Baaghi 4 Flop: जैकी श्रौफ के बेटे टाइगर श्रौफ कई सालों से अपनी हर फिल्म पर मेहनत करते आए हैं लेकिन अभी तक उन की एक भी फिल्म सुपर डुपर हिट नहीं हुई, इनफैक्ट कई फिल्में रिलीज होते ही असफलता की श्रेणी में आ गईं, हालांकि टाइगर श्रौफ ने जब से अपना अभिनय कैरियर शुरू किया है, अपनी हर फिल्म में जीतोड़ मेहनत करते हैं, डांस, ऐक्शन, रोमांस के चलते वे पूरी तरह से हीरो पैक्ड मैटीरियल लगते हैं, बावजूद इस के ऐसी क्या वजह है कि टाइगर की ज्यादातर फिल्में असफल हो जाती हैं?
हिंसा जरूरी या अच्छी कहानी
हाल ही में प्रदर्शित ‘बागी 4’ में टाइगर श्रौफ एक अलग अंदाज में नजर आए. फिल्म में पूरी तरह से हिंसा भरी हुई थी इसलिए इस की तुलना रणबीर कपूर की हिंसक फिल्म ‘एनिमल’ से की गई.
टाइगर श्रौफ जहां इस फिल्म में हीरो हैं, तो संजय दत्त इस में खतरनाक विलेन के रोल में नजर आए हैं. फिल्म का बजट ₹150 से ₹200 करोड़ के करीब है लेकिन पहले ही दिन ‘बागी 4’ को ज्यादातर निगेटिव रिव्यू मिले हैं. फिल्म में बहुत ज्यादा हिंसा, मारकाट व अत्याचार का बोलबाला है लेकिन फिल्म की आत्मा कही जाने वाली ‘बागी 4’ की कहानी कमजोर है.
फिर निराश हुए दर्शक
तड़का लगाने के लिए सोनम बवेजा और हरनाथ संधू भी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. लेकिन फिर भी पहले ही दिन ‘बागी 4’ की रिपोर्ट कुछ खास नहीं है. पिछली फ्लौप फिल्मों ‘गणपत’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘वार,’ ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ के बाद ‘बागी 4’ से भी दर्शक निराश ही हुए हैं.
दरअसल, टाइगर श्रौफ को अगर अपने पिता जैकी श्रौफ की तरह लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिके रहना है तो बहुत जरूरी है टाइगर ऐसी फिल्में साइन करें जिस में सिर्फ उन के बौडी ऐक्शन और डांस का प्रदर्शन न हो बल्कि कहानी और उन का किरदार भी दमदार हो.
गौरतलब है कि टाइगर श्रौफ ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं उन फिल्मों की कहानी कमजोर थी और ऐक्शन लुक्स और डांस को प्राथमिकता दी गई थी. टाइगर श्रौफ को समझना होगा कि अगर कहानी और फिल्म मेकिंग अच्छी नहीं हुई तो उन का ऐक्शन सिक्स पैक बौडी या उछलकूद वाला डांस दर्शकों को थिएटर तक लाने में नाकामयाब होगा और ‘बागी 4’ की तरह आने वाले समय में भी अगर वह ऐसी ही फिल्में करते रहें तो असफलता का मुंह देखना पड़ेगा. इसलिए बहुत जरूरी है कि टाइगर श्रौफ में बड़े बदलाव की, इस से पहले कि उन को घर बैठना पड़ जाए.
Baaghi 4 Flop