Big Boss 19: कलर्स के ‘बिग बौस’ शो में जब शनिवार रविवार का समय आता है तो घर वालों के साथ दर्शक भी खुश होते हैं क्योंकि इस एपिसोड में सलमान खान बिग बौस हाउस में मौजूद न सिर्फ प्रतियोगियों की क्लास लगाने आते हैं, बल्कि मजाकमस्ती भी होती है.

लिहाजा, इस बार शनिवार के वार में सलमान खान ने प्रतियोगियों की क्लास तो लगाई ही, लेकिन साथ में बतौर गेस्ट आए स्टैंडअप कौमेडियन, होस्ट व रोस्ट करने वाले ‘बिग बौस 17’ सीजन के विजेता मुन्नवर फारुकी ने सलमान खान के कुंआरे रहने को ले कर मजाक करते हुए चुटकी ले ली, जबकि सलमान खान के सामने अच्छेअच्छे की बोलती बंद हो जाती है.

मजाक और मस्ती

दरअसल, हुआ यों कि एक यूट्यूबर जोड़ी भी शामिल हुई जिस ने अपना हैश टैग सल्लू बताया. यह सुनते ही मुन्नवर तपाक से बोल पड़े,”फिर तो तुम दोनों की शादी नहीं होगी, कुंआरे ही रहोगे.”

यह सुनते ही जहां वहां मौजूद सभी लोग जोरजोर से हंसने लगे, वहीं सलमान खान के चेहरे पर हंसी के साथसाथ थोड़ी नाराजगी भी नजर आई, क्योंकि मजाकमजाक में बोली हुई बात पर रिऐक्ट करना सही नहीं होता, इसलिए सलमान खान भी हंसे बिना नहीं रह पाए.

इतना ही नहीं ‘बिग बौस 19’ में एक प्रतियोगी प्रणीत मोरे भी, जो एक स्टैंडअप कौमेडियन हैं, सलमान की ही मजाक उड़ा कर रोस्ट कर के रील बना कर शो तक पहुंच गए हैं. इस प्रणीत को टारगेट बना कर मुनव्वर ने एक और हवा में तीर फेंका यह बोल कर कि तुम तो कुछ बोलो ही मत, क्योंकि भाई ने यानि सलमान ने उन को रोस्ट करने वाली अभी तक एक ही रील देखी है, तुम ज्यादा बोला तो मैं सलमान भाई को उन का मजाक उड़ाने वाली सब रील दिखा दूंगा.

हंसी न रोक पाए सलमान

यह सब सुनने के बाद सलमान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. ऐसे में कहना गलत न होगा कि मिलियन फौलोवर रखने वाले रोस्ट कौमेडियन व यूट्यूबर धीरेधीरे ‘बिग बौस’ शो पर हावी होते नजर आ रहे हैं. हालांकि इन की लोकप्रियता शो को टीआरपी बढ़ाने में फायदा भी दे रही है.

Big Boss 19

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...