सवाल...

मेरी उम्र 33 साल है. मेरे हाथ की एक उंगली में रेड पैच हो गया है. इसे रिमूव करने का कोई उपाय बताएं?

जवाब...

स्किन पर रेड स्पौट की कई वजहें हो सकती हैं. यह इन्फैक्शन, एलर्जी और सूजन से हो सकता है. रैड स्पौट शरीर में कहीं भी नजर आ सकता है. हो सकता है कि कभीकभी अचानक उभर आए रैड स्पौट चिंता की बात नहीं हों, मगर यह ल्युकेमिया यानी ब्लड कैंसर के संकेत भी हो सकते हैं. ये कभीकभी अचानक निकल आते हैं और खत्म हो जाते हैं. कभीकभी लंबे समय तक रहते हैं. बेहतर होगा कि पहले किसी अच्छे डर्मेटोलौजिस्ट को दिखाएं. अगर ऐलर्जी, ड्राई स्किन या फिर ऐक्ने से त्वचा पर लाल दाग हो गए हों तो शहद का लेप काफी राहत पहुंचाता है. शहद को प्राकृतिक दवा माना जाता है. अगर लू या सनबर्न से स्किन पर लाल दाग हैं तो शहद का लेप नहीं लगाएं.

ये भी पढ़ें- नेलपौलिश ज्यादा दिनों तक नाखूनों पर टिकाने के लिए क्या करूं?

ये भी पढ़ें- 

खूबसूरत नेल पौलिश हमारे नाखून को और भी आकर्षक बनाते हैं. पर नेल पौलिश कुछ ही दिनों में नाखून पर से उतर जाती है या कलर छोड़ देती है और बार बार नेल पौलिश लगाना संभव नहीं हो पाता. इस समस्या से हम में से कई लडकियां परेशान हैं. अगर गहरे रंग की नेल पौलिश छूटने लगे तो वह बहुत ही खराब लगती है. लेकिन आप हर दिन वही नेल पौलिश तो नहीं लगाती फिरेंगी और ना ही घर के काम काज या खाना बनाना छोड देंगी. नेल पौलिश किस तरह से लंबे समय तक नाखूनों पर टिके इसके लिये आइये जानते हैं कुछ टिप्सः

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...