39 साल की ईरानी शाह आईने के सामने बैठ कर खुद को निहार रही थी. उस ने देखा कि उस के चेहरे पर पड़ी रिंकल्स अब और गहरी हो गई हैं. उन्हें देखदेख कर वह परेशान होने लगी.

तभी ईरानी का हसबैंड विराट रूम में आ गया. उस ने ईरानी को आईने के सामने बैठे देखा तो कहने लगा, ‘‘तुम यहां बैठ कर क्या देख रही हो? बड़ी सुंदर हो न जो खुद को इस तरह निहार रही हो. अपना फेस तो देखो जरा. कैसे उजड़ा चमन सा हो रखा है.’’

विराट की बातें सुन कर ईरानी उदास हो गई और वहां से उठ कर जाने लगी. कमरे से बाहर जाती ईरानी को विराट ने टोकते हुए कहा, ‘‘अब तुम बूढ़ी हो रही हो. तुम्हारे पूरे फेस पर रिंकल्स हैं और धीरेधीरे बढ़ रही हैं. रमा को देख लो 42 की उम्र में भी 32 की लगती है और एक तुम हो 33 की उम्र में भी 47 की लगने लगी हो. हमारा अभी एक भी बेबी नहीं है और तुम ने खुद की हालत ऐसे बना रखी है जैसे हमारे 2-4 बच्चे हों. कुछ तो ध्यान दो खुद पर.

‘‘अब तो मेरे दोस्त भी मुझे चिढ़ाने लगे हैं. बातबात में बोल देते हैं कि तुम्हारी पत्नी तो तुम्हारी मां लगती है. तुम अपनी वाइफ की तरफ अट्रैक्ट कैसे होते हो? मैं सच कहूं तो मैं अब तुम से जरा भी अट्रैक्ट नहीं होता हूं. मुझे तो तुम्हारे साथ चलने में भी शर्म आती है.’’

खुद की अनदेखी क्यों

ये सब सुन कर ईरानी के आंसू छलक गए. वह अपने आंसुओं को पोंछते हुए हौल में चली गई. वहां बैठ कर विराट की कही गई बातों के बारे में सोच ही रही थी कि तभी उस का फोन बज उठा. फोन मोनिका का था. उस ने न्यूयौर्क से वीडियो कौल की थी. ईरानी का उदास चेहरा देख कर मोनिका ने उस की उदासी का कारण पूछा तो ईरानी ने विराट की कही सारी बातें मोनिका को बता दीं.

तब मोनिका ने उसे सम?ाते हुए कहा कि उसे अपना मेकओवर करना चाहिए, विराट के लिए नहीं खुद के लिए. उस ने कहा कि हम महिलाएं अपनी फैमिली और जिम्मेदारियों के बीच फंसी रहती हैं और अपने ऊपर जरा भी ध्यान नहीं देती हैं. एक तरह से हम अपनी अनदेखी करते हैं. जिस की वजह से हम अपने पार्टनर को अट्रैक्ट नहीं कर पातीं. वे हम से दूरदूर रहने लगते हैं. यह हमारे रिलेशन के लिए सही नहीं है. अपनी केयर न करने की वजह से हमारी पर्सनैलिटी डाउन होने लगती है, जिस की वजह से हम अपना कौन्फिडैंस भी खोने लगती हैं.

सुंदर दिखना आप का हक

हमें भी पूरा हक है अपने बारे में सोचने का, अपनी केयर करने का. रही बात घर की तो घर सिर्फ हमारा अकेले का तो नहीं है. घर में तो सभी रहते हैं इसलिए घर की जिम्मेदारी भी सभी की होनी चाहिए. जब हमारी पर्सनैलिटी अट्रैक्टिव होती है तो हम ज्यादा कौन्फिडैंस फील करते हैं.

मोनिका की कही गई बातें ईरानी के दिल को छू गईं. उस ने ठान लिया कि अपना मेकओवर जरूर करेगी. उस ने फैसला किया कि क्लीनिक जा कर रिंकल्स के मैडिकल ट्रीटमैंट के बारे में जानकारी लेगी.

अगले दिन औफिस से आते हुए ईरान एक क्लीनिक गई और सब पता कर के उस ने अगले संडे को बोटोक्स ट्रीटमैंट की अपनी अपौइंटमैंट फिक्स करा ली. बोटोक्स प्रोटीन डेरिवेटिव होता है जो स्किन के अंदर जा कर मसल्स को रिलैक्स करता है. यह एजिंग इफैक्ट्स को धीरेधीरे पूरी तरह गायब कर देता है. यह ट्रीटमैंट इंजैक्शन के थ्रू किया जाता है. सामान्य तौर पर बोटोक्स 3 से 4 महीने तक चलता है.

ट्रीटमैंट के बाद ईरानी का फेस देखने लायक था. उस के चेहरे की सारी रिंकल्स हट गई थीं. बोटोक्स ट्रीटमैंट से उस की पर्सनैलिटी में भी चेंज आया. अब वह ज्यादा कौन्फिडैंस फील कर रही थी.

ईरानी का बदला रूप देखने के बाद विराट का मुंह खुला का खुला रह गया. ईरानी की काया पलट से विराट अब उस के आगेपीछे घूमने लगा.

अपने बारे में भी सोचें

ईरानी अब अपना और ज्यादा खयाल रखने लगी. उस ने अपनी डाइट में एवोकाडो नट्स, डार्क चौकलेट और पपीते को शामिल किया. इस के अलावा उस ने व्हाइट ब्रैड, जंक फूड खाना और शराब पीना बंद कर दिया. डाक्टर की सलाह के बाद उस ने कुछ रिंकल्स फ्री फेस के लिए सप्लिमैंट भी लेना शुरू कर दिया. इन से उस की ऐनर्जी भी बढ़ गई.

रिंकल्स होने पर फेस डल और पर्सनैलिटी डाउन होने लगती है, जिस की वजह से कम ऐज होने के बाद भी महिलाओं और लड़कियों को आंटी कहा जाता है. कई बार रिंकल्स होने पर पति अपनी पत्नी से कहते हैं कि तुम बूढ़ी लगने लगी हो. देखने में भी आंटी लगती हो. तुम्हारी ऐज के लोग भी तुम्हें आंटी कहने लगे हैं. हमारी जोड़ी मैच नहीं करती. तुम बूढ़ी और मैं जवान लगता हूं. मु?ो तुम्हारे साथ चलने में शर्म आती है. यही नहीं ऐसी औरतें घर या दफ्तर में भी सहमीसहमी सी रहती हैं और तरहतरह की मानसिक बीमारियां पाल लेती हैं.

अपनी केयर करना कभी गलत या स्वार्थी नहीं होता. इसे स्वार्थीपन या गिल्ट से जोड़ कर न देखें. आप को पूरा हक है कि आप औरों की तरह अपने बारे में भी सोचें. आज एक आम औरत 70-80 तक जीती हैं और अगर 35-40 की आयु में रिंकल्स आ जाएं तो बाद के सालों को वह ढोती नजर आएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...