Sweet Kiss : प्यार का प्रतीक या प्यारभरे रिश्ते की आखिरी मंजिल या यों कहें कि होंठों पर चुंबन के जरीए प्यारभरे रिश्ते की शुरुआत. अगर प्यार का प्रतीक है चुंबन और प्यारभरे रिश्ते की सचाई है, तो यही अगर प्यार का इजहार पब्लिकली होता है तो उस पर बवाल क्यों हो जाता है? चुंबन जिसे गलत माना जाता है और सब के सामने करना बेशर्मी का प्रतीक माना जाता है, वही चुंबन प्यार को उस वक्त परिभाषित करता है जब पूरी दुनिया में धर्मअधर्म जातपात, अमीरीगरीबी के भेदभाव के चलते नफरत का बोलबाला हो रहा है, वही प्यार भरा चुंबन पौजिटिव वाइव्स का संचार करता है क्योंकि चुंबन किसी भी तरह का हो, किसी के भी साथ हो वह खुशी प्रदान करता है, अगर वह गलत तरीके से या जबरदस्ती में न किया गया है तो.
प्रेमीप्रेमिका, पतिपत्नी के लिए होंठों पर लिया हुआ पहला चुंबन हमेशा के लिए यादगार लमहा बन जाता है, इसी तरह मातापिता अपने बेटे या बेटी को अपना प्यार जताने के लिए माथे पर किस अर्थात चुंबन करते हैं. एक दोस्त दूसरे दोस्त से अपना प्यार या खुशी जाहिर करने के लिए उस के गाल पर किस कर देता है।
एक सभ्य आदमी अगर किसी से दोस्ती का हाथ बढ़ाता है तो वह उस के हाथ पर चुंबन करता है. कहने का मतलब यह है कि जिस चुंबन को कुछ लोग बेशर्मी मानते हैं असल में वह प्यार का प्रतीक और एक अच्छे रिश्ते की शुरुआत का पौजिटिव साइन है. लेकिन अगर वही चुंबन गलत तरीके से पेश हो जाए या गलत तरीके से वह चुंबन लिया गया है तो उस पर बड़ा बवाल भी हो जाता है. खासतौर पर ग्लैमर वर्ल्ड में कई ऐसे चुंबन को ले कर किस्से हुए हैं जिस की वजह से न सिर्फ बवाल हो गया, बल्कि वह सारे चुंबन दृश्य आज भी चर्चा का विषय है.
इतना ही नहीं, उन चुंबन दृश्यों की वजह से वह कलाकार भी चर्चा में बने रहे जो इस लिप टू लिप वाले चुंबन कांड में शामिल थे. पेश हैं इसी सिलसिले पर एक नजर :
ग्लैमर वर्ल्ड में चुंबन को ले कर ढेर सारे बवाल
ग्लैमर वर्ल्ड में गाल से गाल टच कर किस करना या बहुत करीबी है तो लिप पर किस कर देना आम बात है. लेकिन बावजूद इस के वही चुंबन पब्लिकली या बिना इजाजत के जबरदस्ती में लिया गया हो या फिल्म के दौरान इंटिमेट सीन के चलते लंबा किस हो तो वह चर्चा का विषय बन जाता है. जैसेकि हाल ही में रौकी रानी की फिल्म ‘प्रेम कहानी’ में 82 साल के धर्मेंद्र और बड़ी उम्र की शबाना आजमी के बीच एक लिप किस फिल्माया गया था जो बाद में बहुत चर्चा में रहा। इसी तरह फिल्म ‘मर्डर’ फिल्म में हीरो इमरान हाशमी ने मल्लिका शेरावत के पूरी फिल्म में इतने चुंबन लिए कि इमरान हाशमी का नाम ही चुंबन देवता पड़ गया.
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी शादी के ठीक कुछ दिन पहले फिल्म ‘धूम’ के लिए रितिक रोशन के साथ एक लंबा चुंबन दृश्य दिया था. इस के बाद ऐश्वर्या राय को बहुत ट्रोल किया गया. बौलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को एक फंक्शन के दौरान विदेशी रिचर्ड ने कई सारे चुंबन शिल्पा के चेहरे पर जड़ दिए। इस चुंबन को ले कर भी रिचर्ड गेरे और शिल्पा शेट्टी दोनों ही बहुत ट्रोल हुए.
गायक मीका सिंह ने अपने जन्मदिन पर ड्रामा क्वीन राखी को जबरदस्ती होंठों पर चुंबन जड़ दिया था जो बाद में बहुत चर्चा में रहा ओर इस कांड के बाद मीका की बदनामी भी बहुत हुई। हाल ही में गायक उदित नारायण ने अपनी एक प्रशंसक को औटोग्राफ की जगह होंठों पर किस कर दिया, जिस के बाद उदित की सोशल मीडिया पर बहुत खिंचाई हुई.
इसी तरह बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘ब्लैक’ में रानी मुखर्जी के साथ और फिल्म ‘निशब्द’ में जिया खान के साथ लिप किस किया था जिस पर बहुत बवाल हो गया था. ऐसे ही डाइरैक्टर महेश भट्ट ने अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ जब एक मैग्जीन के कवर के लिए लिप टू लिप किस दिया, तो उस दौरान बापबेटी दोनों की बहुत बेइज्जती हुई थी.
चुंबन पर बनने वाले हिट गाने
चुंबन पर कई सारे गाने बने हैं जो काफी लोकप्रिय हुए हैं जैसे शिल्पा शेट्टी पर फिल्माया गीत ‘एक चुम्मा तू मुझ को उधार दे दे और बदले में यूपी बिहार ले ले…’ इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत पर फिल्माया गाना ‘भीगे होंठ तेरे प्यासा दिल यह मेरा…’ सलमान खान पर फिल्माया गाना ‘जुम्मे की रात है चुम्मे की रात है…’ अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गाना ‘जुम्मा चुम्मा दे दे…’ वगैरा.
आज भले ही फिल्मों में या पब्लिकली मौडर्न जमाने के होने की वजह से चुंबन देना आम बात हो, लेकिन कुछ साल पहले एक समय ऐसा भी था जब किस सीन को फिल्माने के लिए फूलों से फूल टकराए जाते थे या पंछियों को चोंच लड़ाते हुए दिखा दिया जाता था. इतना ही नहीं सेंसर भी चुंबन दृश्यों पर कैंची चला देती थी. चुंबन पर बवाल के पीछे खास वजह यही है कि भले ही हम आज 21वीं सदी में जी रहे हों लेकिन आज भी हमारे यहां पर हाथ मिलाने से ज्यादा हाथ जोड़ने और पैर छूने की परंपरा है.
आज भी भारत में लोग अपने मांबाप के सामने इंटिमेट सीन या चुंबन दृश्य एकसाथ बैठ कर नहीं देखते.
ऐसे में निष्कर्ष यही निकलता है कि चुंबन जो प्यार की निशानी है, प्यारभरे रिश्ते की शुरुआत का पहला कदम है, वह सब के सामने करना सभ्यता के खिलाफ माना जाता है, क्योंकि आज भी हमारा समाज प्यारमोहब्बत के ऐसे लमहों को सब के सामने बेशर्मी मानता है, उन के हिसाब से परदे के पीछे रहने वाली चीजें सब के सामने करना असभ्यता और बेशर्मी की निशानी है. प्रेमीप्रेमिका के बीच लिप टू लिप किस बुरा नहीं है बशर्ते वह बेशर्मी की हद पार न करें. यही वजह है कि 21वीं सदी में भी चुंबन दृश्यों को ले कर हमेशा बवाल हो जाता है जबकि वह सब के सामने और पब्लिकली होता है.