Neha Bagaria: नेहा बगारिया बेंगलुरु, कर्नाटक में रहने वाली एक जानी-मानी उद्यमी हैं. उन्होंने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया (व्हार्टन स्कूल) से ड्यूल डिग्री हासिल की है. नेहा HerKey (पहले JobsForHer) की संस्थापक और सीईओ हैं जो आज भारत का सबसे बड़ा AI-पावर्ड करियर एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म है, खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया.
नेहा को इस प्लेटफॉर्म का आइडिया तब आया जब उन्होंने मां बनने के बाद करीब 3.6 साल का करियर ब्रेक लिया. उस दौरान उन्होंने महसूस किया कि भारत में लाखों महिलाएं बच्चे या पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण काम छोड़ देती हैं और फिर दोबारा काम पर लौटने में उन्हें कितनी मुश्किलें होती हैं. इसी सोच से 2015 में उन्होंने JobsForHer की शुरुआत की, जो अब HerKey के नाम से जाना जाता है.
आज HerKey पर 40 लाख से ज़्यादा महिलाएं जुड़ी हुई हैं और 15,000 से ज़्यादा कंपनियां इस प्लेटफॉर्म के जरिए डाइवर्सिटी हायरिंग, ट्रेनिंग, और महिला लीडरशिप प्रोग्राम्स चला रही हैं. यहां सिर्फ नौकरियां नहीं, बल्कि अपस्किलिंग कोर्स, मेंटरशिप, नेटवर्किंग और प्रोफेशनल ग्रोथ के मौके भी मिलते हैं.
नेहा का सफर भी काफी दिलचस्प रहा है. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने पैरागौन नाम की कंपनी से की थी, जिसके जरिए उन्होंने भारत में एडवांस्ड प्लेसमेंट (AP) प्रोग्राम लाया. इसके बाद वे अपने परिवार की बायोफार्मा कंपनी Kemwell में बिजनेस स्ट्रैटेजी और मार्केटिंग का काम देखने लगीं. लेकिन जब उन्होंने कुछ साल का ब्रेक लिया, तब उन्हें एहसास हुआ कि महिलाओं के लिए दोबारा काम शुरू करना कितना मुश्किल होता है और यहीं से शुरू हुई HerKey की नींव.
शुरुआत में नेहा ने सिर्फ पांच महिलाओं की टीम के साथ अपने घर की छत से यह काम शुरू किया था. आज HerKey के पास 100 से ज़्यादा लोगों की टीम है और Amazon, Accenture, Capgemini, Myntra जैसी बड़ी कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. कंपनी का मॉडल भी दिलचस्प है महिलाओं के लिए प्लेटफॉर्म पूरी तरह फ्री है, जबकि कंपनियां हायरिंग और टैलेंट एंगेजमेंट सेवाओं के लिए भुगतान करती हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन के फायदे
- 24 प्रिंट मैगजीन + मोबाइल पर पढ़ने की सुविधा
- डिजिटल सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
- गृहशोभा इवेंट्स का फ्री इन्विटेशन
