औनलाइन फूड डिलिवरी ऐप ‘स्विगी’ के कर्मचारी द्वारा मुंबई में एक महिला के साथ मारपीट और पैसे ले कर भागने का मामला सामने आया है. पीडि़ता का आरोप है कि जब वह इस की शिकायत ले कर माहिम पुलिस थाने में पहुंची, तो पुलिसकर्मी ने उलटे उस से ही आपत्तिजनक सवाल करने शुरू कर दिए.

दरअसल, बात यह है कि रविवार सुबह 3 बजे वह महिला अपने दोस्त के साथ घर पर थी, उस ने स्विगी से खाना और्डर करने के साथ ही उस डिलिवरी बौय से सिगरेट लाने की भी अपील की जिस के लिए वह लड़का राजी भी हो गया. डिलिवरी के समय उस महिला ने उसे इस के लिए 150 रुपए अतिरिक्त भी दिए. पर वह कुछ और पैसे की मांग करते हुए घर में घुस आया. जब डिलिवरी बौय घर में घुसा तो वह महिला चिल्लाने लगी. लेकिन वह टेबल पर रखे 100 रुपए ले कर भाग गया. जब वह बाहर आई तो देखा कि नीचे वह करीब 4 लोगों के साथ खड़ा था और उस महिला को धमकी देने लगा कि उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. फिर वह महिला हिम्मत कर के माहिम पुलिस थाने पहुंची. पर वहां पुलिसकर्मी एफआईआर दर्ज करने की जगह उस महिला के चरित्र पर ही सवाल उठाने लगे कि वह सिगरेट पीती है? क्या उस के मातापिता को पता है कि उन की बेटी सिगरेट पीती है? डिलिवरी बौय से सवाल करने की जगह पुलिसकर्मी उस महिला से ही आपत्तिजनक सवाल कर उसे शर्मिंदा करने लगे और डिलिवरी बौय को जाने दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...