सवाल-

वैक्सिंग के बाद मेरी स्किन पर लाल धब्बे उभर आते हैं. मैं अनचाहे बालों को हटाने के लिए क्या उपाय अपना सकती हूं?

जवाब-

आप वैक्सिंग से पहले ऐंटीएलर्जिक टैबलेट ले सकती हैं. वैसे इस समस्या से परमानैंट छुटकारा पाने के लिए पल्स लाइट ट्रीटमैंट की सिटिंग्स ले सकती हैं. यह एक इटैलियन टैक्नालोजी है, जो अनचाहे बालों को रिमूव करने का सब से तेज, सुरक्षित व दर्दरहित हल है. लेजर अंडरआर्म्स के बालों पर ज्यादा इफैक्टिव होती है. इसी कारण इस की कुछ ही सिटिंग्स में बाल न के बराबर हो जाते हैं. इस से 80% तक अनचाहे बाल दूर हो जाते हैं और शेष बाल इतने पतले और हलके रंग के हो जाते हैं कि वे नजर ही नहीं आते.

सवाल- 

मेरी गरदन पर मस्से हो गए हैं. बताएं, उन्हें कैसे दूर करूं?

जवाब-

आप किसी ऐक्सपर्ट डर्मालौजिस्ट की मदद से कोटराइज सर्जरी करवा कर इन मस्सों को हटवा सकती हैं.

सवाल- 

मेरी आंखों के चारों ओर काले घेरे पड़ गए हैं. उन्हें हटाने के घरेलू और क्लीनिकल उपाय सुझाएं?

जवाब

घरेलू उपाय के तौर पर  1/2 चम्मच बादाम का तेल और 5 ड्रौप्स औरेंज औयल को मिक्स कर लें और आंखों के चारों ओर हलकेहलके से गोलाई में मालिश करें. ऐसा करने से काले घेरे भी लाइट हो जाते हैं. इस के अलावा क्लीनिकल ट्रीटमैंट के तौर पर बायोप्ट्र्रान ट्रीटमैंट ले सकती हैं.

यह एक तरह की यलो लेजर हैं, जो दोनों आंखों पर 8-10 मिनट के लिए दी जाती है. इस लेजर के प्रभाव से त्वचा रिजनरेट होती है, साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है जिस की वजह से आंखों के आसपास की पफनैस कम होती है, साथ ही पिग्मैंटेशन के कम होने से डार्क सर्कल भी लाइट नजर आने लगते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...