Manjari Jaruhar : लीक से हट कर काम करने वाली सशक्त महिलाएं दूसरों के लिए भी रास्ता आसान बना देती हैं. आईपीएस मंजरी जरुहर की कहानी किसी को भी प्रेरित कर सकती है. अवार्ड एसेंट की शोभा बढ़ाने के लिए मंजरी जरुहार भी हमारे बीच मौजूद रहीं. मंजरी के फीयरलैस और मिसालभरे कामों के लिए उन्हें फीयरलेस वैरियर आइकौन के अवार्ड से नवाजा गया. मंजरी जरुहर की कहानी उन लाखों महिलाओं के लिए मिसाल है जो समाज और परिवार की बेडि़यों के कारण अपने सपनों से सम झौता करने को मजबूर हैं.
मंजरी बिहार की रहने वाली हैं. उन के परिवार में कई आईएएस व आईपीएस अफसर हैं. लेकिन उन के घर में उन की पढ़ाईलिखाई से ज्यादा फोकस इस बात पर रखा गया कि वे आगे जा कर एक अच्छी गृहिणी बन सकें. वे अपनी लाइफ में कुछ अच्छा करना चाहती थीं लेकिन शादी के बाद उन्हें ससुराल में कोई सपोर्ट नहीं मिली पर मंजरी कहां रुकने वाली थी. शादी के कुछ समय बाद तलाक होने पर उन्होंने अपनी जिंदगी की कमान अपने हाथों में ले ली. अपनी मेहनत के बल पर वे बिहार की पहली और देश की 5वीं महिला आईपीएस अफसर बन गईं और बिहार राज्य की पहली महिला अधिकारी हैं.
डौंट अंडरएस्टीमेट द पावर औफ वूमन
मंजरी जरुहर 1975 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुईं. उस समय पुलिस सेवा में महिलाओं की संख्या बेहद कम थी और इस क्षेत्र में कदम रखना अपनेआप में एक बड़ी चुनौती थी. उन्होंने बताया कि जब उन का चयन हुआ तो उन्हें काफी समय तक होल्ड पर रखा गया क्योंकि वे अकेल ऐसी महिला थीं जिस ने आईपीएस क्वालीफाई किया था. उन के साथ के सभी लोग अलगअलग जगह पोस्ट हो चुके थे. कुछ समायी बाद उन्हें डैस्क जौब दी गई जो उन्हें बिलकुल नहीं करनी थी.
मंजरी फील्ड में काम करना चाहती थीं. बाद में अपने काम के प्रति लगन से उन्होंने फील्ड में जाना शुरू कर दिया और उन की यह लगन आज हजारोंलाखों महिलाओं के लिए मिसाल बन गई.
बड़ेबड़े प्रोजैक्ट्स पर किया काम
मंजरी जरुहार अपनी प्रोफैशनल लाइफ में काफी सफल रहीं. पुलिस अधिकारी के रूप में भागलपुर कांड से ले कर अन्य कई महत्त्वपूर्ण मामलों की जांच की जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी निभाई और वे कई युवा अधिकारियों के लिए प्रेरणा बनीं. उन्होंने साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मुश्किल रास्ता को रोक नहीं सकता. उन के संघर्ष की कहानी हर उस लड़की को प्रेरित करती है जो अपने सपनों के लिए लड़ना चाहती है, समाज की रूढि़यों को तोड़ना चाहती है और अपनी पहचान बनाना चाहती है.
मंजरी जरुहर वर्तमान में नई दिल्ली स्थित टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (टीसीएस) की सलाहकार हैं. वे भारतीय संगीत उद्योग (आईएमआई) की चीफ कोऔर्डिनेटर भी हैं. इस के अलावा वे हाल ही में फिक्की में प्राइवेट सिक्युरिटी कमेटी की चेयरपर्सन हैं.
मंजरी के लिए स्काई इज द लिमिट
गृहशोभा टीम के साथ बातचीत में जब उन से पूछा गया कि महिलाओं के लिए उन की सब से बड़ा अचीवमैंट क्या है कि इस के जवाब में उन्होंने बताया कि अपने कैरियर को बनाने के साथसाथ अपनी फैमिली को भी देखें. जब दोनों के बीच अच्छा संतुलन बना कर रखेंगी तो लाइफ आसान होती नजर आएगी. कैरियर के पौइंट औफ व्यू से वे कहती हैं कि स्काई इज द लिमिट. आज के दौर में महिलाओं के लिए लगभग सभी साधन उपलब्ध हैं बस जरूरत है मन में एक संकल्प लेने की.
अवार्ड्स
मंजरी को सराहनीय सेवा के लिए भारत सरकार के पुलिस पदक और विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें सीआईएसएफ में 2 बार और सीआरपीएफ में 1 बार उत्कृष्ट सेवा के लिए महानिदेशक की प्रशस्ति डिस्क से सम्मानित किया गया.