पत्नी वह होती है जो पति के अधूरे काम जान जोखिम में डाल कर भी पूरे कर ले. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे की पत्नी एकी अबे ने शिंजो के प्रधानमंत्रीकाल में कोई लंबीचौड़ी हेराफेरी की थी. तोशियो अकागी जो एकी अबे के कारनामों को जानता था एक दस्तावेज तैयार कर रहा था, जिस में एकी अबे की एक स्कूल के पास की जमीन सस्ते दामों पर खरीद लेने के सुबूत थे. तोशियो अकागी पर दबाव पड़ा कि वे दस्तावेज गुप्त रखे जाएं और

2018 में दबाव न सह पाने पर उस ने आत्महत्या कर ली. अपनी पत्नी मसाको अकागी को यह बात तोशियो ने बता दी थी और तोशियो की मृत्यु के बाद मसाको उन दस्तावेजों को पब्लिक कराने की मुहिम में जुट गई. प्रधानमंत्री की पत्नी के खिलाफ सुबूतों को ढूंढ़ना और उस मुद्दे के पीछे पड़ना आसान नहीं है खासतौर पर तब जब शिंजो अबे सब से लंबे समय तक जापान का प्रधानमंत्री रहा हो. उस के हाथ कितने लंबे होंगे इस का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- यह कैसी नैतिकता

पति से प्रेम का मतलब है पति के अधूरे कामों को पूरा करना और मसाको ने यह कर दिखाया. वह अकेली इस लड़ाई में लगी रही और उस के दबाव में आखिर में जून, 2021 में सरकार ने तोशियो अकागी का तैयार किया डौजियर रिलीज किया, जिस में सैकड़ों ईमेल हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी के कारनामों का परदाफाश करते हैं. तोशियो इस क्षेत्र के एक दफ्तर में अधिकारी था जहां की जमीन एकी ने खरीदी थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...