अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मेरी शादी को 3 साल हुए हैं. मेरे पति मुझसे प्यार करते हैं, लेकिन उनकी यह समस्या है कि मैं घर में उनके भाई या किसी रिश्तेदार से भी बात कर लूं, तो वह मुझ पर शक करने लगते हैं. मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन उनकी यह रवैय्या मुझे अच्छी नहीं लगती है. यहां तक कि किसी का फोन भी आता है, तो वो पूछते रहते हैं कि किस का फोन आया था, किससे बात कर रहे थे. ये मुझे अच्छा नहीं लगता है. मैं अपनी जिंदगी ऐसे नहीं बिता सकती. आप ही बताएं, इस स्थिति में मैं क्या करूं ?

जवाब

देखिए, शक की कोई दवा नहीं होती. अगर आपके पति आप पर शक करते हैं, तो यह बहुत ही छोटी सोच है. लड़का-लड़की आपस में बात करें, तो इसका मतलब ये नहीं होता है वो गलत संबंध में है. आजकल तो लड़के-लड़कियां कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है और आपके हसबैंड की सोच कुछ और ही है.

हालांकि आप अपने हसबैंड की शक्की स्वभाव को बदल सकती हैं. आप उन्हें यकिन दिलाएं कि आप सिर्फ उनसे प्यार करती हैं. जहां विश्वास होता है, वहां शक की गुंजाइश नहीं होती. आप उनकी तारिफ करें. आप उनसे ये भी कहे कि आप उनके अलावा किसी और के बारे में नहीं सोच सकती हैं. हो सकता है आपका व्यवहार उनके शक्की स्वभाव को बदल सकता है.

जब हसबैंड हो शक्की, तो फौलो करें ये टिप्स

  • पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम जरूर बिताएं.
  • आप उन्हें अपने फ्रैंड्स के ग्रुप में भी शामिल कर सकती है.
  • पार्टनर जब आप पर शक करता है, तो उस पर गुस्सा करने के बजाय प्यार से उसकी जवाब दें.
  • हसबैंड को अपने फ्रैंड्स से मिलवाएं. उन्हें समझाएं कि वे आप के फ्रैंड्स हैं और आप के लिए महत्त्वपूर्ण है.
  • अगर हसबैंड आप के फ्रैंड्स को समझेंगे उतना ही कम शक करेंगे.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर 8588843415 पर  भेजें. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...