तरनप्रीत कौर मेहंदी भारत की पहली आॢटस्ट मैनेजमैंट कंपनी ‘डी रिकाड्र्स’ की सीईओ हैं. साथ ही वे आॢकटैक्ट, लेखिका, गायिका, सौंग कंपोजर, ड्रैस डिजाइनर, मां और फेमस पौप ङ्क्षसगर दलेर मेहंदी की पत्नी भी हैं. डीरिकौड्र्स कंपनी एक रिकौर्ड लेबल है जिसे ऊंचाइयों तक पहुंचाने का श्रेय तरनप्रीत मेहंदी को ही जाता है. डी रिकौड्र्स कंपनी नई दिल्ली में स्थित है जहां तरन मेहंदी ने कई

शैलियों में संगीत अलबम बनाए हैं. उन्होंने इम्तियाज अली रियाज अली, उस्ताद हुसैन बख्श गुल्लू जैसे कुछ प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ भी काम किया है.

जगजीत सिंह से सराहना

तरन मेहंदी ने चंदा नारंग ‘इंस्टिट्यूट औफ फिल्म,’ नई दिल्ली से फिल्म मेङ्क्षकग में डिप्लोमा किया है और दूरदर्शन के लिए वौल्ट डिजनी कार्टून मिकी माउस और डोनाल्ड डक के ङ्क्षहदी डब संस्करण के लिए प्रोडक्शन मैनेजर और स्क्रिप्ट राइटर के रूप में भी काम किया है. उन्होंने गर्ल चाइल्ड ‘गुडिय़ा रानी’ समेत कई वीडियो बनाए. संगीत के प्रति तरन मेहंदी के जनून के लिए उन्हें गुलाम अली खान साहब से ले कर जगजीत ङ्क्षसह तक से सराहना मिली है. तरन मेहंदी वर्तमान में हायर कौंशियसनैस पर एक किताब लिख रही हैं.

अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए तरनप्रीत कहती हैं, ‘‘मैं ने कम उम्र में ही ङ्क्षहदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में विशारद की डिगरी ली. मु?ो स्पिक मैके से स्कौलरशिप भी मिली. स्कूल के समय से ही मेरी गुरबाणी गाने में बहुत रुचि रही है. वैसे मैं प्रोफैशनली आॢकटैक्ट हूं. मैं ने बीआईटी से आॢकटैक्चर किया है. मगर आॢकटैक्चर पढऩे के बाद मु?ो लगा जैसे म्यूजिक मु?ो अपनी तरफ खींच रहा है. आॢकटैक्ट पढऩे के समय से ही मैं ने अपने कंसर्ट आयोजित करने शुरू कर दिए थे. मेरे इस कैरियर की शुरुआत हुई जगजीत ङ्क्षसहजी के साथ.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...