कई रिएलिटी शो के होस्ट रह चुके आदित्य नारायण जल्द ही पापा बनने वाले हैं, जिसके खुशखबरी उन्होंने सोशलमीडिया के जरिए फैंस को दी है. वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पापा बनने की खुश और प्लान के बारे में भी बताया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
आदित्य ने शेयर की वाइफ संग फोटो
View this post on Instagram
इन दिनों रियलिटी शो सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa) में नजर आ रहे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने वाइफ श्वेता अग्रवाल के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें श्वेता बेबी बम्प फ्लौंट करती नजर आ रही है. वहीं बेबी बम्प के साथ श्वेता की यह पहली फोटो है, जो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Anupama का साथ पाकर वापस लौटेगी पुरानी काव्या, वनराज का करेगी बुरा हाल
पापा बनने को लेकर कही ये बात
View this post on Instagram
होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘श्वेता और मैं जिंदगी के एक नए पड़ाव में आने वाले हैं, जिसे लेकर मैं काफी खुश हूं. मुझे बच्चे बेहद पसंद है और मैं हमेशा से एक पिता बनना चाहता था. हालांकि अब मुझे और श्वेता को और भी ज्यादा काम करना होगा क्योंकि मैं खुद एक बच्चे से कम नहीं हूं. ये बहुत की फिल्मी लगता है लेकिन मैने 30वें जन्मदिन यानी 2017 में एक सपना देखा था कि श्वेता हमारे बच्चे को लेकर गोद में लिए खड़ी है. हालांकि मैं खुश हूं कि मेरा सपना जल्द ही पूरा होने वाला है.
जल्द होगी गोदभराई
View this post on Instagram
आदित्य नारायण ने अपने आगे के प्लान्स को शेयर करते हुए बताया है कि जल्द श्वेता की गोदभराई होगा. लेकिन कोरोना के कारण इस रस्म में केवल परिवार और दोस्त ही मौजूद होंगे. वहीं शादी की बात करें तो कोरोना के बीच ही 1 December 2020 में आदित्य नारायण ने अपनी लौंग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल से शादी करने का फैसला किया था.