सवाल 

मेरी उम्र 50 वर्ष है. मैं ने नोट करना शुरू किया कि ठुड्डी के पास मेरा चेहरा आकार खोता जा रहा है. इस प्रक्रिया को रोकने के लिए मैं क्या कर करूंबढ़ती उम्र में आंखों के आसपास की त्वचा का कैसे खयाल रखूं कृपया मार्गदर्शन करें?

जवाब

इस उम्र में आप को ऐंटीएजिंग फेशियल जैसे कोलाजनट्रिप्पल आर ष्शश्चश्चद्गह्म् श्चद्गश्चह्लद्बस्रद्ग जैसे फेशियल करवाने चाहिए. बढ़ती उम्र के कारण या किसी भी वजह से त्वचा लूज हो कर लटकना शुरू हो गई है या त्वचा में इलास्टिसिटी की कमी हो गई है तो इन सभी स्थितियों में ये फेशियल काफी कारगर व फायदेमंद हैं. इन फेशियल में शामिल प्रोडक्ट्स त्वचा को साइन्स औफ ऐजिंग से प्रोटैक्ट करते हैं. घर पर भी आप कुछ चीजें कर सकती हैं जैसे अंडे की सफेदी अपने फेस पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें. इस से कुछ फर्क पड़ेगासाथ में हर आमंड औयल या देशी घी से मसाज करें. इस से भी स्किन को नरिशमैंट मिलती है और वह टाइट होनी शुरू हो जाती है. यह मैंटेनैंस के लिए सही उपाय हैमगर स्किन को ट्रीट कर के ?ार्रियों को कम करने के लिए क्लीनिक में ही जाना पड़ेगा. बाद में उसे मैंटेन करती रहें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...