महिलाओं को पेड पीरियड लीव यानी मासिक धर्म के दौरान छुट्टी मिलनी चाहिए या नहीं, इस पर संसद में कल सवाल पूछा गया. महिला और बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने इस विचार को.खारिज करते हुए कहा है कि सरकार इस तरह के किसी भी पेड लीव की तरफ नहीं सोच रही है. स्मृति ईरानी के अनुसार यह महिलाओं की जिंदगी का हिस्सा है और इस को हमें दिव्यांगता की तरह नहीं देखना चाहिए. राज्यसभा में सांसद मनोज कुमार झा ने संसद में पेड पिरियड लीव को लेकर सवाल पूछा था.

स्मृति ईरानी ने कहा है कि अगर महिलाओं को पीरियड के दौरान छुट्टी दी गई तो इस से महिलाओं के प्रति भेदभाव को बढ़ावा मिलेगा. हालांकि मासिक धर्म को लेकर जो हाइजीन की बहस है उस की अहमियत को स्मृति ईरानी ने स्वीकार किया.

स्मृति ईरानी ने कहा कि एक मासिक धर्म वाली महिला के रूप में, मासिक धर्म एक बाधा नहीं है. यह महिलाओं की जीवन यात्रा का एक स्वाभाविक हिस्सा है. हमें उन मुद्दों का प्रस्ताव नहीं करना चाहिए जहां महिलाओं को समान अवसरों से सिर्फ इसलिए वंचित किया जाता है क्योंकि कोई व्यक्ति जो मासिक धर्म के दायरे में नहीं आता है, वह उस के प्रति एक विशेष दृष्टिकोण रखता है.

केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी खुद किसी जमाने में एक स्ट्रगलर मोडल थीं. कुछ समय पहले स्मृति ने अपना 25 साल पुराना एक वीडियो शेयर किया था. यह एक ऐड वीडियो था जो फेमस सेनेटरी नैपकिन ब्रांड का था. इस में एक्ट्रेस बड़ी ही बेबाकी से पीरियड्स के बारे बोलती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए स्मृति ने बताया था कि यह उनके करियर का पहला बड़ा ऐड वीडियो था. लेकिन इस तरह का प्रोजेक्ट उस वक्त किसी मॉडल के करियर को खत्म कर सकता था. स्मृति ने हिम्मत दिखाई क्योंकि उन की नजर में यह जागरूकता बढ़ाने वाला ऐड था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...