16 नवंबर, 2012 को रिंगो बनर्जी की मांबेटी की कहानी वाली बंगला फिल्म ‘ना हन्नीयते’ कोलकाता में प्रदर्शित हुई, तो दर्शकों ने रूपा गांगुली के साथसाथ इस फिल्म में अभिनेत्री रूपा गांगुली की बेटी का किरदार निभा कर इस फिल्म से अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाली नवोदित अदाकारा सयानी दत्ता को भी काफी पसंद किया था. इसी वजह से रिंगो बनर्जी ने सयानी दत्ता को अपनी अगली फिल्म ‘शदा कलो अचा’ में भी ग्लैमरस किरदार में ले कर उन्हें गांव की लड़की के किरदार को निभाने की चुनौती दी, जो बाद में बार डांसर बनती है.

सयानी दत्ता इस चुनौती पर खरी उतरीं. फिल्म को न सिर्फ कोलकाता में सफलता मिली, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भी इस फिल्म ने धूम मचाई थी. इस के बाद रिंगो बनर्जी ने सयानी दत्ता को अपने निर्देशन में तीसरी फिल्म ‘ए जे अच्छे सोहोर’ में भी अभिनय करने का अवसर दिया. यानी फिल्म दर फिल्म सयानी दत्ता की शोहरत बढ़ती ही गई.

अब तक सयानी 11 बंगला फिल्में कर चुकी हैं. हर फिल्म में वे खुद को बेहतरीन अदाकारा साबित करती रहीं. मगर अब जबकि उन्होंने बौलीवुड में कदम रखा है, तो कहीं न कहीं वे चूक गई हैं. 19 मार्च, 2021 से ओटीटी प्लेटफौर्म ‘जी 5’ पर स्ट्रीम हो रही निर्देशक सरमद खान की हिंदी हौरर फिल्म ‘द वाइफ’ में वे गुरमीत चौधरी के साथ नजर आ रही हैं.

पेश हैं, सयानी दत्ता से हुई हमारी ऐक्सक्लूसिव बातचीत के कुछ अंश:

आप को अभिनेत्री बनना था, तो फिर सहायक निर्देशक के तौर पर कैरियर शुरू करने की कोई खास वजह थी?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...