How to Look Younger: आजकल सोशल मीडिया पर हर तरफ बस एक ही बात है कि यू डौंट लुक मोर ऐज और यह कौंप्लिमैंट सुनना भला किसे पसंद नहीं होता. मगर इस यंग और फ्रैश लुक को पाना कोई जादू की छड़ी घुमाना नहीं है. इस के लिए चाहिए अपडेटेड वार्डरोब, स्मार्ट स्किन केयर और किलर स्टाइलिंग सैंस.

अगर आप भी चाहती हैं कि 17 साल की कली की तरह दिखें, टीनऐज गर्ल्स की तरह ही आप की ग्लोइंग स्किन, ट्रैंडी फैशन और नो ऐजिंग वाइब्स हों, तो अब वक्त आ गया है खुद को रीफ्रैश करने का. तो आइए जानते हैं वे ब्यूटी और स्टाइल ट्रैंड्स जो आप को बनाएंगे यंगर दैन योर ऐज.

फैशन गेम हो औन पौइंट

टीनऐजर्स का फैशन सैंस अब सिर्फ जींस और टीशर्ट तक लिमिटेड नहीं रही. उन के पास हैं क्रौप टौप, कोऔर्ड्स, ओवरसाइज्ड शर्ट ऐंड टीशर्ट के साथ क्यूट स्कर्ट्स की पूरी रेंज. अगर आप भी उन से मुकाबला करना चाहती हैं, तो अपने वार्डरोब में थोड़ा बदलाव करना जरूरी है.

कोऔर्ड सैट्स: ये लुक इनस्टैंटली पौलिशड लगता है. साथ में स्नीकर्स और मैसी बन के साथ आप बिना ऐफर्ट ही अपनी ऐज की बाकी लेडीज को स्टाइलिंग सैंस में मात दे सकती हैं.

ओवरसाइज्ड टीज विद बाइक शौर्ट्स: ये जैन जैड की नई यूनिफौर्म है. कंफर्टेबल भी और भयंकर स्टाइलिश भी. कुछ न सम  झ आ रहा हो कि क्या पहनें तो सिंपल ओवरसाइज्ड टीशर्ट आप को स्टाइलिश और यंग दिखने में मदद करेगी.

मोनोक्रोम लुक: एक ही कलर में हैड टू टो ड्रैसिंग आप को लंबा और लीन लुक देती है. इस से आप अपने बौडी फैट को स्टाइल के साथ कवर कर सकती हैं, साथ ही आप किसी भी जगह चाहे औफिस हो या फिर आप के फ्रैंड का गैटटूगैदर उस में स्टैंडआउट कर सकती हैं. यकीन मानिए आप की उम्र की औरतें इस लुक को कैरी करने के बाद आप से स्टाइलिंग टिप्स जरूर मांगने लगेंगी.

लेयरिंग: टीनऐजर्स लेयरिंग के मास्टर वन हैं. आप को अपनी पुरानी ड्रैस में जान डालनी है या फिर अपनी स्टाइलिंग गेम को नैक्स्ट लैवल पर ले कर जाना है तो लेयरिंग के लिए लाइटवेट जैकेट्स, श्रग्स और डैनिम की बिग साइज शर्ट हमेशा हैंडी रखें.

स्किन केयर इज क्वीन– आइस डिप से ले कर रैटिनोल तक स्वीट 17 का ग्लो चाहिए तो स्किन का फर्मनैस बनाए रखना जरूरी है और इस के लिए जरूरी है कि एक सौलिड स्किन केयर को  फौलो किया जाए.

आइस फेशियल या आइस डिप: दिन की शुरुआत करें बर्फ के पानी में फेस डिप करने से. इस से पोर्स टाइट होते हैं, चेहरे की पफीनैस कम होती है और चेहरे पर इंस्टैंट फ्रैशनैस आती है.

रैटिनोल: अगर आप 25+ हैं तो रैटिनोल आप का बैस्ट फ्रैंड होना चाहिए. यह फाइन लाइंस, पिग्मैंटेशन और डलनैस को कम करता है. आप अपने डर्मैटोलौजिस्ट से सलाह ले कर इसे शुरू कर सकती हैं या फिर आप ने पहले कभी रैटिनोल का इस्तेमाल नहीं किया है. यह 0.3% रैटिनोल हफ्ते में 2 बार रात के वक्त इस्तेमाल करना शुरू करें. यह आप के चेहरे पर ऐजिंग के इफैक्ट को कम करने में हैल्प करता है.

सनस्क्रीन: चाहे घर में हों या बाहर, एसपीएफ 50 सनस्क्रीन बहुत ही जरूरी है. यह प्रीमैच्योर ऐजिंग से बचाता है.

हाइड्रेटिंग टोनर्स और सीरम: ह्यालूरोनिक ऐसिड और नियासिनमाइड ऐसिड वाले प्रोडक्ट्स आप की स्किन को बूस्ट करेंगे, जिस से वह हैल्दी रहेगी.

मेकअप गेम: लैस इज मोर टीनऐजर्स का मेकअप सटल लेकिन इंपैक्टफुल होता है. नो हैवी बेस, नो लाउड लिपस्टिक. टीनऐजर्स को पसंद है बस स्किन लाइक बेस और रोजी चिक्स.

टिंटिड मौइस्चराइजर या बीबी क्रीम: आप को अपनी स्किन को खूबसूरत और ईवन दिखाने के लिए हैवी फाउंडेशन की जरूरत नहीं. नैचुरल और ब्रिदेबल बेस से स्किन यंग दिखती है. इस के लिए आप टिंटिड मौइस्चराइजर, बीबी या सीसी क्रीम लगा सकती हैं.

ब्लश और हाइलाइटर: पाउडर ब्लश लगाना आसान लगता है लेकिन यकीन मानिए क्रीम ब्लश के इस्तेमाल से गाल नैचुरली फ्लश्ड लगते हैं जैसे आप ने चेहरे पर कुछ न लगाया हो और यह आप का नैचुरल ग्लो ही है. फिर कुछ वक्त बाद जब क्रीम ब्लश आप के चेहरे पर सैटल हो जाए तो कोई अतंर बता ही नहीं पाएगा कि आप ने अपनी स्किन पर प्रोडक्ट यूज भी किया है या नहीं. आप नैचुरल फेस लिफ्ट के लिए चीकबोंस पर हाइलाइटर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

फैदरी ब्रोज: थिक और नीटली ब्रशड ब्रोज आप के फेस को फ्रैश और डिफाइन लुक देती हैं.

ग्लौसी लिप्स: न्यूड, ब्राउन या लाइट पिंक लिप ग्लौस, आप के लुक को और भी फ्रैश बना देगा. लेकिन ध्यान रहे कि ग्लौस को टचअप की जरूरत रहती है तो जो शेड आप लगाएं उसे पर्स में जरूर कैरी करें ताकि जब चाहें आप अपने लिप्स को ग्लौसी लुक दे सकें.

हेयरस्टाइलिंग: प्लेफुल और यूथफुल लुक स्ट्रेट, स्लीक हेयर्स अब थोड़ा आउट डेटेड लग सकता है. अब वक्त है अपने बालों के साथ मस्ती करने का.

लूज वैव्स: नैचुरल लुकिंग वैव्स आप को यंग दिखाएंगी. अगर आप के बालों का टैक्स्चर पहले से हलका वैवी है तो आप को सही प्रोडक्ट्स का चुनाव कर अपनी नैचुरल वैव को निखारना सीखना चाहिए. अगर आप के बाल स्ट्रेट हैं तो भी टैंशन नौट, आप बालों को वाश के बाद उन में ब्लो ड्रायर की मदद से वैव ला सकती हैं. बालों के स्टाइल को कुछ दिन मैंटेन करने  के लिए आप सोते समय साटिन से बने हेयर कैप और तकिए का इस्तेमाल करें, साथ ही बन बना कर सोएं. इस से कई दिनों तक बिना टचअप बालों में बाउंस बना रहेगा.

हाफ बन या मैसी बन: यह हेयरस्टाइल बहुत ही टीन वाइब देता है. आप चाहें तो हाफ मैसी बन भी ट्राई कर सकती हैं. कुल मिला कर टीनऐजर्स का स्टाइल फंडा यह है कि वे खुद को किसी खास स्टाइल में नहीं बांधतीं बल्कि रोज ऐक्सपैरिमैंट करती हैं. आप भी घबराएं नहीं, रोज एक अलग हेयरस्टाइल जरूर अपनाएं.

क्ला क्लिप्स और फंकी हेयर बैंड्स: ये न सिर्फ ट्रैंडी हैं बल्कि फेस को लिफ्ट भी करते हैं.

कर्टेन बैग्स या सौफ्ट लेयर्स: फेस फ्रेमिंग लेयर्स से फेस पतला और यंग लगता है.

लाइफस्टाइल में बदलाव– याद रखें आंतरिक ग्लो ही असली ग्लो है ब्यूटी सिर्फ बाहर से नहीं आती, अंदर से भी काम करना होता है.

हाइड्रेशन: खूब पानी पीएं. स्किन हाइड्रेटेड रहेगी तो रिंकल्स दूर रहेंगी.

स्लीप: कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें. इस से फेस यंग दिखता है.

डाइट: फ्रूट, स्लाद, सीड और हैल्दी फैट जैसे ऐवाकाडो और नट्स को डाइट में शामिल करें. ये स्किन को अंदर से नरिश करते हैं.

ऐक्सरसाइज: योग, डांस कुछ भी करें. लेकिन जरूर करें. इस से पोस्चर तो बैटर होता ही है और बौडी टोन्ड भी दिखती है.

स्टाइलिंग सैंस: स्टाइलिश दिखने के लिए सिर्फ महंगे ब्रैंडेड  कपड़े पहनना जरूरी नहीं. सही स्टाइलिंग से आप किसी भी आउटफिट को हाई फैशन बना सकती हैं.

राइट ऐक्सैसरीज: हूप इयररिंग्स, डैलीकेट, चेन्स और लेयर्ड ब्रेसलेट्स- ये छोटेछोटे ऐलिमैंट्स आप के लुक को कंप्लीट करते हैं.

बैग, फुटवियर: एक ट्रैंडी स्लिंग बैग और कंफर्टेबल लेकिन स्टाइलिश स्नीकर्स आप की उम्र कम दिखाने में मदद कर सकते हैं.

नेल्स: गू्रम्ड नेल्स और नैचुरल या पेस्टल नेल कलर्स आप को ट्रैंडी लुक देते हैं.

फ्रैगरैंस: एक फ्रैश फ्लोरल परफ्यूम आप के पूरे लुक को चार्मिंग बना देगा.

सोशल मीडिया औरा: फिल्टर नहीं ऐटिट्यूड जरूरी है, आज की दुनिया में सिर्फ अच्छे दिखना काफी नहीं, सोशल मीडिया पर भी प्रेजैंस होना जरूरी है. सेल्फी में गुड लाइटिंग और नैचुरल ऐक्सप्रैशन जरूरी हैं. कैंडिड और बिहाइंड द सीन्स वाइब्ज वाले फोटो लोगों को ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं. ट्रैंडी साउंड पर रील और रिलेटेबल कंटैंट से आप अपने फौलोअर्स के बीच टीन लाइक बज क्रिएट कर सकती हैं. How to Look Younger

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...