जैसे जैसे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं वैसे वैसे हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद के लिए एक सशक्त उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रही हैं, साथ ही उन का 40 सालों का वैवाहिक जीवन भी पुन: चर्चा में है.

हिलेरी ने अपने वैवाहिक जीवन में कई उतारचढ़ाव देखे हैं खासकर 1998 में व्हाइटहाउस इंटर्न मोनिका लेविंस्की के साथ बिल क्लिंटन के अफेयर की खबर ने इस शादी की नींव हिला दी थी. लेकिन जल्द ही हिलेरी ने यह कह कर लोगों की जबान पर ताला लगा दिया कि वे पति के साथ अपने गहरे रिश्ते और शादी की हकीकत को जानती हैं और वे पति के साथ हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया कि न तो कोई उन्हें बिल की तरह समझ सकता है और न ही हंसा.

उन के इस वक्तव्य ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे अपने जीवनसाथी से कितनी गहराई से जुड़ी हुई हैं. उन के रिश्ते से दंपती सीख ले सकते हैं कि कैसे अहं को दरकिनार कर कठिन समय में भी जीवनसाथी का साथ दिया जा सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...