मैं 21 वर्षीय नौकरीपेशा युवती हूं. एक लड़के से प्यार करती थी. फिर उस की शक करने व अन्य बुरी आदतों की वजह से हमारी लड़ाई हो गई. अब उस ने नई गर्लफ्रैंड बना ली है. बावजूद इस के वह मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा. कहता है कि हमारे रिश्ते के बारे में घर वालों को बता देगा. वह आए दिन धमकी दे कर मुझे ब्लैकमेल कर रहा है. मुझे अपने घर वालों की इज्जत बहुत प्यारी है. यदि उस ने कुछ गलत हरकत कर दी तो क्या होगा? कृपया बताएं मुझे क्या करना चाहिए?

आप का पूर्व प्रेमी कोई भी अवांछित हरकत नहीं करेगा. आप ने उस से रिश्ता खत्म कर लिया है, इसी वजह से वह भन्नाया हुआ है और आप को धमका रहा है. यदि फिर भी आप को लगता है कि वह आप को नुकसान पहुंचा सकता है तो आप घर में अपनी मां से बात करें. उन से कहें कि लड़के के घर वालों से इस विषय में खुल कर बात करें. आपसी बातचीत से मामला सुलझ जाएगा.

*

मैं पिछले 4 सालों से एक युवक से मन ही मन प्यार करती आ रही हूूं. दरअसल, मैं उस युवक से एक विवाह समारोह में मिली थी. मैं उसे देखते ही मंत्रमुग्ध हो गई. उस की छवि मेरे दिलोदिमाग में ऐसा घर कर गई कि मैं उसे अपना दिल दे बैठी. जबकि मैं इस युवक के बारे में कुछ नहीं जानती. यहां तक कि उस का नाम भी मुझे मालूम नहीं है. बावजूद इस के मेरी दुनिया, मेरे सपने उसी के इर्दगिर्द घूमते हैं. उम्मीद है कि कहीं न कहीं वह मुझे जरूर मिलेगा. क्या मेरी उम्मीद कभी पूरी होगी?

प्राय: हर किसी के जीवन में कभी न कभी ऐसे प्रभावशाली व्यक्तित्व से मुलाकात होती है, जो मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ जाता है. पर उस के लिए प्यार हो जाना, वह भी बिना उस के बारे में कुछ जाने अजीब सा लगता है. पर आप के साथ यदि ऐसा हुआ है, तो आप को उसी दौरान उस युवक के बारे में जरूरी मालूमात कर लेनी चाहिए थी. वह शख्स वर पक्ष या वधू पक्ष का कोई सगासंबंधी या फिर मित्र रहा होगा. जानकारी पा कर दोस्ती के लिए हाथ बढ़ा सकती थीं. अब चूंकि लंबा अरसा बीत चुका है, इसलिए इस काल्पनिक दुनिया से बाहर आएं और हकीकत को स्वीकार करने का प्रयास करें. आप जिसे प्यार का नाम दे रही हैं वह महज आकर्षण है, जो समय के साथ धूमिल पड़ जाएगा.

*

मैं 21 वर्षीय युवती हूं. 3 वर्ष पूर्व अपने पापा के तायाजी के घर पढ़ाई करने गई थी. तब से वहीं हूं. वहां उन का लड़का मेरा बहुत खयाल रखता है. हर मुश्किल में मेरा साथ देता है. उस के इसी स्वभाव के कारण मैं उसे चाहने लगी हूं. वह भी मुझ से बहुत प्यार करता है. हम दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन घर वालों की मरजी से. क्या हमारे घर वाले इस रिश्ते के लिए सहमति देंगे? उन से कैसे बात करें?

आप के पापा के तायाजी का बेटा रिश्ते में आप का चाचा लगता है. इस दृष्टि से देखें तो आप दोनों का विवाह नहीं हो सकता. पर यदि आप के घर वालों को एतराज न हो तो आप विवाह कर सकते हैं. परिवार की सहमति मिलेगी या नहीं यह तो उन से बात कर के ही मालूम होगा. यदि आप को घर में बताते हुए संकोच है, तो लड़का स्वयं अपने घर में बात कर सकता है. यदि उन्हें एतराज नहीं है तो वे आप के घर वालों को राजी कर सकते हैं.

*

मेरी समस्या यह है कि मेरी पत्नी कभी भी स्वेच्छा से सहवास के लिए तैयार नहीं होती. जब भी मैं संबंध बनाने की इच्छा जाहिर करता हूं वह कोई न कोई बहाना बना कर टालने का प्रयास करती है. कई बार तो सहवास करते हुए भी वह इस तरह व्यवहार करती है जैसे मैं उस के साथ जबरदस्ती कर रहा हूं. ऐसे में मेरा सारा उत्साह समाप्त हो जाता है. उस के व्यवहार से तंग आ कर मैं कईकई दिनों तक सहवास नहीं करता पर उसे इस से कोई फर्क नहीं पड़ता. क्या करूं कि पत्नी सहवास में रुचि लेने लगे?

आप ने विस्तार से नहीं लिखा कि पत्नी शुरू से ही सैक्स में रुचि नहीं लेती थी या कुछ समय बाद घरगृहस्थी की अधिक व्यस्तता के चलते उस की रुचि कम हुई है. यदि ऐसा है तो आप को उसे सहयोग देना चाहिए. संभव हो तो कोई मेड रख लें. इस से उसे थोड़ी राहत मिलेगी और रात को शयनकक्ष में पहुंचतेपहुंचते वह थकावट से बेहाल नहीं होगी. तब वह तनमन से सहवास में आप का साथ देगी. परंतु यदि सैक्स की अनभिज्ञता के चलते वह यौन संबंधों में रुचि नहीं ले रही तो उसे सैक्स संबंधी साहित्य पढ़ने को दें. रोमांटिक फिल्में दिखाएं. रोमांचक स्थलों पर घुमाएं और सब से अहम और जरूरी बात यह है कि सहवास में प्रवृत्त होने से पूर्व प्रेमालाप, आलिंगन, चुंबन आदि रति क्रीड़ाएं करें. उस की सहवास में अवश्य रुचि जाग्रत होगी. यदि इन तमाम प्रयत्नों के बाद भी कोई असर नहीं होता तो किसी यौन विशेषज्ञ से परामर्श लें.

*

मैं 23 वर्षीय युवती हूं. एक लड़के से 3 वर्षों से प्यार करती हूं. हमारी शादी होने वाली थी पर पारिवारिक समस्याओं की वजह से नहीं हो पाई. अब मुझे भी लड़के के स्वभाव के कारण उस से शादी करने से डर लग रहा है. हमारे बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गए थे. अब हमें क्या करना चाहिए?

आप ने पूरा खुलासा नहीं किया कि ऐसी क्या समस्या आ गई थी जिस कारण आप का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा. फिर जिस व्यक्ति के साथ आप लगातार 3 वर्षों तक प्रेम करती रहीं उस के स्वभाव में अचानक आप को खोट क्यों नजर आने लगा है? यदि उस से आप का मन उचट गया है तो आप को यकीनन उस से विवाह नहीं करना चाहिए, क्योंकि किसी भी रिश्ते को जबरन नहीं निभाया जा सकता.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...