How To Clean Saree Stains :  सिल्क साड़ियों के रखरखाव में विशेष देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि इन की बनावट बेहद खास होती है और ये साङियां बहुत सौफ्ट होती हैं. हमारे देश में बनारसी, कांचीपुरम, चंदेरी, पटोला, बालूचरी, कटान, टसर और कश्मीरी सिल्क जैसी अनेक सिल्क साड़ियां देखने को मिलती हैं.

इन में कांचीपुरम साड़ी अपनी बारीक सिल्क, बुनाई और विशिष्ट बौर्डर डिजाइन के लिए जानी जाती हैं. ये साड़िया दक्षिण भारत में खास तौर पर पहनी जाती हैं. ऐसे ही अलगअलग सिल्क देश के अलगअलग हिस्सों में बनाए जाते हैं। लेकिन सभी में एक समानता होती है कि वे बेहद खूबसूरत होती हैं। ऐसे में यदि कभी इन पर दागधब्बे लग जाएं, तो इसे छुड़ाना बहुत मुश्किल होता है.

सही तरीका पता न होने पर साड़ी को नुकसान भी पहुंच सकता है. आज हम आप को कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिन से आप सिल्क साड़ी पर लगे दाग को आसानी से हटा सकेंगे.

सिल्क साड़ी पर लगे हुए दागों को हटाना मुश्किल क्यों है

सिल्क साड़ी पर दाग जल्दी नहीं हटते क्योंकि सिल्क एक नाजुक और संवेदनशील फैब्रिक है. दाग को हटाने के लिए गलत तरीके से साफ करने पर सिल्क के धागे कमजोर हो सकते हैं और रंग भी फीका पड़ सकता है. दरअसल, सिल्क एक नाजुक फैब्रिक है। सिल्क के धागे बहुत पतले और नाजुक होते हैं, इसलिए इन्हें रगड़ने या कठोर रसायन के संपर्क में आने से नुकसान हो सकता है.

कुछ दाग, जैसे तेल या पसीने के दाग, सिल्क में आसानी से समा जाते हैं और उन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है. जैसेजैसे दाग पुराना होता है, वैसेवैसे इसे हटाना और मुश्किल हो जाता है.

दाग को व्हाइट टिशू पेपर से हलके से दबाएं

कई बार दाग लगने पर हम उस दाग को रगड़ना शुरू कर देते हैं। इस का नतीजा होता है कि दाग चारों तरफ फैल जाता है. इसलिए दाग को रगड़ना नहीं है बल्कि किसी व्हाइट टिशू या सफेद कपडे से हलका सा दबा कर सोख लें. इस से दाग फैलेगा नहीं.

दाग साफ करने के लिए ठंढे पानी का यूज करें

किसी भी दाग को साफ करने के लिए गरम पानी का यूज न करें. इस से दाग और हार्ड हो जाएगा।

क्लीन विद पैट्रोल

साड़ी को साफ करने के लिए जहां दाग है वहां कौटन की मदद से पैट्रोल की 2-3 बूंदे लगाएं. इस से दाग निकल जाएगा.

साड़ी में हलदी और तेल के दाग कैसे हटाएं

इस के लिए बेकिंग सोडा और नीबू का रस एक बाउल में मिक्स करें और साफ कपडे या कौटन में इसे लगा कर इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हलके हाथ से नौर्मल पानी से धो लें.

साड़ी ब्लाउज पर जब पसीने के दाग लग जाएं

साड़ी के किनारों और अंडरआर्म्स पर पसीने के निशान बहुत जल्दी लग जाते हैं और दिखने में बहुत बुरे लगते हैं. इन्हें साफ करने के लिए विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में मिला कर साड़ी और ब्लाउज पर लगाएं और 5 मिनट बाद किसी हलके डिटर्जेंट से उस जगह को धो लें.

साड़ी में चाय या कौफी के दाग

सब से पहले दाग को ठंडे पानी से साफ करें. उस के बाद कोई लिक्विड डिटर्जेंट लें और उस में विनेगर मिक्स कर के दाग पर लगाएं और हलके हाथों से उसे धो दें. दाग निकल जाएगा.

साड़ी में खून के दाग लग गए हों तो सब से पहले से दाग को ठंडे पानी में डूबो कर खून को निकाल लें। उस के बाद हाइड्रोजन पैरोक्साइड को लगा कर हटाने का प्रयास करें.

साड़ी में इंक के दाग लग गए हों तो

इंक के दाग हटाने के लिए अलकोहल या हैंड सैनेटाइजर का यूज किया जाता है. उसे दाग पर लगा कर 5 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर साफ पानी से धो लें.

कांजीवरम साड़ी पर हलके रंगों के दाग

दूध एक प्राकृतिक क्लीनर की तरह काम करता है, जो कांजीवरम साड़ी से हलके रंगों के दाग हटाने में मदद करता है. इस के लिए ठंडा दूध लें और उस में दाग वाले हिस्से को कुछ घंटों तक भिगो कर रखें. यह तरीका खासतौर पर हलके दागों के लिए प्रभावी होता है. भिगोने के बाद साड़ी को सामान्य पानी से धो लें ताकि दूध का असर पूरी तरह से निकल जाएं और साड़ी की चमक बनी रहे.

कांजीवरम साड़ी पर लगा पुराना दाग कैसे हटाएं

मुलतानी मिट्टी को थोड़े पानी में घोल कर पेस्ट बना लें और इसे दाग पर लगाएं. सूख जाने के बाद इसे धीरेधीरे रगड़ कर हटा दें, फिर साफ पानी से धो लें।कांजीवरम साड़ी पर चाय कौफी के दाग नीबू के रस में नमक मिला कर एक पेस्ट बना लें और उसे दाग पर लगा कर कुछ देर छोड़ दें. उस के बाद उसे नौर्मल पानी से धो लें. दाग हट जाएगा और अगर दाग न हटें तो फिर साड़ी को ड्राई क्लीनर को दें.

तेल के दाग वाली साड़ी को घर पर ड्राईक्लीन कैसे करें

सब से पहले तो तेल का दाग हटाने के लिए दाग वाली जगह पर टैलकम पाउडर डालें. आप देखेंगे कि पाउडर ने तेल सोख लिया है. जब आप उसे कुछ देर बाद हटाएंगे तो पाउडर पर तेल आ चुका होगा. इस के बाद आप एक बालटी में कोई भी माइल्ड शैंपू घोलें. दाग लगी स‍िल्‍क की साड़ी को इस घोल में डाल कर 10-15 म‍िनट के ल‍िए छोड़ दें. अब हल्के हाथों से दाग वाली जगह को रगड़ें. अब साफ पानी से कपड़ों को न‍िकाल लें. इन कपड़ों को ज्‍यादा रगड़ कर न‍िचोड़ें नहीं। इस से कपड़ों पर र‍िंकल पड़ जाते हैं. हैंगर लें और कपड़ों को सूखने डाल दें. अब इन कपड़ों के सूखने के बाद इन्‍हें सही से प्रेस करके ही अपनी अलमारी में रखना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...