सवाल

मेरे आईब्रोज बहुत बुशी हैं. मुझे थ्रैडिंग कराते वक्त बहुत दर्द होता है. बताएं क्या करूं?

जवाब 

आप जहां भी आईब्रोज कराने जाती हैं उन्हें बोलें कि वे आईब्रोज करने से पहले आप की आईब्रोज पर थोड़ी सी बर्फ रगड़ दें. इस से आईब्रोज थोड़ी सुन्न हो जाती हैं और दर्द नहीं होता. वे चाहें तो थ्रैड को भी गीला कर सकती हैं जिस से थ्रैडिंग करने से दर्द नहीं होता. थ्रैडिंग करते वक्त आप अपनी स्किन को अच्छे से स्ट्रैच कर के रखेंगी तो भी दर्द कम होता है. आईब्रोज को स्ट्रैच कराने के लिए किसी और की हैल्प  ली जा सकती हैजिस से आईब्रोज ज्यादा स्ट्रैच हो जाती हैं और दर्द कम होता है. चाहें तो लेजर से भी आईब्रोज को हमेशा के लिए शेप दिलवा सकती हैं.

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...