डायमंड तो सभी पहनना पसंद करते हैं. वो बात अलग है कि हर कोई इसे नहीं खरीद सकता है लेकिन जरा सोचिये अगर आपकी पसंदीदा हीरे की अंगूठी हो और उसमें दुनिया के सबसे खूबसूरत और सबसे ज्यादा हीरे लगे हों इतने की जितने किसी भी गहने में ना हों तो आपकी खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं होगा हालांकि आम इंसान सिर्फ सोच ही सकता है क्योंकि हीरे के गहने पहनना हर किसी के बस की बात नहीं.लेकिन यहां बात हो रही है एक ऐसे हीरे की अंगूठी की जिसमें 7801 हीरे लगे हैं जी हां, हैदराबाद के एक डायमंड स्टोरर ने ऐसी ही अंगूठी तैयार की है जिसे गिनीज वर्ल्डस रिकॉर्ड में दर्ज हुई है.सोशल मीडिया पर इस शानदार डायमंड रिंग की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. कोई भी गहना हो उसमें अगर हीरे लग जाएं तो उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.

इस अंगूठी में सबसे ज्यादा हीरे लगाकर कोट्टि श्रीकांत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है और सबसे ज्यादा हीरे लगाकर अंगूठी को बनाने की वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो किया गया. हैदराबाद में कोट्टि श्रीकांत जी की चंदूभाई नामक डायमंड स्टोवर है और श्रीकांत जी ने एक अद्भुत डायमंड रिंग बनाई है जिसमें 7801 हीरे लगे हैं. इसका नाम उन्होंने ‘द डिवाइन – 7801 ब्रह्म वज्र कमलम’ रखा है. यह अंगूठी देखने में बहुत ही सुंदर लग रही है. वैसे तो रिंग को 2019 में में ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया था और फिर वेरिफिकेशन के बाद इसे ‘मोस्ट डायमंड्स सेट इन वन रिंग’ का रिकॉर्ड मिला. इस अंगूठी को कोई भी देखेगा एक बार तो नजरे नहीं हटा पाएगा.इसकी खूबसूरती इस कदर छा रही है.

इस अंगूठी को कमल के फूल का शेप दिया गया है और इसे बनाने के लिए 18 कैरेट के सोने का भी इस्तेमाल किया गया है. अंगूठी को बनाने की शुरुआत सितंबर 2018 में की गयी थी और इसे बनाने में इतना वक्त लगा कि ये अब जाकर पूरी हुई है. अंगूठी को छह लेयर में बनाया गया है और इसके हर लेयर में आठ पंखुड़ियां है. अंगूठी वजन में 58 ग्राम सोने में बनी हुई है और रोज गोल्ड कलर की दिखती है, इस अंगूठी की कीमत 4,116,787 डॉलर है.इसमें जितने भी हीरों का इस्तेमाल किया गया है वे सभी एक दम खरा असली हीरा है. द गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स फेसबुक पेज ने इस रिंग का एक वीडियो भी शेयर किया है. डायमंड रिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस खूबसूरत अंगूठी की फोटो एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं.यकीन मानिए इस अंगूठी को जो देख ले उसके मन में इसे पाने की इच्छा एक बार तो जरूर जागेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...