Khilti Gada Shah: हमारे देश में जो प्राचीन काल से आई हुई डिजाइंस है , जो हाथ से बनाई हुई खूबसूरत कलाकृतियां हैं,जो हमारे देश के छोटे-छोटे गांव और शहरों में क्रिएट होती रही है , वैसी खूबसूरत कलाकृतियां डिजाइंस पूरे विश्व में कहीं नहीं है , और मेरी इच्छा है अपने इंटीरियर डिजाइन के जरिए इन भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाली कलाकृतियों का अपने काम के जरिए प्रदर्शन करके पूरे विश्व में प्रसारित करना चाहती हूं.
यह हम नहीं कह रहे बल्कि यह कहना है आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर खिलती गदा शाह का जो पिछले 10 सालों से देश विदेश में घूम कर भारतीय कलाकृति पर रिसर्च करके अपने काम के जरिए बतौर आर्किटेक्ट और इंटीरियर डेकोरेटर ना सिर्फ भारतीय संस्कृति को सम्मानित कर रही है बल्कि अपने काम के जरिए भारतीय कलाकृतियों की खूबसूरती को अपने तरीके से पेश भी कर रही है.
पिछले 8 सालों से लाइंस एंड ग्रूव्स lines & grooves के जरिए बतौर आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर डेकोरेटर खिलती गदा शाह ने 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पर काम किया है , सिर्फ इंडिया में ही नहीं विदेश में दुबई में भी उनके कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. हाल ही में हुई मुलाकात के दौरान खिलती गदा शाह ने हमें अपने काम , संघर्ष, और नए प्रोजेक्ट्स को लेकर खास जानकारी दी.
आप बचपन से ही आर्किटेक्ट बनना चाहती थी, या किसी और काम में आपकी दिलचस्पी थी?
बचपन से ही मेरा सपना आर्किटेक्ट बनने का ही था, क्योंकि मेरे जो डैडी है वह भी बिल्डर है घर का माहौल भी काफी कुछ इसी लाइन से जुड़ा हुआ था , पर्सनली मुझे क्रिएटिव कामों में बहुत दिलचस्पी है, इसलिए मुझे आर्किटेक्ट ही बनना था, मैंने एल एस रहेजा से 5 साल का आर्किटेक्ट का कोर्स किया , मैं आर्किटेक्ट तो बन गई लेकिन मुझे इसमें संतुष्टि नहीं मिल रही थी, क्योंकि इसमें जितने भी प्रोजेक्ट थे ज्यादातर मुंबई के थे, और इस आर्किटेक्ट के प्रोजेक्ट में कम से कम 7 या 8 साल लग जाते हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल फ्री

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन के साथ मोबाइल पर फ्री
- डिजिटल के सभी फायदे