मंगलम गु्रप की डाइरैक्टर अमृता गुप्ता को हमेशा से आधुनिक, सस्टेनेबल रियल ऐस्टेट डिजाइन बनाने का शौक रहा है. एससीएडी, अटलांटा से सस्टेनेबल डिजाइन प्रोजेक्ट्स में मास्टर्स की डिगरी लेने के बाद उन्होंने रियल ऐस्टेट इंटीरियर में व्यापक अनुभव हासिल किया और फिर ‘अमृता गुप्ता डिजाइंस’ की स्थापना की. मंगलम ग्रुप को उन्होंने कई रैजिडैंशियल और प्रोजैक्ट्स को लीड किया है, एक इनहाउस डिजाइन टीम की स्थापना की है और 150 यूनिट्स की डिलिवरी की है. इस के अलावा उन्होंने ग्रुप के लिए विभिन्न परियोजनाओं का नेतृत्व करने के लिए मंगलम ग्रुप में हौस्पिटैलिटी ङ्क्षवग की स्थापना की है.

अमृता गुप्ता लैंगिक समानता की भी प्रबल समर्थक हैं. उन के प्रयासों को पहचानते हुए क्रेडाई ने उन्हें इंडस्ट्री में महिलाओं की मौजूदगी को बढ़ावा देने के लिए 2019 में राजस्थान में महिला ङ्क्षवग का संस्थापक अध्यक्ष बनने के लिए आमंत्रित किया.

नंद किशोर गुप्ता द्वारा 1996 में स्थापित मंगलम समूह एक अग्रणी भारतीय समूह है. यह रियल एस्टेट शाखा, मंगलम बिल्डडैवलपर्स अपनी उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है.

आप का सपना हमारा प्रयास

अमृता गुप्ता कहती हैं, ‘‘हम ‘आप का सपना हमारा प्रयास’ और सभी के लिए आवास के लिए प्रतिबद्ध हैं और हैल्थ केयर, हौस्पिटैलिटी एवं मनोरंजन में हमारे पास एक विविध पोर्टफोलियो है. मंगलम प्लस मैडिसिटी हौस्पिटल और फन ङ्क्षकगडम मनोरंजन पार्क व्यापक स्वास्थ्य देखभाल और मनोरंजन के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाते हैं.

‘‘मैपलवुड और ङ्क्षपक वौक मौल जैसे प्रोजैक्ट्स के मानक स्थापित करने के साथ समूह ने 100 प्रोजैक्ट पूरे कर लिए हैं और हमारे अभी 30 प्रोजैक्ट चल रहे हैं. वर्तमान में हमारे पास 220 कर्मचारी हैं जिन में 80 महिला कर्मचारी हैं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...