सवाल

मेरे बेटे की उम्र 2 साल है. उसे 2-3 बार कानों का संक्रमण हो गया है. क्या करूं?

जवाब

नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों में मध्यकान का संक्रमण अधिक होता है. इसे चिकित्सकीय भाषा में ओटिटिस मीडिया कहते हैं. आप को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक अनुमान के अनुसारलगभग 75% बच्चे अपने जीवन के पहले 3 सालों में कम से कम 1 बार और 50% बच्चे एक से अधिक बार इस संक्रमण के शिकार होते हैं. बच्चों में यह समस्या इसलिए अधिक होती है कि उन की यूस्टेशियन ट्यूब्स व्यस्कों की तुलना में छोटी और सीधी होती हैं. इसलिए बैक्टीरिया और वायरस के लिए उन में घुसना आसान होता है.

बच्चों को नहलाते समय कानों में पानी घुसने से भी संक्रमण हो जाता है. इसलिए उसे नहलाते समय ईयर प्लग का इस्तेमाल करें. धूलमिट्टी और दूसरे कणों से होने वाले संक्रमण से बचाने के लिए जब भी बच्चे को बाहर ले जाएं उस के कानों को कपड़े या टोपी से अच्छी तरह ढक लें. समस्या गंभीर होने पर डाक्टर को दिखाएं.

ये भी पढ़ें

मेरे बेटे की उम्र 6 साल है लेकिन वह ताली बजाने या बरतन से आवाज करने पर सिर नहीं घुमाता है. क्या उस की सुनने की क्षमता सामान्य नहीं है?

सामान्यतया 4 माह का बच्चा ताली बजाने या बरतन से आवाज करने पर उस तरफ सिर या आंख की पुतली नहीं घुमाता है. आप का बच्चा 6 माह का हो गया है लेकिन आवाजों के प्रति कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है. आप किसी अच्छे ईएनटी से उस की श्रवण क्षमता की जांच कराएं. अगर वह सामान्य रूप से सुन नहीं पा रहा है तो उसे सुनने की मशीन लगवा देनी चाहिए. अगर वह अत्यधिक बहरेपन का शिकार है, तो 1 साल की उम्र में कौक्लियर इंप्लांट करा दें. इस से ऐसे बच्चे भी सामान्य रूप से बोलना और सुनना शुरू कर देते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...