Diwali Decoration: दीवाली रोशनी का त्योहार है, इसे मनाने के लिए पूरा परिवार घर की साफसफाई से ले कर सजावट तक में रम जाता है. ऐसे में इस सजावट में सब से जरूरी होती है, घर की लाइटिंग, क्योंकि किसी भी घर या कमरे की सुंदरता उस की लाइटिंग पर निर्भर करती है. सही लाइटिंग से एक छोटा घर भी बड़ा और बड़ा घर रोशनी से जगमगा उठता है.
आज के यूथ इस में हमेशा कुछ नया और प्रयोगात्मक काम करने से पीछे नहीं हटते, जो पहले लोग नहीं किया करते थे, यही वजह है कि दीवाली के अवसर पर बाजारों और औनलाइन पर विभिन्न प्रकार के लाइटिंग के औप्शन दीवाली पर खूब मिलने लगते हैं, ताकि आप अपने मनपसंद लाइटों से अपने घर को सजा सकें.
इंटीरियर डिजाइनर भी मानते हैं कि किसी घर की पौजिटिव वाइब्रैंट को बनाए रखने के लिए घर की सही लाइटिंग जरूरी है. यहां हम आप को ऐसे ही कुछ औप्शन बता रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप का घर दीवाली में सब से अलग और खास दिखने लगेंगे.
आधुनिकता के साथ करें घर की लाइटिंग
सही लाइटिंग से आप किसी भी उबाऊ स्थान को भी आकर्षक बना सकते हैं, जिस में आप की क्रीऐटिविटी निखर कर आती है. कुछ अनोखी लाइटिंग भी सजावट में काम आती है. अगर आप दीवाली की लाइट डैकोरेशन के आइडियाज ढूंढ़ रहे हैं, तो अलगअलग लाइटिंग स्टाइल्स को मिला कर कुछ खूबसूरत और बेहतरीन बनाएं. चटख दीवारों के रंगों और शानदार एथनिक लाइटिंग के मिश्रण से अपने स्टडीरूम या होम औफिस में जान डाल सकते हैं. यह पारंपरिक झूमर के साथ बोहो चिक कमरे के लिए लाइटिंग का एक अनोखा विकल्प है. यह अनोखा कौंबिनेशन वाकई सब को पसंद आता है.
लिविंग रूम
लिविंग रूम मुख्य मनोरंजन के स्थान होने की वजह से पूरे घर का माहौल तय करता है. गेस्ट का स्वागत सुंदर रोशनी में करें, जैसेकि ऊंची छत वाले लिविंग रूम आधुनिक शैली के अनुसार भव्य या झूमर से सजा सकते हैं, वहीं नीची छत वाले घरों में आप साधारण झूमर लगा सकते हैं. इन्हें आकर्षक पेंडेंट लाइट्स के साथ जोड़ा जा सकता है, जो कमरे को एक सौफ्ट और वार्म ग्लो से भर देती हैं.
झूमर को सजावट का एक स्टेटमैंट माना जाता है, जो कमरे का केंद्रबिंदु होता है, वहीं पेंडेंट लाइट्स का प्रभाव थोड़ा कम होता है. अगर आप अपने लिविंग रूम को आधुनिक और एथनिक लुक देना चाहते हैं, तो आप कुछ चमकदार एलईडी फैस्टिव लाइट्स भी लगा सकते हैं, ताकि कमरे के कोनों से अंधेरा दूर हो जाएं. ऐंजौयमैंट वाले माहौल को बनाए रखने के लिए हैंगिंग लाइट्स काफी अच्छे होते हैं.
डाइनिंग रूम
जैसाकि कहावत है, जो परिवार साथ खाता है, वह साथ रहता है. सही रोशनी खाने के दौरान होने वाली बातचीत का माहौल बनाती है. जहां तक दीवाली की रोशनी की सजावट की बात है, तो पुराने जमाने के आकर्षण के लिए पारंपरिक, मोमबत्ती से प्रेरित झूमर या कोलोनियल चार्म के लिए दीवार पर लगी लाइटें और आज के डैकोरेटिव बल्ब सब से बेहतर होते हैं.
बैडरूम
बैडरूम के एक कोने में सुंदर और पारंपरिक लाइटें, तकिए के साथ बातें करने का अच्छा माहौल बनाती हैं, जो आराम और तरोताजा होने के लिए अनुकूल होता है. खूबसूरत डिजाइन वाले बैडरूम लाइट्स बैडरूम के आकर्षण को बढ़ाती हैं और तेज रोशनी को दूर रखती हैं. टेबल लैंप हलकी रोशनी लाते हैं, जिस से आप अपने साथी को परेशान किए बिना बिस्तर पर पढ़ या बातचीत कर सकते हैं.
बालकनी के लिए लाइटस
बालकनी आप के घर का एक अकसर अनदेखा, लेकिन बेहद अहम हिस्सा होता है. सुंदरसुंदर लाइट्स और लड़ियों का प्रयोग कर आप एक आकर्षक माहौल बना सकते हैं, जो दीवाली के लिए बिलकुल सही है. इस पारंपरिक त्योहार को दीयों, परी लाइटों और अन्य रूपों में उपलब्ध एलईडी फैस्टिवल लाइटों से एक आधुनिक रूप दिया जा सकता है. बालकनी में लाइट्स वाले सजावटी लालटेन टांगने के लिए भी एक बेहतरीन जगह होता है.
एक खूबसूरत लुक के लिए इन लटकते लालटेनों का चुनाव कर सकते है. इस के अलावा इन ओपन एरिया को सुंदर बनाने के लिए कलरफुल बल्बस और लाइट्स के कई औप्शन का प्रयोग दीयों के साथ भी किया जा सकता है.
प्रवेश द्वार
चाहे घर का प्रवेश द्वार हो या कमरों के बीच, गलियारे आप के लाइट्स, आप के विचारों को प्रदर्शित करने के अवसर प्रदान करते हैं. प्रवेश द्वार पर सुंदर लटकन लैंप लगा कर अपने मेहमानों का स्वागत कर सकते हैं. जब आप किसी संकरे रास्ते का अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं, तो लटकन लैंपों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इस के अलावा, अगर आप के पास एक गलियारा है, तो आप चीनी लालटेन या बिजली के लैंप जैसी कुछ चमकदार बाहरी उत्सव रोशनी का विकल्प चुन सकते हैं.
घर के अंदर, अलगअलग कमरों को जोड़ने वाले रास्तों को न भूलें. पारंपरिक रोशनियों से इन रास्तों में उत्सव का माहौल बनाएं. इस प्रकार दीवाली पर सही लाइटिंग कर आप अपने घर को भव्य और पारंपरिक रूप दे सकते हैं. इस के लिए जरूरत होती है, सही लाइटों के मिश्रण को चुनना, इस के बाद आप घर के आगे खड़े हो कर अपने घर को जीवंत होते हुए देख सकते हैं.
Diwali Decoration