सवाल

मैं जब भी किचन से काम कर के निकलती हूं तो मुझे अपनी स्किन पर बहुत जलन महसूस होती है. उस वक्त मैं ऐसा क्या लगाऊं जिस से जलन कम हो जाए और मैं फ्रैश फील करूं?

जवाब

इस के लिए आप दूध में कुछ बूंदें शहद की डाल दें. कुछ रोज की पत्तियां ले लें. उन को छोटाछोटा काट लें और उस में मिला दें. थोड़ी सी खसखस भी मिला लें. इस पूरे मिश्रण को बर्फ की ट्रे में डाल दें. जमने के लिए फ्रीजर में रख दें. जब भी आप गरमी महसूस करें इस में से एक क्यूब ले कर अपने फेस पर मसाज करें. इस से आप को ठंडक महसूस होगी और साथ में स्किन के ऊपर एक तरह से स्क्रब भी हो जाएगा. आप की स्किन फ्रैश भी महसूस करेगी और रंग भी गोरा होगा.

ये भी पढ़ें...

मैं वर्किंग वूमन हूं. बारिश में जाने से बाल गीले हो जाते हैं. समझ नहीं आता कि उन्हें रोज शैंपू करूं. डर लगता है कि रोजरोज शैंपू करने से बाल गिरना शुरू न हो जाएं?

जवाब

जब भी आप के बाल गीले हों उन्हें सिर्फ सुखाने से उन के गिरने के चांसेज रहते हैं. बैटर है कि आप शैंपू कर लें. रोजरोज शैंपू करने की जरूरत पड़ती है तो आप कोई  माइल्ड शैंपू इस्तेमाल करें क्योंकि धूलमिट्टी और औयल आप की स्कैल्प में पहले से रहता है. जैसे ही सिर में पानी पड़ता है तो धूलमिट्टी आप के सिर में जम जाती है और इन्फैक्शन या डैंड्रफ का खतरा रहता है. इसलिए बालों के गीले होने के बाद सुखाना नहीं बल्कि शैंपू करना जरूरी होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...