16 नवंबर, 2012 को रिंगो बनर्जी की मांबेटी की कहानी वाली बंगला फिल्म ‘ना हन्नीयते’ कोलकाता में प्रदर्शित हुई, तो दर्शकों ने रूपा गांगुली के साथसाथ इस फिल्म में अभिनेत्री रूपा गांगुली की बेटी का किरदार निभा कर इस फिल्म से अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाली नवोदित अदाकारा सयानी दत्ता को भी काफी पसंद किया था. इसी वजह से रिंगो बनर्जी ने सयानी दत्ता को अपनी अगली फिल्म ‘शदा कलो अचा’ में भी ग्लैमरस किरदार में ले कर उन्हें गांव की लड़की के किरदार को निभाने की चुनौती दी, जो बाद में बार डांसर बनती है.

सयानी दत्ता इस चुनौती पर खरी उतरीं. फिल्म को न सिर्फ कोलकाता में सफलता मिली, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भी इस फिल्म ने धूम मचाई थी. इस के बाद रिंगो बनर्जी ने सयानी दत्ता को अपने निर्देशन में तीसरी फिल्म ‘ए जे अच्छे सोहोर’ में भी अभिनय करने का अवसर दिया. यानी फिल्म दर फिल्म सयानी दत्ता की शोहरत बढ़ती ही गई.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...