिशन, शूटिंग और जज करने तक ही होता है, जिसे इन छोटे-छोटे बच्चों को देखने पर ख़त्म हो जाता है. पहले किसी भी प्रतिभा को आगे आने का कम अवसर मिलता था, लेकिन अब इस मंच के द्वारा ये बच्चे आगे बढ़कर संगीत को एक अच्छा प्रोफेशन बना सकते है. इसबार का सीजन बहुत अच्छा, और प्रतिभायुक्त है. कोविड के बाद इस बार काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया है, जिसमे सही प्रतिभा को चुनना बहुत मुश्किल हुआ.

फिटनेस पर ध्यान

हिमेश हमेशा अपने लुक्स को लेकर बहुत सजग रहते है और इसकी जिम्मेदारी वे अपनी पत्नी को देते है, जो हमेशा डाइटिशियन के हिसाब से होता है, खाना वे सब खाते है, लेकिन समय से उन्हें खाना पड़ता है. वे कहते है कि समय से खाना जरुरी है, लेकिन इस तरह के डाइट में टेस्ट कही रह जाता है. ऐसा मुझे कुछ विडियो सॉंग और प्रोजेक्ट के लिए करना पड़ता है, जिसे मेरी पत्नी लगन से करती है, पर ऐसा करना कठिन होता है.

जरुरी मेहनत करने का जज्बा

हिमेश हमेशा नए टैलेंट को मौका देते है और ये वे ऑडिशन के समय ही प्रतियोगी से कह देते है, जिससे उन्हें अच्छा गाने का प्रोत्साहन मिलता है. इसकी वजह के बारें में पूछे जाने पर उनका कहना है कि अगर ये बच्चे पुराने गाने इतने सुंदर गाते है तो ये नए गानों को भी सही तरीके से गा सकते है, और उन सभी ने मेरी आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज में अच्छा प्रदर्शन दिया है. मेहनत करने का जज्बा बच्चों में होने की जरुरत होता है, क्योंकि आज भी जब कोई गाना किसी शुक्रवार को किसी फिल्म के रिलीज के बाद आती है, तो मेरी मेहनत वैसी ही रहती है, जितना पहले हुआ करती थी.

जरुरी पर्सनल एपिअरेंस

हिमेश आगे कहते है कि मैं विश्वास करता हूँ कि हर इंसान में कुछ न कुछ प्रतिभा होती है, जिसे बाहर निकालना पड़ता है. एक जमाना था जब सिर्फ प्लेबैक हुआ करता था, वहां एक आर्टिस्ट, गायक कलाकार की आवाज कोसुनते थे, किसी प्रकार की पर्सनल कनेक्शन गायक के साथ एक्टर्स का नहीं था.आवाज से जज किया जाता था, अगर एक्टर ने उस गाने को सही से निभा दिया है तो आप उससे कनेक्ट हो पाते थे, पर आज का जमाना एपीयरेंस का है, सोशल मीडिया एक्टिव हुआ है, उसमे सभी के आँखों का रिएक्शन,गाने का ढंग, ओवर आल प्रस्तुति सब सामने आती है. आवाज के अलावा उनके आसपास के लोगों का प्रभाव पड़ता है. जो कुछ के लिए आसान और कुछ को कठिन लगता है.

करता हूँ मिस

गायक हिमेश का कहना है कि मैंने अपने पिता के साथ बहुत छोटी उम्र से संगीत सीखना शुरू कर दिया था. पहले मैंने अधिक लाइव शूट नहीं किया है. बड़े स्टूडियों में सभी का एक साथ होने वालाइंटरेक्शन बहुत अच्छा था, वह अब कम होता है, अभी ट्रैक दिया जाता है और तकनीक का प्रयोग बहुत होता है. मेरे पिता ने 100 से अधिक म्यूजिशियन के साथ बड़े स्टूडियों में गाया है. 8 घंटे की रिहर्सल के बाद एक टेक में गाने को रिकॉर्ड करवाना,अब एक एपिक बन चुका है. वह प्रोसेस अब नहीं है और दर्शक भी उसे पसंद नहीं करेंगे, लेकिन उस प्रोसेस में जो वाइब्सथी उसे मैं बहुत मिस करता हूँ. उन पुराने गानों को अभी भी सब सुनते है और उनसे प्रेरित होकर नया गाना बनाते है.

GHKKPM: सई को चौह्वाण निवास ले जाएगी पाखी, प्रोमो वायरल

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hain KisiKay Pyaar Mein) की कहानी लीप के बाद दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. जहां हाल ही में विराट और सई आमने सामने आए थे तो वहीं जल्द ही शो में सई का पाखी और चौह्वाण परिवार से भी सामना होने वाला है, जिसके चलते शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है प्रोमो में खास (Ghum Hain KisiKay Pyaar Mein Promo)…

आमने-सामने आए सई-पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat (@_ghkkpm_)

सीरियल के मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर कर दिया है, जिसमें पाखी और सई आमने सामने नजर आ रही हैं. दरअसल, सई प्रोमो में पाखी से मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं घर में घुसते ही पत्रलेखा, सई से कहती है कि हम अपनी जिंदगी में कितना भी आगे क्यों न बढ़ जाएं, लेकिन अतीत हमें पीछे खींच ही लेता है, जिसके जवाब में सई कहती है, “अब मैं वो सई नहीं हूं जिसे आप जानती हैं. लेकिन वह आज भी पुरानी पाखी है, जो विराट से प्यार करती थी और अब तो वह उनकी पत्नी भी बन चुकी हैं.” सई की बातें सुनकर पाखी उससे कहती है कि “विराट की दूसरी पत्नी, पहली पत्नी से कुछ मांगना चाहती है. क्या तुम मेरे साथ विराट के घर चलोगी.” ‘

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa_heartt)

सई करेगी फैसला

प्रोमो देखकर फैंस जहां सई के फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं खबरें हैं कि सवि का सच जानने के बाद विराट उसे अपने साथ घर ले जाने की कोशिश करता दिखेगा. हालांकि सई ऐसा नहीं होने देगी. लेकिन कहानी में ट्विस्ट के चलते वह चौह्वाण निवास एक बार फिर जाने के लिए तैयार हो जाएगी. हालांकि सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो विराट के एक्सीडेंट की खबर सुनकर पाखी और पूरा परिवार अस्पताल पहुंचेगा. जहां उनकी मुलाकात सई और उसकी बेटी सवि से होने वाली है.

Imlie- आर्यन बनेंगे माता-पिता, सेट से वायरल हुई फोटोज

स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) का जल्द ही सीजन 2 नजर आने वाला है, जिसके चलते मालिनी (Mayuri Deshmukh) , इमली (Sumbul Tauqeer Khan) और आर्यन (Fahmaan Khan) के किरदार शो में नहीं दिखेंगे. हालांकि हाल ही में सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें शो के लीड स्टार अपने सेट पर आखिरी दिन को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

इमली सीजन 1 की शूटिंग हुई पूरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKSHITA 🌻 (@aryliexlove)

सीरियल इमली में जल्द ही जेनरेशन गैप दिखने वाला है, जिसके लिए लीड स्टार्स को फाइनल किया जा रहा है. वहीं शो के फर्स्ट सीजन की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है, जिसमें इमली बेटी को जन्म देने वाली है. दरअसल, सीरियल में इन दिनों मालिनी का सच सामने आने के बाद इमली और आर्यन एक हो गए हैं, जिसके बाद दोनों अपने माता-पिता बनने के खुशी के पलों को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं.

इमली ने कहा फैंस को अलविदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

जहां सीरियल के सेट से लास्ट शूटिंग के बाद केक कटिंग की फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं तो वहीं इमली के रोल में दिखने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने अपने फैंस को सोशलमीडिया के जरिए अलविदा कहा है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी इमली के रोल में एक फोटो और एक प्यारा मैसेज फैंस के साथ शेयर किया है. वहीं फैंस के अलावा आर्यन के रोल में एक्टर फहमान खान के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह अपने रोल के दोबारा मिलने की बात कह रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)

मालिनी चलेगी नया दांव

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो जल्द ही इमली अपनी बेटी को जन्म देगी और मालिनी, आर्यन और इमली से बदला लेने के लिए उनके घर में बम लगा देगी. वहीं खबरों की मानें तो इस बम धमाके में आर्यन और इमली की मौत हो जाएगी और फिर चीनी और इमली की बेटी की कहानी आगे बढ़ेगी. इसके अलावा खबरें हैं कि चीनी के रोल में सीरत कपूर इमली सीजन 2 में नजर आने वाली हैं.

Anupama: सच जानने के बाद किंजल रखेगी तोषू के सामने शर्त, क्या करेगी माफ

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां बरखा, छोटी अनु और अनुज को भड़काने की कोशिश कर रही है तो वहीं तोषू के अफेयर का सच जानकर अनुपमा टूट गई है और सोच रही है कि वह किंजल को कैसे बताएगी. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में किंजल के सामने अफेयर का सच आने वाला है, जिसके बाद उसका गुस्सा देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे (Anupama Written Update In Hindi)…

अनुपमा बताएगी तोषू का सच

हाल ही में शो के मेकर्स ने शो का अपकमिंग प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें तोषू, किंजल को कभी धोखा न देने की बात कहता दिख रहा है. दरअसल, तोषू, किंजल से वादा करता है कि वह कभी उसे और उसकी बेटी को धोखा नहीं देगा, जिसे सुनकर अनुपमा का गुस्सा बढ़ जाएगा और वह तोषू पर बरस जाएगी. वहीं पूरा परिवार अनुपमा का गुस्सा देखकर सच जानने की बात कहेंगे, जिसके चलते अनुपमा उन्हें तोषू के अफेयर और फिजिकल रिलेशनशिप का सच बता देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Serial (@_anupamaseriall_)

किंजल रखेगी शर्त

इसके अलावा आप देखेंगे कि सच जानने के बाद किंजल जहां टूट जाएगी तो वहीं तोषू अपनी गलती मानने की बजाय अनुपमा को सच बताने के लिए गुस्सा करेगा. लेकिन अनुपमा उसे जोरदार तमाचा मारेगी और  उसे खरी खोटी सुनाएगी. इसी के साथ वनराज भी तोषू को उसकी करतूतों के लिए थप्पड़ मारेगा. वहीं किंजल, तोषू को माफ करने के लिए शर्त रखेगी कि वह भी उसकी तरह टाइम पास करेगी, जिसके चलते वह उस पर चिल्लाएगा. लेकिन किंजल उसे चेतावनी देगी कि वह उस पर चिल्लाने की हिम्मत न करे. वहीं पूरा परिवार किंजल के साथ खड़ा होगा.

अनुपमा को रोकती है राखी दवे

अब तक आपने देखा कि तोषू के अफेयर और फिजिकल रिलेशन का सच जानने के बाद अनुपमा टूट जाती है. वहीं राखी दवे, अपनी बेटी किंजल और उसकी बेटी आर्या की कसम देते हुए उसे परिवार को सच बताने के लिए मना करती है, जिसके कारण अनुपमा सोच में पड़ जाती है.

GHKKPM: विराट को गोली लगते ही लोगों का फूटा गुस्सा, मेकर्स की लगाई क्लास

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी अक्सर दर्शकों के निशाने पर आ जाती है. जहां सरोगेसी ट्रैक के चलते फैंस ने पाखी और विराट के किरदारों की धज्जियां उड़ाई थीं तो वहीं अब अपकमिंग ट्रैक का प्रोमो देखकर फैंस के बीच एक बार फिर मेकर्स के लिए गुस्सा बढ़ गया है और सोशलमीडिया पर वह ट्रोलिंग के शिकार हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

विराट को लगेगी गोली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cute Aish ❣️ (@ayeshu.191)

सीरियल में लीप के बाद इन दिनों विनायक के इलाज के लिए सई और विराट एक बार फिर साथ दिख रहे हैं. हालांकि सई, विराट से सवि की सच्चाई छिपाने की कोशिश करती दिख रही हैं. हालांकि नए प्रोमो में विराट को जहां सवि के बेटी होने का सच पता चलेगा तो वहीं विराट को इसी दौरान गोली लग जाएगी. दरअसल, गुलाबराव के आदमी सई और विराट पर हमला करेंगे. जहां वह सवि को गोली मारने वाले होंगे तो सई, विराट से सवि को बचाने के लिए कहेगी, जिसके चलते विराट को गोली लग जाएगी.

यूजर्स ने लगाई विराट की क्लास

गोली लगने का प्रोमो देखते ही सोशलमीडिया पर खबरें जोरों पर हैं कि विराट की मौत हो जाएगी, जिसके चलते फैंस का एक बार फिर गुस्सा दिख रहा है. दरअसल, इस नए ट्रैक का प्रोमो देखकर विराट का किरदार एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हो गया है. दरअसल, फैंस का कहना है कि मेकर्स दर्शकों को बेवकूफ बना रहे हैं क्योंकि विराट को कुछ भी नहीं होने वाला है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि हमारी इतनी अच्छी किस्मत कहां…. ये पनौती यानी विराट खुद तो मरेगा नहीं बल्कि ये तो दूसरों को मरवाएगा.

नए ट्रैक में होगा हंगामा


एक तरफ जहां अपकमिंग एपिसोड में विराट को सवि का सच पता लग जाएगा तो वहीं सई, विनायक को ठीक करेगी. इसके अलावा खबरों की मानें तो फेस्टिव सीजन में एक बार फिर चौह्वाण निवास में एंट्री करती हुई दिखने वाली हैं.

TMKOC: नए तारक मेहता के रोल में दिखे सचिन श्रॉफ, प्रोमो में दिखा फैंस का रिएक्शन

टीवी के फेवरेट शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां दर्शक दयाबेन और तारक मेहता की शो में दोबारा एंट्री का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं शो का लेटेस्ट प्रोमो देखकर फैंस के बीच गुस्सा दिखाई दे रहा है. दरअसल, प्रोमो में नए तारक मेहता के रोल में एक्टर सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff As Taarak Mehta) की झलक दिखाई दी है, जिसके बाद फैंस गुस्से में हैं. हालांकि एक्टर ने अपने इस नए रोल को लेकर काफी नर्वस दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

प्रोमो में दिखी तारक मेहता की झलक

हाल ही में तारक मेहता के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Promo) कर दिया है, जिसमें अंजलि मेहता अपने पति का इंतजार करती दिख रही हैं. वहीं सचिन श्रॉफ गणपति सेलिब्रेशन में एंट्री करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि प्रोमो में एक्टर सचिन श्रॉफ की केवल आंखे दिख रही है. लेकिन इसे देखते ही फैंस पुराने तारक मेहता के रोल में एक्टर शैलेश लोढा को लाने की मांग करते दिख रहे हैं.

एक्टर ने एंट्री पर कही ये बात

नए तारक मेहता के रोल में एक्टर सचिन श्रॉफ को केवल फैंस का गुस्सा ही नहीं बल्कि प्यार भी मिलता दिख रहा है. हालांकि एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में इस नई जर्नी के लिए एक्साइटमेंट होने की बात कही है. दरअसल, एक इंटरव्यू में Sachin Shroff ने कहा है कि वह जितने एक्साइटेड हैं. उतने ही अपने रोल के लिए नर्वस भी हैं. हालांकि वह अपने किरदार में एकदम फिट बैठने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. वहीं उन्होंने टीम के सपोर्ट मिलने की बात भी कही है, जिसके चलते वह अपने रोल को पूरी शिद्दत से निभाने की बात कह रहे हैं.


बता दें, बीते कुछ सालों में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कई किरदारों ने अलविदा कहा है, जिनमें अंजलि, दयाबेन और तारक मेहता जैसे मेन किरदार शामिल हैं. हालांकि अंजलि मेहता और तारक मेहता के लिए मेकर्स को जहां नए एक्टर्स मिल गए हैं तो वहीं दयाबेन के लिए अभी भी एक्ट्रेस की तलाश जारी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें