भारत के बेटियां की पहचान की मोहताज नहीं है .इस साल विभिन्न क्षेत्रों में भारत की बेटियों ने अपना लोहा मनाया. आइए नजर डालते है इस साल के चर्चित नारी शक्ति की पहचान बनती चहरों पर...

1. निर्मला सीतारमण

इंदिरा गांधी के बाद वे देश की दूसरी महिला वित्त मंत्री हैं. वह देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं. इससे पहले वे रक्षामन्त्री थीं और उससे पहले वे भारत की वाणिज्य और उद्योग तथा वित्त व कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री रह चुकी हैं.

2. हिमा दास

भारत की गोल्डन गर्ल हिमा दास ('Golden Girl' Hima Das) युवा धावक हैं. जिन्होंने अपने प्रतिभा से पीछे साल सबको चौंका दिया . 19 वर्षीय दास ,स्टार ऐथलीट हिमा दास (Hima Das) ने 19 दिन के भीतर 5वां गोल्ड जीत कर देश के गौरव को और भी बढ़ाया है. उन्होंने विभिन्न टूर्नामेंटों में पांच पदक जीते हैं. आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. हिमा ने 400 मीटर की दौड़ स्पर्धा में 51.46 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता.  हिमा ने इस साल कुल 6 गोल्ड जीत चुकी है.

ये भी पढ़ें- शिक्षा पर सरकारी विद्वेष

3. दीया मिर्जा

संयुक्त राष्ट्र, प्रेट्र . यूएन ने सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की प्राप्ति के लिए भारतीय अभिनेत्री दीया मिर्जा को अपना विशेष दूत बनाया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने मिर्जा सहित विश्व की 17 अन्य मशहूर हस्तियों को भी अंतरराष्ट्रीय संस्था के विशेष कार्य के लिए चुना है.

4. हिना जायसवाल

भारतीय वायु सेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल देश की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर हैं. भारतीय वायु सेना ने हिना जायसवाल को अपनी पहली महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट के तौर पर शामिल किया है. वह बेंगलुरू के उत्तरी उप नगर में स्थित येलाहांका एयर बेस की 112वीं हेलीकॉप्टर यूनिट की फ्लाइट लेफ्टिनेंट थीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...