Maniesh Paul: बॉलीवुड और टीवी वर्ल्ड के प्रसिद्ध एंकर और स्टैंडअप कॉमेडियन मनीष पॉल का नाम चेहरे पर स्माइल लाने के लिए काफी है. एंकरिंग के दौरान उनके हाजिरजवाबी और जोक्स के सभी कायल हैं.
हरदम चर्चा में रहने वाले मनीष पॉल एक बार फिर दिल जीत रहे हैं— इस बार अपने ऑनस्क्रीन करिश्मे से नहीं, बल्कि एक एक प्यार करने वाले पिता के रूप में.

दरअसल सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर मनीष पॉल ने अपने बेटे के साथ केमिस्ट्री की सुंदर झलक पेश की है. इनमें एक्टर मनीष पॉल बेटे युवन्न के साथ क्रिकेट खेलते हुए कुछ दिख रहे हैं, जिसमें दोनों की दिल छू लेने वाली बॉन्डिंग नजर आ रही है.

आज के समय में जब बच्चे मोबाइल या आईपैड जैसे गैजेट्स में खोए रहते हैं, वही मनीष की शेयर की गई इन तस्वीरों का संदेश साफ है- असली जुड़ाव स्क्रीन पर नहीं, बल्कि साझा अनुभवों से बनता है.अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है –
“सबसे अच्छा अहसास!! न आईपैड, न प्ले-स्टेशन, न टीवी, एक घंटा सिर्फ और सिर्फ खेल अपने सबसे अच्छे पार्टनर के साथ इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता बस एक सलाह: जितना हो सके बच्चों के साथ समय बिताएं खेलें—स्पोर्ट्स, बोर्ड गेम्स, उन्हें सिखाएं जीतना और हार को अपनाकर आगे बढ़ना 7 बार गिरो, 8वीं बार उठो

एक्टर और एंकर मनीष पॉल ने इस पोस्ट के जरिए माता-पिता को अपने बच्चों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है. उनकी सलाह दिल को छूने वाली होने के साथ-साथ बेहद व्यावहारिक भी है. उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं, बल्कि धैर्य, टीमवर्क और खेल भावना जैसे जीवन के अहम सबक भी सिखाते हैं.
मनीष पॉल के वर्क फ्रंट की बात करें तो मनीष पॉल जल्द ही ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में नजर आएंगे.

Maniesh Paul

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...