सवाल
मेरी गर्दन पर छोटे छोटे मस्से हो गए थे, जिसे मैंने इग्नोर कर दिया. लेकिन अब मेरे चेहरे पर भी छोटे छोटे मस्से होने लगे हैं. जिसके काऱण मैं काफी परेशान हूं ? आप कोई उपाय बताएं , जिससे मुझे इस समस्या से निजात मिल सके?
जवाब-
इनाटूर की कोस्मेटोलोजिस्ट पूजा नागदेव बताती हैं कि मस्से जिन्हें वार्ट्स भी कहते हैं , शरीर के किसी भी भाग में हो सकते हैं , लेकिन ये आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. बस ये अगर चेहरे व गर्दन पर हो जाते हैं तो आपके लुक को बिगाड़ने का काम करते हैं. बता दें कि वार्ट्स 2 तरह के होते हैं , फ्लैट वार्ट्स व फिलीफोर्म वार्ट्स. फ्लैट वार्ट्स छोटे और मुलायम होने के साथ इनके सिरे फ्लैट होते हैं. ये आमतौर पर चेहरे और पैरों पर होते हैं , जब अकसर वैक्सिंग के कारण पोर्स ओपन रह जाते हैं, तब ये होते हैं . ये स्किन के कलर की तरह ही होते हैं और इनका साइज आमतौर पर 5 एमएम के करीब होता है. कई बार ये वार्ट्स एक साथ काफी सारे भी हो जाते हैं. जबकि फिलिफोर्म वार्ट्स नुकीले धागे की तरह दिखते हैं. ये मुंह , नाक व आंखों के आसपास बहुत तेजी से बढ़ते हैं.
साथ ही मिलेगी ये खास सौगात
- 2000 से ज्यादा कहानियां
- ‘कोरोना वायरस’ से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट
- हेल्थ और लाइफ स्टाइल के 3000 से ज्यादा टिप्स
- ‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
- 2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स
- 1000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी
- लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स की जानकारी