सवाल-
मैं 37 साल का हूं. मैं अपनी पत्नी को सैक्सुअली सैटिस्फाइड नहीं कर पाता हूं, जिस वजह से हमारे बीच कम्युनिकेशन गैप आने लगा. अब हालत यहां तक पहुंच गई है कि बात तलाक तक आ गई है. कृपया कोई उपाय बताएं?
जवाब-
अपनी पार्टनर से सैक्स प्रौब्लम्स के बारे में खुल कर बात करें. ऐसा समय तय करें जब आप दोनों फ्री और रिलैक्स्ड हों. अपनी ऐक्सपैक्टेशंस, फीयर्स, डिजायर्स को ले कर बात करें. आप चाहें तो सैक्सोलौजिस्ट की मदद भी ले सकते हैं.
COMMENT