“हैलो, कौन?” “पहचानो...”"कौन है?""अरे यार, भुला दिया हमें?" और एक खिलखिलाती हुई हंसी फोन पर सुनाई पड़ी. "अरे स्नेहा, तुम, इतने दिनों बाद, कैसी हो?" नेहा  पहचान कर खुशी ज़ाहिर करते हुए बोली.

"नेहा, यार, तुम तो मेरी पक्की सहेली हो, तुम से कैसे दूर रह सकती थी. ऐसे भी दोस्ती निभाने में हम तो नंबर वन हैं. बहुत सारी बातें करनी है मुझे तुम से. अच्छा, मेरा फोन नंबर लिख लो. अभी मुझे हौस्पिटल जाना है, कल बात करते है,” और स्नेहा ने फ़ोन रख दिया.

"हौस्पिटल..." बात अधूरी रह गई.  नेहा कुछ चिंतित हो उठी, ‘आख़िर, उसे हौस्पिटल क्यों जाना था...’ नेहा बुदबुदा रही थी.

नेहा के मन में स्नेहा की स्मृतियां चलचित्र की तरह तैर गईं... कालेज में फौर्म भरने की लाइन में नेहा खड़ी थी लाल रंग के पोल्का डौट का सूट पहने और उसी लाइन मे स्नेहा काले रंग के पोल्का डौट का सूट पहने खड़ी थी. उन दिनों पोल्का डौट का फैशन चल रहा था.

"गम है किसी के पास," स्नेहा ज़ोर से बोली. स्नेहा को फौर्म पर फोटो चिपकानी थी."हां है, देती हूं," नेहा ने मुसकराते हुए गम की छोटी सी शीशी स्नेहा को थमा दी. बदले में स्नेहा ने मुसकान बिखेर दी.

फौर्म जमा कर बाहर निकलते हुए स्नेहा चपल मुसकान के साथ नेहा की ओर मुखातिब हुई, "थैंक्यू सो मच, फौर्म से मेरी फोटो निकल गई थी, मैं तो घबरा गई थी कि क्या होगा अब...”

"थैंक्यू कैसा, चलो आओ, उधर सीढ़ियों पर थोड़ी देर बैठते हैं,” नेहा बीच में ही बोल पड़ी.नेहा, स्नेहा दोनों वहां अकेली थीं. दोनों को, शायद, इसीलिए एकदूसरे का साथ मिल गया था."अच्छा, तुम्हारा नाम क्या है?"

"स्नेहा ढोले."“और तुम्हारा?""नेहा खरे. अरे वाह, हम दोनों के नाम कितने मिलते हैं... और हमारी ड्रैसेस भी," नेहा आश्चर्यमिश्रित खुशी के साथ बोली, वैसे, ढोले...क्या?"

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...