सीरियल अनुपमा (Anupama) में जहां वनराज (Sudhanshu Panday), मालविका (Aneri Vajani) को अपने जाल में फंसाने की तैयारी कर रहा है तो वहीं काव्या (Madalsa Sharma) की शो में दोबारा धमाकेदार एंट्री हो गई है, जिसके चलते अपकमिंग एपिसोड (Anupama Latest Update) में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. इसी के साथ शो में काव्या अपने पुराने रुप में वापस आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे...

काव्या और वनराज के बीच हुआ झगड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayisha (@love.u.anupma)

अब तक आपने देखा कि नंदिनी, समर से कहती है कि अपने पापा से कह दें कि वह उसकी मासी काव्या पर ना चिल्लाए. हालांकि समर एक बार फिर नंदिनी को ताना मारते हुए नजर आता है. इसी बीच काव्या, वनराज को चेतावनी देती है कि वह उसकी पतंग की डोर बार-बार काटती रहेगी और उसे शांति से जीने नहीं देगी, जिसे सुनकर वनराज गुस्से में पार्टी से चला जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_143 (@aanupama_143)

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya से लेकर ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के सितारों ने कोरोना में रचाई शादी, फोटोज वायरल

वनराज का साथ देगी मालविका

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, वनराज के कारण परेशान होती हुई नजर आएगी और कहेगी कि पता नहीं क्यों मिस्टर शाह शांत नहीं हो सकते. वहीं मालविका आएगी और कहेगी कि काव्या के कारण, वह अपनी शांति बनाए नहीं रखता क्योंकि वह दूसरों को नहीं जाने देती. वनराज का साथ देते हुए मालविका कहेगी कि कि वनराज और काव्या का रिश्ता उसके रिश्ते की तरह जहरीला होता जा रहा है. उसके रिश्ते में, आदमी की गलती थी, लेकिन उन दोनों के मामले में काव्या की गलती है और उन्हें रिश्ता खत्म कर देना चाहिए. हालांकि अनुपमा  कहेगी कि डॉक्टर अंग को तभी हटाता है जब यह ठीक न हो, काव्या कम से कम अपने रिश्ते को मौका देने की कोशिश कर रही है. लेकिन वनराज इसके लिए तैयार नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...