अकांक्षा और मीनाक्षी पक्की सहेलियां थीं. उनकी दोस्ती बचपन से थी. अब तो वो दोनों कौलेज की पढ़ाई भी साथ करती थी. उनकी दोस्ती के काफी चर्चे थे, वे दोनों देखने में भी बेहद सुंदर थीं, लेकिन मीनाक्षी की तुलना में अकांक्षा ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आती थी. यूों कहे तो वो ग्लैमरस दिखती थी, हालांकि इससे मीनाक्षी को कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन जब कौलेज में लड़के या लड़कियां मीनाक्षी के लुक की तारीफ करते थे तो अकांक्षा को ईर्ष्या होती थी.

कहाने का मतलब सुंदर तो दोनों सहेलियां थी पर मीनाक्षी का लुक स्टनिंग था. इन दोनों में ग्लैमरस और ब्यूटी का फर्क था. जी हां आपने आसपास ऐसी कई लड़कियों को देखा होगा, जो देखने में ठीकठाक होती हैं, लेकिन वे खुद के लुक पर ध्यान नहीं देती यानी हेयरस्टाइल, ड्रैसिंग सेंस, मेकअप आदि जैसी कई चीजें को फौलो नहीं करती है, तो उनके लुक के तरफ कोई ध्यान नहीं देता, तो वहीं कुछ लड़कियां की नैचुरल ब्यूटी नहीं होती है, लेकिन अगर वो ग्लैमरस दिखने के लिए अपने लुक पर ध्यान देती हैं, ड्रैसेज हो या मेकअप हो, तो ये सारी चीजें अपनाने से वो स्टनिंग नजर आती हैं.

कहा जाता है कि simple living High Thinking... ये बात सही है, लेकिन कई बार लुक की वजह से भी लोगों का मजाक बनाया जाता है. अगर आप किसी से मिलते हैं या कहीं भी जाते हैं, तो लोग सबसे पहले आपके लुक को नोटिस करते हैं.

खासकर लड़कियों के अपनी लुक पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. आपका हेयरस्टाइल, आंखों का मेकअप, लिपस्टिक, फुटवियर और भी ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें आप कैरी कर अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...