सीरियल अनुपमा में इन दिनों किंजल के गोदभराई सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिल रही है. हालांकि शो में जल्द ही बा, राखी दवे और बरखा कपाड़िया के बीच बहस होते हुए भी नजर आने वाली है. इसी बीच सीरियल के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बा, बापूजी को मायके जाने की धमकी देती हुई नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...

बा ने दी धमकी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alpana Buch (@alpanabuch19)

सीरियल अनुपमा में इन दिनों वनराज के ना होने पर बा परिवार के सभी लोगों पर अपना गुस्सा निकाल रही हैं. इसी बीच बा के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस अल्पना बुच ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बापूजी को अपने मायके जाने की धमकी देती नजर आ रही है. दरअसल, वीडियो में बापूजी, बा की बात को अनदेखा करते हैं तो वह सबके सामने उन्हें सबक सिखाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस की इस वीडियो को जहां फैंस पसंद कर रहे हैं तो वहीं जमकर वीडियो पर कमेंट करते दिख रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...