Aparna Srivastava: जब हम एंटरप्रेन्योरशिप की बात करते हैं तो अक्सर हमारे दिमाग में स्टार्टअप, कॉर्पोरेट दफ्तर और शहरों की चमक दमक आती है. लेकिन असली और प्रभावशाली उद्यमी वे हैं जो गाँवों और खेतों में रहकर जीवन बदल रहे हैं. अपर्णा श्रीवास्तव उनमें से एक नाम हैं—एक प्रखर बदलावकर्ता, ग्रामीण समाज की आवाज़ और आज नवचेतना एरो सेंटर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की अध्यक्षा जो सिर्फ मुनाफे की नहीं बल्कि पूरे ग्रामीण भारत की उन्नति की सोच रखती हैं.

पुरस्कारों से सम्मानित

अपर्णा का सफर कभी साधारण नहीं था. सामाजिक संगठनों के साथ यात्रा शुरू करने वाली यह महिला आज किसानों और महिलाओं का आधार स्तंभ बन चुकी हैं. उनके नेतृत्व में नवचेतना किसान उत्पादक कम्पनी प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने में अग्रणी बना और हाल ही में BCCI (बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) द्वारा सम्मानित हुआ. इतना ही नहीं नवचेतना का कार्य अब विश्व मंच तक पहुँच चुका है और इसे हॉलीवुड के पर्यावरण डॉक्यूमेंट्री निर्देशक जोश टिकेल की आगामी फिल्म में शामिल किया जा रहा है. यही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार के शक्ति पोर्टल में नवचेतना बार-बार शीर्ष स्थान पर आने वाला किसान उत्पादक कम्पनी बन गया है—यह सफलता मेरिट पर आधारित वास्तविक परिणामों की गवाही देती है.

उन्होंने एग्री-टूरिज्म की शुरुआत की. उनके मुताबिक खेत सिर्फ श्रम का स्थान नहीं हैं बल्कि सौंदर्य और कृतज्ञता का स्थान भी है. शहरी परिवार जब नवचेतना के खेतों में आते हैं तो वे न केवल ताज़ी सब्जियां व पकवान चखते हैं बल्कि यह भी महसूस करते हैं कि उन की थाली का अन्न कैसा किसान उगाता है. अपर्णा कहती हैं— “हमारे किसान राष्ट्र को भोजन दे रहे हैं, पर उन्हें सम्मान कम ही मिलता है. एग्री-टूरिज़्म के जरिये मैं चाहती हूँ कि शहरी भारत और ग्रामीण भारत एक-दूसरे को जानें और सम्मान दें.”

aparna srivastava

गाय आधारित डेयरी किसान उत्पादक कम्पनी

अपर्णा ने हाल ही में एक और बड़ा कदम उठाया है—गाय आधारित डेयरी किसान उत्पादक कम्पनी का गठन. उनका मानना है कि भारतीय देसी गाय सिर्फ दूध देने वाली मशीन नहीं बल्कि माँ के बराबर स्थान रखने वाली प्राणी है.

मिट्टी से जुड़ी, विश्व को प्रेरित करती

अपर्णा श्रीवास्तव इस बात का प्रमाण हैं कि ग्रामीण भारत की स्त्री केवल घर की नहीं, बल्कि पूरे देश की नेतृत्वकर्ता बन सकती है. वह उस नयी पीढ़ी की महिला उद्यमी हैं जो लाभ से ज्यादा मूल्य खोजती हैं. जो किसान को सिर्फ उत्पादक नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माता मानती हैं.

ग्रामीण सशक्तिकरण का समग्र मॉडल

अपर्णा की असली खूबी यह है कि वे ग्रामीण विकास को टुकड़ों में नहीं देखतीं. उनकी सोच बहुआयामी है.

उनकी इस निष्ठा और नेतृत्व को सरकार और समाज ने बार-बार सराहा है. चाहे जागरण अचीवर अवार्ड लंदन हो, उत्तर प्रदेश कृषि मंत्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ किसान उत्पादक कम्पनी पुरस्कार या फिर मिलियनेयर फार्मर अवार्ड—अपर्णा को मिले सम्मान उनके जज़्बे की गवाही देते हैं. लेकिन उनके लिए असली पुरस्कार तब है जब किसान चेहरे पर मुस्कान लेकर सोते हैं और महिलाएँ अपने पैरों पर खड़ी होती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...