Home Fragrance: दिनभर की भागदौड़, ट्रैफिक का शोर, औफिस का तनाव और थकान भरी शाम के बाद जब हम अपने घर लौटते हैं तो बस एक ही चीज चाहिए होती है सुकून और ताजगी और यह सुकून सिर्फ साफसुथरे कमरे से ही नहीं बल्कि अच्छी महक से भी आता है. घर की हवा जब भीनीभीनी खुशबू से महकती है तो मन अपनेआप हलका महसूस करता है.

आजकल लोग घर की सजावट के साथसाथ होम फ्रैगरैंस यानी घर को महकाने वाले प्रोडक्ट्स पर भी ध्यान देने लगे हैं. आइए, जानते हैं कि कैसे आप अपने घर को सिर्फ देखने में ही नहीं, महसूस करने में भी शानदार बना सकते हैं कुछ पुराने, कुछ नए और कुछ एकदम हट कर रूम  फ्रैशनर आइडियाज के साथ:

मार्केट में कई तरह के होम फ्रैशनर मिलते हैं जो घर की सीलन, गीले कपड़ों की बदबू या किचन की गंध को मिनटों में दूर कर देते हैं. इन में से कुछ तो कमरे की मूड सैटिंग भी कर देते हैं. इन का चयन आप अपनी पसंद और मूड के हिसाब से कर सकती हैं.

होम फ्रैगरैंस के औप्शंस

आजकल मार्केट में कई तरह के होम फ्रैगरैंस उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से चुन सकती हैं. इन में परफ्यूम डिस्पैंसर, अरोमा लैंप्स, रूम स्प्रे, एअर फ्रैशनर्स, पौटपौरी, सेंटेड औयल्स और सैंटेड कैंडल्स शामिल हैं. फ्रैगरैंस की कैटेगरीज भी अलगअलग होती हैं जैसे फ्रूटी (वैनिला, स्ट्राबैरी, चौकलेट) और फ्लोरल (जैस्मीन, गुलाब, लैवेंडर, इंडियन स्पाइस). ये खुशबुएं न सिर्फ घर को महकाती हैं बल्कि तनाव को कम कर के मूड को भी बेहतर बनाती हैं.

ट्रैडिशनल नैचुरल फ्रैगरैंस

अगरबत्तियां: अगरबत्ती खुशबूदार लकडि़यों, जड़ीबूटियों, तेलों, मसालों, जैस्मीन, चंदन, गुलाब और देवदार जैसी प्राकृतिक चीजों से बनती हैं. अगरबत्तियां 2 तरह की होती हैं:

डाइरैक्ट बर्न: ये स्टिक में होती हैं, जिन्हें जलाने पर धीरेधीरे घर के हर कोने में खुशबू फैलती है.

पौटपौरी: पौटपौरी में सूखे फूल, पत्तियां, मिट्टी लकड़ी या सिरैमिक के खूबसूरत बाउल में रखी जाती हैं. आप चाहें तो मिट्टी के बरतन में पानी भर कर ताजा गुलाब की पंखुडि़यां डाल सकती हैं और उसे दरवाजे या खिड़की पर टांग सकती हैं. हवा के साथ इस की खुशबू पूरे घर में फैलती रहेगी.

एअर फ्रैशनर्स: ये छोटेछोटे कैन में आते हैं, जिन्हें दीवार पर लगा कर एक बटन दबाने से घर में ताजगी भरी खुशबू फैल जाती है. ये इस्तेमाल में आसान और असरदार होते हैं.

रीड डिफ्यूजर: रीड डिफ्यूजर में नैचुरल और सिंथैटिक औयल का इस्तेमाल होता है. ये हवा में खुशबू को घोल कर लंबे समय तक घर को महकाते हैं. इन्हें बारबार जलाने की जरूरत नहीं पड़ती और ये अलगअलग साइज और खुशबुओं में मिलते हैं.

फ्रैगरैंस कैंडल्स: मार्केट में कई रंगों, डिजाइनों और खुशबुओं में फ्रैगरैंस कैंडल्स उपलब्ध हैं. डिजाइनर अरोमा लैंप में पानी की कुछ बूंदों के साथ अरोमा औयल डाल कर घर को लंबे समय तक महकाया जा सकता है.

कुछ नए और हट कर रूम फ्रैशनर आइडियाज

अरोमा डिफ्यूजर मशीन: यह छोटी इलैक्ट्रौनिक मशीन होती है, जिस में पानी और अरोमा औयल डाला जाता है. इसे औन करते ही मिस्ट के साथ खुशबू पूरे कमरे में फैल जाती है खासकर बैडरूम या लिविंगरूम में इस का जबरदस्त असर होता है.

ऐरोमैटिक सैशे: इन छोटेछोटे पाउचों में सूखे फूल और अरोमा तेल होते हैं. इन्हें आप अलमारी, शू रैक या बैग में रख सकती हैं. कपड़े भी महकते हैं और अलमारी भी.

फैब्रिक स्प्रे: सोफा, परदे, कुशन, बैडशीट आदि पर यह स्प्रे किया जाता है. इस से हर कोना ताजा और साफसुथरा लगता है

स्मार्ट सैंसिंग फ्रैशनर: ये औटोमैटिक सैंसर्स वाले होते हैं जो जब कोई कमरे में आता है तब खुशबू छोड़ते हैं. कुछ में मोबाइल ऐप से कंट्रोल का औप्शन भी होता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...