Srishti Jain: जी टीवी का नया फिक्शन ड्रामा ‘गंगा माई की बेटियां’ एक मां के गहरे जज्बातों की कहानी है, जिसे सिर्फ बेटा न होने की वजह से उस का पति छोड़ देता है. लेकिन वह मां पूरी हिम्मत, मान और सम्मान के साथ अपनी बेटियों को पालने का फैसला करती है.

इस शो में शुभांगी लाटकर गंगा माई का किरदार निभा रही हैं. उन के साथ सृष्टि जैन बड़ी बेटी साहना बनी हैं, अमनदीप सिद्धू दूसरी बेटी स्नेहा का किरदार निभा रही हैं और सब से छोटी बेटी सोनी के रोल में वैष्णवी प्रजापति नजर आएंगी. शो की पृष्ठभूमि वाराणसी के माहौल और वहां के रंगों में रचीबसी है.

सीखी स्थानीय बोली

जहां वाराणसी की गलियों और घाटों पर हुई शूटिंग ने पहले ही शो को असली रंग दे दिया है, वहीं अभिनेत्री सृष्टि जैन ने अपने किरदार साहना को सच्चा बनाने के लिए खास तैयारी की. वे वाराणसी की बोली और बोलचाल की बारीकियों को सीखने में पूरे दिल से जुट गईं. इस के लिए उन्होंने भाषा कोच की मदद ली और निर्देशक का मार्गदर्शन भी लिया जो वाराणसी के आसपास के इलाके से हैं और कई वीडियो देख कर उस बोली के लहजे और टोन को समझा.

अपनी तैयारी के बारे में सृष्टि जैन कहती हैं, “मेरे लिए साहना सिर्फ एक किरदार नहीं है, वह बनारस की बेटी है और मैं चाहती थी कि उस की बोली सचमुच यहीं की लगे. स्थानीय बोली सीखना चैलेंजिंग भी था और संतोषजनक भी. मैं ने कोच के साथ काम किया, कुछ वीडियोज देखे और हमारे निर्देशक, जो वाराणसी के आसपास के इलाके से हैं, उन्होंने उच्चारण और लहजे की सब से बारीकियों को समझाने में मेरी काफी मदद की. इस प्रोसेस से मैं न सिर्फ स्क्रीन पर अपने किरदार को सचाई से निभा सकी बल्कि इस शहर की संस्कृति और लोगों से मेरा रिश्ता और गहरा हो गया. वाराणसी की एक अलग ही ऐनर्जी है जो आप को अपने अंदर समा लेती है और मैं चाहती थी कि साहना के हर शब्द में वही झलके.”

अटूट रिश्ते की कहानी

अपने कलाकारों की ऐसी लगन और मेहनत के साथ, ‘गंगा माई की बेटियां’ एक सच्ची और दिल छू लेने वाली कहानी पेश करने जा रहा है, जिस में एक मां की हिम्मत, उस की ममता और बेटियों के अटूट रिश्ते की गहराई सामने आएगी.

देखिए ‘गंगा माई की बेटियां’ बहुत जल्द सिर्फ जी टीवी पर.

Srishti Jain

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...