सवाल-

मेरा पहला बच्चा सीसैक्शन से हुआ था. उस के बाद 2 बार मेरा गर्भपात हुआ. कृपया सुरक्षित तरीके से गर्भधारण करने की सलाह दें?

जवाब- 

सीसैक्शन डिलिवरी आगे गर्भधारण की संभावना को प्रभावित करती है. गर्भपात का कारण अधिक उम्र और आनुवंशिक रूप से असामान्य गर्भधारण है. चूंकि आप ने अपनी उम्र का उल्लेख नहीं किया है तो यह मानते हुए कि रोगी की उम्र 35 वर्ष से अधिक है तो भू्रण के आनुवंशिक परीक्षण के साथसाथ आईवीएफ की सलाह दी जाती है. सीसैक्शन का जख्म अल्ट्रासाउंड पर देखा जा सकता है और भू्रण का प्लेसमैंट उस के अनुसार किया जा सकता है. यदि आप 35 वर्ष से कम उम्र की हैं और उस के बावजूद

2 बार गर्भपात का सामना करना पड़ा है तो मैं आप को सलाह दूंगी कि गर्भधारण करने से पहले किसी फर्टिलिटी विशेषज्ञा से सलाह लें. यह देखा गया है कि संभावित गर्भावस्था में गर्भपात का अनुमानित जोखिम एक गर्भपात के बाद लगभग

20% रहता है. लगातार 2 गर्भपात के बाद एक और गर्भपात का जोखिम लगभग 28% तक बढ़ जाता है और लगातार 3 या इस से अधिक गर्भपात के बाद अगले गर्भपात का जोखिम लगभग 43% होता है.

ये भी पढ़ें- 

कोविड-19 ने हर व्यक्ति के जीने का तरीका पूरी तरह से बदल दिया है. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रैग्नेंट महिलाओं में इस संक्रमण का खतरा ज्यादा है. दरअसल, प्रैग्नेंट महिलाओं को वक्तवक्त पर जांच की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन कोरोनाकाल में उन का बाहर जाना खतरे से खाली नहीं है. घर से बाहर न जाना पड़े इसलिए गाइनेकोलौजिस्ट प्रैग्नेंट महिलाओं को औनलाइन वीडियो कंसल्टेशन के जरीए परामर्श दे रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...